बाड़मेर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1.7 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 03 अप्रैल। विभिन्न हादसांे मंे व्यक्तियांे की मृत्यु एवं घायल होने पर उनके परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए मृतकांे के परिजनांे को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर सड़क हादसे मंे घायल मानाराम पुत्र उदाराम निवासी बागाणियांे की ढाणी एवं धतरवालांे का निवासी चेनाराम पुत्र नथाराम को दस-दस हजार, दरूड़ा निवासी अनवरखान पुत्र आदमखान, पुरोहितांे की बस्ती निवासी मूलाराम पुत्र पाराराम एवं केराणी सारणो का तला निवासी पुरखाराम पुत्र गोमाराम की सड़क हादसे मंे मौत होने पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें