बीकानेर/नोखा दुष्कर्म पीड़िता की करवाई मेडिकल जांच, रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद होगी आगे की कार्रवाई
नोखा के जैसलसर गांव में शुक्रवार की रात को एक नाबालिग बालिका को अगवा करके गाड़ी में बारी-बारी से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस अभी कोई नतीजे पर नहीं पहुंची है।
थानाधिकारी दरजाराम ने बताया कि बालिका का मेडिकल मुआयना कराया जा चुका है। इसकी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई हो सकेगी।फिलहाल इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। गौरतलब है कि घर के आगे से इस नाबालिग बालिका को पिकअप गाड़ी में जबरदस्ती उठाकर ले जाने और
उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर गाड़ी में बारी-बारी से दुष्कर्म करने के आरोप में शनिवार को सांवरमल व राजेन्द्रप्रसाद साध निवासी कल्याणसर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
दोनों आरोपी पुलिस की निगरानी में हैं। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर रखा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें