बाड़मेर. बोर्ड परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की गुरुवार को प्रारम्भ हुई परीक्षा में पहले ही दिन राउमावि गिड़ा में परीक्षा देते हुए फर्जी परीक्षार्थी पकड़ में आया। केन्द्राधीक्षक बींजाराम प्रजापत ने बताया कि परीक्षार्थी मूलाराम पुत्र जसुराम के स्थान पर मुकेश कुमार पुत्र लच्छाराम परीक्षा देते हुए मिला। इस संबंध में गिड़ा थाना में मामला दर्ज करवाया गया।
फर्जी परीक्षार्थी सिंगोडिया निवासी है। जिसके स्थान पर वह परीक्षा दे रहा वह गुजरात में काम कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिले में पहले दिन 35 हजार 269 अभ्यर्थियों में से 34 हजार 322 ने परीक्षा दी और 947 अनुपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें