बीफ बैन की मांग की तो सूफी जैनुल को दरगाह के दीवान पद से हटाने का ऐलान
अजमेर। अजमेर दरगाह के दीवान जैनुल आबेदीन को पीएम मोदी से बीफ बैन करने की मांग करना भारी पड रहा है। बीफ बैन की मांग करने पर सूफी जैनुल के भाई अलाउद्दीन आलिमी ने उन्हें दरगाह के दीवान पद से हटाने का ऐलान किया है। जैनुल की जगह अलाउद्दीन ने खुद को हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती दरगाह का दीवान घोषित कर दिया।
सूफी जैनुल ने की थी बीफ पर बैन की मांग:
ज्ञातव्य है कि अजमेर दरगाह के दीवान जैनुल आबेदीन ने पीएम मोदी से पूरे देश में गोहत्या पर प्रतिबंध की मांग की थी। सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने कहा था- इससे दो समुदायों के बीच नफरत पनप रही है, ऐसे में देश में शांति के लिए सरकार इस पर पूरे तरीके से बैन लगाए। उन्होनें मुस्लिम भाईयों से बीफ ना खाने की भी अपील की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें