शनिवार, 18 फ़रवरी 2017

PAK सीनेट ने पास किया ऐतिहासिक हिंदू मैरिज बिल, हिंदुओं को मिलेंगे ये अधिकार



PAK सीनेट ने पास किया ऐतिहासिक हिंदू मैरिज बिल, हिंदुओं को मिलेंगे ये अधिकार

पाकिस्तान सिनेट ने चार महीने की चर्चा के बाद पास किया हिंदू मैरिज बिल




पाकिस्तान की सीनेट ने बहुप्रतिक्षित हिंदू मैरिज बिल को पारित कर दिया है. कानून मंत्री जाहिद हमीद ने शनिवार को यह बिल सीनेट के समक्ष रखा, जिस पर किसी ने विरोध दर्ज नहीं कराया और यह बिल पास हो गया.




नेशनल असेंबली करीब चार महीने पहले इस बिल को पास कर चुका है और अब सीनेट की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून अमल में आ जाएगा. इसके बाद पाकिस्तान के पंजाब, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वां प्रांत में देश के अल्पसंख्यक हिंदुओं को अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराने का अधिकार मिल जाएगा. यहां सिंध प्रांत में हिंदुओं को पहले ही विवाह पंजीकरण का अधिकार हासिल है.




पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विधेयक में हिंदुओं की शादी, परिवार, मां और बच्चे को सुरक्षा प्रदान करने की बात की गई है. विधेयक में हिंदुओं की शादी के लिए लड़के और लड़की की न्यूनतम उम्र 18 साल तय की गई है. वहीं अन्य धर्मों के नागरिकों के लिए न्यूनतम विवाह उम्र पुरुषों के मामले में 18 साल और लड़कियों के मामले में 16 साल है. इस कानून का उल्लंघन करने पर छह महीने की जेल और 5,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है.




इस विधयक में यह भी प्रावधान है कि विवाहित दंपति में से कोई एक अगर धर्म परिवर्तन कर लेता है, तो दूसरे साथी कोर्ट में तलाक की अर्जी दे सकता है. वहीं तलाकशुदा हिंदुओं को फिर से शादी करने की भी इजाजत मिलेगी.




इस कानून के लागू होने के बाद हिंदू समुदाय के सदस्य शादी को पंजीकृत कराने के अलावा शादी टूटने के मामलों में अदालत में अपील कर सकेंगे. इसके मुताबिक मुसलमानों कि निकाहनामा की तरह ही हिंदुओं को भी अपने शादी के प्रमाण का दस्तावेज मिलेगा, जिसे 'शादीपरात' कहा जाएगा.




पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को यह हक दिलाने के लिए काम कर रहे मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि विवाह का सबूत हिंदू महिलाओं को अधिक सुरक्षा मुहैया करेगा. शादी का रजिस्ट्रेशन होने पर कम से कम उनके कुछ खास अधिकार सुनिश्चित होंगे. गौरतलब है कि पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी करीब 20 लाख है और वहां नैशनल असेंबली ने 10 महीने की चर्चा के बाद इस विधेयक को पारित किया था.







गुजरात के कच्‍छ में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की आशंका, अलर्ट जारी

गुजरात के कच्‍छ में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की आशंका, अलर्ट जारी


गांधीनगर : गुजरात के कच्‍छ में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की आशंका जताई गई है। जानकारी के अनुसार, कच्‍छ क्षेत्र में घुसपैठ की ये घटना हुई है।

इसके बाद पूरे गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया गया है और संदिग्‍ध की तलाश तेज कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, संदिग्‍ध आतंकी के जखऊ के पास समुद्र के रास्‍ते से घुसने की खबर है। उस संदिग्‍ध के पास चार पैकेट्स होने की बात कही जा रही है। कुछ लोगों के अनुसार, संदिग्‍ध के गांधीधाम की तरफ जाने की खबर है और सुरक्षा एजेंसियों ने तलाश तेज कर दी है। जगह-जगह पर वाहनों की तलाश भी की जा रही है।

गौर हो कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर कुछ दिनों पहले एक पाकिस्तानी नाव को जब्‍त किया था। हाल के दिनों में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली यह चौथी नाव थी। अधिकारियों के अनुसार, कच्छ के सर क्रीक में मछली पकड़ने वाली एक पाकिस्‍तानी नाव मिली। इसमें कितने लोग सवार थे और कहां गए इसका पता लगाया जा रहा है। उसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।

जोधपुर-बिलाड़ा नेशनल हाईवे पर ट्रोला-कार भिड़े, 6 की मौत, 3 घायल

जोधपुर-बिलाड़ा नेशनल हाईवे पर ट्रोला-कार भिड़े, 6 की मौत, 3 घायल


जोधपुर। जिले के बिलाड़ा कस्बे के भावी के पास शनिवार को एक कार और ट्रोले की भिड़ंत में 6 लोगों की अकाल मृत्यु हो गई। घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

Trola-car clashed on Jodhpur-Bilara National Highway, 6 killed, 3 injured - News in Hindi


जानकारी के अनुसार बिलाड़ा नेशनल हाईवे-112 पर भावी गांव के पास इस हादसे में सभी जाट परिवार के सदस्य थे और जैतारण के पास फालकी गांव के निवासी थे। जोधपुर की ओर आ रही कार ओवरटेक करने के दौरान ट्रोले से भिड़ गई। हादसे मेंचार महिलाओं, एक पुरुष, एक बालक की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर घायल हो गए। हादसे की खबर के बाद पुलिस और विधायक अर्जुनलाल गर्ग मौके पर पहुंच गए। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाडिय़ों को सडक़ से हटवाया गया।

मलयालम अभिनेत्री भावना का अपहरण, चलती कार में हुई छेड़छाड़

मलयालम अभिनेत्री भावना का अपहरण, चलती कार में हुई छेड़छाड़
 
मुंबई। मलयालम स्टार भावना का अज्ञात लोगों द्वारा कथिततौर पर अपहरण कर लिया और उनके साथ छेड़छाड़ की गई। घटना उस वक्त की है, जब भावाना केरल में एर्नाकुलम जिले में एक शूट के बाद घर लौट रही थीं।

bhavana actress 18 02 2017


घटना शनिवार की है, जब कुछ लोगों ने अंगमाली में भावना की कार को रोक कर हाईजैक कर लिया गया। इसके बाद भावना के साथ पलारिवट्टोम तक चलती कार में छेड़छाड़ होती रही, जो यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर है। यहां पहुंचने के बाद आरोपी कार से उतरकर दूसरी कार में सवार होकर भाग गए।




अभिनेत्री ने पुलिस को बताया कि उसके पूर्व ड्राइवर मार्टिन उन लोगों में शामिल था, जो जबरन उसकी कार में घुस गया। पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है, जबकि एक अन्य चालक सुनील अभी भी फरार है। वह भी पहले भावना के लिए काम कर चुका है।




गैंग ने उस वक्त चलती कार में अभिनेत्री को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी और इसका वीडियो भी बनाया। पुलिस ने इस मामले में अपहरण और छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया है।




उपन्यासकार वेद प्रकाश शर्मा का निधन

उपन्यासकार वेद प्रकाश शर्मा का निधन
ved prakash sharma 18 02 2017

मेरठ । जाने-माने उपन्यासकार और लगभग आधा दर्जन फिल्मों के स्क्रिप्ट राइटर वेद प्रकाश शर्मा का शुक्रवार रात निधन हो गया। वे 62 वर्ष के थे। शनिवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वेद प्रकाश शर्मा लगभग एक साल से बीमार थे। उन्हें फेफड़े में संक्रमण हो गया था। मेरठ से मुंबई तक उनका इलाज चला।




उन्होंने शुक्रवार की रात 11.50 बजे पर अंतिम सांस ली। परिवार में एक बेटा शगुन शर्मा और तीन बेटियां हैं। 06 जून 1955 को जन्मे वेद प्रकाश के 'वर्दी वाला गुंडा' उपन्यास ने धूम मचा दी थी। उन्होंने कुल 173 उपन्यास लिखे थे।




इसके अलावा उन्होंने खिलाड़ी श्रृंखला की फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखी। मेरठ आए आमिर खान की जब उनसे मुलाकात हुई थी, तो उन्होंने एक फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखने का आग्रह किया था और वेद प्रकाश उस पर काम कर रहे थे।




जयपुर बच्चों के सामने महिला से सामूहिक दुष्कर्म

जयपुर बच्चों के सामने महिला से सामूहिक दुष्कर्म


जयपुर। जयपुर में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में एक महिला की भूमिका भी सामने आई है। पुलिस ने इस महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।




प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता नौकरी की तलाश में अपने दो बच्चों के साथ अनिता नाम की एक महिला के साथ जयपुर आई थी। अनिता इस पीड़िता की पुरानी जानकार थी। पीड़िता अनिता के घर पर ही रुकी हुई थी। 15 फरवरी की रात दो लोग अनिता के घर पर आए और इस महिला के साथ दुष्कर्म किया।




यह सारा घटनाक्रम बच्चों के सामने हुआ बताया जा रहा है। पीड़िता किसी तरह अनिता से घर निकली और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है। इसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।




पुलिस ने मामले के दो आरोपियों और अनिता को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक और व्यक्ति शामिल बताया जा रहा है, लेकिन वह फरार है।




जैसलमेर में सीमा के पास मिला हथियारों से भरा बाॅक्स -

जैसलमेर में सीमा के पास मिला हथियारों से भरा बाॅक्स
 
जयपुर। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में पुलिस को सीमा के पास हथियारों से भरा एक बक्सा मिला है। जिस जगह यह बक्सा मिला है, वह सीमा से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर है। पुलिस को इस बक्से में एक एके 56 रायफल, 95 कार्टरेज और तीन खाली मैगजीन मिली है।


ak56 2017217 15452 17 02 2017

पुलिस को किसी ने यह लावारिस बक्सा होने की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बक्से को कब्जे में लिया। बक्सा मिलने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस संवेदनशील इलाके में इतने हथियार कैसे पहुंचे।




पुलिस अब पूरे इलाके में छानबीन कर रही है और ग्रामीणें से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि इसी इलाके से सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले दिनों तीन पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।




पश्चिमी सरहद बनी आई एस आई के जासूसों की खान ,


पश्चिमी सरहद बनी आई एस आई के जासूसों की खान ,
पाकिस्तानी जासूस हाजी खान जैसलमेर से गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा ने 12 फरवरी को जैसलमेर से पकड़े गए संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस हाजी खान को अपने कब्जे में ले लिया है.
उपमहानिरीक्षक पुलिस सी.आई.डी. (सुरक्षा) राघवेन्द्र सुहास ने गुरुवार को बताया कि राज्य विशेष शाखा को सूचना मिली कि हाजी खान सामरिक महत्व की सूचनाओं का संकलन कर पाक स्थित गुप्तचर एजेन्सियों को सूचना उपलब्ध करा रहा था.
उन्होंने बताया कि इस सूचना का सत्यापन करवाया गया तो पाया गया कि हाजी खान अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए बार-बार पाकिस्तान जाता था.
सुहास ने बताया कि वह भारतीय सेनाओं से संबंधित राजस्थान लगती हुई सीमावर्ती क्षेत्र की सूचनाएं पाकिस्तान स्थित गुप्तचर एजेन्सियों को उपलब्ध करा रहा था.
इन सूचनाओं के बदले में पाकिस्तान में अपनी पत्नी के जरिए उसे पैसे मिल रहे थे.
एक सूत्र ने बताया कि खान की पत्नी पाकिस्तान के राहिमयार खान में रहती है. सामरिक जानकारी आईएसआई को देने की एवज में इस दौरान उसकी पत्नी के खाते में 15 लाख रूपये आए.
अन्य खुफिया सूत्रों के मुताबिक, खान इन तीन सालों में थार एक्सप्रेस से पांच बार पाकिस्तान की यात्रा करके आया है.
उसे सेना, खुफिया और सीआईडी के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया था.

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

बाडमेर हुंकार दौड का आयोजन रविवार को



बाडमेर हुंकार दौड का आयोजन रविवार को 
बाडमेर, 17 फरवरी। राजस्थान पुलिस की ओर से आंतकवाद के विरूद्ध जिला मुख्यालय पर रविवार 19 फरवरी को दो किलोमीटर की सद्भावना दौड का आयोजन किया जाएगा।

जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला ने बताया कि यह सद्भावना दौड 19 फरवरी को प्रातः 9.00 बजे इन्दिरा गांधी सर्किल से विवेकानन्द सर्किल तक आयोजित की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सदभावना दौड के संबंध में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-
विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह 19 फरवरी

को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे


बाडमेर, 17 फरवरी। राजस्थान विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्रसिंह अपनी दो दिवसीय यात्रा पर 18 फरवरी की सायं बाडमेर आएगें। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्रसिंह 18 फरवरी को सायं 4.00 बजे तनोट माता (जैसलमेर) से प्रस्थान कर सायं 7.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाडमेर में करेंगे। वे रविवार 19 फरवरी को दोपहर 3.15 बजे श्री मल्लीनाथ छात्रावास स्टेशन रोड बाडमेर के वार्षिकोत्सव एवं कक्षा 12 वीं के छात्रों के विदाई समारोह में भाग लेंगे तथा इसके बाद सायं 5.00 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 20 को
बाडमेर, 17 फरवरी। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 20 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

जोधपुर, सदर्न स्टार इन्फो कैम्पेन/सूचना अभियान

 जोधपुर, सदर्न स्टार इन्फो कैम्पेन/सूचना अभियान

जोधपुर, शुक्रवार, 17 फरवरी 2017

‘सदर्न स्टार इन्फो कैम्पेन’ के एक भाग के रूप में बोगरा ब्रिगेड में 17 फरवरी 2017 को सैकड़ों विद्यार्थियों एवं षिक्षकों के लिए एक दौरा आयोजित किया गया।  इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को बोगरा ब्रिगेड के इतिहास की झलक देखने और बोगरा ब्रिगेड के सिपाहियों के जीवन में झांकने का अवसर प्रदान किया।
बोगरा ब्रिगेड के कंमाडर ने अत्यंत गर्मजोषी से आगंतुकों का स्वागत किया और भारतीय सेना के विषय में बताया जिसके बाद ‘बोगरा ब्रिगेड के जवानों का जीवन और बोगरा ब्रिगेड का इतिहास - थार के स्काॅर्पियन प्रहरी’ विषय पर व्याख्यान दिया गया।
व्याख्यान ने विद्यार्थियों में उत्सुकता, जिज्ञासा और उत्साह जगा दिया और अनेक ने सषस्त्र सेना को ज्वाइन करने की इच्छा व्यक्त की।  कार्यक्रम का समापन बोगरा एम्फीथियेटर में विषेष रूप से आयोजित आॅर्केस्ट्रेटेड प्रकाष एवं ध्वनि शो में ब्रिगेड के भव्य एवं यषस्वी इतिहास के शानदार प्रदर्षन के साथ हुआ।  विद्यार्थियों ने दौरे के दौरान उल्लेखनीय रुचि प्रदर्षित की।

अजमेर स्वच्छ भारत अभियान की कार्यशाला आयोजित ब्रांड एम्बेसेडर के.के.गुप्ता ने किया संबोधित 97 शहरी निकाय प्रतिनिधियों का किया अभिनन्दन



अजमेर स्वच्छ भारत अभियान की कार्यशाला आयोजित

ब्रांड एम्बेसेडर के.के.गुप्ता ने किया संबोधित

97 शहरी निकाय प्रतिनिधियों का किया अभिनन्दन


अजमेर, 16 फरवरी। स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए राजस्थान के ब्रांड एम्बेसेडर डूंगरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष श्री के.क.ेगुप्ता ने शुक्रवार को सूचना केन्द्र में जिले के नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला को संबोधित कर खुले में शौच मुक्त, स्वच्छ एवं सुन्दर नगर बनाने के गुर बताए। कार्यशाला में अजमेर जिले के खुले में शौच मुक्त शहरी वार्डों के 97 पार्षदों का अभिनन्दन कर सम्मानित किया गया।

श्री गुप्ता ने कहा कि राजस्थान स्वच्छता के क्षेत्रा में कार्य के लिए जाना जाएगा। स्थानीय निकाय तथा जिला प्रशासन आपसी सहयोग से निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है। इसमें जन संचार माध्यमों का सहयोग अपेक्षित है। प्रधानमंत्राी और मुख्यमंत्राी स्वच्छता के कार्य को गम्भीरता स ेले रहे है। उसी गम्भीरता के साथ शहर तथा वार्ड के प्रथम नागरिक को भी गर्व तथा जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यक्षेत्रा को स्वच्छ रखने के लिए कार्य करना चाहिए। जनप्रतिनिधियों को सक्रियता के साथ काम करने की आदत होने से क्षेत्रा से जुड़े प्रशासनिक एवं राजकीय व्यक्ति की कार्य क्षमता में वृद्धि होती है।

उन्होंने स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए कहा कि शहर के विभिन्न मोक्षधामों को बगीचे में रूपान्तरित किए जाने की आवश्यकता है। वहां पर शौचालय, मुत्रालय एवं आरओ प्लान्ट स्थापित करने से शहर का सौंदर्य दुगुना हो जाएगा। शहर के समस्त घरों से कचरा संग्रहण करने के लिए साईकिल एवं ओटो का उपयोग पर्याप्त माॅनिटरिंग के साथ करने से इनकी सार्थकता सिद्ध होगी।

उन्होंने कहा कि शिकायत कक्ष के मजबूत होने से शहर की स्वच्छता पर आसानी से निगरानी रखकर सफाई की जा सकती है। नियमित तौर पर सफाई करने से धीरे-धीरे श्किायतों की संख्या में कमी आने लगती है। घर-घर कचरा संग्रहण करने से स्वच्छता का लगभग 60 फीसदी कार्य सम्पन्न हो जाता है। क्योंकि कचरा संग्रहित नहीं होने से व सड़कों तथा खुले स्थानों पर फैलना आरम्भ हो जाता है और सफाई व्यवस्था कमजोर दिखने लगती है। उन्होंने स्थानीय निकायों की आय बढ़ाने के लिए गीले कचरे को अलग से एकत्रा करके जैविक खाद बनाने का भी आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि गायों को प्लास्टिक खाने से बचाना भी स्वच्छता का एक भाग है। शहर में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिए कपड़े अथवा नोन वूवन बैग सशुल्क वितरित करके थैले की आदत विकसित की जा सकती है। प्लास्टिक कैरीबैग की समय-समय पर जप्ती आवश्यक है।

नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि हाथ मे लिया हुआ कार्य छोटा या बढ़ा नहीं होता है। उसके प्रति लोगों के विचार अलग-अलग हो सकते है। प्रारम्भ में किसी विषय का मजाक उड़ाकर विरोध किया जाता है और अंत में कार्य की सराहना की जाती है। यही बात स्वच्छ भारत अभियान के साथ भी लागू हुई और अब यह जन आंदोलन से आगे बढ़कर मन आंदोलन बन गया है। अजमेर नगर निगम द्वारा खुले में शौच मुक्त वार्ड को विकास कार्य के लिए 10 लाख का अतिरिक्त बजट प्रदान किया जाएगा। अजमेर शहर में घर-घर कचरासंग्रहण के लिए 60 आॅटोटिपर कार्यरत है। अप्रेल माह से पीपीपी मोड पर प्रत्येक वार्ड में एक-एक अतिरिक्त आॅटोटिपर लगाए जाएंगे। स्वच्छता एप के माध्यम से लगभग 2 हजार 500 शिकायते प्राप्त हुई उनमें से 900 शिकायते निस्तारित की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि जिले के अधिकतर शहरी निकाय जल्द ही खुले में शौच मुक्त होंगे। पुष्कर खुले में शौच मुक्त होने के पश्चात रबिश फ्री शहर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अजमेर की स्वच्छता की सराहना मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे तथा उत्तरपूर्वी क्षेत्रा के प्रशासनिक अधिकारियों के दल द्वारा की गई है।

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त प्रियव्रत पांड्या, उप आयुक्त ज्योति ककवानी एवं गजेन्द्र सिंह रलावता, पुष्कर नगर पालिका उपाध्यक्ष सहित जिले की विभिन्न शहरी निकायों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।




प्रस्तावित अजमेर बन्द के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 16 फरवरी। शनिवार 18फरवरी को प्रस्तावित अजमेर बन्द के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उत्तरी क्षेत्रा के लिए जिला परिषद के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार माथुर, दक्षिणी क्षेत्रा के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मीना तथा दरगाह क्षेत्रा के लिए अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम के परियोजना प्रबंधक राधेश्याम मीणा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

जालोर महोत्सव का समारोह पूर्वक समापन, फिर मिलेंगे अगले वर्ष का वादा



जालोर महोत्सव का समारोह पूर्वक समापन, फिर मिलेंगे अगले वर्ष का वादा
जालोर 17 फरवरी - जिला प्रशासन, जालोर विकास समिति एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव का शुक्रवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ तथा फिर अगले वर्ष इससे भी बडे उत्साह व उमंग से मिलेंगे इसका वादा किया गया।

जालोर महोत्सव के समापन समारोह में जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि जिला मुख्यालय से प्रारभ्भ हुआ जालोर महोत्सव जिले की सभी 274 ग्राम पंचायतों तक पहुच चुका है तथा अगले वर्ष यह जिले के ग्राम-ग्राम में आयोजित होगा। इस अवसर पर जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने जालोर महोत्सव से जुडे सभी लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आगामी महोत्सव इससे भी बेहत्तर किये जाने का कार्य किया जायेगा। उन्होनें जालोर महोत्सव का सोशल मीडिया पर भी विस्तार किये जाने की आवश्यकता जताई।

समारोह में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि महोत्सव का आयोजन बहुत बडी चुनौती होती है जिसे आयोजन समिति ने बिना किसी व्यवधान के बेहत्तर बनाया तथा सभी की सहभागिता रही जिसके लिए जिलेवासियों का आभार। उन्होनें कहा कि इस प्रकार यही गति बनी रही तो जालोर महोत्सव राज्य स्तरीय महोत्सव बन जायेगा।

समारोह के प्रारभ्भ में जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने तीन दिवसीय महोत्सव का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिले में 24 हजार 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया वही जिला मुख्यालय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में 162 टीमों ने भाग लिया जोकि बहुत ही अच्छी बात है। समारोह के अन्त में महोत्सव के प्रमुख समन्वयक उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह ने महोत्सव से जुडे सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।

समारोह में मोदरा ग्राम की राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय की बालिका पूजा व बेबी पुरोहित ने कण-कण सूं गूंजे जय राजस्थान गीत पर युगल नृत्य कर सभी की वाहवाही प्राप्त की। समारोह में सहयोग करने वाले प्रमुख भामाशाहों, विभागों एवं प्रमुख समन्वयकों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्राी जोगेश्वर गर्ग, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, उद्यमी व प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतडा, जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, उद्यमी भवानीसिंह, एन.के जेथलिया, जोगराज जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह सिराणा, जालोर महोत्सव के समन्वयक मानवेन्द्र राजपुरोहित एवं पदाधिकारी ईश्वरलाल शर्मा, नारायणलाल भट्, परमानन्द भट्ट, सुरेश सोंलकी, जगदीश आर्य एवं नूर मोहम्मद सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिक गण उपस्थित थें।

----000---




विभिन्न राजकीय दिवसों मंे उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे




जालोर 17 फरवरी - राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग को आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति व वसूली सम्बन्धी कार्य के लिए विभिन्न राजकीय दिवसों में उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे।

जालोर उप पंजीयक सुश्री ममता लहुआ ने बताया कि महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग को आवंटित राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति एवं वसूली सम्बन्धी कार्य के लिए जिले के समस्त उप पंजीयक कार्यालय विभिन्न राजकीय दिवसों को खुले रहेंगे जिसके तहत फरवरी माह में 18 व 25 फरवरी (शनिवार) तथा मार्च माह में 4,11,18 व 25 मार्च (शनिवार), 5, 19, 26 मार्च (रविवार) तथा 29 मार्च बुधवार को उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे तथा पंजीयन कार्य व वसूली कार्य किये जायेंगे।

---000---

भागली पुरोहितान ग्राम में दी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी




जालोर 17 फरवरी - सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर-सिरोही मीडिया इकाई द्वारा नेहरू युवा केन्द्र व जिला प्रशासन के सहयोग से जालोर महोत्सव के तहत भागली पुरोहितान ग्राम के विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में संगोष्ठी, प्रदर्शनी व विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, हाथ धुलाई के महत्व पर जानकारी प्रदान की गई। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना ने कैशलेस योजना व प्रधानमंत्राी उज्जवला योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। बाड़मेर के क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों की अच्छी परवरिश कर उनको आत्मनिर्भर बनाने की अपील की। सिरोही क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति योजना व स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अन्त में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की ओर से पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

---000---

अजमेर मांगलियावास में रात्रि चैपाल आयोजित



अजमेर मांगलियावास में रात्रि चैपाल आयोजित
अजमेर, 17 फरवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार को पीसांगन पंचायत समिति की मांगलियावास ग्राम पंचायत में रात्रि चैपाल आयोजित की गई। इसमें ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करके राहत प्रदान की गई।

जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि जिला परिषद के माध्यम से 38 लाख की राशि से होने वाले नाली निर्माण कार्य के द्वारा अधिकतम परिवारों तथा मौहल्लों को लाभान्वित किया जाए। इसका निर्माण तेजी से किया जाकर ग्रामिणों को सुविधा प्रदान की जाए। गढ़ी अर्जुनपुरा की जीएलआर में पानी दिन के समय सप्लाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्रामीण विष्णुदत्त जाखड़ के प्रार्थना पत्रा पर कार्यवाही करते हुए। मांगलियावास पीसांगन बाईपास पर अतिक्रमण करने से अवरूद्ध रास्ते को शनिवार सुबह ही पुलिस जाप्ते के साथ खुलवाने के लिए स्थानीय तहसीलदार को निर्देशित किया गया। ग्रामीणों के राशन का गेंहू कम आने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने राशन वितरण की व्यवस्था के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि किसी राशन कार्ड धारक द्वारा पिछले महिने का गेंहू नहीं उठाने की स्थिति में अगले महिने उसका शेष बचा गेंहू डीलर के पास जमा रहेगा। इस जमा गेंहू को कम करते हुए अगले महिने का गेंहू जारी किया जाएगा। राशन कार्ड धारक का गेहूं डीलर के पास जमा रहता है पोस मशीन के द्वारा पारदर्शी राशन वितरण व्यवस्था के कारण कार्ड धारक अपना गेंहू इस महिने उठा सकता है।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार माथुर, उपखण्ड अधिकारी सुमन देवी, विकास अधिकारी प्रदीप मायला, स्थानीय सरपंच सीमा चैधरी, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गेना, आरसीएचओ डाॅ. रामलाल चैधरी तथा कृषि विभाग के उप निदेशक वी.के.शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थि थे।




जिला कलक्टर ने किया पंचायत शिविर का अवलोकन
अजमेर, 17 फरवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने शुक्रवार को मांगलियावास ग्राम पंचायत पर आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों को श्रमिक कार्ड के बारे में जानकारी दी तथा लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया। उपस्थित ग्रामीणों ने तुरन्त अपने दस्तावेजों के साथ श्रमिक विभाग के काउंटर पर श्रमिक कार्ड के लिए अपना पंजीयन करवाया। शिविर में प्रधानमंत्राी पशु धन बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं के द्वारा ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार माथुर, उपखण्ड अधिकारी सुमन देवी, विकास अधिकारी प्रदीप मायला, स्थानीय सरपंच सीमा चैधरी, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गेना, आरसीएचओ डाॅ. रामलाल चैधरी तथा कृषि विभाग के उप निदेशक वी.के.शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थि थे।

देखे उगते और डूबते सूरज के दिलकश नजारे, निहारा प्रकृति का अप्रतिम स©ंर्दय अमेजिंग अजमेर



देखे उगते और डूबते सूरज के दिलकश नजारे, निहारा प्रकृति का अप्रतिम स©ंर्दय

अमेजिंग अजमेर


सूर्योदय और र्सूयास्त के अदभुत फ¨ट¨ देखकर शहरवासी अभिभूत

एडीए विकसित करेगा सनराइज और सनसेट पाॅइन्ट


अजमेर, 16 फरवरी। अजमेर. ओस की बूंद¨ं और वासंती बयार के बीच जब प्राची से सूरज निकला त¨ समूची फिजा झूम उठी। धरती पर उजास फैलाने वाले सूरज के दिलकश नजार¨ं क¨ देखने की ललक शहरवासिय¨ं क¨ अजमेर के किले तक ख°च लाई। सम्राट पृथ्वीराज च©हान और ख्वाजा म¨ईनुद्दीन चिश्ती के शहर का अप्रतिम और अद्वितीय स©ंर्दय क¨ देखकर ल¨ग दंग रह गए।

आकाश और धरती क¨ शाम-सवेरे सिंदूरी आभा से चमकाने वाले सूरज की खूबसूरती सबक¨ बेहद पसंद आई। शुक्रवार क¨ यह रंग राजस्थान पत्रिका और जिला प्रशासन के सहय¨ग से शुरू हुए अमेजिंग अजमेर म¨बाइल फ¨ट¨ प्रर्दशनी और एक्सफ्ल¨रेशन आॅफ अजमेर सनराइजेज एंड सनसेट्स र्कायक्रम म­ रंग बिखरे। म¨बाइल कैमरे से ली गई फ¨ट¨ के अनूठे मह¨त्सव ने पहले ही दिन ल¨ग¨ं पर छाप छ¨ड़ी। उद्योग मंत्राी श्री राजपाल सिंह शेखावत, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लालजाट, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री नितीनदीप ब्ल्लग्गन ने विचार व्यक्त किए। राजस्थान पत्रिका के स्थानीय सम्पादक श्री उपेन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।




अजमेर को बेहिसाब सुन्दरता से नवाजा है कुदरत ने

धर¨हर संरक्षण और प्र¨न्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने म¨बाइल फ¨ट¨ प्रदर्शनी के उद्घाटन समारेाह म­ कहा कि अजमेर क¨ कुदरत ने बेहिसाब सुंदरता, हरियाली और दिलकश वातावरण से नवाजा है। जयानक ने पृथ्वीराज विजय ग्रंथ म­ लिखा है... रावण की स¨ने की लंका भी अजमेर के सामने फीकी है। वास्तव म­ अजमेर की सुंदरता क¨ कुछ पल¨ं, महीन¨ं म­ नह° निहारा जा सकता। शहर के प्राकृतिक नजार¨ं क¨ म¨बाइल कैमरे म­ जिस कलात्मकता से कैद किया गया है वह तारीफ के काबिल है। अजमेर राजस्थान का एकमात्रा जिला है, जहां सर्वाधिक तालाब, बावडिय्ा़ां और कुएं ह®। हम चाह­ त¨ तारागढ़ किला, वहां बनी दीवार, चश्मा ए नूर, हैप्पी वैली क¨ पर्यटक स्थल बना सकते ह®। इन स्थान¨ं से शहर की सुंदरता देखते बनती है। जालिया बांध,बीर तालाब, नारायणसागर, कायड़, मलूसर तालाब, दरगाह स्थित झाला, अणर्¨राज की बनाई सुंदर आनासागर झील म­ पर्यटक¨ं क¨ जादुई म¨हपाश म­ बांधने की ताकत है। पत्रिका ने हकीकत म­ म¨बाइल कैमरे से ल¨ग¨ं का शहर से परिचय कराया है। शहर से प्रतिवर्ष बहकर जाने वाले 80 प्रतिशत का बेहतरीन इस्तेमाल किया जाए त¨ अजमेर के पर्यटन का नक्षत्रा बन सकता है।




अजमेर की सुंदरता दिखाते हुए ख°चे सेल्फी

महाप©र धर्मेन्द्र गहल¨त ने कहा कि बरस¨ं तक फ¨ट¨ म­ अजमेर की छवि गंदे शहर, कचरे से अटे आनासागर, टूटी सड़कें, क्षतिग्रस्त पुरा इमारत¨ं के रूप म­ दिखाई जाती रही। पत्रिका ने सही मायन¨ं म­ शहर का स©ंदर्य, प्रकृति और हरियाली क¨ दिखाना शुरु किया है। पहले हजार¨ं मील से आनासागर म­ आने वाले प्रवासी पक्षिय¨ं क¨ बर्ड फेर के माध्यम से बताया। अब अरावली और नाग पहाड़ म­ उगते और डूबते सूरज के दिलकश दृश्य¨ं से ल¨ग¨ं क¨ रूबरू कराया गया है। हम­ अपने हम­ शहर की सुंदरता, भव्यता और प्राकृतिक खूबसूरती की मार्केटिंग करने की आवश्यकता है। युवाओं, विद्या£थय¨ं और आमजन क¨ अजमेर की सुंदरता दिखाते हुए सेल्फी लेकर उसका प्रचार करना चाहिए। इससे शहर जल्द स्मार्ट बनकर पर्यटन के क्षेत्रा म­ अग्रणीय बन जाएगा।




बच्च¨ं की नजर¨ं से समझ­ अजमेर क¨

पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितिनदीप ब्लग्गन ने कहा कि तकनीकी द©र म­ प्रत्येक व्यक्ति के पास स्मार्ट म¨बाइल और कैमरे ह®। फेसबुक, वाॅट्स एप के द©र म­ अब पूरा विश्व एक परिवार लगता है। पत्रिका ने म¨बाइल फ¨ट¨ग्राफी की अनूठी प्रदर्शनी लगाकर विद्या£थय¨ं, युवाओं और आम ल¨ग¨ं क¨ शहर की सुंदरता और प्राकृतिक दृश्य दिखाने का प्रयास किया है। बच्च¨ं क¨ भी म¨बाइल और कैमरे लेकर अजमेर की खूबसूरती क¨ समझना चाहिए। बच्च¨ं के ख°चे गए फ¨ट¨ प्रद£शत किए जाएं त¨ उन्ह­ प्र¨त्साहन मिलेगा। साथ ही अजमेर म­ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिय¨गिताएं और कार्यक्रम ह¨ सकेंगे।




पहली बार देखी सूरज की प्राकृतिक सुंदरता

कलक्टर ग©रव ग¨यल ने स्कूली बच्च¨ं से कहा कि वे राजस्थान म­ कई जगह पदस्थापित रहे, लेकिन अजमेर म­ आकर ही सूरज की प्राकृतिक सुंदरता देखने क¨ मिली। यह नजारे देखने के लिए उनकी उम्र के 33 साल बीत गए। छात्रा-छात्राओं क¨ ऐसे नजार¨ं क¨ देखने के लिए प्रकृति के करीब जाना चाहिए। ग¨यल ने कहा कि शाó¨ं के अनुसार मानस, बुðि, चित्त और अहम से मस्तिष्क बनता है। यह गुण हमारे आसपास प्रकृति, सुंदर दृश्य¨ं, जैव विविधता, रंग¨ं, ब©ðिक चातुर्य और विश्लेषण क्षमताओं के रूप म­ ही म©जूद रहते ह®। स्मार्ट फ¨न से हम प्रकृति और उसके स©ंर्दय क¨ बेहतरीन ढंग से समझ सकते ह®। म¨बाइल का रचनात्मक उपय¨ग कैसे किया जाए, यह जानकारी आपक¨ अमेजिंग अजमेर फ¨ट¨ प्रदर्शनी म­ बखूबी मिल सकती है।




दुनिया आपकी मुट्ठी म­

अजमेर र­ज की आईजी मालिनी अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट फ¨न सिर्फ उपकरण नह° है। यह हम­ दुनिया से पहचान कराने का माध्यम है। तकनिक का जितना बेहतर और नए-नए तरीके से इस्तेमाल किया जाए वह उतनी मददगार बन जाती है। रेहड़ी पर सब्जी-फल बेचने वाले भले अंग्रेजी ना समझ­ पर उन्ह­ भी फेसबुक-वाॅट्सएप चलाना आता है। तकनीकी ज्ञान से हम अजमेर की सुंदरता, यहां की खूबिय¨ं, खान-पान, संस्कृति क¨ दुनिया के किसी भी देश तक पहुंचा सकते ह®। अजमेर क¨ कुदरत ने भरपूर सुंदरता बक्शी है। यहां अच्छे स्थान¨ं पर सेल्फी और फ¨ट¨ ल­ पर सुरक्षा, जैव विविधता का पूरा ध्यान रख­। म¨बाइल कैस हुनर क¨ तराशने, क©शल क¨ बढ़ाने म­ मददगार बन सकता है, इसे फ¨ट¨ प्रदर्शनी म­ सीखा और समझा जा सकता है।




विकसित कर­गे सनराइज और सनसेट पाॅइन्ट

कलक्टर ग©रव ग¨यल ने कहा कि स्कूल, काॅलेज के विद्या£थय¨ं, आमजन म¨बाइल अथवा कैमरे से शहर के विभिन्न स्थान¨ं पर जाकर सूयर्¨दय और सूर्यास्त के नजार¨ं के कैद कर­। इनम­ से सूयर्¨दय और सूर्यास्त के ज¨ दृश्य एवं श्रेष्ठतम ह¨ंगे वहां सनराइज और सनसेट पाॅइन्ट विकसित किए जाएंगे। यह कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण कराएगा। इससे पर्यटक¨ं क¨ दरगाह, पुष्कर, तारागढ़, आनासागर झील, पृथ्वीराज च©हान स्मारक, महाराणा प्रताप स्मारक की तरह द¨ नए स्थान देखने क¨ मिल­गे।




यह रहे कार्यक्रम म­ म©जूद

अजमेर के किले के क्यूरेटर जफर उल्लाह, इतिहासकार प्र¨. ओमप्रकाश ज¨शी, पूर्व संयुक्त निदेशक प्यारे म¨हन त्रिपाठी, पार्षद भागीरथ ज¨शी, अनीश म¨यल, मह­द्र जैन मित्तल, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान, शैल­द्र अग्रवाल, द्र¨पदीदेवी सांवरमल स्कूल, आॅल स­ट स्कूल, राजकीय केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मंडी के विद्यार्थी और अन्यजन मौजूद थे।




उर्स और पुष्कर मेले पर रहेगा जिले में सार्वजनिक अवकाश
अजमेर, 16 फरवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आगामी 3 अप्रेल को सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स तथा 3 नवम्बर को पुष्कर मेला पर जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। उर्स का अवकाश चन्द्र दर्शन के अनुसार माना जाएगा।

बाड़मेर यंत्र पाकर दिव्यांगों के चेहरों पर छाई मुस्कान



बाड़मेर यंत्र पाकर दिव्यांगों के चेहरों पर छाई मुस्कान
-जिला कलेक्टर, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, बाड़मेर विधायक, एडीएम ने लिया शिविर का जायजा
बाड़मेर। वेदांता, केयर्न, हेल्पेज इंडिया, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं बाड़मेर जन सेवा समिति के तत्वावधान मंे सेवा सदन बाड़मेर में शुक्रवार को विशाल निःशुल्क दिव्यांग शिविर के दूसरे दिन सैकड़ों दिव्यांगों को जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुरेन्द्र खरे, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी.विश्नोई, नगर परिषद चैयरमैन लूणकरण बोथरा, समाज कल्याण विभाग अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पुनिया, केयर्न के सीएसआर मैनेजर सुंदरराज, बाड़मेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, मैनेजिंग ट्रस्टी एडवोकेट रमेश मंगल के हाथों ट्राईसाइकिल्स, व्हील चेयर्स, श्रवण यंत्र, कृत्रिम पाव दिव्यांगों का वितरण की गई।

इस मौके पर जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा देखकर वे खुश है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े शिविरों से दिव्यांगों को वास्तविक रूप से मदद मिलती है। उन्होंने व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया, जिसकी उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से शिविर में पूरी मदद की जाएगी। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या सुरेन्द्र खरे ने कहा कि दिव्यांगों को जिला मुख्यालय पर उनके अनुरूप उपकरणों की सुविधा उपलब्ध करवाना अपने आप में अनुठी पहल है। इससे निश्चित रूप से दिव्यांगों को फायदा हुआ है। उन्होंने इस तरह के और भी शिविर लगाने की आवश्यकता बताई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी.विश्नोई ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद के अध्यक्ष लूणकरण बोथरा, भारत विकास परिषद के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य ओ.पी.चंडक, धारा संस्थान के अध्यक्ष डा. महेश पनपालिया ने शिविर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने दिव्यांगों से भी बातचीत की। विधायक मेवाराम जैन ने शिविर की तारीफ करते हुए कहा कि वेंदाता ग्रुप के साथ सहयोगी संस्थाओं ने मिलकर जिस तरह की व्यवस्थाएं दिव्यांगों के लिए की है वह तारीफे काबिल है। शिविर में फिजियोथेरेपी डा. निधि गहलोत, कान, गला, नाक के डा. कपिल जैन, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. देवेन्द्र चैधरी, वोकार्ड फाउण्डेशन के कोर्डिनेटर शिवेन्द्रसिंह, टीम इंचार्ज रंजन लस्कर आदि ने सेवाएं दी। बाड़मेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि शिविर में चयनित दिव्यांगों के लिए खाने-पीने रहने के लिए व्यवस्था निःशुल्क की गई है। उन्होंने बताया कि सेवा सदन में यह शिविर 18 फरवरी 17 तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक चलेगा। कृत्रिम पैर व हाथ के लिए चयनित मरीजों के लिए रात्रि विश्राम व रात्रि भोजन की व्यवस्था सेवा सदन में निःशुल्क रहेगी। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के कृत्रिम पैर बनाकर उसी दिन या दूसरे-तीसरे दिन लगाया जाएगा। शिविर में धारा संस्थान के अध्यक्ष डा. महेश पनपालिया, ताल्लुका विधिक सेवा समिति के पैनल अधिवक्ता अमीत बोहरा, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर की ओर से कामरेड के.के.जैन, अधिवक्ता पन्नालाल जांगिड़, प्रवक्ता अशोकसिंह राजपुरोहित, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के अध्यक्ष आदिल भाई, केयर इंडिया, विकलांग शिक्षा एवं कल्याण संस्थान के नरसिंगराम जीनगर, रेगिस्तान विकलांग विकास संगठन के अध्यक्ष जगदीश छाजेड़, भारत लेबोरेट्री, श्योर संस्थान, लोक कल्याण संस्थान, वोकार्ड फाउण्डेशन आदि सहयोगी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।