गुरुवार, 23 मार्च 2017

जालोर राजस्थान दिवस मैराथन दौड़ सम्पन्न, सफेद टोपी लगायें दौडे धावक



जालोर 5 पंच निर्विरोध निर्वाचित

जालोर 23 मार्च - जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त हुए पदों के उप चुनाव के तहत नाम निर्देशन प्रक्रिया के अन्तर्गत 5 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अनिल गुप्ता ने बताया कि जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त हुए पदों पर होने वाले उप चुनाव के तहत 22 मार्च को नाम निर्देशन पत्रा वापस लेने की प्रक्रिया के पश्चात् 5 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए जिनमें भीनमाल पंचायत समिति क्षेत्रा के नरता ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 में दामोदरलाल पुत्रा गोरीशंकर, सेवडी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 2 में भलेखां पुत्रा पीरेखां व लाखनी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 में पदमाराम पुत्रा माधुराम, चितलवाना पंचायत समिति की परावा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 10 में कमाराम पुत्रा दजाराम माली तथा सांचैर पंचायत समिति की गुन्दाऊ ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 में अमिया देवी वार्ड पंच के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत रानीवाडा पंचायत समिति की चितरोडी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 के लिए दो नामांकन दाखिल हुए जिसके लिए 26 मार्च को मतदान करवाया जायेगा वही जालोर पंचायत समिति मेडा उपरला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 व आहोर पंचायत समिति की चवरछा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 में एक भी नामांकन पत्रा दाखिल नहीं हो सका।

---000---

राजस्थान दिवस मैराथन दौड़ सम्पन्न, सफेद टोपी लगायें दौडे धावक
जालोर 23 मार्च - राजस्थान दिवस समारोह के तहत गुरूवार को जिला मुख्यालय पर ‘‘राजस्थान दिवस मैराथन‘‘ दौड का आयोजन किया जिसे जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राजस्थान दिवस समारोह के तहत गुरूवार को प्रातः स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर से राजस्थान दिवस मैराथन दौड प्रारभ्भ की गई जिसे जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर दौड को रवाना किया। सफेद टोपी लगायें धावको ने उत्साह से दौड में भाग लिया वही जिला कलेक्टर से लेकर सभी अधिकारी व कर्मचारी भी सफेद टोपी पहनें कार्यक्रम में शामिल थे। इस अवसर पर जालोर पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीना, कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचन्द्र शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया एवं जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह उपस्थित थें। दौड में महिला पुलिस कर्मी, पुलिस जवान, नर्सिग प्रशिक्षणार्थी, स्काउट के स्वयंसेवक, डाईट के छात्रा एवं विभिन्न स्कूलों के छात्रा-छात्राओं सहित ग्रामीण क्षैत्रों के धावकों ने भाग लिया। मैराथन दौड कलेक्ट्रेट से शिवाजी नगर चैराहे होते हुए सीधे जालोर स्टेडियम के मैन गेट पर पहुची जहां पर महिला एवं पुरूष वर्ग तथा स्कूली बालकों के प्रथम द्वितीय आने पर उन्हें चिन्हित किया गया जिन्हे 30 मार्च को आयोजित भक्ति संध्या में पुरूस्कृत किया जायेगा।

इस अवसर पर जालोर नागरिक बैंक के अध्यक्ष मोहन पाराशर, अधिवक्ता एवं समाजसेवी मानवेन्द्र राजपुरोहित, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, जिला शिक्षा अधिकारी ललितशंकर आमेटा व आर.के. मीना, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चैधरी व मुकेश सोंलकी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डा. ज्योति प्रकाश अरोडा, जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण, स्काउट सीओं निशु कंवर, जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ता रमेश सिंघारिया एवं पुलिस एस.एच.ओं. चम्पाराम सहित बडी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।

----000---

शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम का आयोजन, शहीदों को किया नमन
जालोर 23 मार्च - देश के प्रमुख क्रांतिकारी भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के बलिदान दिवस पर गुरूवार को प्रातः शहीद स्मारक पर जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की उपस्थिति में पुष्पाजंलि का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जहां पर सभी ने शहीदों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्त्वि एवं कृत्तित्व का स्मरण किया।

रेल्वे स्टेशन पर स्थित शहीद स्मारक पर गुरूवार को प्रातः देश के स्वतन्त्राता संग्राम में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले देश के प्रमुख क्रंातिकारी सरदार भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के बलिदान दिवस पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर सर्वप्रथम जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया सहित विभिन्न अधिकारियों ने माल्यार्पण किया तथा उपस्थित पुलिस के जवानों, नर्सिग प्रशिक्षुओं एवं धावकों ने पुष्प अर्पित कियें । इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने शहीदों द्वारा किये गये कार्यो पर प्रकाश डाला वही स्काउट के अधिकारी ने गीत गाया तथा उपस्थित लोगो ने वन्दे मात्रम, इंकलाब जिन्दाबाद एवं भारत माता जय के गगनभेदी नारे लगाकर कार्यक्रम को ऊॅचाईया दी।

कार्यक्रम में जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, जिला शिक्षा अधिकारी ललितशंकर आमेटा व आर.के. मीना, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चैधरी व मुकेश सोंलकी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डा. ज्योति प्रकाश अरोडा, जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण, स्काउट सीओं निशु कंवर, जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ता रमेश सिंघारिया एवं पुलिस एस.एच.ओं. चम्पाराम सहित बडी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।

----000---

जल संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
जालोर 23 मार्च - जिला प्रमुख डा.वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला परिषद के सभा कक्ष में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एकीकृत जल संसाधन एवं सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के तहत उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं संभागियों को विभिन्न कार्यो की जानकारियाॅ दी गई।

एकीकृत जल संसाधन एवं सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता के तहत जिला परिषद के सभा कक्ष में गुरूवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाशचन्द्र शर्मा की उपस्थिति में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई जिसमें यूरोपियन कमीशन के तहत जल का संरक्षण करने के लिए किये गये विभिन्न कार्यो पर पाॅवर पोईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से जानकारियाॅ दी गई । कार्यशाला में अंबुजा सीमेन्ट फाउडेंशन पाली के अजय टांक एवं जल भागीरथी फाउडेशन जोधपुर के वरूण गोयल ने विभिन्न स्थानों पर किये गये कार्यो की उपयोगिता एवं उनसे प्राप्त परिणामों आदि पर विस्तार से समझाईश की तथा 15 मिनिट की एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। कार्यशाला में जिला ग्रामीण प्रकोष्ठ के अधिशाषी अभियन्ता रिनेश सिंघवी ने जल संरक्षण के महत्व एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला ।

कार्यशाला में जिला परिषद के सदस्य मंगलसिंह सिराणा, मेघराज, हिम्मताराम, दिनेश कुमार श्रीमती पानी देवी एवं सीता भाटी, जिला परिषद परियोजना अधिकारी वित्त ललित कुमार दवे एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी चम्पालाल जीनगर सहित विभिन्न विकास अधिकारी एवं अभियन्ता तथा कार्मिक आदि उपस्थित थें। ----000---

बकाया आडिट अनुच्छेदों का निस्तारण व पालना करने के निर्देश
जालोर 23 मार्च - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की त्रौमासिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले में पंचायती राज, निकायों एवं कृषि उपज मंडियों से सम्बन्धित निधि अंकेक्षण के बकाया आडिट सम्बन्धी कार्यो की समीक्षा की गई।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में गुरूवार को आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग के तहत पंचायत राज विभाग एवं निकायों तथा कृषि उपज मंडी समितियों के बकाया आक्षेपों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी बकाया अनुच्छेदों के निस्तारण के लिए ठोस व प्रभावी कार्यवाही करें तथा गंभीर मामलों में नियमानुसार एफआईआर आदि की कार्यवाही भी करें। उन्होंने कहा कि लेखाकार्मिकों को अनुच्छेदों की पालना रिपोर्ट भी यथा समय पर भिजवानी चाहिए।

बैठक निधि अंकेक्षण विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक सी.एल. सोंलकी ने कहा कि विकास अधिकारी बकाया आडिट आक्षेपो एवं ग्राम पंचायतों के आडिट करवाने सम्बन्धी कार्यो में रूचि ले तथा मात्रा लेखाकार्मिकों के भरोसे ही नही रहें। उन्होंने गबन प्रकरणों की भी विभागवार विस्तार से समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गबन के मामलों की शत प्रतिशत वसूली करना सुनिश्चित करें। जिला परिषद के लेखाधिकारी एवं समिति के सचिव चम्पालाल जीनगर ने बकाया आडिट आक्षेपों एवं त्रौमास में किये गये कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न कार्यो के लिए सीधे राशि ग्राम पंचायतों को मिलती है इसलिए इनकी आडिट अनिवार्य है। बैठक में वरिष्ठ लेखाधिकारी ललित कुमार दवे ने बकाया अनुच्छेदों तथा स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग से सम्बन्धित बकाया जानकारी दी।

इस अवसर पर विभिन्न पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, लेखाकर्मी तथा निकायों एवं कृषि उपज मंडी समिति के कार्मिक उपस्थित थें।

----000---

जिला स्तरीय तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 23 मार्च - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में दी जालोर सेन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक लिमिटेड की तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण उपलब्ध करवाये जाने के लिए फसलवार लागत का पुर्ननिर्धारण किया गया।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में विचार विमर्श के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में फसलों का उत्पादन एवं कृषकों की आवश्यकताओं का आंकलन करते हुए फसलवार लागत का निर्धारण करना होगा जिसमें सभी बिन्दुओं का भी यथेष्ट ध्यान रखा जाये।

बैठक में प्रबन्ध निदेशक ओमपाल सिंह भाटी ने गत बैठक में लिये गये निर्णयों की क्रियान्विति एवं जिले में विभिन्न फसलों के लिए राज्य स्तरीय निर्णयों व जिले में प्रचलित लागत का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत किया तत्पश्चात विभिन्न फसलों के लिए प्रस्तावित राशि का निर्धारण किया गया। बैठक में नाबार्ड के जितेन्द्र के.मीणा, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैक के क्षेत्राीय प्रबंधक पी.एन. भट् एवं मार्गदर्शी बैंक अधिकारी एम.एस. राठौड ने भी अपने सुझाव दियें।

बैठक में कृषि विभाग के उप निदेशक भूराराम पाटीदार, भूमि विकास बैंक के सचिव हीरालाल एवं सहकारी समिति के उप रजिस्ट्रार बाबूलाल तथा काॅपरेटिव बैंक के प्रेमसिंह कच्छवाह सहित समिति के विभिन्न सदस्य एवं अधिकारी आदि उपस्थित थे।

----000---

अजमेर राजस्थान दिवस समारोह -2017 संभाग स्तरीय मशाल दौड़ 25 को:ः गाजे बाजे के साथ निकलेगी दौड़



अजमेर राजस्थान दिवस समारोह -2017

संभाग स्तरीय मशाल दौड़ 25 को:ः गाजे बाजे के साथ निकलेगी दौड़

अजमेर, 23 मार्च। राजस्थान दिवस पर 25 मार्च को संभाग स्तरीय मशाल दौड़ का आयोजन शहर के अलग अलग मार्गो से होगा। दौड़ गाजे बाजे के साथ आम जन की सहभागिता से निकलेगी। वहीं विकास प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा।

राजस्थान दिवस पर 25 मार्च को वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में गुरूवार को संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान दिवस के आयोजन में अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित की जायें। साथ ही सभी अधिकारी समन्वय से कार्य करें।

बैठक में बताया गया कि अजमेर जिले की दौड़ नया बाजार मैगजीन से प्रारम्भ होगी। वहीं भीलवाड़ा की मशाल दौड़ गांधी भवन चैराहे से, नागौर की आनासागर चैपाटी से तथा टोंक जिले की मशाल दौड़ पुलिस लाइन चैराहे से प्रारम्भ होगी। सभी स्थानों से दौड़ 25 मार्च को सांय 5.30 बजे शुरू होगी तथा पटेल मैदान पहुंचेगी। मशाल दौड़ के प्रत्येक दल में आगे एक-एक बैण्ड राष्ट्रीय धुन बजाता हुआ चलेगा और आम नागरिकों को भी इससे जोड़ा जाएगा। मशाल दौड़ को भव्य रूप देने के संदर्भ में दौड़ के साथ सबसे आगे पुलिस जिप्सी, घुडसवार, कला जत्था, बैण्ड्, मशाल तथा आमजन होंगें। घुडसवार राजस्थानी वेशभूषा में होगा।

अजमेर जिले की मशाल मैगजीन से शुरू होकर नगर परिषद, कोतवाली, आगरा गेट, सूचना केन्द्र चैराहा से होकर अग्रवाल स्कूल के सामने पटेल मैदान में प्रवेश करेगी। इसी प्रकार भीलवाड़ा जिले की मशाल गांधी भवन चैराहे से शुरू होकर कचहरी रोड़ इण्डिया मोटर्स व सूचना केन्द्र चैराहे से होते हुए जिला परिषद के सामने वाले गेट से पटेल मैदान में प्रवेश करेगी। नागौर जिले की मशाल चैपाटी से शुरू होकर बजरंग चैराहा जेएलएन मेडिकल काॅलेज होते हुए इंडोर स्टेडियम के अंदर के गेट से पटेल मैदान में प्रवेश करेगी तथा टोंक जिले की मशाल पुलिस लाइन चैराहा से प्रारम्भ होकर अम्बेडकर सर्किल होते हुए जिला परिषद के सामने के गेट से पटेल मैदान में प्रवेश करेगी।

पटेल मैदान के पवेलियन पर सम्पूर्ण व्यवस्था नगर निगम के माध्यम से की जावेगी। व्यवस्थाओं का समन्वय जिला खेल अधिकारी करेंगे। चारों जिलों की दौड़ के साथ-साथ एक-एक एम्बूलेंस लगाने की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर द्वारा की जाएगी। दौड़ के दौरान ट्रेफिक के माकूल इंतजाम किए जाएंगे। चारों जिलों की दौड़ के साथ-साथ एक-एक प्रशासनिक अधिकारी व खेलकूद विभाग का एक कोच उपलब्ध रहेंगे और सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को अंजाम देंगे।

मशाल दौड़ के मार्ग में आने वाले समस्त राजकीय कार्यालयों/विभागों के अधिकारी कर्मचारी मशाल दौड़ के समय अपने कार्यालय के बाहर खड़े होकर मशाल दौड़ का स्वागत करेंगे। साथ ही जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा भी मशाल दौड़ का स्वागत किया जाएगा। मशाल दौड़ के प्रत्येक टीम के लिए प्रशासनिक अधिकारी को लगाया गया है। चारों दलों के पटेल मैदान पहुंचने के पश्चात एक संभाग स्तर की मशाल बनेगी तत्पश्चात पवेलियन में विभिन्न जिलों से आए कला जत्था अपनी प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही आतिशबाजी भी की जाएगी।

25 मार्च को ही प्रातः 11 बजे सूचना केन्द्र में विकास प्रदर्शनी का आयोजन होगा तत्पश्चात राजकीय संग्रहालय में प्रदर्शनी का शुभारम्भ होगा।

बैठक में पूर्व संयुक्त निदेशक जन सम्पर्क श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी मशाल दौड़ आयोजन की विस्तार से जानकारी देते हुए रूपरेखा रखीं। उन्होंने गत वर्षों में मशाल दौड़ के दौरान होने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त श्री प्रियव्रत पंड्या, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, एडीए के उपायुक्त श्री जय प्रकाश नारायण सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।




उर्स पर झण्डारोहण की रस्म 24 को
अजमेर, 23 मार्च। उर्स पर झण्डारोहण की रस्म 24 मार्च को दोहर 3 बजे से दरगाह गेस्ट हाउस निजाम गेट पर होगी। जिला मजिस्ट्रेट इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री संजय कुमार माथुर तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के तहसीलदार श्री विमलेन्द्र राणावत को लगाया गया है।

कायड़ विश्राम स्थली पर समन्वयक अधिकारी नियुक्त
जिला मजिस्ट्रेट ने उर्स के दौरान कायड़ विश्राम स्थली पर विभिन्न विभागों द्वारा कि जाने वाली व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री जय प्रकाश नारायण को समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया है।

बिना अनुमति लाउड स्पीकर का प्रयोग निषिद्ध रहेगा
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर ने एक आदेश जारी कर बताया कि उर्स के दौरान दरगाह एवं उसके आसपास के क्षेत्रा में बिना प्रशासन की अनुमति के लाउड स्पीकर के प्रयोग/उपयोग निषिद्ध रहेगा।







किराया सूची को सुगम स्थानों पर चस्पा करने के निर्देश
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को उर्स के दौरान आने वाले जायरीनों की सुविधा कायड़ विश्राम स्थली, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैण्ड से दरगाह आने वाले नगरीय परिवहन सेवा के वाहनों के किराए दर की सूची निर्धारित कर कायड़ विश्राम स्थली, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैण्ड, आॅटो रिक्शा स्टैण्ड तथा अन्य विभिन्न सुगम स्थानों पर चस्पा करने के निर्देश दिए है ताकि जायरीनों से मनमाना किराया वसूला नहीं जा सके।

उन्होंने मदार तथा दौराई रेलवे स्टेशनों से भी जायरीनों के दरगाह पहंुचने की स्थिति के मध्यनजर मदार तथा दौराई रेलवे स्टेशनों से दरगाह तक नगरीय परिवहन सेवा के वाहनों का संचालन करने तथा इन वाहनों की भी किराया दर सूची निर्धारित कर चस्पा करने के निर्देश दिए है।




खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष 24 को पुष्कर जाएंगे
अजमेर, 23 मार्च। खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बडगूजर 24 मार्च को प्रातः 10 बजे अजमेर से पुष्कर जाएंगे तथा वहां प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन करेंगे। वे दोपहर पश्चात जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।




जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल सांवर में 24 को
अजमेर, 23 मार्च। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल शुक्रवार 24 मार्च को केकड़ी पंचायत समिति की सांवर में रात्रि चैपाल करेंगे। जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन ने समस्त अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के पेेम्पलेट एवं प्रचार सामग्री वितरण के लिए लेकर समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर सतरंगी चित्रो से मुखर हुई बदरंग जल अपव्यय की कहानी



बाड़मेर सतरंगी चित्रो से मुखर हुई बदरंग जल अपव्यय की कहानी
-चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

-विश्व जल सरंक्षण सप्ताह का दूसरा दिन


बाड़मेर

बच्चों में परंपरागत जल चेतना जगाने और वर्षा जल के संचय हेतु प्रेरित करने के लिए जिला मुख्यालय पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, केयर्न इंडिया और डब्लूएसएसओ के सँयुक्त तत्वाधान में आयोजित किये जा रहे विश्व जल सरंक्षण सप्ताह के दूसरे दिन स्थानीय गौरव विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 275 छात्रों एवं छात्राओं ने भाग लिया।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और डब्लूएसएसओ आईईसी कन्सलटेन्ट अशोकसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बच्चों ने परंपरागत जलस्रोत जैसे-नदी, कुआं, तालाब एवं चर तथा आयरन शुद्धिकरण हेतु मटका फिल्टर के आलावा वर्षाजल के संचय और परम्परागत जल स्रोत संरक्षण के रंग-बिरंगे चित्रों के माध्यम से अपने जल ज्ञान और भावना को प्रस्तुत किया। वर्तमान समयानुकूल वर्षाजल के संचय के तरीके, सावधानियां और रख-रखाव पर बच्चों का चित्रांकन केन्द्रित था। अपने चित्रकला के माध्यम से बच्चों ने अपने गांव और शहर के उपलब्ध संसाधनों द्वारा जल संचय का तरकीब दर्शाया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चयनित बच्चों ने ही निर्णयकर्ता की भूमिका अपना कर विद्यालय के श्रेष्ठ तीन बच्चों के श्रेष्ठ चित्रांकन का चयन किया। विद्यालय प्रबन्धक हरीश चौधरी ने सभी बच्चों को वर्षा जल का संचय कर स्वयं सेवन कर अपने परिवार, पड़ोस के लोगों को इसके संचय और उपयोग करने हेतु उत्प्रेरित करने का व्रत दिलाया।चौधरी ने कहा कि बच्चों में परंपरागत जलस्त्रोत का ज्ञान, संरक्षण, जलस्त्रोत के प्रति श्रद्धा, जलस्त्रोत आधारित संस्कृतिं आदि से बच्चों में चेतना पैदा करने हेतु मेघ पाईन अभियान और ग्राम्यशील का यह प्रयास किया जा रहा है ताकि बच्चे जलदूत बनकर कोशी क्षेत्र की जल परंपरा को जीवंत रख सकें। आयोजन में गोमाराम, भंवर चौधरी, पारुराम , चुन्नीलाल , भगाराम और मांगी चौधरी ने निर्णायक की भूमिका अदा की।




शुक्रवार को मासूम करेंगे जल सरंक्षण पर दीपदान

बाड़मेर

विश्व जल सरंक्षण सप्ताह में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमो के अगले पड़ाव में शुक्रवार को भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता की प्रतियोगिता के साथ साथ दीपदान का अहम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थानीय कन्या छात्रावास में होगा वही दीपदान का आयोजन स्थानीय जसदेसर तालाब में आयोजित होगा

बाड़मेर, राजस्थान दिवस समारोह 2017 मशाल दौड़ का आयोजन

बाड़मेर, राजस्थान दिवस समारोह 2017
मशाल दौड़ का आयोजन 
बाड़मेर, 23 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह 2017 के उपलक्ष में गुरूवार प्रातः कलक्ट्रेट परिसर से विशाल मशाल दौड का आयोजन किया गया। मशाल दौड को जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर चेतन कुमार त्रिपाठी, लघु उद्योग भारती बाडमेर के अध्यक्ष कैलाश कोटडिया, न.पा. उपाध्यक्ष प्रीतमदास सहित अधिकारियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।







मशाल दौड कलक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर विश्वकर्मा सर्किल, राय कालोनी, पनघट रोड, पुरानी सब्जी मण्डी, जवाहर चौक, प्रतापजी की प्रोल, आराधना भवन, चौहटन रोड, लक्ष्मी सिनेमा, अंहिसा संर्किल होते हुए भगवान महावीर टाऊन हॉल पहुंच सम्पन्न हुई। मशाल दौड के मार्ग पर जगह-जगह नागरिकों द्वारा पुष्प वर्मा कर अभिनन्दन किया गया। मशाल दौड में सीमा सुरक्षा बल, पुलिस, महिला पुलिस, एनसीसी, शारीरिक शिक्षक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक शरीक हुए। इस मौके पर आयुक्त नगर परिषद श्रवण कुमार विश्नोई, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी. उज्जवल, शिक्षा विभाग के अधिकारी गोपालसिंह, एनसीसी के आदर्श किशोर, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
राजस्थान दिवस समारोह की कडी मंे 25 से 30 मार्च तक राउमावि स्टेशन रोड बाडमेर में थार दस्तकार एवं उद्योग मेला आयोजित होगा। इस मेले मंे स्थानीय दस्तकारांे की स्टालें लगाई जाएगी। यह मेला दोपहर 2 से रात्रि 9 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा। इसी प्रकार 28 से 30 मार्च तक रासीउमावि स्टेशन रोड़ परिसर मंे राजस्थान दिवस प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमंे राजस्थान की स्थापना एवं विकास से जुड़े विविध पहलूआंे को प्रदर्शित किया जाएगा। इसी क्रम में 28 मार्च को सांय 7 बजे से 10 बजे तक भक्ति संध्या आयोजित होगी। 29 मार्च को प्रातः 6.30 बजे से गडरारोड़ सर्किल से रामसर दौड़ पर मैराथन का आयोजन होगा। इसी तरह 30 मार्च को सांय 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। इसमंे स्थानीय लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। 
-0-

बाडमेर, सिगोड़िया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जागरूकता समारोह



आमजन जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे का फायदा उठाएंः चैधरी

-सिगोड़िया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जागरूकता समारोह के दौरान आमजन को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाआंे से रूबरू कराया।

बाडमेर, 23 मार्च। केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से आमजन के विकास के लिए विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। आमजन को जागरूक होकर इन सरकारी योजनाआंे को फायदा उठाना चाहिए। बायतू विधायक कैलाष चैधरी ने गुरूवार को सिगोड़िया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय बाड़मेर एवं ग्राम पंचायत के सहयोग एसओपी मेरा देष बदल रहा है आगे बढ़ रहा है विषयक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

बायतू विधायक कैलाष चैधरी ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रमांे के जरिए आमजन तक सरकारी योजनाआंे की जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिषन के तहत प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के साथ उसका उपयोग सुनिष्चित करने पर बल दे रही है। उन्हांेने ग्रामीणांे से आहवान किया कि अपने घर मंे शौचालय का निर्माण करवाकर इस अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतांे मंे गौरव पथ निर्माण के अलावा हर ग्राम को आदर्ष ग्राम के रूप मंे विकसित करने के प्रयास किए जा रहे है। राज्य सरकार की मंषा है कि प्रत्येक राजस्व गांव मंे आधारभूत सुविधाआंे की उपलब्धता के साथ आमजन को सरकारी योजनाआंे का लाभ मिल सके। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण विषेषकर मजदूर श्रम विभाग कार्यालय मंे पंजीयन करवाकर श्रमिक कार्ड बनवाएं। उन्हांेने कहा कि श्रमिकांे को इस कार्ड की बदौलत विभिन्न योजनाआंे का फायदा मिलेगा। उन्हांेने कहा कि बायतू क्षेत्र मंे पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत प्रत्येक घर को बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए टेंडर हो चुके है। उन्हांेने कहा कि सिगोड़िया एवं आसपास की ग्राम पंचायतांे मंे नहरी पानी पहुंच चुका है। उन्हांेने नियमित रूप से नहरी पानी की आपूर्ति का भरोसा दिलाया।

इस दौरान समाजसेवी चेनाराम चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाआंे से लाभांवित होने के लिए विभिन्न विभागांे की ओर निरंतर प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने आमजन को इन योजनाआंे से लाभांवित होने के लिए आगे आने की अपील की। उन्हांेने ग्रामीणांे से बालिकाआंे को षिक्षा से जोड़ने एवं सामाजिक कुरीतियांे को छोडने की बात कही। इस अवसर पर जोगाराम ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इससे महिलाआंे को खासी राहत मिली है। साथ ही इससे प्रदूषण पर रोक लगी है। उन्हांेने कहा कि देष मंे इस योजना के तहत 2 करोड़ महिलाआंे को लाभांवित किया गया है। सिगोड़िया ग्राम पंचायत के सरपंच हनुमान बेनिवाल ने कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से अधिकाधिक विकास कार्य करवाने के साथ ग्रामीणांे को सरकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि सिगोड़िया ग्राम पंचायत महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रम मद मंे कार्य करने मंे प्रदेष मंे प्रथम स्थान पर रही है। उन्हांेने ग्रामीणांे से विद्यालय एवं ग्राम पंचायत के विकास के लिए आगे आने का आहवान किया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी गोमाराम बेनिवाल ने कहा कि आपका मोबाइल बटूअे के रूप मंे काम कर रहा है। अब मोबाइल की मदद से विभिन्न प्रकार के लेन देन किए जा सकते है। इसकी मदद से घर बैठे ही बिजली,पानी बिल भरे जा सकते है। उन्हांेने ग्रामीणांे को केषलेस की प्रक्रिया से अवगत कराया। अग्रणी बैंक प्रबंधक अषोक कुमार गीगल ने सामाजिक सुरक्षा योजनाआंे की जानकारी देते हुए कहा कि बैंकांे मंे बीमा योजना, अटल पेंषन योजना से लाभांवित होने की प्रक्रिया के बारे मंे बताया। कार्यक्रम के दौरान पीसीआरए के ओ.पी.शर्मा ने ईंधन की बचत के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान डा.सुरेन्द्र चैधरी, डा.भरत सहारण ने स्वास्थ्य योजनाआंे की विस्तृत जानकारी दी। राजस्थान कौषल एवं आजीविका विकास निगम के जिला सलाहकार मुकेष व्यास, कम्यूनिटी आर्गेनाइजर सुर्य प्रकाष ने कौषल विकास के विविध पहलूआंे से अवगत कराया। श्रम विभाग के निलेष कुमावत ने श्रमिक पंजीयन एवं ब्लाक प्रारंभिक षिक्षा अधिकारी श्रीमती चंपा चैधरी ने बालिका षिक्षा, बेटी बचाओ एवं बेटी पढाओ के बारे मंे जानकारी दी। इस अवसर पर एसओपी जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आयोजित रंगोली, स्वच्छ घर स्वच्छ आंगन, प्रष्नोतरी समेत विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नवलकिषोर गोदारा ने किया। इस दौरान राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रूडाराम ने आभार जताया। इस अवसर पर महंत हीरनाथ, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, पूर्व सरपंच दौलाराम, भीमड़ा सरपंच जेहाराम, पंचायत समिति सदस्य टीकूराम समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियांे को गैस सिलंेडर एवं चूल्हे वितरण किए गए। जागरूकता कार्यक्रम मंे चिकित्सा विभाग, जलदाय एवं आयुर्वेद विभाग,डिस्काम, पंचायतीराज, श्रम विभाग, पीसीआरए, षिक्षा विभाग, नेहरू युवा केन्द्र,ष्योर संस्थान समेत विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाकर आमजन को सरकारी योजनाआंे की जानकारी दी गई।

बाडमेर किशोरियों शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन



बाडमेर किशोरियों शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन
बाड़मेर, 23 मार्च। महिला अधिकारिता विभाग बाड़मेर द्वारा सबला योजनान्तर्गत गुरूवार को किशोरी भ्रमण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी प्रहलादसिंह ने बताया कि सबला योजनान्तर्गत शैक्षणिक भ्रमण दल को सार्वजनिक स्थलों एवं कार्यालय की जानकारी कराने के बाद विभागीय कार्यालय से किशोरी बालिकाओं को उपनिदेशक डंा. गूंजन सोनी, पी.ओ. प्रहलादसिंह, प्रचेता हरजीराम चौधरी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर भ्रमण के लिए रवाना किया गया।

इस अवसर पर प्रचेता हजीराम चौधरी द्वारा उक्त किशोरियों को कृषि विभाग, जिला परिषद्, परियोजना कार्यालय का भ्रमण करवाकर कृषि विभाग, जिला परिषद्, जलदाय विभाग, पुलिस थाना, अस्पताल की जानकारी दी गयी तथा कृषि उपनिदेशक पदमसिंह द्वारा किशोरियों एवं महिलाओं को महिलाओं के लिए कृषि विभाग में सरकार द्वारा बीज क्रय, कृषि यन्त्र क्रय करने पर 50 प्रतिशत अनुदान एवं बालिकाओं द्वारा कृषि विज्ञान में अध्ययन करने पर शुल्क में छुट तथा अनार की खेती करने पर सिचिंत क्षैत्र के लिए 90 प्रतिशत अनुदान, अन्य मौसमी फसल की महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

-0-




सिवाना में कौशल उद्यमिता शिविर 28 को

बाडमेर, 23 मार्च। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा सिवाना पंचायत समिति कार्यालय परिसर में 28 मार्च को 10.30 बजे मासिक कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौशल येाजना, प्लेसमेन्ट एजेन्सी, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजन योजनाओं की जानकारी देकर आवेदन पत्र भरवाए जाएगें। इसके अलावा आरएसएलडीसी द्वारा शिविर में स्टाल लगाकर युवाओं को विभिन्न प्रकार के हूनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी, पासपोर्ट साईज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

बाड़मेर पुलिस अवैध व बिना परमिट की शराब बरामद


बाड़मेर पुलिस अवैध व बिना परमिट की शराब बरामद
पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण:- श्री रूपाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद सुरा चारणान में मुलजिम करणसिंह पुत्र नाथुसिंह जाति राजपूत निवासी सुरा चारणान के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 7 कार्टुन बीयर व 40 पव्वे धुमर के बरामद कर प्रकरण संख्या 24 दिनांक 22.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना बीजराड़:- श्री पर्वतसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद भोजारिया में मुलजिम कुष्टाराम पुत्र धमुराम जाति मेगवाल निवासी भोजारिया के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 5 बोतल हथकडी शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 12 दिनांक 22.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कोतवाली़:- श्री मनीष सोनी उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा महादेव मोटर बाडी वक्र्स बाड़मेर के पास में मुलजिम नगाराम पुत्र सताराम जाति जाट निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 25 बोतल बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 108 दिनांक 22.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कोतवाली़:- श्री गोतमदास हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा थार हाॅस्पीटल बाड़मेर के पास में मुलजिम जसाराम पुत्र जुगताराम जाति जाट निवासी षिवकर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 25 पव्वे देषी मदीरा शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 109 दिनांक 22.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना षिव़:- श्री मोहनलाल उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद मुहडो की ढाणी में मुलजिम तेजसिंह पुत्र शेरसिंह जाति राजपूत निवासी मुहडो की ढाणी के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 2 लीटर हथकढी शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 38 दिनांक 22.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सदऱ:- श्री घ्रवप्रसाद उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद षिवनगर बाड़मेर के पास मुलजिम देवीसिंह पुत्र महेषसिंह जाति राजपूत निवासी विष्णुकाॅलोनी बाड़मेर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 24 बोतल बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 51 दिनांक 22.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सदऱ:- श्री सांवलराम हैड कानि. 265 मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद षिवनगर बाड़मेर के पास मुलजिम रामसिंह पुत्र लुणसिंह जाति राजपूत निवासी बाड़मेर आगोर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 10 बोतल बीयर व 1 बोतल वोडका शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 52 दिनांक 22.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सदऱ:- श्री लाधुराम हैड कानि. 79 मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद जस्साराम की प्याउ के पास मुलजिम कानाराम पुत्र दलाराम जाति जाट निवासी जस्साराम की प्याउ के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 24 बोतल बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 53 दिनांक 22.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कल्याणपुऱ:- श्री तगाराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद तिायिंगड़ी के पास मुलजिम तेजाराम पुत्र चैथाराम जाति गवारिया निवासी तिरसिंगड़ी के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 24 बोतल बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 16 दिनांक 22.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

अवैध मादक पदार्थ जब्त करने में सफलता
पुलिस थाना बालोतरा़:- श्री जगदीष सियाग उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद जसोल रोड़ बालोतरा के पास मुलजिम शफी मोहम्मद पुत्र श्री रमजूखां जाति मुसलमान निवासी रेबारियो का टांका बालोतरा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 50 ग्राम अफिम का दुध बरामद कर प्रकरण संख्या 107 दिनांक 22.03.17 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




अजमेर खादी बोर्ड अध्यक्ष ने की योजनाओं की समीक्षा



अजमेर खादी बोर्ड अध्यक्ष ने की योजनाओं की समीक्षा
अजमेर, 23 मार्च। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बडगूजर ने गुरूवार को जिला उद्योग केन्द्र में विभागीय अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री सी.बी.नवल ने विभाग की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा के दौरान रोजगार वृद्धि पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम, श्रमिकों का बीमा, आर्टिजन परिचय पत्रा, पावरलूम ईकाइयों का निरीक्षण, बुनकरों की हथकरघा योजनाएं, हस्तशिल्पियों के लिए विपणन प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत पात्रा व्यक्तियों को अधिकतम लाभ प्रदान करने के लिए कहा। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में लक्ष्यों से अधिक उपलब्धि प्राप्त करने पर अजमेर उद्योग केन्द्र के कार्यों की सराहना की। जिले में कुम्हारी का कार्य करने वाले दस्तकारों को हस्तचालित चाक के स्थान पर विद्युत चालित चाक उपलब्ध करवाने के लिए व्यापक सर्व करने के निर्देश दिए। इससे नाम मात्रा की राशि से दस्तकारों को विद्युत चालित चाक उपलब्ध होने से उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी।

श्री बडगूजर ने संभाग खादी अधिकारी को पुष्कर स्थित खादी ग्रामोद्योग पर प्रशिक्षण केन्द्र के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश प्रदान किए।




अजमेर राजस्थान दिवस समारोह-2017

जिला स्तरीय मशाल दौड़ का आयोजन युवाओं ने दिखाया दमखम


अजमेर, 23 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तहत गुरूवार को जिला स्तरीय मशाल दौड़ का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट पर पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीनदीप ब्ल्लग्गन ने मशाल को प्रज्ज्वलित कर हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। मशाल दौड़ कलेक्ट्रेट से रवाना होकर पुरानी आरपीएससी कार्यलय, जिला परिषद, सूचना केन्द्र, आगरा गेट, कोतवाली होते हुए राजकीय संग्रहालय पहुंची। मशाल दौड़ में ओलम्पियन जोरावर सिंह विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सिविल डिफेंस हाड़ीरानी बटालियन, महिला एवं बाल विकास की कार्यकर्ता सहित नगर निगम के आयुक्त श्री प्रियव्रत पंड्या, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, कोषाधिकारी श्री मनोज शर्मा, जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह, पर्यटन विभाग के श्री रतनलाल तुनवाल सहित गणमान्य नागरिक, अधिकारी, मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

राजकीय संग्रहालय पहुंचने पर समस्त दलों को नगर निगम आयुक्त श्री प्रियव्रत पंड्या एवं श्री अबु सूफियान चैहान ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि आगामी 25 मार्च को संभाग स्तरीय मशाल दौड़ का आयोजन होगा। जिसमें पूरे जोश के साथ सभी भाग लें। उन्होंने बताया कि अच्छे प्रदर्शन पर दलों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।




संभाग स्तरीय मशाल दौड़ में बैण्ड मलिकों की भी रहेगी सहभागिता
अजमेर, 23 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर 25 मार्च को आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय मशाल दौड़ में अजमेर शहर के बैण्ड मालिकों ने भी पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी अपनी पूर्ण सहभागिता निभाते हुए जिला प्रशासन का सहयोग देने का आश्वासन दिया।

सूचना केन्द्र में इस संबंध में गुरूवार सांय एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व संयुक्त निदेशक जन सम्पर्क श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी तथा उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क श्री महेशचन्द्र शर्मा सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैण्ड मालिकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में राजस्थान दिवस पर अजमेर की संभाग स्तरीय मशाल दौड़ अपना विशिष्ट स्थान रखती है। जिसमें आमजन सहित विभिन्न संगठन भी अपनी पूर्ण सहभागिता निभाते है। इसमें बैण्ड मालिकों ने भी अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैण्ड के दल द्वारा मशाल दौड़ के दौरान एवं पटेल स्टेडियम में संभागीय मशाल के निर्माण अवसर पर गाजे-बाजे के साथ सहयोग प्रदान किया जाएगा।

बैठक में जितेन्द्र बैण्ड, प्रसिद्ध राजस्थान बैण्ड, मनोहर बैण्ड, कृष्णा बैण्ड, राहुल बैण्ड, सम्राट बैण्ड, जय अम्बे बैण्ड, संतोष बैण्ड, श्री राधे बैण्ड एवं महावीर दरबार बैण्ड के मालिक एवं प्रतिनिधि उपस्थित हुए। जिन्हें मशाल दौड़ के दौरान विभिन्न टीमों के साथ लगाए जाने की जानकारी दी गई।




कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 23 मार्च। विभिन्न पर्वो पर कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि 29 मार्च को चेटीचण्ड, 4 अप्रेल को रामनवमी एवं 9 अप्रेल को महावीर जयन्ती के अवसर पर शहर के सदर कोतवाली, दरगाह, गंज, क्रिशच्यनगंज, सिविल लाइन थाना क्षेत्रा के लिए तहसीलदार श्री प्रदीप चैमाल एवं रामगंज, अलवर गेट, क्लाॅक टावर तथा आदर्श नगर थाना क्षेत्रा के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के तहसीलदार श्री विमलेन्द्र राणावत को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इन पर्वों के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री कैलाशचन्द झंवर एव ंनायब तहसीलदार श्री महेश दत्त शर्मा, रिजर्व मजिस्ट्रेट होंगे।

अजमेर 805 वा उर्स पल्स पोलियो कार्यक्रम

 अजमेर 805 वा उर्स पल्स पोलियो कार्यक्रम  


विष्व स्वास्थ्य संगठन ने 1988 में पोलियो उन्मूलन के लिये कार्य नीती तैयार की। पोलियो के विषाणु तीन प्रकार के होते हैः- टाईप - च्1, च्2 व च्3 होते है। इन तीनो ही प्रकार से पक्षाघात (लकवा) होता है। सक्रमण व पक्षाघात शुरू होने में 10 से 21 दिन का समय लगता है। यह वाइरस मुख्यतः व्यक्ति से व्यक्ति को मल के माध्यम से फैलता है। संक्रमण के पष्चात एक माह अथवा एक माह से अधिक तक विषाणु (वाइरस) निरन्तर निकलते रहते है। कोई संक्रमित बच्चा अपने पडौस विषेषकर जहां स्वच्छता की कमी है सम्भवतः उन बच्चों को संक्रमित करता है जिन बच्चो को पोलियो का टीकाकरण नही किया गया है। 
भारत में 1995 में पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। जिसके अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एन.आई.डी.) व हाई रिस्क एरिया के लिये सब-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एस.एन.आई.डी.) के तहत पिलायी जाती है। 
विभिन्न एन.आई.डी, एस.एन.आई.डी. एवं सघन टीकाकरण के फलस्वरूप भारत में 13 जनवरी 2011 को अन्तिम पोलियो केस पोलियो वाइरस टाईप-च्1 हावडा, पष्चिम बंगाल में पाया गया था। इस प्रकार भारत में पोलियो उन्मूलन का प्रमाण-पत्र विष्व स्वास्थ्य संगठन से 27 मार्च 2014 को 

: गणगौर त्यौहार पर आज भी कायम है घुड़ला घुमाने की परम्परा.....

: गणगौर त्यौहार पर आज भी कायम है घुड़ला घुमाने की परम्परा.....

गणगौर के साथ घुड़ला लोक संस्कृति और जन मान्यता का हिस्सा बन गया है। म्हारो तेल बळे घी घाल घुडलो घूमे छै जी घूमे...। इस लोक गीत के पीछे निहितार्थ हमारी लोक संस्कृति और सामाजिक परम्पराओं को गणगौर के साथ घुड़ला इंगित करता है। बीकानेर में सूरज रोटे के उपवास के अगले दिन से घुड़ला निकाला जाता है।




लड़कियां घुड़ला लेकर अपने चाचा, ताऊ, और निकटतम परिजनों के घरों में जाती है। वहां गीत गाती हैं। इसके पीछे की दृष्टि यह है कि लड़की परिजनों को अहसास करवाती है कि मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी आप पर है। इस अवसर पर वे अपने रिश्तोंं को भी समझती है। घुड़ला उसी घर ले जाया जाता है जहां लडकी अपनी सुरक्षा समझती है।




पुराने शहर में घुड़ला घुमाने की परम्परा कायम है। समाज शा?ी सुधा आचार्य ने बताया कि घुडला घुमाने के पीछे समाज का मनोविज्ञान है। किवदंती है कि जोधपुर के पीपाड़ गांव में गणगौर की पूजा करती लडकियों को यौवन हमलावार घोड़ेल खां उठाकर ले गया। इन लडकियों को छुड़ाने के लिए तत्कालीन राजा ने उससे युद्ध किया।




इससे राजा का शरीर तीरोंं से बींध गया। राजा लड़कियों को छुडाकर ले आया। अब गणगौर के साथ घड़े में छेद करके दीपक रखा जाता है। इसे घुडैले के रूप में परिजनों के यहां यह संदेश देने के लिए घुमाया जाता है कि उनकी रक्षा की जिम्मेदारी परिजनों की है। लड़कियां गणगौर के साथ उनकी रक्षा करने वाले को प्रतीकात्मक दीपक की ज्योति के रूप में रखती है।




घुड़ला नृत्य
घुड़ले की कथा के साथ नृत्य भी शुरू हो गया है। घुड़ले को सिर पर रखकर महिला घुड़ला नृत्य करती है। इस नृत्य को कोमल कोठारी ने राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के मंच से अन्तरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया। वैसे बीकानेर में भी मानसी सिंह पंवार सिर पर घुड़ला रखकर नृत्य करती है।




घुडले के गीत
बीकानेेर में लडकियां घुडेले के गीत गाती हुई समूह में घरों में जाती है। जब वे घरों के आगे गीत गाती है तो परिजन उपहार के रूप में घुड़ेले में रुपए डालते हैं। जब गणगौर की पूजा समाप्त हो जाती है तो गणगौर ससुराल चली जाती है और लड़किया आखिरी दिन पूजा करके इस एकत्रित राशि से सामूहिक भोज (गोठ) का आयोजन करती है।




यह पारिवारिक एवं सामाजिक रिश्तों की सनातन संस्कृति को सबल बनाती है। घुडैल के माध्यम से बहिन-बेटी के प्रति समाज में सनातन संस्कृति की जोत जलती रहने का संदेश दिया जाता है।

अजमेर।हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों को दी आरएएस-2016 परीक्षा में बैठने की इजाजत



अजमेर।हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों को दी आरएएस-2016 परीक्षा में बैठने की इजाजतहाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों को दी आरएएस-2016 परीक्षा में बैठने की इजाजत


राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ के न्यायाधीश के. एस.आहलूवालिया ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 27 व 28 मार्च को होने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा-2016 में बैठने के लिए करीब 250 अभ्यर्थियों को अनुमति प्रदान कर दी है।

इसी प्रकार समता आंदोलन मंच की ओर से भी एक अन्य याचिका विचाराधीन है। याचिका में सामान्य श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों ने उन्हें भी एसबीसी की तर्ज पर पांच प्रतिशत आरक्षण अनुसार मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति मांगी है।

इस पर 24 मार्च को सुनवाई होगी। इन अभ्यर्थियों को यदि अदालत से अनुमति मिलती है तो आयोग को 500 से 600 अतिरिक्त अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाने की व्यवस्था करनी होगी।

आयोग का दावा है कि इसकी तैयारी कर ली गई है। आयोग अजमेर, जयपुर और जरूरत पडऩे पर जोधपुर में परीक्षा दिलवाएगा।

लखनऊ।सीएम योगी ने हजरतगंज कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप



लखनऊ।सीएम योगी ने हजरतगंज कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप
सीएम योगी ने हजरतगंज कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के गुरुवार को हजरतगंज कोतवाली का औचक निरीक्षण कर सबको चौंका दिया। योगी ने लगभग सुबह 11 बजे अचानक कोतवाली पहुंच जाने से हडकंप मच गया।




उन्होंने थाने का निरीक्षण किया और कामकाज का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने महिला थाना पहुंचकर कामकाज के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह निरीक्षण पहली बार नहीं है और आगे ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून का राज होगा।




मुख्यमंत्री ने इस दौरान थाने में मौजूद पुलिस अधिकारियों से प्राशासनिक जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अभी तो ये शुरुआत है और आगे प्रदेश की जनता के लिए जरुरी कदम उठाए जाएंगे।योगी ने गंदगी, धूल और अव्यवस्था देखकर नाराजगी जताई और उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों, चिकित्सालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में पान, गुटखा, तंबाकू और पान मसाले पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए।




उन्होंने अधिकारियों को सरकारी कार्यालयों को स्वच्छ रखने के निर्देश दिये। उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए है कि सरकारी स्कूलों के आसपास पान-गुटखा नहीं बिकना चाहिए। स्कूल में पान के धब्बे हटाने के लिए एक दिन का समय दिया है।

पीलीबंगा देवर ने किया भाभी की छोटी बहन का देह शोषण, कई दिनों तक बनाता रहा शारारिक संबंध

पीलीबंगा देवर ने किया भाभी की छोटी बहन का देह शोषण, कई दिनों तक बनाता रहा शारारिक संबंधदेवर ने किया भाभी की छोटी बहन का देह शोषण, कई दिनों तक बनाता रहा शारारिक संबंध

पुत्री के देह शोषण के बाद उसे अगवा करने के आरोप में बड़ोपल में लड़की के पिता की ओर से मंगलवार को पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार पिता ने रिपोर्ट दी कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री चुरू जिलान्तर्गत गांव सूरजगढ में ब्याही उसकी बड़ी पुत्री से मिलने के लिए गई वहां एक माह रहने के दौरान उसकी बड़ी पुत्री के देवर आरोपी रणजीत पुत्र महावीर बावरी ने शादी का झांसा देकर 20 वर्षीय अविवाहित पुत्री का देह शोषण किया व बाद में भी शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसके बाद जब उसकी पुत्री बड़ोपल आई व शादी रणजीत के साथ करवाने की बात कही तो आरोपी के परिजनों ने शादी के एवज में पांच लाख रूपये की मांग की। उसने गरीब होने का हवाला देते हुए रूपये देने में असमर्थता जताई इस पर आरोपी रणजीत ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया । आरोप है कि 17 मार्च की रात्रि आरोपी रणजीत बावरी व उसके साथ अन्य 2-3 जने आए व पुत्री को जबरन उठाकर ले गए। मामले की जांच एएसआई ओमप्रकाश कर रहे हैं।

जोधपुर.बेटियो को फंदे पे झूला पिता ने भी लगाई फांसी




जोधपुर.बेटियो को फंदे पे झूला पिता ने भी लगाई फांसी
जोधपुर में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपनी ही दोनों बेटियों को फांसी लगा दी और इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया। युवक की पत्नी के लौटने पर इस बात का खुलासा हुआ। आस-पास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पड़ोाियों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल युवक की इस वारदात के पीछे का कारण सामने नहीं आया है।




चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना की सब इंस्पेक्टर परमेश्वरी ने बताया कि सेक्टर 21/422 निवासी देवीसिंह (35) पुत्र बन्ने सिंह की दो बेटियां हैं। वो दूध की डेयरी चलाता था। दोनों के साथ शाम को वो घर पर अकेला था और पत्नी मंदिर गई थी। इस बीच देवीसिंह ने अपनी दोनों बेटियों मीनाक्षी (6) और दीक्षा (4) को फंदा लगा कर मार दिया और खुद भी फंदे से लटक गया। पत्नी वापिस आई तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला।







एेसे में उसने पड़ोसियों और पास ही रहने वाले अपने भाई को बुलाया। उनके दरवाजा खोलने पर तीनों फंदे से लटके मिले। पुलिस को सूचित कर तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल कारण पता नहीं लग पाया है। पुलिस अस्पताल में मौजूद है। पोस्टमार्टम के बाद इस मामले में और जानकारी सामने आने की संभावना है।

बुधवार, 22 मार्च 2017

आंगी बांगी गेर कला में बिखरी राजस्थानी छटा - नो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ रंगारंग समापन



आंगी बांगी गेर कला में बिखरी राजस्थानी छटा -

नो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ रंगारंग समापन


जसोल ( बाड़मेर )# मालानी सांस्कृतिक कला केंद्र द्वारा नो दिवसीय होली फ़ाग महोत्सव का समापन समारोह मंगलवार रात्रि में किया गया। होली फ़ाग महोत्सव में लोग कलाकारों ने आंगी-बांगी गेर की धमचक से देर रात तक विभिन्न गेर नृत्यों से समां बांधे रखा। फाग महोत्सव के दौरान लोग गायक जेठाराम माली व् भीमाराम गहलोत ने एक से बढक़र एक फाग गीतों की प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मालानी के इन लोक कलाकारों ने देश प्रदेश में ही नहीं अपितु सात समुद्र पार कई देशों जिसमें लेबनान , ट्यूनेशिया , इटली जैसे देशों में अपनी कला का लोहा मनवाया हैं ,देश प्रदेश के मंचों पर अपनी कला की शानदार प्रस्तुति देकर मालानी कला का जो लोहा मनवाया हैं जिससे जसोल ग्राम को गर्व हैं कला केंद्र के मूलाराम गहलोत व् पारसमल सोलंकी बताते हैं कि होली पर आयोजित कार्यक्रम में होली फ़ाग में अपनी प्राचीन परम्परा को जीवित रखा जा रहा हैं

महोत्सव के तहत रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय लोक कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट , भाजयुमो जिला प्रवक्ता कांतिलाल राजपुरोहित , सुरेश मेहता ,उप सरपंच भूराराम मेघवाल , नंदुजी मेहता , वार्ड पार्षद विजय जैन , समाजसेवी मेलाराम सोलंकी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।