...तो ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला? इंटरनेट पर Photos हुए वायरल
इंटरनेट ने कई लोगों की लाइफ को बदल दिया है, चाहे वो पाकिस्तान का चायवाला हो या फिर नेपाल की सब्जीवाली। इन दिनों ऐसी ही एक और महिला की फोटोज सोशल साइट्स पर वायरल हो रही है, जिसे दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला करार दिया जा रहा है। इस महिला का नाम फातिमा कुलसुम जौहर गोदाबरी बताया जाता है। कहा जा रहा है सऊदी की रानी, लेकिन सच्चाई है चौंकाने वाली...
इंटरनेट पर कुछ लोग इस महिला को सऊदी अरब की रानी करार दे रहे हैं। हालांकि, ये सबकुछ गलत है। सच्चाई ये है कि इस महिला का नाम शाएमा अल-हम्मादी है, जो ओमान की रहने वाली हैं। ये कतर के स्टेट चैनल में एंकरिंग करती हैं और शादीशुदा हैं। हालांकि, कुछ लोग शाएमा को ओमान के सुल्तान की बीवी भी बताते हैं। हालांकि, इंटरनेट पर ये अपनी खूबसूरती के कारण ही चर्चा में हैं।