बाड़मेर सिलोकोसिक से ग्रसित खान श्रमिकों को
एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 06 मार्च। जिले के सिलोकोसिक बीमारी से ग्रसित खान श्रमिकों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा ने बताया कि जिले के पचपदरा तहसील क्षेत्र के सिलोकोसिक बीमारी से ग्रसित श्रमिक नेमाराम पुत्र मंगलाराम मेगवाल निवासी बाणियावास, जयपुरराम पुत्र अणदाराम माली निवासी बाणियावास, मोहनराम पुत्र दमाराम माली निवासी बाणियावास, मोहनराम पुत्र रूपाराम माली निवासी बाणियावास, भगवानाराम पुत्र रावताराम निवासी मण्डली, नारायणराम पुत्र चेनाराम निवासी गंगावास कोरना, चम्पाराम पुत्र मेघाराम मेगवाल निवासी रोडवाखुर्द थूम्बली, किरपाराम पुत्र दुर्गाराम मेगवाल निवासी रामदेवनगर थूम्बली, लालाराम पुत्र भगवानाराम भील निवासी ग्राम चांदराई मूलजी की ढाणी, रतनाराम पुत्र लालाराम जाट निवासी कोरना, शिवाराम पुत्र भूराराम भील निवासी रोडवाखुर्द थूम्बली, धर्मेन्द्र पुत्र बाबूराम निवासी मूढों की ढाणी बागावास, वीरमाराम पुत्र चोलाराम निवासी मेगवालों की ढाणी जास्ती कोरना एवं शिवाराम पुत्र चूनाराम मेगवाल निवासी मेगवालों की ढाणी जास्ती कोरना तथा गिडा तहसील क्षेत्र के रेंवताराम पुत्र विशनाराम कंकोलगढ पोस्ट खोखसर को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें