सोमवार, 3 अप्रैल 2017

बाड़मेर सेना भर्ती के लिए पेश किए फर्जी दस्तावेज, दर्ज होगी एफआईआर



बाड़मेर सेना भर्ती के लिए पेश किए फर्जी दस्तावेज, दर्ज होगी एफआईआर
बाड़मेर, 03 अप्रैल। बाड़मेर मंे आयोजित सेना भर्ती रैली के दौरान फर्जी दस्तावेज पेश करने का खुलासा होने के बाद सेना भर्ती कार्यालय ने एक युवक की नियुक्ति निरस्त कर दी है। इस मामले मंे पुलिस मंे मामला दर्ज कराया जा रहा है।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि सितंबर माह मंे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे सेना भर्ती रैली आयोजित हुई थी। इसमंे बुधसिंह पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी बेवटा, पोस्ट-लुनावास खारा, तहसील लूणी जिला जोधपुर ने आवेदन कर हिस्सा लिया था। बुध सिंह सेना भर्ती के लिए आवश्यक शारीरिक परीक्षा, चिकित्सा जॉंच एवं लिखित परीक्षा में सफल हो गया था। जब बुध सिंह को सेना के प्रशिक्षण के लिए भेजने के लिए आवश्यक दस्तावेजांे का सत्यापन किया जा रहा था तब सेना भर्ती कार्यालय में एक बेनामी पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें बुध सिंह के फर्जी दस्तावेजों के बारे में लिखा पाया गया। जब बेनामी पत्र के सत्यापन के लिए बुधसिंह को सेना भर्ती कार्यालय, जोधपुर में बुलाया गया तब उसने 24 फरवरी 2017 को सेना भर्ती कार्यालय में सेना अधिकारी एवं उसके पिता अर्जुन सिंह के सामने उसने अपना फर्जी दस्तावेज का गुनाह कबुल कर लिया। गुनाह कबुल करने के बाद बुधसिंह ने सेना भर्ती कार्यालय, जोधपुर में अपने नियुक्ति रद्द करने के लिए हलफनामा और ज्ञापन सौंप दिया। सेना ने बुध सिंह की ओर से सौंपे गये हलफनामा और ज्ञापन के आधार पर उसकी नियुक्ति रद्द कर दी है। साथ ही साथ बुधसिंह के खिलाफ कार्यालय पुलिस आयुक्त, जोधपुर में फर्जी दस्तावेजों की जानकारी के लिए प्रथम सूचना रिपोर्ट के लिए आवेदन भिजवाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें