बाड़मेर 9 मार्च 2017
ठोस कचरा संग्रहण केंद्र का कार्य शीघ्र शुरू करवाये सरकार -जैनबाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने पर्ची के माध्यम से बाड़मेर शहर के बन्द पड़े ठोस कचरा संग्रहण केंद्र के कार्य को शुरू करवाने एवम् बाड़मेर शहर के सीवरेज से वंचित क्षेत्र में सीवरेज का कार्य स्वीकृत करवाने का मुद्दा सदन में उठाया
केंद्र और प्रदेश की सरकार एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान को लेकर बहुत ही गंभीरता दिखा रही है वही बाड़मेर शहर की सवा लाख की आबादी वाले शहर में जहाँ रोजाना कई टन ठोस कचरा निकलता है लेकिन सरकार इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है।
जैन ने कहा कि वर्ष 2010 में बाड़मेर शहर के पास गेंहू गाँव में ठोस कचरे के निस्तारण हेतु प्लांट की स्वीकृत होकर दिल्ली की एक कंपनी को कार्यादेश भी दिया था लेकिन कम्पनी कार्य बीच में छोड़कर चली गई उसके बाद आज तक यह कार्य शुरू नहीं हो पाया है।वर्तमान में स्थिति यह है कि गेंहू गाँव में कचरे के ढेर लग चुके है।मृत पशुओ एवम् गन्दे कचरे से आने वाली दुर्गन्ध के कारण आस पास में बसी आबादी बस्तियों में बीमारियां फेल रही है लोगो का जीना दूभर हो गया है।इसको लेकर प्रभावित लोगो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन कई बार दे चुके है अभी तक इसका समाधान नहीं हो पाया है उन्होंने सरकार से मांग की कि इस कार्य को सरकार जितना जल्दी हो शुरू करवाकर आस पास रह रहे लोगो को राहत पहुचाये।
शहर में सीवरेज से वंचित इलाको में सरकार सीवरेज बिछाये ।जैन ने कहा कि बाड़मेर शहर का एक तिहाई हिस्सा जो शहर का मुख्य बीच का भाग है जो कि सीवरेज से वंचित है इसलिए जो अन्य इलाको में सीवरेज का कार्य हुआ है वो भी सफल नहीं हो पा रहा है अतः अतिशीघ्र शहर के वंचित इलाको में सीवरेज का कार्य शुरू करवाये।
सदन में सरकार की और से स्वायत शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने जवाब देते हुए कहा कि बाड़मेर विधायक ने जो मुद्दा सदन में रखा है वाकई गंभीर मुद्दा है ।सरकार बाड़मेर में ठोस कचरा संग्रहण केंद्र के कार्य को अति शीघ्र शुरू करवाएगी ।इसके लिए जल्दी ही टेंडर लगाये जायेगे साथ ही बाड़मेर के वंचित क्षेत्रो में सीवरेज का कार्य शुरू करवाने को लेकर भी सरकार गंभीरता से कार्य करेगी ।उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि इसको लेकर आज ही अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए जायेगे।