गुरुवार, 9 मार्च 2017

जैसलमेर अवैध षराब के धंधे में लिप्त परिवारो को नवजीवन योजना का लाभ पहुॅंचाये- जिला कलक्टर



जैसलमेर  अवैध षराब के धंधे में लिप्त परिवारो को नवजीवन योजना का लाभ पहुॅंचाये- जिला कलक्टर
जैसलमेर, 09 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन षर्मा ने सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देष दिए कि वे अवैध षराब में लिप्त चिन्हित किए गए लोगों को नवजीवन योजना से जोडकर उन्हें इस धंधे से मुक्ति दिलावें एवं अन्य स्वरोजगार से जोडने के लिए विषेष प्रयास करें । उन्होनें कहा कि इस योजना की सार्थकता तभी सिद्व होगी जब इस व्यवसाय से जुडे लोग अन्य व्यवसाय कर अपना स्वरोजगार प्राप्त करेगंे। जिला कलक्टर षर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नवजीवन योजना की जिला स्तरीय बैठक में यह निर्देष दिए । बैठक में उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0ॅ एन0आर0नायक ,जिला आबकारी अधिकारी बुधिप्रकाष मीणा, श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण, जिला षिक्षा अधिकारी बंषीलाल रोत के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी चुतर्भुज पालीवाल एवं नखतदान देथा उपस्थित थें।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि अधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी सेवा भावना से कार्य कर इस धंधे में लिप्त परिवारों का पुनर्वास करने के साथ ही ऐसी बस्तीओं में आधारभूत सुविधाओं को विकसित करावें। उन्होंनंे ऐसे परिवारों के ड्राप आउट बच्चों को विद्यालय षिक्षा से जोडने के लिए विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए। उन्होंनें स्वंयसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस योजना के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड-नाटक एवं नारा लेखन का कार्य करावें एवं ऐसी बस्तीयों में ऐसा वातावरण बनावें कि लोग स्वयं आगे आकर इस धंधे को छोडें एवं स्वरोजगार के रूप में अन्य व्यवसाय से जुडें। उन्होंनंे सहायक निदेषक को निर्देष दिए कि पोकरण में कार्यरत जन कल्याण संस्थान द्वारा 34 ऋण आवेदन पत्र स्वरोजगार के प्रस्तुत किए गए है के संबंध में लीड बैंक अधिकारी से सम्पर्क कर उन्हें ऋण वितरण की कार्यवाही करावें ताकि वे अपना स्वयं का रोजगार चालू कर सकें। सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने योजना के अन्तर्गत अब तक की गई गतिविधियों के बारे में बैठक में विस्तार से प्रकाष डाला एवं संस्थाओं को कहा कि वे योजना के प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड नाटक एवं नारा लेखन का कार्य करावें।

----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें