जैसलमेर पुलिस में योग प्रशिक्षकों की भर्ती
जैसलमेर आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने केन्द्रीय सैक्टर योजना के अन्तर्गत पुलिस कर्मियो को योग प्रषिक्षण दिये जाने के निर्देषो की पालना में अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस प्रषिक्षण राजस्थान जयपुर के पत्र क्रमांक व.15(6)प्रषि0/जन/2015/4061-4101 दिनांक 01.06.2016 के द्वारा उक्त योजना के अन्तर्गत इस जिले के पुलिस कर्मियो को योग प्रषिक्षण दिये जाने के निर्देष प्रदान किये जाने के फलस्वरूप आयुष मंत्रालय भारत सरकार के दिषा निर्देषो में अंकित शर्तो के अनुसार पुलिस विभाग जैसलमेर में 02 पूर्ण कालिक या 04 अंषकालिक योग प्रषिक्षक नियुक्त किये जाने के लिए इच्छुक योग प्रषिक्षको के निर्धारित योग्यता रखने वाले प्रशिक्षकों के आवेदन प्राप्त नहीं होने पर पुनः विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें इच्छुक योग प्रषिक्षको के आवेदन पत्र दिनांक 06.04.2017 को सांय 06.00 बजे तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में आंमत्रित किये जाते है।
योग प्रषिक्षण के लिये योग प्रषिक्षक की नियुक्ति हेतु वांछित योग्यताए/षर्ते
. योग प्रशिक्षक हेतु अनिवार्य योग्यता यू.जी.सी. अधिनियम के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55ः अंकों के साथ योग में स्नातक अथवा स्नातक के पष्चात किसी प्रतिष्ठित विष्वविधालय/संस्थानो से योग षिक्षा/योग अध्ययन/योग विज्ञान में कम से कम एक वर्ष का डिप्लोमा न्यूनतम 55 प्रतिषत अंको के साथ, स्नातक के पष्चात किसी प्रतिष्ठित योग संस्थान में व्यवहारिक षिक्षण का दो वर्षो का अनुभव, योगिक अभ्यास करने की व्यवहारिक क्षमता होना आवष्यक है, जिसके लिये कौषल परीक्षा ली जावेगी इसके वांछित योग्यता हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में निपूर्णता तथा कम्प्युटर अनुप्रयोग प्रचालन का ज्ञान होना चाहिए।
इच्छूक योग प्रषिक्षक अपने आवेदन पत्र के साथ नाम मय पिता का नाम मय 02 पासपोर्ट साईज फोटो, स्वयं का स्थाई पता मय टेलीफोन नम्बर/मोबाईल नम्बर, शिक्षा, परिचय पत्र की फोटो प्रति (स्वयं द्वारा प्रमाणित सुदा), पेन कार्ड (स्वयं द्वारा प्रमाणित सुदा), वांछित समस्त योग्याताओ की प्रमाणित फोटो प्रतियां एवं बैंक का खाता संख्या व बैक का नाम
योग प्रषिक्षण के लिये नियुक्त पूर्ण कालिक प्रशिक्षण प्रतिदिन 08 घण्टे व अंषकालिक योग प्रषिक्षक 04 घण्टे प्रतिदिन अपनी सेवाऐं देंगे। योगा प्रषिक्षण सप्ताह में 06 दिन आयोजित किया जावेगा ।
जैसलमेर आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने केन्द्रीय सैक्टर योजना के अन्तर्गत पुलिस कर्मियो को योग प्रषिक्षण दिये जाने के निर्देषो की पालना में अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस प्रषिक्षण राजस्थान जयपुर के पत्र क्रमांक व.15(6)प्रषि0/जन/2015/4061-4101 दिनांक 01.06.2016 के द्वारा उक्त योजना के अन्तर्गत इस जिले के पुलिस कर्मियो को योग प्रषिक्षण दिये जाने के निर्देष प्रदान किये जाने के फलस्वरूप आयुष मंत्रालय भारत सरकार के दिषा निर्देषो में अंकित शर्तो के अनुसार पुलिस विभाग जैसलमेर में 02 पूर्ण कालिक या 04 अंषकालिक योग प्रषिक्षक नियुक्त किये जाने के लिए इच्छुक योग प्रषिक्षको के निर्धारित योग्यता रखने वाले प्रशिक्षकों के आवेदन प्राप्त नहीं होने पर पुनः विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें इच्छुक योग प्रषिक्षको के आवेदन पत्र दिनांक 06.04.2017 को सांय 06.00 बजे तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में आंमत्रित किये जाते है।
योग प्रषिक्षण के लिये योग प्रषिक्षक की नियुक्ति हेतु वांछित योग्यताए/षर्ते
. योग प्रशिक्षक हेतु अनिवार्य योग्यता यू.जी.सी. अधिनियम के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55ः अंकों के साथ योग में स्नातक अथवा स्नातक के पष्चात किसी प्रतिष्ठित विष्वविधालय/संस्थानो से योग षिक्षा/योग अध्ययन/योग विज्ञान में कम से कम एक वर्ष का डिप्लोमा न्यूनतम 55 प्रतिषत अंको के साथ, स्नातक के पष्चात किसी प्रतिष्ठित योग संस्थान में व्यवहारिक षिक्षण का दो वर्षो का अनुभव, योगिक अभ्यास करने की व्यवहारिक क्षमता होना आवष्यक है, जिसके लिये कौषल परीक्षा ली जावेगी इसके वांछित योग्यता हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में निपूर्णता तथा कम्प्युटर अनुप्रयोग प्रचालन का ज्ञान होना चाहिए।
इच्छूक योग प्रषिक्षक अपने आवेदन पत्र के साथ नाम मय पिता का नाम मय 02 पासपोर्ट साईज फोटो, स्वयं का स्थाई पता मय टेलीफोन नम्बर/मोबाईल नम्बर, शिक्षा, परिचय पत्र की फोटो प्रति (स्वयं द्वारा प्रमाणित सुदा), पेन कार्ड (स्वयं द्वारा प्रमाणित सुदा), वांछित समस्त योग्याताओ की प्रमाणित फोटो प्रतियां एवं बैंक का खाता संख्या व बैक का नाम
योग प्रषिक्षण के लिये नियुक्त पूर्ण कालिक प्रशिक्षण प्रतिदिन 08 घण्टे व अंषकालिक योग प्रषिक्षक 04 घण्टे प्रतिदिन अपनी सेवाऐं देंगे। योगा प्रषिक्षण सप्ताह में 06 दिन आयोजित किया जावेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें