बजट से जैसलमेर में मायूसी
जैसलमेर. सरहदी जैसलमेर जिले में आम बजट से उम्मीद संजोए बैठे यहां के वाशिंदो को खुशी की बजाय मायूसी अधिक हाथ लगी है। ना तो शिक्षा के ढांचे को सुधारने और ना ही चिकित्सकीय सेवाओं की स्थिति बेहतर बनाने की कोई घोषणा हुई। यही नहीं हाल ही में जासूसी की घटनाओं के बाद सुरक्षा पर मंडरा रहे खतरे के बावजूद निगरानी तंत्र को मजबूत करने के कोई प्रयास किए गए। रोडवेज बसों को बढ़ाने, औद्योगिक विकास व पर्यटन विकास को लेकर भी मायूसी हाथ लगी है।
ये मिली सौगात
- 10 करोड़ की लागत से जैसलमेर से 18 किलोमीटर दूर आकल वुड फॉसिल्स पार्क के विकास पर खर्च करने की घोषणा।
- 10.90 करोड़ से डेजर्ट नेशनल पार्क में घास के मैदान तैयार करना और ग्रामीणों को गोडावण संरक्षण के लिए जागरुक करना।
-पोकरण में नियमित अतिरिक्त जिला न्यायालय की स्वीकृति।
- फतेहगढ़ में नया उपकोष भवन निर्माण की स्वीकृति।
जैसलमेर. सरहदी जैसलमेर जिले में आम बजट से उम्मीद संजोए बैठे यहां के वाशिंदो को खुशी की बजाय मायूसी अधिक हाथ लगी है। ना तो शिक्षा के ढांचे को सुधारने और ना ही चिकित्सकीय सेवाओं की स्थिति बेहतर बनाने की कोई घोषणा हुई। यही नहीं हाल ही में जासूसी की घटनाओं के बाद सुरक्षा पर मंडरा रहे खतरे के बावजूद निगरानी तंत्र को मजबूत करने के कोई प्रयास किए गए। रोडवेज बसों को बढ़ाने, औद्योगिक विकास व पर्यटन विकास को लेकर भी मायूसी हाथ लगी है।
ये मिली सौगात
- 10 करोड़ की लागत से जैसलमेर से 18 किलोमीटर दूर आकल वुड फॉसिल्स पार्क के विकास पर खर्च करने की घोषणा।
- 10.90 करोड़ से डेजर्ट नेशनल पार्क में घास के मैदान तैयार करना और ग्रामीणों को गोडावण संरक्षण के लिए जागरुक करना।
-पोकरण में नियमित अतिरिक्त जिला न्यायालय की स्वीकृति।
- फतेहगढ़ में नया उपकोष भवन निर्माण की स्वीकृति।