सोमवार, 6 मार्च 2017

बाड़मेर नगर निकाय उप चुनाव कार्यक्रम घोषित



बाड़मेर नगर निकाय उप चुनाव कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 06 मार्च। राज्य निर्वाचन आयोग ने बाड़मेर नगर परिषद के वार्ड 18 मंे उप चुनाव कराने के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से बाड़मेर नगर परिषद के वार्ड 18 मंे होने वाले उप चुनाव के लिए गुरुवार 3 मार्च, 2017 को लोक सूचना जारी कर दी गई है। नाम निर्देशन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि मंगलवार 14 मार्च, नाम निर्देशन पत्रों को प्रस्तुत करने का समय प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा बुधवार 15 मार्च, अभ्यर्थिता वापिस लेने की अंतिम तिथि शुक्रवार 17 मार्च को अपरान्ह 3 बजे तक, चुनाव चिन्हों का आवंटन शनिवार 18 मार्च, मतदान की तिथि यदि आवश्यक हुआ तो, रविवार 26 मार्च प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक, घोषित की गई है। इसी तरह मंगलवार 28 मार्च को प्रातः 8 बजे से मतगणना होगी। उन्हांेने बताया कि निकाय चुनाव कार्यक्रम जारी करने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता भी तुरन्त प्रभाव से नगर निकायों के संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में लागू हो गई है, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद के वार्ड 18 मंे उप चुनाव संपन्न करवाने के लिए उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट चेतनकुमार त्रिपाठी को रिटर्निग आफिसर एवं तहसीलदार बाड़मेर को सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया गया है। इनको राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपादित करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें