सोमवार, 3 अप्रैल 2017

बाड़मेर रामनवमी शोभायात्रा में बीजेपी नेताओ के साथ विधायक जैन भी करेंगे शिरकत



बाड़मेर रामनवमी शोभायात्रा में बीजेपी नेताओ के साथ विधायक जैन भी करेंगे शिरकत
रामनवमी पर विराट शोभायात्रा निकाली जायेगी।रामनवमी समिति के मिडिया प्रभारी रमेशसिंह इन्दा ने बताया की हर साल की भाति इस साल भी रामनवमी पर हिन्दू समाज की और से दिनांक 5/अप्रैल /2017 बुधवार को समय प्रातः 9:00 बजे स्थान हाई स्कूल बाडमेर से राम जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी ।राम जन्मोत्सव समिति के मुख्य कार्यक्रम की स्वागताध्यक्ष कर रही हे यूआईटी चेयर पर्शन डॉ.प्रियंका चौधरी जी,मुख्य अतिथि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विशनोई व नगर परिषद सभापति लूणकरण जैन,विशिष्ठ अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,बायतु विधायक कैलाश चौधरी और जिला संघ चालक पुखराज गुप्ता होंगे। राम जन्मोत्सव के अवसर पर कही आकषॅण कार्यक्रम होंगे जिसमे हिन्दू समाजो की 51 झांकीया,अखाडो द्वारा प्रदर्शन,गायको की और से भजन किये जायेगे, श्री राम जी का रथ ,दुर्गा वाहनी द्वारा घोड़ो की सवारी और 801 महिलाओ द्वारा कलश यात्रा। सभी समाजो के अध्यक्ष,महिला मण्डल अध्यक्ष, विभिन संस्थाओ के अध्यक्ष व भामाशाहो का साफा पहनाकर सम्मान किया जायेगा।इस भव्य कार्यक्रम में आप सभी सपरिवार पधारकर भगवान् श्रीराम का पूजन कर आशीर्वाद ले।शोभायात्रा 5 अप्रैल को प्रात 9 बजे हाई स्कुल से प्रारम्भ कर हनुमान जी के मन्दिर पर संम्पन कर सभी को प्रसाद वितरण किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें