गुरुवार, 23 मार्च 2017

बाडमेर किशोरियों शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन



बाडमेर किशोरियों शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन
बाड़मेर, 23 मार्च। महिला अधिकारिता विभाग बाड़मेर द्वारा सबला योजनान्तर्गत गुरूवार को किशोरी भ्रमण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी प्रहलादसिंह ने बताया कि सबला योजनान्तर्गत शैक्षणिक भ्रमण दल को सार्वजनिक स्थलों एवं कार्यालय की जानकारी कराने के बाद विभागीय कार्यालय से किशोरी बालिकाओं को उपनिदेशक डंा. गूंजन सोनी, पी.ओ. प्रहलादसिंह, प्रचेता हरजीराम चौधरी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर भ्रमण के लिए रवाना किया गया।

इस अवसर पर प्रचेता हजीराम चौधरी द्वारा उक्त किशोरियों को कृषि विभाग, जिला परिषद्, परियोजना कार्यालय का भ्रमण करवाकर कृषि विभाग, जिला परिषद्, जलदाय विभाग, पुलिस थाना, अस्पताल की जानकारी दी गयी तथा कृषि उपनिदेशक पदमसिंह द्वारा किशोरियों एवं महिलाओं को महिलाओं के लिए कृषि विभाग में सरकार द्वारा बीज क्रय, कृषि यन्त्र क्रय करने पर 50 प्रतिशत अनुदान एवं बालिकाओं द्वारा कृषि विज्ञान में अध्ययन करने पर शुल्क में छुट तथा अनार की खेती करने पर सिचिंत क्षैत्र के लिए 90 प्रतिशत अनुदान, अन्य मौसमी फसल की महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

-0-




सिवाना में कौशल उद्यमिता शिविर 28 को

बाडमेर, 23 मार्च। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा सिवाना पंचायत समिति कार्यालय परिसर में 28 मार्च को 10.30 बजे मासिक कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौशल येाजना, प्लेसमेन्ट एजेन्सी, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजन योजनाओं की जानकारी देकर आवेदन पत्र भरवाए जाएगें। इसके अलावा आरएसएलडीसी द्वारा शिविर में स्टाल लगाकर युवाओं को विभिन्न प्रकार के हूनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी, पासपोर्ट साईज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें