बुधवार, 15 मार्च 2017

जोधपुर अवैध वसूली कर रहे हार्डकोर अपराधी ने पुलिस पर किए फायर



जोधपुर अवैध वसूली कर रहे हार्डकोर अपराधी ने पुलिस पर किए फायर
अवैध वसूली कर रहे हार्डकोर अपराधी ने पुलिस पर किए फायर

जैसलमेर रोड पर बांवरली गांव के पास वाहनों से अवैध वसूली करने की शिकायत पर पहुंची बालेसर थाना पुलिस पर एक हार्डकोर अपराधी ने हवाई फायर किए और भाग निकला। पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर पीछा भी किया, लेकिन वो हाथ नहीं आया।

मांजू हार्डकोर बदमाश

वृताधिकारी (बालेसर) अजीतसिंह के अनुसार भाटेलाई पुरोहितान निवासी गणेश मांजू हार्डकोर बदमाश है। होली पर वो अपने साथियों के साथ बोलेरो लेकर बावरली के पास रोड पर खड़ा होकर वाहन चालकों से शराब के लिए वसूली कर रहा था। शिकायत मिलने पर आगोलाई चौकी से पुलिस वहां पहुंची। जिसे देख गणेश मांजू ने हथियार निकाला और हवाई फायर किया। साथ ही काले शीशे वाली बोलेरो लेकर भाग निकला।

एफआईआर दर्ज

पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई और उसका पीछा भी किया, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया। वह कच्चे मार्गों से होकर ओसियां की तरफ भाग निकला। गणेश मांजू के खिलाफ जोधपुर कमिश्नरेट व जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस में अनेक मामले दर्ज हैं और कई मामलों में वह वांछित है। फायरिंग करने पर पुलिस ने उसके खिलाफ जानलेवा हमले की एफआईआर दर्ज की है।

जयपुर में डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप, पिता-पुत्र को बेरहमी से उतारा गया मौत के घाट

जयपुर में डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप, पिता-पुत्र को बेरहमी से उतारा गया मौत के घाट


मानसरोवर थाना इलाके में मंगलवार रात एक मकान में दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या के शिकार पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया दोनों की हत्या पत्थर से सिर पर वार कर किए जाने के साक्ष्य मिले हैं। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।


जयपुर में डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप, पिता-पुत्र को बेरहमी से उतारा गया मौत के घाट




मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक शव दो दिन पुराने हो चुके हैं। प्रथम दृष्टया दोनों की हत्या पत्थर से सिर पर वार कर किए जाने के साक्ष्य मिले हैं। एफएसएल टीम की जांच के बाद शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है।







डीसीपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि वारदात रजत पथ स्थित मकान संख्या 55/33 में हुई। यहां पर सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त राजनारायण सक्सैना (72) और उनका बेटा सौरभ सक्सैना (43) रहता था। मंगलवार को मकान में से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।







मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि ग्राउंड फ्लोर पर राजनारायण सक्सैना की फूली हुई लाश पड़ी थी। जांच-पड़ताल करने पर दूसरी मंजिल पर बेटे सौरभ की भी लाश मिली। सौरभ के हाथ बंधे हुए थे। दोनों के सिर पर एक पत्थर के टुकड़े से हमला किया गया था, जिसे पुलिस ने मौके से ही बरामद कर लिया है।







पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मकान में सिर्फ पिता-पुत्र ही रहते थे। उनके कुछ रिश्तेदारों की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उन्हें सूचना देकर मौके पर बुलवाया है।




एफएसएल ने उठाए नमूने

पुलिस ने बताया कि दो से तीन दिन पुराने हो जाने से शव फूल गए हैं और उनसे दुर्गंध भी आने लगी है। सिर में चोट के निशान है। प्रारंभिक साक्ष्यों से लग रहा है कि बदमाशों ने सौरभ को बंधक बनाकर राजनारायण से कोई सौदा करने का प्रयास किया होगा। सौरभ के चोट लगने पर राजनारायण ने भागने की कोशिश की तो उस पर ग्राउंड फ्लोर पर हमला कर दिया हो। फिलहाल पुलिस इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है।




कृषि विभाग से रिटायर्ड हैं पिता

हत्या का शिकार राजनारायण सक्सेना (70) कृषि विभाग से रिटायर्ड हैं। जबकि उनके बेटे सौरभ सक्सेना (40) का कई साल पहले पत्नी से तलाक हो चुका है। सौरभ की मां की भी पहले मौत हो चुकी है। मकान में राजनारायण व सौरभ ही रहते थे।




मकान का चल रहा था काम

पड़ोसी और सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारों ने बताया कि पिता-पुत्र मकान में होटल खोलने की योजना बना रहे थे। घर को होटल का लुक देने के लिए काम भी चला रखा था। कमरों में सीलिंग और पीओपी करवाई जा रही थी।




प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हत्या!

पुलिस हत्या के पीछे मकान में काम करने वाले मजदूरों की पहचान कर रही है। आशंका जताई गई है कि पिता-पुत्र के पास नोट देख किसी मजदूर ने साजिश रची। या फिर पिता-पुत्र का किसी परिचित से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा हो।

फैजाबाद में दर्दनाक हादसा : ट्रक-पिकअप टक्कर में 7 श्रद्धालुओं की मौत

फैजाबाद में दर्दनाक हादसा : ट्रक-पिकअप टक्कर में 7 श्रद्धालुओं की मौत
7 pilgrims killed, 12 injured as Truck-pickup collision in Faizabad

फैजाबाद। जिले के ग्रामीण क्षेत्र पूराकलंदर इलाके से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है जिसमें बुढ़वा मंगल के मौके पर धार्मिक नगरी अयोध्या दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को एक बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया।इस दर्दनाक हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि दर्जन भर से अधिक श्रद्धालुओं का इलाज फैजाबाद जिला अस्पताल में चल रहा है।




हादसा मंगलवार की रात करीब आठ बजे का बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है घायलों को अस्पताल लाकर उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है।

‘चूना अमृत है’ इसके औषधीय गुण जानकर हैरान हो जाएंगे आप

‘चूना अमृत है’ इसके औषधीय गुण जानकर हैरान हो जाएंगे आप

नाम से थोडा अजीब लग रहा हे न की चुना, यार इसके भी फायदे हे क्या ! लेकिन रियल में इसके भी बहुत फायदे हे ! आज की इस पोस्ट में,हम आपको चुने के कुछ फायदे बताएँगे जो आपको हैरान कर देंगे !


'Lime is nectar' will be surprised by its medicinal properties

* चूना एक टुकडा छोटे से मिट्टी के बर्तन मे डालकर पानी से भर दे , चूना गलकर नीचे और पानी ऊपर होगा ! वही एक चम्मच पानी किसी भी खाने की वस्तु के साथ लेना है ! 50 के उम्र के बाद कोई कैल्शियम की दवा शरीर मे जल्दी नही घुलती चूना तुरन्त घुल व पच जाता है …




* जैसे किसी को पीलिया हो जाये माने जॉन्डिस उसकी सबसे अच्छी दवा है चूना ;गेहूँ के दाने के बराबर चूना गन्ने के रस में मिलाकर पिलाने से बहुत जल्दी पीलिया ठीक कर देता है ।




* ये ही चूना नपुंसकता की सबसे अच्छी दवा है -अगर किसी के शुक्राणु नही बनता उसको अगर गन्ने के रस के साथ चूना पिलाया जाये तो साल डेढ़ साल में भरपूर शुक्राणु बनने लगेंगे; और जिन माताओं के शरीर में अन्डे नही बनते उनकी बहुत अच्छी दवा है ये चूना ।




* बिद्यार्थीओ के लिए चूना बहुत अच्छा है जो लम्बाई बढाता है ..




* गेहूँ के दाने के बराबर चूना रोज दही में मिला के खाना चाहिए, दही नही है तो दाल में मिला के खाओ, दाल नही है तो पानी में मिला के पियो – इससे लम्बाई बढने के साथ स्मरण शक्ति भी बहुत अच्छा होता है ।




* जिन बच्चों की बुद्धि कम काम करती है मतिमंद बच्चे उनकी सबसे अच्छी दवा है चूना ..जो बच्चे बुद्धि से कम है, दिमाग देर में काम करते है, देर में सोचते है हर चीज उनकी स्लो है उन सभी बच्चे को चूना खिलाने से अच्छे हो जायेंगे।




* बहनों को अपने मासिक धर्म के समय अगर कुछ भी तकलीफ होती हो तो उसका सबसे अच्छी दवा है चूना । हमारे घर में जो माताएं है जिनकी उम्र पचास वर्ष हो गयी और उनका मासिक धर्म बंध हुआ उनकी सबसे अच्छी दवा है चूना..




* गेहूँ के दाने के बराबर चूना हर दिन खाना दाल में, लस्सी में, नही तो पानी में घोल के पीना । जब कोई माँ गर्भावस्था में है तो चूना रोज खाना चाहिए क्योंकि गर्भवती माँ को सबसे ज्यादा केल्शियम की जरुरत होती है और चूना केल्शियम का सबसे बड़ा भंडार है । गर्भवती माँ को चूना खिलाना चाहिए ..अनार के रस में – अनार का रस एक कप और चूना गेहूँ के दाने के बराबर ये मिलाके रोज पिलाइए नौ महीने तक लगातार दीजिये..तो चार फायदे होंगे –




पहला फायदा :– माँ को बच्चे के जनम के समय कोई तकलीफ नही होगी और नॉर्मल डीलिवरी होगा,




दूसरा :- बच्चा जो पैदा होगा वो बहुत हृष्ट पुष्ट और तंदुरुस्त होगा ,




तीसरा फ़ायदा :- बच्चा जिन्दगी में जल्दी बीमार नही पड़ता जिसकी माँ ने चूना खाया ,




चौथा सबसे बड़ा लाभ :- बच्चा बहुत होशियार होता है बहुत Intelligent और Brilliant होता है उसका IQ बहुत अच्छा होता है ।




चूना घुटने का दर्द ठीक करता है , कमर का दर्द ठीक करता है ,कंधे का दर्द ठीक करता है,

एक खतरनाक बीमारी है Spondylitis वो चूने से ठीक होता है ।

कई बार हमारे रीढ़की हड्डी में जो मनके होते है उसमे दुरी बढ़ जाती है Gap आ जाता है – ये चूना ही ठीक करता है

उसको; रीड़ की हड्डी की सब बीमारिया चूने से ठीक होता है । अगर आपकी हड्डी टूट जाये तो टूटी हुई हड्डी को जोड़ने की ताकत सबसे ज्यादा चूने में है । चूना खाइए सुबह को खाली पेट ।

मुंह में ठंडा गरम पानी लगता है तो चूना खाओ बिलकुल ठीक हो जाता है ,

मुंह में अगर छाले हो गए है तो चूने का पानी पियो तुरन्त ठीक हो जाता है ।

शरीर में जब खून कम हो जाये तो चूना जरुर लेना चाहिए , एनीमिया है खून की कमी है उसकी सबसे अच्छी दवा है ये चूना , चूना पीते रहो गन्ने के रस में , या संतरे के रस में नही तो सबसे अच्छा है अनार के रस में – अनार के रस में चूना पिए खून बहुत बढता है , बहुत जल्दी खून बनता है – एक कप अनार का रस गेहूँ के दाने के बराबर चूना सुबह खाली पेट ।

घुटने में घिसाव आ गया और डॉक्टर कहे के घुटना बदल दो तो भी जरुरत नही चूना खाते रहिये और हरसिंगार के पत्ते का काढ़ा खाइए घुटने बहुत अच्छे काम करेंगे ।

दिल्ली में रेप आरोपी की पत्नी के साथ दो युवकों ने किया गैंगरेप

दिल्ली में रेप आरोपी की पत्नी के साथ दो युवकों ने किया गैंगरेप

rape accused's wife Gangraped by two youth in uttam nagar of delhi
नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में रहने वाली एक महिला ने दो युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। मामला सामने आने पर पुलिस पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। अभी इस केस में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है। साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक के एक पुलिस अधिकारी ने बताया 35 वर्षीय पीड़ित महिला मोहन गार्डन एरिया की रहने वाली है। सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उसने पीसीआर कॉल कर सूचना दी कि दो युवकों ने उसके साथ रेप किया है।




इस घटना को एक खाली प्लॉट में अंजाम दिया गया, उस वक्त वह कहीं से घर लौट रही थी। यह पता चलते ही पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया।




उसके कपड़े को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस ने जांच में पाया कि पिछले माह ही पीड़िता के पति पर भी रेप केस दर्ज हुआ था।

बांग्लादेश में बड़े सूफी गुरु फरहद हुसैन और उनकी नाबालिग बेटी की हत्या

बांग्लादेश में बड़े सूफी गुरु फरहद हुसैन और उनकी नाबालिग बेटी की हत्या
बांग्लादेश में बड़े सूफी गुरु फरहद हुसैन और उनकी नाबालिग बेटी की हत्या

ढाका: बांग्लादेश में बड़े सूफी गुरु फरहद हुसैन चौधरी और उनकी गोद ली हुई नाबालिग बेटी की हत्या कर दी गई है. अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि हत्या किसने और क्यों की.

घटना राजधानी ढाका से 350 किलोमीटर दूर दिनाजपुर जिले की है. हथियारबंद लोगों ने गोली मारने के बाद दोनों का गला भी काट दिया. कुछ साल पहले तक चौधरी मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के स्थानीय नेता थे. वो राजनीति छोड़कर सूफी संत बन गए थे और एक दरगाह के प्रमुख थे.

बांग्लादेश में आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी लेने के लिए अलकायदा और आईएस में होड़ रहती है लेकिन अभी तक किसी ने कोई दावा नहीं किया है.



परिजनों का मानना है कि हत्या के पीछे धार्मिक कारण नहीं होंगे. उनके मुताबिक वो एक सदाचारी थे और संभव है कुछ लोगों को उनके धार्मिक कार्य पसंद ना हों. हत्या के पीछे कोई करीबी शख्स भी हो सकता है. जांच से सारे रहस्य खुल जाएंगे.

बांग्लादेश में धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों, बुद्धिजीवियों और विदेशियों पर हमले बढ़े हैं. पिछले साल ढाका के एक कैफे में आईएस ने 22 लोगों की हत्या कर दी गई थी.

बेहिसाब प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए दुनियाभर में मशहूर है यह जगह -

 बेहिसाब प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए दुनियाभर में मशहूर है यह जगह -


हुआकाचिना (Huacachina)





पेरू का सबसे खूबसूरत स्थान है। पेरू दक्षिणी अमरीका महाद्वीप में स्थित एक देश है। हालाँकि हुआकाचिना को पृथ्वी पर सबसे शुष्क स्थानों में से एक माना जाता है लेकिन यह स्थान पर्यटन और अपने बेहिसाब प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए दुनियाभर में मशहूर है। 1999 के जनगणना के अनुसार हुआकाचिना का कुल जनसंख्या मात्र 115 थी।



यह पर्यटन स्थल एक प्राकृतिक झील के चारों ओर बसा है और हुआकाचिना के चारों ओर रेगिस्तान फैला हुआ है। इस झील के चारों ओर बसे लोग स्थानीय ही है। यहाँ आए पर्यटक रेत के टीलों पर छोटी गाड़ियों से सैर करना नहीं भूलते हैं। यहाँ आए पर्यटनों के लिए भरपूर हरियाली के साथ होटल, दुकानें, पुस्तकालय जैसे सभी सुविधाएं उपलब्ध है।



हुआकाचिना में तीन तरह की जलवायु पाई जाती है- सर्द, तटवर्ती मैदानों में खुश्क-सुहानी और वर्षा वाले जंगलों में गर्म के साथ थोड़ा उमस भरा। मुख्य रूप से यह प्रदेश शुष्क ही रहता है। इस कारण कभी-कभी झील का पानी कम हो जाता है। इस जादुई पर्यटन स्थल तक पहुँचने के लिए सबसे पहले आपको पेरू आना होगा।



पेरू के पास अटाकामा डेजर्ट में है यह खूबसूरत गांव हुआकाचिना। रेगिस्तान के बीच झील के किनारे बसे इस गांव की आबादी सिर्फ 115 है ।



यहां का सनसेट देखना बेहद मनभावन होता है। लगता है एक और स्वर्ग के दर्शन हो रहे हो।

सैंड ड्यून्स, सनसेट के साथ प्राकृतिक दृश्य पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन चुका है। यहां का लग्जरी रिसॉर्ट पर्यटकों को सैंड बोर्डिंग की सुविधा भी देता है।



पर्यटन के दृष्टि से पेरू सरकार ने कई कदम उठाएं हैं। यहाँ की सरकार ने दुनियाभर के पर्यटकों को अपने देश आमंत्रित करने के लिए कई प्रयास कर रही है। पेरू की भाषा स्पेनिश और क्वेशुका है। यहाँ 90 प्रतिशत लोग ईसाई धर्म को पालन करने वाले हैं। पर्यटन उद्योग भी यहाँ की आय का एक प्रमुख साधन है।




रेप के आरोपी और यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति लखनऊ से गिरफ्तार -

रेप के आरोपी और यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति लखनऊ से गिरफ्तार -रेप के आरोपी और यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति लखनऊ से गिरफ्तार
नई दिल्‍ली। रेप के आरोपी और यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। प्रजापति मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे थे। बीच में वह मतदान के दिन वोट डालते नजर आए थे लेकिन उसके बाद से ही उनका कुछ पता नहीं चल रहा था। राज्‍य के डीजीपी जाविद अहमद ने खुद इसकी जानकारी दी है। गायत्री प्रजा‍पति के ऊपर भ्रष्‍टाचार समेत कई संगीन आरोप लगने के बाद के अखिलेश ने उन्‍हें अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त कर दिया था, लेकिन बाद में मुलायम सिंह के दबाव के बाद उसको वापस ले लिया गया था।

अखिलेश यादव ने भी गायत्री प्रजा‍पति से सरेंडर करने की अपील की थी, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। यूपी में हुए सत्‍ता परिवर्तन के बाद भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा था कि नई सरकार के लिए प्रजापति की गिरफ्तारी के साथ उसके किए काले कारनामों की सजा दिलाना भी प्राथमिकता होगी।

इससे पूर्व पुलिस ने मंगलवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट (एसीएम) के पुत्र विकास वर्मा समेत तीन को सुबह हजरतगंज से गिरफ्तार किया था। इसके अलावा गायत्री प्रजापति के बेटे और भतीजे को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। एसएसपी मंजिल सैनी के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में आशीष वर्मा, अमरेंद्र उर्फ पिंटू और रूपेश्वर हैं। आशीष वर्मा लखनऊ में तैनात एसीएम पंचम टीपी वर्मा का बेटा है।

इस मामले में तीन आरोपियों गनर चंद्रपाल, लेखपाल अशोक तिवारी और आशीष को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि चित्रकूट की एक महिला ने 18 फरवरी को गौतमपल्ली थाने में गायत्री समेत उनके सात साथियों के खिलाफ दुष्कर्म, दुष्कर्म के प्रयास करने का आरोप लगाया था। इसके बाद सु्प्रीम कोर्ट के आदेश पर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

-

जानें इस अनूठे मंदिर के बारे में यहां प्रसाद में मिलता है रज से भीगा कपड़ा -

जानें इस अनूठे मंदिर के बारे में यहां प्रसाद में मिलता है रज से भीगा कपड़ा - जानें इस अनूठे मंदिर के बारे में यहां प्रसाद में मिलता है रज से भीगा कपड़ा
भारत के अनूठे मंदिरों में शुमार है कामख्या मंदिर। यह मंदिर कामाख्या माता तांत्रिकों की देवी कामाख्या देवी की पूजा भगवान शिव के नववधू के रूप में की जाती है, जो कि मुक्ति को स्वीकार करती है और सभी इच्छाएं पूर्ण करती है। कामाख्या मंदिर असम की राजधानी दिसपुर से 7 किलोमीटर दूर कामाख्या मे है। कामाख्या से भी 10 किलोमीटर दूर नीलाचंल पर्वत पर स्थित है। यह मंदिर शक्ति की देवी सती का है और इसका तांत्रिक महत्व भी है। यहां के बारे में कई ऐसी बाते हैं, जिनसे हम आज तक अंजान हैं।

असम के शहर गुवाहाटी के पास सती का ये मंदिर 52 शक्ति पीठों में से एक है। इस मंदिर में देवी सती या दुर्गा की एक भी मूर्ति आपको देखने को नहीं मिलेगी। इस मंदिर के बाहरी परिसर में आपको कई देवी-देवताओं की आकृति देखने को मिल जाएगी। ये मंदिर तीन हिस्सों में बना हुआ है पहला हिस्सा सबसे बड़ा है इसमें हर व्यक्ति को नहीं जाने दिया जाता, वहीं दूसरे हिस्से में माता के दर्शन होते हैं जहां एक पत्थर से हर वक्त पानी निकलता रहता है। कहा जाता है कि महीने में एक बार इस पत्थर से खून निकलता है।

देवी सती के कटे शरीर के हिस्से जहां-जहां गिरे वो आज शक्ति पीठ के रूप में जाने जाते हैं। इस जगह देवी सती की योनि गिरी थी। इसी कारण इस मंदिर को कामाख्या कहा जाता है। इस मंदिर से एक कहानी और जुड़ी है। कहा जाता है कि नराका नाम के एक दानव को कामाख्या देवी से प्यार हो गया था और उसने शादी का प्रस्ताव दे डाला लेकिन देवी ने इसके लिए एक शर्त रखी कि अगर वो निलांचल पर्वत पर सीढ़ियां बना देगा तो वो उससे शादी कर लेंगी। नराका ने इस शर्त को मान लिया और अपने काम में लग गया। आधी रात तक उसने काफ़ी ज़्यादा काम खत्म कर दिया। जब देवी ने उस राक्षस को जीतते देखा तो एक चाल चली. देवी ने एक मुर्गे का रूप लिया और बोलने लगी राक्षस को लगा कि सुबह हो गई और वो हार गया, लेकिन जब उसे इस चाल का पता चला तो उसने मुर्गे को मार दिया जिस जगह उस मुर्गे को मारा गया उसे कुरकुराता कहते हैं, साथ ही उस आधी बनी सीढ़ियों को मेखेलौजा पथ कहते हैं इस मंदिर में वैसे तो हर वक़्त भक्तों की भीड़ लगी होती है, लेकिन दुर्गा पूजा, पोहान बिया, दुर्गादेऊल, वसंती पूजा, मदानदेऊल, अम्बुवासी और मनासा पूजा पर इस मंदिर का महत्व और बढ़ जाता है

मंदिर में निवास करने वाली देवी को मासिक धर्म भी होता है। जो 3 दिन तक रहता है और भक्तों का मंदिर में जाना मना होता है। मंदिर से लाल रक्त के समान तरल द्रव्य निकलता है। इस दौरान अम्बुवासी मेला चलता है। मंदिर में अवस्थित देवी की अनुमानित योनि के समीप पंडित जी नया साफ-स्वच्छ कपड़ा रखते हैं। जो मासिक धर्म के दौरान ‘खून’ से भीग जाता है। फिर यह कपड़ा भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है। मां के रज से भीगा कपड़ा प्रसाद में मिलना किस्मत वालों को नसीब होता है।

साभार - See more at: http://www.jagran.com/spiritual/mukhye-dharmik-sthal-kamakhya-devi-temple-15656585.html?src=JAG-NAV-REL-ART#sthash. .dpuf

मंगलवार, 14 मार्च 2017

अजमेर।अजमेर के इस कॉलेज से सीखिए Cyber Crime रोकने के गुर, Expert बताएंगे आपको यह गोपनीय राज

अजमेर के इस कॉलेज से सीखिए cyber crime रोकने के गुर, expert बताएंगे आपको यह गोपनीय राज

अजमेर।अजमेर के इस कॉलेज से सीखिए Cyber Crime रोकने के गुर, Expert बताएंगे आपको यह गोपनीय राज


साइबर क्राइम रोकने के खिलाफ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग कॉलेजों तक पहुंच रहा है।

राजकीय बॉयज इंजीनियरिंग कॉलेज में साइबर क्राइम जागरुकता कार्यशाला 16 से 18 मार्च तक होगी।

इस दौरान विविध विषयों पर चर्चा की जाएगी। विद्यार्थियों, आमजन और शिक्षकों को इस कार्यशाला में कई सुरक्षा फीचर्स समझाए और बताए जाएंगे।

संयोजक तरुण कुमार जैन ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में अवेयरनेस अबाउट साइबर क्राइम कार्यशाला होगी।

इसमें साइबर क्राइम व इससे सुरक्षा के विषयों पर चर्चा होगी। समन्वयक डॉ. ज्योति गजरानी और डॉ. राकेश राठी ने बताया कि कार्यशाला में ऑनलाइन बैंक फ्रॉड, साइबर बुलिंग, ई-मेल स्पैम, फिशिंग और अन्य विषयों पर चर्चा होगी।

PALI : पढ़ाई के दबाव से परेशान चौथी कक्षा के छात्र ने रची खुद के अपहरण की कहानी

PALI : पढ़ाई के दबाव से परेशान चौथी कक्षा के छात्र ने रची खुद के अपहरण की कहानी

PALI : पढ़ाई के दबाव से परेशान चौथी कक्षा के छात्र ने रची खुद के अपहरण की कहानी
पाली. पढ़ाई के दबाव से चौथी कक्षा का छात्र दीपक (कोई आहत ना हो, इसलिए नाम बदला गया है) इतना परेशान हो गया कि उसने टीवी सीरियल देखकर खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच ली। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने गहनता से पड़ताल की तो इसका खुलासा हुआ। पुलिस ने परिजनों को बालक का ख्याल रखने के साथ ही पढ़ाई के लिए अत्यधिक दबाव नहीं डालने की हिदायत दी है।

रामदेव रोड चौकी प्रभारी प्रेमप्रकाश ने बताया कि शहर निवासी एक व्यक्ति ने नौ मार्च को अपने भतीजे के अपहरण का मामला दर्ज करवाया। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की। बालक ने जो रास्ता बताया, उस रास्ते में आने वाले सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लोगों से पूछताछ की लेकिन, अपहरणकर्ता फुटेज में नजर नहीं आए। आखिरकार बालक से अकेले में प्यार से पूछताछ की तो उसने बताया कि परीक्षा चल रही थी। परिजन पढ़ाई के लिए परेशान न करें, इसलिए वह सात मार्च को घर से अकेला निकल गया और चादर वाले बालाजी पाल से होते हुए मिलगेट आबकारी विभाग के कार्यालय तक पहुंच गया। कुछ देर वहां बैठने के बाद वापस घर आया और चाचा को स्वयं के अपहरण की झूठी कहानी बता दी।

क्राइम सीरियल देख की हरकत

बालक ने पूछताछ में बताया कि टीवी पर आने वाले एक क्राइम सीरियल को देखने के बाद उसके मन में खुद के अपहरण की झूठी कहानी रचने का ख्याल आया।

पहले यह बताई थी कहानी

सात मार्च को बालक ने अपने चाचा को बताया कि टोपी पहने तीन युवक बाइक पर आए। किसी के मकान के बारे में जानकारी मांगी। उसने मना किया तो जबरदस्ती बाइक पर बिठाया। चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। चादर वाले बालाजी मार्ग से होते हुए उसे रेलवे स्टेशन की ओर ले जाने लगे। आबकारी भवन के निकट पेशाब करने का बहाना कर उन बदमाशों के चंगुल से भाग आने की बात बताई थी।

.................

एक्सपर्ट कमेंट

- बच्चों को डांटे नहीं, प्यार से समझाएं

गत माह हाउसिंग बोर्ड निवासी एक होनहार स्कूली छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब महज दस वर्षीय बालक ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची। जो साफ दर्शाता है कि परीक्षा में नम्बर कम आने पर परिजनों से मिलने वाली डांट से बचने के लिए उसने यह सब किया। बच्चे से ज्यादा इस मामले में परिजनों की गलती मानता हूं। जो अपने बच्चे की दिल की बात समझने में नाकाम रहे। परिजनों को समझना चाहिए कि हर बच्चे की क्षमता अलग-अलग होती है। बच्चों को पढ़ाई के लिए प्यार से समझाना चाहिए कि अभी पढ़ाई पर ध्यान दोगे तो भविष्य सुखद रहेगा। दबाव डाला जाएगा तो बच्चे डिप्रेशन में आएंगे और अपने दिल की बात बताने से डरेंगे और गलत कदम उठाएंगे। इसलिए जरूरी है कि बच्चों की क्षमताओं को समझा जाए। उनसे प्यार से पेश आए न कि छोटी-छोटी बातों पर उन्हें डांटा जाए।

- डॉ. दलजीतसिंह, मनोरोग चिकित्सक, बांगड़ अस्पताल, पाली

foto सनावड़ा गेर मेले में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़, मनमोहक अंदाज में गेर नृत्य









बाड़मेर. सनावड़ा गेर मेले में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़, मनमोहक अंदाज में गेर नृत्य
एशियाड में धूम मचा चुके सनावड़ा गेर नृत्य की प्रस्तुति होली के दूसरे दिन धुलंडी के अवसर पर सनावड़ा गेर मेले में हुई।

विशेष पोशाक पहने सैकड़ों कलाकारों ने ढोल व थाली की थाप पर मनमोहक अंदाज में गेर नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मेले में बाड़मेर जिलेभर से हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।

गेर मेले में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ के बीच लाल-सफेद आंगी पहने कलाकार गोल घेरे में डांडियों को टकराते हुए थिरकते नजर आए।

मेले में युवाओं के साथ बुजुर्ग कलाकारों में भी जोश कम नहीं था। रंग बिरंगी आंगी पहने हाथों में डांडिया लिए गोल घेरे में नर्तकों ने लय व ताल के साथ डांडियों की डंकार से सनावड़ा गूंज उठा।

170 सालों से गेर मेले का आयोजन:

170 वां गेर मेला धुलंडी के दिन दोपहर 3 बजे से प्रारंभ हुआ। इस दौरान गेर नृतक चार दिशाओं में गेर खेलते हुए मैदान में पहुंचे।

चार दिशाओं में पंक्तिबद्ध नृत्य करते हुए गोल घेरा बना दिया। देखते ही देखते गैरिये थाली की टंकार और ढोल की थाप पर गोल घेरे में पारंपरिक अंदाज में थिरकते लगे।

कभी खड़े होकर तो कभी योग मुद्रा में नर्तकों ने अपना प्रदर्शन किया।

आसपास के गांवों से गेरियों ने भाग लिया:

गेर मेले में जाखड़ों की ढाणी, सनावड़ा, सोडियार, लीलसर, बाछड़ाऊ, मूढों का तला, रामदेरिया, जेठाणी जाखड़ों की ढाणी, सादुलानियों का तला, सुथारों का तला, कुम्हारों का तला, अणदे का तला, नवा तला, पिंडेलों का तला सहित 15-20 गांवों से गेर कलाकारों ने भाग लिया।

दर्शकों की भारी भीड़ के कारण पर्याप्त जगह नहीं होने पर दर्शक मकान, पेड़ व पोल पर चढ़कर गेर मेले का आनंद लिया।

जेठाणी जाखड़ों का तला पर पहली बार गेर नृत्य की शुरूआत हुई, जहां दर्शकों ने उत्साह के साथ गेर नृत्य की प्रस्तुति दी।

इस दौरान नानगाराम मायला, प्रेमाराम, तगाराम, चैनाराम, कुंभाराम मूढ़, खेराज राम, सहित कई युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए गेर नृत्य की प्रस्तुति दी।

यह है कलाकारों की वेशभूषा:

गेर नृतक आंगी, बागी घाघरा, कमर कड़बंद्धा, पांवों में घुंघरु और विभिन्न रंगों में लाल पीला साफा पहने हुए थे। साफों में कलंकी लगाए, गले में कांच कसीदाकारी की बनी हुई पेसी पहने हुए थे।

थाली और ढोल बजाने के तौर तरीकों के आधार पर ही गेरियों ने नृत्य की प्रस्तुतियां दी। थाली और ढोल की थाप के साथ ही गेरियों ने नृत्य प्रारंभ कर दिया।

जैसे ही थाली की टंकार प्रथम बार बंद होकर पुन: शुरु होती है तो गेर नृतक खड़े होकर खेलने की बजाय योग मुद्रा की स्थिति में आ गए।

जब दूसरी बार थाली की टंकार बंद होकर पुन: शुरू होती है तो हैरी नृत्य शुरु हो गया।

नहीं पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी:

गेर मेले में इस बार प्रशासनिक अधिकारी के नाम पर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक गंगनदीप सिंगला, गंगानगर विघायक कामिनी जिंदल, तहसीलदार ही पहॅूचे।

प्रशासनिक व जनप्रतिनिधीयों की उदासीनता के कारण दर्शकों में निराशा नजर आई।

कई ग्रामिणों का मेले में सहयोग रहा।

कोटा.कोटा मना रहा था होली, नहर से मिल रहे थे युवतियों के शव



कोटा.कोटा मना रहा था होली, नहर से मिल रहे थे युवतियों के शव

कोटा मना रहा था होली, नहर से मिल रहे थे युवतियों के शव
कोटा में होली के मौके पर नहर से लापता लड़कियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। लगातार दो दिन से यहां लापता हुई लड़कियों के शव मिल रहे हैं।


रविवार को मिली थी अंजली का लाश

कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में कोटडी निवासी 17 वर्षीय अंजली उर्फ सोनिया पोरवाल 9 मार्च को घर से लापता हुई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी, लेकिन रविवार को उम्मेद गंज पुलिया के पास नहर में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया, लेकिन मामले की जांच कर रही पुलिस मौत की असली वजह तक अभी नहीं पहुंच पाई है। वहीं घर वालों ने भी इस मामले में कोई जानकारी होने से इन्कार किया है। जिसके बाद पुलिस हत्या के कारण तलाशने में अभी जुटी हुई है।




अब मिली लाली की लाश

श्रीनाथपुरम निवासी हुकमा गुर्जर की 15 वर्षीय बेटी लाली गुर्जर आठ मार्च की शाम को घर से लापता हो गई थी। बेटी की तलाश में जुटे परिजनों को लाली का दुपट्टा राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के अंदर नदी के किनारे पेड़ पर लटका हुआ मिला था। इस आधार पर परिजनों ने उसके नदी में कूदने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस और नगर निगम की गोताखोरों की टीम ने आठ मार्च की रात से ही किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन उसका शव पांचवे दिन जाकर मिला। गोताखोरों ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के पीछे नदी में उसी जगह से शव बरामद किया है, जिसके पास उसका दुपट्टा लटका हुआ मिला था। फिलहाल परिजनों ने इस संबंध में कोई विशेष जानकारी पुलिस को नहीं दी है।

19 साल में पहली बार PAK में होने जा रही जनगणना, 2 लाख सैनिक करेंगे मदद

19 साल में पहली बार PAK में होने जा रही जनगणना, 2 लाख सैनिक करेंगे मदद
Pakistan first census in 19 years, international news in hindi, world hindi news

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में 19 साल में पहली बार जनगणना होने जा रही है। यह बुधवार से शुरू होगी। इस काम में पाक अार्मी के 2 लाख से ज्यादा सैनिक मदद करेंगे। यह पाकिस्तान की छठी जनगणना होगी, जिसे दो फेज में अंजाम दिया जाएगा। इसे पूरा करने के लिए 25 मई तक का वक्त तय किया गया है। बता दें कि पाक में इससे पहले 1998 में जनगणना हुई थी। उस दौरान कुल आबादी करीब 18 करोड़ दर्ज की गई थी। घरों और उनमें रहने वालों की जानकारी जुटाई जाएगी...

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक आर्मी स्पोक्सपर्सन मेजर जनरल आसिफ गफूर और मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर इन्फॉर्मेशन मरियम औरंगजेब ने एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनगणना की तैयारी की जानकारी दी।

- मेजर जनरल गफूर ने कहा, "हर सैनिक एक एन्युमरेटर (गणनाकार) के साथ घर-घर जाकर जानकारी इकट्ठा करेगा। इस दौरान वे घरों और वहां रहने वालों की संख्या हासिल करेंगे। सैनिक एन्युमरेटर को सिक्युरिटी देने के साथ ही जुटाए गए डाटा के वेरिफिकेशन में भी उसकी मदद करेगा।'

- मरियम औरंगजेब ने बताया, "आबादी और घरों की इस जनणगना के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव और सिक्युरिटी अरेंजमेंट्स पूरे कर लिए गए हैं।"

1 लाख सिविलियन स्टाफ करेगा काम

- मरियम औरंगजेब ने बताया, "जनगणना में 1,18,918 सिविलियन स्टाफ हिस्सा लेगा। ये सभी गवर्नमेंट इम्प्लॉई हैं जिन्हें इस काम की ट्रेनिंग दी गई है। पहला फेज 15 मार्च से शुरू होगा और 15 अप्रैल को खत्म होगा। 10 दिन के गैप के बाद सेकंड फेज 25 अप्रैल से शुरू होकर 25 मई को खत्म होगा। जनगणना पर 18.5 अरब रुपए खर्च होंगे।"

गलत जानकारी देने वालों को 6 महीने की जेल

- मरियम औरंगजेब ने कहा, "जनगणना से फंड के सही अलोकेशन और अन्य रिर्सोसेज को सही जगह पहुंचाने में मदद मिलेगी। गलत जानकारी देने वाले को 6 महीने की जेल की सजा भुगतनी पड़ेगी और उसे 50 हजार रुपए जुर्माना भी देना पड़ेगा।'

- नवंबर 2016 में भारत के साथ संबंधों में तनाव के चलते पाकिस्तान सरकार को जनगणना का काम टालना पड़ा था।

पर्रिकर आज लेंगे शपथ, CM अप्वाइंट होने के खिलाफ कांग्रेस ने लगाई SC में पिटीशन

पर्रिकर आज लेंगे शपथ, CM अप्वाइंट होने के खिलाफ कांग्रेस ने लगाई SC में पिटीशन
government formation in Goa news and updates, national news in hindi, national news

नई दिल्ली.मनोहर पर्रिकर मंगलवार शाम को गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की तैयारी में हैं। कम सीटों के बावजूद सरकार बनाने के दावे को डेमोक्रेसी का मर्डर करार देते हुए कांग्रेस ने पर्रिकर को सीएम अप्वाइंट किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दायर की है। इस मामले पर कोर्ट तुरंत सुनवाई करने के लिए राजी हो गया है। बता दें कि बीजेपी की तरफ से सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने के बाद गवर्नर मृदुला सिन्हा ने पर्रिकर को सीएम अप्वाइंट किया था। पर्रिकर को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त मिला है। कांग्रेस ने कहा- संसद में उठाएंगे यह मुद्दा...

- गोवा कांग्रेस के स्पोक्सपर्सन सुनील कावथन्कर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में मंगलवार सुबह 11 बजे सुनवाई होगी।

- कांग्रेस मंगलवार सुबह गवर्नर मृदुला सिन्हा से उसे सरकार बनाने के लिए न्योता देने की अपील करेगी।

- मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी होनी है। इसके बाद कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिग्विजय सिंह विधायक दल के साथ गवर्नर से मिलने जाएंगे।

ऐसा है गोवा में सरकार बनाने का फॉर्मूला

- गोवा में 17 विधायकों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है। बहुमत के लिए 21 विधायक जरूरी हैं। यानी कांग्रेस सिर्फ चार विधायक जुटाकर सरकार बना सकती थी। लेकिन बाजी मार गई महज 13 विधायकों वाली बीजेपी। बहुमत तक पहुंचने के लिए 8 विधायकों का सपाेर्ट जुटा लिया।

- यहां बीजेपी सरकार बनने का फॉर्मूला 13+3+3+2=21 रहा। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी) के 3-3 विधायकों ने समर्थन दिया। तीन में से दो निर्दलीय भी बीजेपी के साथ आ गए।

कांग्रेस के क्या आरोप हैं ?

- कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को कम सीट मिलने के बाद भी सरकार बनाने के लिए कहना संविधान के नियमों के खिलाफ है। यही वजह है कि पार्टी ने सोमवार शाम को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने होली की एक हफ्ते का छुट्टी होने के बाद भी इस मामले में सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच बनाई है।

कांग्रेस ने कहा- यह लोकतंत्र की हत्या है

- गोवा में बीजेपी की सरकार बनाने के दावे को कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। कांग्रेस का कहना है कि जब कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है तो उसे ही पहले सरकार बनाने का इन्विटेशन मिलना चाहिए।

- इसके अलावा कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को संसद में भी उठाने जा रही है।

- सोमवार को दिग्विजय सिंह और पी चिदंबरम ने बीजेपी पर निशाना साधा। चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा- "दूसरे नंबर पर आने वाली पार्टी को सरकार बनाने का कोई हक नहीं है। बीजेपी ने गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने के लिए जोड़तोड़ की है।"

गोवा असेंबलीमें क्या स्थिति है?

पार्टी विधायक

- CONGRESS 17

- BJP 13

- GFP 03

- MGP 03

- NCP 01

- OTHERS 02

बीजेपी ने 22 विधायकों के सपोर्ट का दावा किया

- गडकरी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "जो अपने बहुमत के लिए दूसरी पार्टियों को अपने साथ नहीं ले सके वो फैल्योर को छुपाने के लिए झूठे आरोप लगाते हैं। जब अंगूर खाने के लिए नहीं मिलते तो वो खट्टे हैं कहना आसान होता है।"

- इससे पहले रविवार को पर्रिकर और गडकरी ने 21 विधायकों के दस्तखत वाला लेटर गवर्नर को सौंपा।