मंगलवार, 14 मार्च 2017

कोटा.कोटा मना रहा था होली, नहर से मिल रहे थे युवतियों के शव



कोटा.कोटा मना रहा था होली, नहर से मिल रहे थे युवतियों के शव

कोटा मना रहा था होली, नहर से मिल रहे थे युवतियों के शव
कोटा में होली के मौके पर नहर से लापता लड़कियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। लगातार दो दिन से यहां लापता हुई लड़कियों के शव मिल रहे हैं।


रविवार को मिली थी अंजली का लाश

कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में कोटडी निवासी 17 वर्षीय अंजली उर्फ सोनिया पोरवाल 9 मार्च को घर से लापता हुई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी, लेकिन रविवार को उम्मेद गंज पुलिया के पास नहर में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया, लेकिन मामले की जांच कर रही पुलिस मौत की असली वजह तक अभी नहीं पहुंच पाई है। वहीं घर वालों ने भी इस मामले में कोई जानकारी होने से इन्कार किया है। जिसके बाद पुलिस हत्या के कारण तलाशने में अभी जुटी हुई है।




अब मिली लाली की लाश

श्रीनाथपुरम निवासी हुकमा गुर्जर की 15 वर्षीय बेटी लाली गुर्जर आठ मार्च की शाम को घर से लापता हो गई थी। बेटी की तलाश में जुटे परिजनों को लाली का दुपट्टा राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के अंदर नदी के किनारे पेड़ पर लटका हुआ मिला था। इस आधार पर परिजनों ने उसके नदी में कूदने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस और नगर निगम की गोताखोरों की टीम ने आठ मार्च की रात से ही किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन उसका शव पांचवे दिन जाकर मिला। गोताखोरों ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के पीछे नदी में उसी जगह से शव बरामद किया है, जिसके पास उसका दुपट्टा लटका हुआ मिला था। फिलहाल परिजनों ने इस संबंध में कोई विशेष जानकारी पुलिस को नहीं दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें