गुरुवार, 23 मार्च 2017

अजमेर।हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों को दी आरएएस-2016 परीक्षा में बैठने की इजाजत



अजमेर।हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों को दी आरएएस-2016 परीक्षा में बैठने की इजाजतहाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों को दी आरएएस-2016 परीक्षा में बैठने की इजाजत


राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ के न्यायाधीश के. एस.आहलूवालिया ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 27 व 28 मार्च को होने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा-2016 में बैठने के लिए करीब 250 अभ्यर्थियों को अनुमति प्रदान कर दी है।

इसी प्रकार समता आंदोलन मंच की ओर से भी एक अन्य याचिका विचाराधीन है। याचिका में सामान्य श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों ने उन्हें भी एसबीसी की तर्ज पर पांच प्रतिशत आरक्षण अनुसार मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति मांगी है।

इस पर 24 मार्च को सुनवाई होगी। इन अभ्यर्थियों को यदि अदालत से अनुमति मिलती है तो आयोग को 500 से 600 अतिरिक्त अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाने की व्यवस्था करनी होगी।

आयोग का दावा है कि इसकी तैयारी कर ली गई है। आयोग अजमेर, जयपुर और जरूरत पडऩे पर जोधपुर में परीक्षा दिलवाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें