मंगलवार, 14 मार्च 2017

अजमेर।अजमेर के इस कॉलेज से सीखिए Cyber Crime रोकने के गुर, Expert बताएंगे आपको यह गोपनीय राज

अजमेर के इस कॉलेज से सीखिए cyber crime रोकने के गुर, expert बताएंगे आपको यह गोपनीय राज

अजमेर।अजमेर के इस कॉलेज से सीखिए Cyber Crime रोकने के गुर, Expert बताएंगे आपको यह गोपनीय राज


साइबर क्राइम रोकने के खिलाफ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग कॉलेजों तक पहुंच रहा है।

राजकीय बॉयज इंजीनियरिंग कॉलेज में साइबर क्राइम जागरुकता कार्यशाला 16 से 18 मार्च तक होगी।

इस दौरान विविध विषयों पर चर्चा की जाएगी। विद्यार्थियों, आमजन और शिक्षकों को इस कार्यशाला में कई सुरक्षा फीचर्स समझाए और बताए जाएंगे।

संयोजक तरुण कुमार जैन ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में अवेयरनेस अबाउट साइबर क्राइम कार्यशाला होगी।

इसमें साइबर क्राइम व इससे सुरक्षा के विषयों पर चर्चा होगी। समन्वयक डॉ. ज्योति गजरानी और डॉ. राकेश राठी ने बताया कि कार्यशाला में ऑनलाइन बैंक फ्रॉड, साइबर बुलिंग, ई-मेल स्पैम, फिशिंग और अन्य विषयों पर चर्चा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें