बाड़मेर संभागीय आयुक्त लाहोटी ने किया कार्यालयांे का निरीक्षण
बाड़मेर, 09 मार्च। संभागीय आयुक्त रतन लोहाटी ने गुरूवार को विभिन्न कार्यालयांे का निरीक्षण कर योजनाआंे की क्रियान्विति एवं विभागीय कार्याें की जानकारी ली। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को सरकारी योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेकर राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की। उन्हांेने कहा कि योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के प्रयास मंे किसी तरह की कमी नहीं आनी चाहिए। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, राजस्थान संपर्क पोर्टल समेत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे मंे आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बेहतर परिणाम देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने विभिन्न विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमों की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले संभागीय आयुक्त लाहोटी ने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाआंे मंे पहुंचकर संपादित किए जाने वाले कार्याें की जानकारी ली। उन्हांेने जिला परिषद, उपखंड अधिकारी कार्यालय बायतू एवं रामसर का भी निरीक्षण संबंधित अधिकारियांे एवं कार्मिकांे से योजनाआंे की प्रगति की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त लाहोटी ने उपखंड एवं पंचायत समिति मुख्यालय पर नक्शे लगाने के निर्देश दिए। उन्हांेने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधिकाधिक प्रयास करने एवं विभिन्न योजनाआंे की स्वीकृतियांे के आदेश भी आनलाइन करने के निर्देश दिए। जिला परिषद मंे निरीक्षण के दौरान उन्हांेने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत खेल मैदान निर्माण के कार्याें की सराहना की। उन्हांेने मनरेगा मंे प्रगतिरत कार्याें, मजदूरी के भुगतान के बारे मंे भी जानकारी ली। उन्हांेने युवा पंजीकरण महोत्सव की जानकारी लेकर अधिकाधिक युवाआंे का मतदाता सूची मंे नामकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें