शुक्रवार, 13 जनवरी 2017

बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने नेतराड में लगाई रात्रि चोपाल



बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने नेतराड में लगाई रात्रि चोपाल
वर्षा से क्षतिग्रस्त सडकों की तत्काल मरम्मत के निर्देश
बाड़मेर, 13 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गुरूवार को चौहटन तहसील के नेतराड ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

नेतराड ग्राम प्रचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान उन्होने नेतराड में वर्षा से क्षतिग्रस्त सडकों तथा रेन कट की अभी तक मरम्मत नहीं किये जाने पर नाराजगी जताते हुए अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को 15 दिवस में क्षतिग्रस्त सडकों के पेचवर्क एवं रेन कट की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने नेतराड से चौहटन तथा नेतराड से निम्बला सडक की अविलम्ब मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

पेयजल आपूर्ति की शिकायत पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को लेगों की बस्ती तथा आसपास के क्षेत्रों में पानी की पाईप लाईन से अवैध जल कनेक्शन हटाने तथा पाईप लाईन की मरम्मत कर शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने विद्युत कटौती तथा वोल्टेज के उतर चढाव की शिकायत पर डिस्कॉम के अधिकारियों को विद्युत लाईनों का समुचित रख रखाव सुनिश्चित कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने आदान अनुदान प्राप्त कर चुके पात्र कृषकों की सूची पंचायत सूचना पट्ट पर लगाने के निर्देश दिए।

रात्रि चोपाल के दौरान उन्होने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होने प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले पंण्डित दीनदयाल जन कल्याण पंचायत शिविरों में अधिकाधिक लोगों को उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान कराने को कहा। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराने तथा प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण कराकर परिवार के सभी सदस्चों द्वारा शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा।

-0-




विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 18 को
बाड़मेर, 13 जनवरी। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की माह दिसम्बर, 2016 तक की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 18 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि बैठक के दौरान बी.ए.डी.पी., महात्मा गांधी नरेगा, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, गुरू गोलवलकर योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को वांछित सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-




श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाडा

प्रबन्धकारिणी की प्रथम बैठक 23 को


बाडमेर, 13 जनवरी। श्री मल्लीनाथ पशुमेला तिलवाडा वर्ष 2017 की प्रबन्धकारिणी की प्रथम बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 23 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक डॉ. बी.आर. जैदिया ने बताया कि उक्त बैठक में मेले की तिथियों का निर्धारण, कानून, परिवहन, जल एवं विद्युत, राशन, चारा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

हत्या के विरोध में बंद रहा सरदारशहर

हत्या के विरोध में बंद रहा सरदारशहर
हत्या के विरोध में बंद रहा सरदारशहर


सरदारशहर गत शनिवार को वकील के बेटे की हत्या का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सर्व समाज के आह्वान पर शुक्रवार को कस्बा बंद रहा।


इस दौरान गांधी चौक पर धरना दिया गया। दिनभर बाजार बंद रहने से आवागमन कम रहा। अनेक क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा रहा। बंद के आह्वान पर सब्जी मंडी व चाय-पान की थडिय़ां भी बंद रही।


ऑटो चालकों ने बंद का समर्थन कर ऑटो नहीं चलाए। ऐसे में आमजन को जरूरी सामान की खरीदारी व आगामन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों को सामान उठाकर पैदल ही गंतव्य तक जाना पड़ा। ऑटो चालक अपने ऑटो रिक्शा ताल मैदान में खड़ा कर वहां से रैली के रूप में गांधी चौक पहुंचे। यहां नारेबाजी कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। शांति पूर्वक रहे बंद के दौरान बाजारों में ऐहतियात के तौर पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा।


गलियों में भी बंद रही दुकानें


बंद के दौरान गलियों में भी दुकानें बंद रही। ऐसे में गांवों से आने वाले लोगों को बिना सामान के निराश लौटना पड़ा। बंद के कारण शिव मार्केट, लेडिज बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कच्चा बस स्टैंड पर दिन भर सन्नाटा छाया रहा।


धरना देकर मांगी हत्यारों की गिरफ्तारी


बंद के दौरान सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने गांधी चौक पर एकत्रित होकर धरना दिया। गांधी चौक से घंटाघर तक भीड़ जमा रही। धरने को संबोधित कर विकास मंच अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र राजपुरोहित, ऑटो चालक यूनियन अध्यक्ष जितेंद्रसिंह राजवी, ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पूनमचंद पारीक, नेमचंद चांडक, शंकरलाल उपाध्याय, पालिका में प्रतिपक्ष के नेता राजकरण चौधरी, उप नेता अब्दुल रसीद चायल, विष्णु गौड़, जितेंद्र जेदिया, लालबहादुर सेवदा ने प्रशासन से हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। धरने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवभगवान सैनी, प्रभाकर जोशी, राजेंद्र मोदी, सुरेश तिवाड़ी, शंभुदयाल पारीक, मुकुल शर्मा, मधुसूदन राजपुरोहित, सत्यनारायण जांगिड़, मोहनलाल चौधरी, महावीर माली, राजेश शर्मा, श्यामसुंदर माली, मनफूल खां फौजी, उमरदीन सैयद व मुमताज खान आदि उपस्थित थे।

चूरू ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने सीएमएचओ से कहा कि जो भी गलत कार्य करे उसे उल्टा लटका दो।



चूरू ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने सीएमएचओ से कहा कि जो भी गलत कार्य करे उसे उल्टा लटका दो।राठौड़ बोले,जो गलत कार्य करता है उसे उल्टा लटका दोचूरू शुक्रवार को जिला प्रमुख हरलाल सहारण की अध्यक्षता में आयोजित जिला परिषद की बैठक में सदस्य कुलदीप पूनिया ने सादुलपुर की सीएचसी में चिकित्सक के समय पर नहीं आने से मरीज की मौत का मामला उठाया।

सीएमएचओ डा.अजय चौधरी ने बताया, प्रकरण की जांच कर ली गई है। जिसमें चिकित्सक की लापरवाही से मृत्यु कारित नहीं होना पाया गया। इस पर सदस्य कुलदीप पूनिया ने प्रकरण की फिर जांच कराने की मांग की। इस राठौड़ ने सीएमएचओ से कहा, किसी ने गलत किया है तो उसे उल्टा लटका दो। पंचायतराज मंत्री राठौड़ ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में गार्डन विकसित किए जाएंगे।
इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। हर गौरव पथ पर सोलर लाइटें भी लगाई जाएगी। सुजानगढ़ विधायक खेमाराम मेघवाल ने फेल हुए टयूबवैल को पुन चालू करवाने की मांग उठाई।


इस पर मंत्री ने एसई सुभाष विश्नोई से कहा कि आप तो ढीले विद्युत तारों को खींचने में केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। आधे से ज्यादा पंचायत शिविर बीत गए लेकिन अब इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। आपको तो मैं जयपुर बुलाने वाला हंू।

जिला परिषद सदस्य धर्मेन्द्र बुडानिया ने हर माह बैठक बुलाने की मांग की। जिला परिषद सदस्य अंकिता पूनिया ने बैरासर में अटल सेवा में केन्द्र में संचालित ई मित्र केन्द्र पर काम के बदले 50 और सौ रुपए लेने की शिकायत की।

मालासी में शिक्षक करते सरपंचाई

जिला परिषद सदस्य नरेश गोदारा ने कहा कि मालासी में सरपंच के परिवार के सदस्य और सरकारी शिक्षक सरपंचाई का काम कर रहे हैं। स्कूल में पढ़ाने जाते नहीं है।

गोदारा ने रतनगढ़ तहसील में पेयजल समस्या का मुद्दा उठाया। बैठक में उप जिला प्रमुख सुरेन्द्र स्वामी, रतनगढ़ प्रधान गिरधारी बांगड़वा, सरदारशहर प्रधान सत्यनारायण सारण, जिला परिषद सदस्य मोहनलाल आर्य, तिलोकाराम कस्वा, नरेश सारण, महेन्द्रसिंह न्यौल आदि ने क्षेत्र की समस्याएं उठाई। इस मौके पर सीईओ महेन्द्र लोढ़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

सुजानगढ़ पत्नी बहन के घर, फांसी के फंदे पर झूला पति



सुजानगढ़ पत्नी बहन के घर, फांसी के फंदे पर झूला पति

पत्नी बहन के घर, फांसी के फंदे पर झूला पति
शहर में रेलव फाटक दो के पास गुरुवार को अपने घर में बैंक के सहायक प्रबंधक ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के दौरान मृतक की पत्नी रेणू पड़ौस में रहने वाली अपनी बहिन के पास गई हुई थी।




पुलिस के मुताबिक ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स सालासर में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत भवानीसिंह ने अपने घर के चौक में लगे पंखे के हुक में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के एक बेटा व एक बेटी है।




भवानीशंकर ने करीब एक पखवाड़े पहले ही सालासर में कार्यभार संभाला था। इससे पहले रावलामंडी में कार्यरत था। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

ब्यावर।ब्यावर में मौत के 15 मिनट बाद जिंदा हुई महिला, फिर लौट आई सांसें



ब्यावर।ब्यावर में मौत के 15 मिनट बाद जिंदा हुई महिला, फिर लौट आई सांसें
ब्यावर में death के 15 मिनट बाद जिंदा हुई महिला, फिर लौट आई सांसें
यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। जिस महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया हो वह अमृतकौर चिकित्सालय के सीसीयू वार्ड में एक महिला मरने के 15 मिनट बाद फिर जीवित हो उठी। एक बार तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, लेकिन चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ के प्रयास से महिला की फिर से सांसें चलने लगी।

मसूदा के देवगढ़ निवासी कमला उर्फ रुकमा (40) सुबह मनरेगा में काम कर रही थी। मनरेगा में देवगढ़ स्थित खेतों के निकट मेड़बंदी का कार्य चल रहा था। मेड़बंदी के दौरान कमला उर्फ रुकमा ने सीने में दर्द की बात ग्रामीणों से कही। कमला गांव में अकेले ही रहती है। उसके परिजन दिल्ली कमाने के लिए गए हुए है। अचानक बोलते हुए कमला खेतों में ही गिर पड़ी। कमला को खरवा चिकित्सालय पहुंचाया गया।

जहां दर्द का इंजेक्शन लगाकर उसे तुरन्त ब्यावर के अमृतकौर चिकित्सालय रेफर कर दिया। मरीज की स्थिति देख तुरन्त सीनियर फिजिशियन डॉ. प्रमोद सक्सेना को कॉल भेजी गई। लेकिन तब तक कमला ने दम तोड़ दिया।

कमला की मौत से वहां सन्नाटा छा गया। आस-पास के ग्रामीण वार्ड में एकत्र हो गए। डॉ.सक्सेना, सीसीयू प्रभारी राकेश पाराशर व नर्सिंग सुखपाल प्रजापति ने कमला के हृदय को हाथ से दबाना शुरू किया, जबकि डॉ. सक्सेना ने कमला के कृत्रिम हार्ट उपकरण लगाया। करीबन 15 मिनट तक सभी ने प्रयास किया।

इसी दौरान ऑक्सीजन पम्प व हार्ट बीट मशीन से वापस काउंटिंग शुरू हो गई। मशीन में नम्बर आते देख कमला के इंजेक्शन लगाए गए। इससे उसे सांस वापस आने लगी। हालांकि अभी भी कमला के गंभीर अटैक के लक्षण जांच में आए हैं। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। लेकिन चिकित्सकों का मानना है कि अब वह खतरे से बाहर आ जाएगी।

ब्यावर.घर में घुसकर आठ लोगों ने किया महिला के साथ एेसा गंदा काम



ब्यावर.घर में घुसकर आठ लोगों ने किया महिला के साथ एेसा गंदा काम


घर में घुसकर आठ लोगों ने किया महिला के साथ एेसा गंदा काम
टॉडगढ़ थाने के नेगडिय़ा निवासी एक महिला ने वहीं रहने वाले आठ लोगों के खिलाफ जबरन उसके घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। टॉडगढ़ थाने के दीवान कन्हैयालाल ने बताया कि नेगडिय़ा निवासी विमलाकंवर गत दिनों अपने घर पर अकेली थी।




इसी दौरान रंजिश को लेकर वहीं रहने वाले हिम्मतसिंह, गोविन्दसिंह, सोनू, सीतादेवी, गैफूसिंह, इन्दरसिंह, जितेन्द्रसिंह, किशनसिंह व नाथूसिंह जबरन उसके कमरे में आ गए। इससे पहले की वह कुछ बोल पाती उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में वह घायल हो गई।




ग्रामीणों को आता देख मारपीट कर रहे लोग भाग छूटे। पीडि़ता ने न्यायालय में परिवाद पेश किया। पुलिस ने परिवाद के आधार पर गुरुवार को मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

बीकानेर : बीकानेर में बिजली निगम का कर्मचारी ट्रेप, एसीबी की कार्यवाही



बीकानेर : बीकानेर में बिजली निगम का कर्मचारी ट्रेप, एसीबी की कार्यवाही


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी पर्बत सिंह के नेतृत्व में दल ने शुक्रवार को बीकानेर की जेएनवी कॉलोनी में विद्युत निगम के हेल्पर भूपेन्द्र सहारण को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

परिवादी रामलाल निवासी हिमतासर से हेल्पर ने कृषि कनेक्शन पर अधिक लौड का भय दिखाकर दस हजार रुपए रिश्वत आज सुबह अपने जेएनवी कॉलोनी स्थित आवास में ली। उसने कनिष्ट अभियंता के नाम पर 25000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।
इसमें से 6 हजार रुपए 12 जनवरी को ले लिए। एसीबी ने सत्यापन के बाद आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। हेल्पर एईएन-7 के अधीन हिमतासर रामसर जीएसएस में कार्यरत है।

इलाहाबाद: बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर मशहूर सर्जन डॉक्टर बंसल का किया मर्डर

इलाहाबाद: बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर मशहूर सर्जन डॉक्टर बंसल का किया मर्डर

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के कीडगंज क्षेत्र में जीवन ज्योति अस्पताल के मालिक और जाने-माने सर्जन डॉक्टर एके बंसल की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। डॉक्टर बंसल पर एक साथ तीन गोलियां चलाई गईं। गोली की आवाज सुनकर चीख-पुकार और भगदड़ मच गई।

इलाहाबाद: बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर मशहूर सर्जन डॉक्टर बंसल का किया मर्डर

पुलिस ने बताया कि कीडगंज इलाके में स्थित जीवन ज्योति अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एके बंसल गुरुवार शाम अस्पताल में मौजूद थे। शाम करीब सात बजे तीन-चार बदमाश अस्पताल में घुसे और बंसल को तीन गोली मारी, एक गोली उनके सिर में लगी।




गोली चलने की आवाज से अस्पताल में अफरातफरी मच गई और बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। गंभीर हालत में डॉ. बंसल को पीजीआई में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।




हत्या के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका। हत्यारों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को लगाया गया है।







हत्यारों की गिरफ्तारी के पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का दावा है कि बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

बाड़मेर सीमा पर से आई हेरोइन के चार पैकेट बरामद

डेमो पिक 
बाड़मेर सीमा पर से आई  हेरोइन के चार पैकेट बरामद

बाड़मेर पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए सेड़वा के भवार इलाके से करोड़ों रुपए की हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है बाड़मेर की सदर थाना पुलिस के जरिए मुखबिर इस बात की थी ना मिली की सेडवा के बहार गांव के कुछ लोग बड़ी मात्रा में हेरोइन परिवहन कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई हीरोइन की मात्रा से उसका दाम करीब छह करोड़ पर रखा जा रहा है वही पुलिस ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है ऐसी सूचना आ रही है हालांकि पुलिस ने अभी तक नहीं तो हीरोइन की मात्रा के बारे में खुलासा किया है और ना ही किसी गिरफ्तारी की किसी बात पर सहमति जताई है।

गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हीरोइन की खेत पोकरण से होते हुए महानगर तक सप्लाई की जानी थी और बॉर्डर पार से इस पूरी खेत को भारत लाया गया था जिसे पोकरण से होते हुए महानगरों तक सप्लाई किया जाना था।


पुराना कंसाइनमेंट बरामद नए की तलाश

पुलिस और एस ओ जी की संयुक्त टीम ने जो माल बरामद किया वो काफी पहले आया हुआ बताया जा रहा हैं ,टीम को सुचना मिली थी की इन दिनों हेरॉईन की बड़ी खेफ सीमा पर से भारत पहुंचाई गयी हैं ,टीम द्वारा पुराण माल बरामद करने के साथ नई खेप की तलाशी में जुट गयी ,कई स्थानों पर दबिस की खबर हैं ,समाचार लिखने तक पूरी कार्यवाही गोपनीय राखी गयी हैं ,

JNVU शिक्षक भर्ती घोटाला: पूर्व विधायक को एयरपोर्ट तो पीआरओ को कैफेटेरिया से लिया हिरासत में



जोधपुर  JNVU शिक्षक भर्ती घोटाला: पूर्व विधायक को एयरपोर्ट तो पीआरओ को कैफेटेरिया से लिया हिरासत में


जेएनवीयू शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही एसीबी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। एसीबी ने शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े पूर्व विधायक जुगल काबरा और पीआरओ रामनिवास ग्वाला को काफी नाटकीय और फिल्मी अंदाज में हिरासत में लिया गया। काबरा दिल्ली से जोधपुर पहुंचे ही थे और एसीबी की टीम ने वहीं से उन्हें हिरासत में लिया जबकि युनिवर्सिटी पीआरओ ग्वाला को कैफेटेरिया में कॉफी पी रहे थे, जब टीम वहां पहुंची। दो बार पुलिस और एसीबी की टीम उन्हें पकडऩे में नाकाम रही, लेकिन पीआरओ को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।जेएनवीयू के तत्कालीन कुलपति बीएस राजपुरोहित, जेएनवीयू शिक्षक डी एस. खींची और एक लिपिक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के लिये एसीबी के आईजी वीके सिंह स्वयं जोधपुर आए। नाटकीय घटनाक्रम से एसीबी ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया और इन्हें पुलिस गेस्ट हाउस लाया गया। एसीबी आईजी वीके सिंह ने इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इनके खिलाफ एसीबी के पास पर्याप्त सबूत हैं। वहीं शिकायत कर्ता ओमप्रकाश भाटी ने भावुक होते हुए इसे सत्य की जीत बताया। गौरतलब है कि जेएनवीयू शिक्षक भर्ती घोटाले की गूंज पूरे देश में सुनाई दी थी। जेएनवीयू शिक्षक भर्ती घोटाले का मामला विधानसभा में भी उठ चुका है। राज्य की वसुन्धरा सरकार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने के लिए ये मामला एसीबी को सौंपा था। एसीबी लम्बे समय से इस मामले की जांच कर रही है। इसमें तत्कालीन कुलपति बीएस राजपुरोहित से भी पूछताछ की जा चुकी है।
 

बाड़मेर नए वायुसेना प्रमुख धन्वा ने मिग-21 से अकेले भरी उड़ान




नए वायुसेना प्रमुख धन्वा ने मिग-21 से अकेले भरी उड़ान

बाड़मेर वायुसेना के नए प्रमुख बीएस धन्वा ने पाकिस्तान से लगी सीमा के पास गुरुवार को लड़ाकू विमान मिग-21 से अकेले उड़ान भरी। पिछले कई वर्षों में ऐसा करने वाले वह पहले वायुसेना प्रमुख हैं। मिग-21 हादसों के लिए चर्चा में रहे हैं। धन्वा से पहले के वायुसेना प्रमुख रहे अरूप राहा ने स्वदेशी विमान तेजस से उड़ान भरी थी।


एयर चीफ मार्शल धन्वा ने राजस्थान के बाड़मेड़ में उतरलाई एयर फोर्स स्टेशन से उड़ान भरी। वह एयर फोर्स चीफ बनने के बाद ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेने और सैनिकों का मनोबल बढ़ाने पहली बार फॉरवर्ड ऑपरेशनल बेस पहुंचे थे। धन्वा 1978 में फाइटर पायलट के तौर पर वायुसेना से जुड़े थे। वह जगुआर, मिग-29 और सुखोई जैसे कई लड़ाकू विमानों को उड़ाने का अनुभव रखते हैं। फ्लाइट सेफ्टी में उनका शानदार रेकॉर्ड रहा है।

इस बार उन्होंने वायुसेना के बेड़े में सबसे पुराने लड़ाकू विमान मिग-21 पर उड़ान भरी। करगिल जंग के दौरान भी उन्होंने यही विमान उड़ाया था। तब कमांडिंग ऑफिसर के तौर पर कमान संभाल कर उन्होंने बर्फीली पहाड़ियों से दुश्मन को भगाने में सफलता पाई थी। उसी दौरान वायुसेना ने रात में ऊंचाई पर बमबारी की अलग तकनीक सीखी थी।

गुरुवार, 12 जनवरी 2017

BF को करती हूं बहुत प्यार, पढ़ें- और क्या-क्या लिखा है सुसाइड नोट में...

BF को करती हूं बहुत प्यार, पढ़ें- और क्या-क्या लिखा है सुसाइड नोट में...

a girl of 10th standared found dead
रोहतक। इस्माईला में रेलवे ट्रैक के पास 10वीं क्लास की स्टूडेंट की डेड बॉडी मिलने के मामले में सोमवार को उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब पोस्टमार्टम के बाद परिजन डेड बॉडी को साथ लेकर आईजी ऑफिस के घेराव के लिए चल पड़े। पुलिस पर आरोप है कि घटना से 13 दिन पहले गुमशुदगी की शिकायत लेकर गए तो वहां तैनात एसआई ने कहा, 'भगवान को पांच रुपए का प्रसाद चढ़ाकर बांट दो, बेटी खुद ब खुद घर आ जाएगी।' सुसाइड नोट में लिखा था-बहुत प्यार करता है BF...

-प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश मूल के एक परिवार की सांपला के आदर्श स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी 26 दिसंबर के बाद से घर नहीं लौटी।

- परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की सूचना सांपला थाना में दर्ज करवा दी थी। रविवार सुबह जीआरपी थाना को सूचना मिली थी कि किसी युवती का शव इस्माईला रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में पड़ा है।

- पुलिस को ने मौके पर डायरी में एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें एक फोन नंबर लिखा हुआ था, जिसके आधार पर छात्रा की शिनाख्त हुई और परिवार को मौके पर बुलाया गया।

एक हिरासत में लिया गया, तब माने परिजन अंतिम संस्कार को

- आखिर खासे आक्रोश के बीच पुलिस ने जब एक युवक को हिरासत मेें ले लिया, तब कहीं छात्रा के परिजन उसके अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।

- इसी दौरान लड़की के पिता अरुण व भाई नीरज ने आरोप लगाया कि वह जब भी थाने में जाते तो केस का विवेचक सब इंस्पेक्टर बोलता था कि पांच रुपए का प्रसाद बांट दो, छात्रा खुद-ब-खुद घर आ जाएगी। यही नहीं, कई बार थाने से उन्हें दुत्कार कर बाहर निकाल दिया गया।

- इसके अलावा पुलिस जिस नोट के आधार पर इस केस को आत्महत्या बनाने का प्रयास कर रही है, वह नोट छात्रा का लिखा हुआ नहीं है।

- दूसरी ओर, केस के विवेचक एसआइ डीएल पाराशर का कहना है कि पुलिस ने छात्रा को बरामद करने की अपनी ओर से पूरी कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं लगाया सका। परिजनों द्वारा प्रसाद वाली बात का जो आरोप लगाया जा रहा है वह पूरी तरह गलत है।

सहेली की मां का फोन खोलेगा राज

- छात्रा के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी के साथ अनहोनी हुई है। उसका कसूर यह था कि वह अपने दोस्त से मिलने के लिए घर से निकली थी।

- बताया जाता है कि छात्रा ने अपने दोस्त से मिलने के लिए जिस सहेली की मां के फोन से बात की थी, उसकी ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डर में सभी बातें सुनी जा सकती हैं।

- उन्होंने कहा कि इससे साबित हो रहा है कि युवक ने छात्रा से बात की और वह छात्रा की सहेली के घर के पास से उसे बाइक पर बैठाकर अज्ञात स्थान पर ले गया।

- उधर सांपला के एसएचओ इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने कहा कि फोन कॉल रिकॉर्डिंग की बात अभी हमारे सामने नहीं आई है। यदि परिजन वह रिकॉर्ड बातें हमें उपलब्ध करा दें तो जांच कराई जाएगी।

BF के घर के बाहर धरने पर बैठी GF, गांववालों को सुनाई प्यार की ये कहानी

BF के घर के बाहर धरने पर बैठी GF, गांववालों को सुनाई प्यार की ये कहानी

Love, went, Facebook, Parwan,  married, boy, thing, Girl friend, Boy Friend, affair, Dhanbad, jharkhand.
धनबाद(झारखंड)। यहां बरवाअड्‌डा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के घर के बाहर धरने पर बैठ गई। जब लोगों की उसपर नजर पड़ी तो सभी ने इसकी वजह जानने की कोशिश की। इस पर अपनी सहेली के साथ धरने पर बैठी लड़की ने अपने प्यार की पूरी कहानी उन्हें सुना डाली।लड़का घर से है फरार...

-दरअसल, लड़के से उसकी जान-पहचान फेसबुक से हुई। इसके बाद दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया।

-शादी तक की बात हो गई। पर अचानक लड़का शादी से मुकर गया। लड़की उसके घर पहुंची तो वो भाग निकला।

-लड़की कानपुर से अपने प्रेमी के घर आकर शादी की जिद पर धरने पर बैठ गई। उसके साथ एक सहेली भी है।

-लड़की के अनुसार वो कानपुर में रहकर मेडिकल की तैयारी करती है। वहीं, उसका ब्वॉयफ्रेंड संतोष वर्धमान में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा है।

-लड़की से फेसबुक पर उसकी दोस्ती हुई। जो कुछ मुलाकातों के बाद प्यार में बदल गई। लड़की के अनुसार संतोष ने उससे शादी करने का वादा किया।

-दोनों ने कई जगहों पर फोटो भी शूट कराए। लेकिन जब लड़की ने शादी के लिए दबाव बनाया तो लड़के ने उससे सम्पर्क तोड़ दिया।

-इसके बाद लड़की उसके घर पर आकर धरने पर बैठ गई। उसने प्रेमी के घरवालों पर अपने साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है।

-लड़की ने स्पष्ट कर दिया है या तो उसकी शादी संतोष से होगी वरना उसकी अर्थी ही यहां से उठेगी।

-वहीं, संतोष के पिता का कहना है की वो दोनों की शादी के खिलाफ नही हैं। लेकिन संतोष अभी नाबालिग है। इसके अलावा लड़की के पिता खुद शादी का समर्थन नही कर रहे हैं।

पति ने की कजिन से सेकंड मैरिज,पहली को छोड़ दूसरी को ले गया विदेश

पति ने की कजिन से सेकंड मैरिज,पहली को छोड़ दूसरी को ले गया विदेश
पति ने की कजिन से सेकंड मैरिज,पहली को छोड़ दूसरी को ले गया विदेश

भोपाल.राजधानी में रहने वाली युवती को उसके पति ने बिना तलाक दिए खुद की कजिन से ही दूसरी शादी कर ली। इस बात की जानकारी भी उसे नहीं दी। पति, ससुराल वालों और पुलिस से परेशान युवती ने नींद की गोली खाकर मरने की कोशिश की, लेकिन फैमिली ने उसे बचा लिया। उसका कहना है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगी। जानिए क्या है पूरा मामला...

- शिकायतकर्ता नीलोफर ने बताया कि वह चार बार कोहेफिजा थाने जा चुकी है। वहां लिखित शिकायत तो ली गई, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की। हर बार कल आने का कहकर टाल देते थे।

- इसकी शिकायत कलेक्टोरेट में होने वाली जनसुनवाई में करने पर उसे शाहजहांनाबाद थाने भेज दिया गया। यहां भी यही हाल रहा। एफआईआर दर्ज करने की बात कहकर दो बार टाल दिया गया।

- इसके बाद महिला थाने में भी कल आने की बात कही गई। विक्टिम का कहना है कि वह इंसाफ पाने सबके चक्कर लगाते थक चुकी है।

- अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो अपनी जान दे सकती हूं। इसके लिए जिम्मेदार मेरे पति, ससुर अरसलान सईद उद्दीन गनमेकर, बुआ सास कुसिया, उनकी बेटी नूरीना, कोहेफिजा पुलिस, शाहजहांनाबाद पुलिस, कलेक्टर और महिला थाना के अफसर होंगे।

एसपी (नार्थ) अरविंद सक्सेना के मुताबिक, मामला अब हमारे नॉलेज में आया है। इस्लाम के तहत दूसरी शादी करने के भी कुछ नियम है। हम महिला की शिकायत पर संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

हरियाणा के हार्डकोर बदमाशों को एसअोजी ने दबोचा, ऑटोमेटिक हथियारों के साथ किया अरेस्ट

हरियाणा के हार्डकोर बदमाशों को एसअोजी ने दबोचा, ऑटोमेटिक हथियारों के साथ किया अरेस्ट
SOG, hardcore criminals, Haryana, RAJASTHAN, jaipur
जयपुर। हत्या व लूट के हार्डकोर बदमाश हरियाणा से आकर जोधपुर में चार माह से फरारी काट रहे थे। एसअोजी जयपुर की टीम ने गुरुवार को हरियाणा के पांच हार्डकोर बदमाशों समेत सात को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास ऑटोमेटिक हथियार, कारतूस, तीन लग्जरी कार व स्मैक मिला है। एसओजी ने सभी को जब्त कर लिया।जानिए सरगना के खिलाफ कितने मुकदमे दर्ज हैं ...

- आरोपी संदीप उर्फ सेठी, सुरेन्द्र उर्फ सुंदर, हरिओम, बलजीत जाट व हवा सिंह हरियाणा हिसार और भंवरलाल व बिरमाराम औंसिया जाेधपुर के रहने वाले हैं। आरोपी संदीप गैंग का सरगना है। इनके खिलाफ दिल्ली व हरियाणा में 19 से ज्यादा हत्या, लूट, मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं।

- संदीप और हरिओम पर हरियाणा पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। - आरोपियों का एक साथी अमित फरार हो गया। माना जा रहा है कि आरोपी अमित के पास हरियाणा में आनंदपाल ने फरारी काटी थी और कुछ दिनों पहले दोनों साथ ही थे। एसओजी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

- एटीएस के एडीजी उमेश मिश्रा ने बताया कि कुछ दिनों पहले आईजी दिनेश एमएन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा के कुछ हार्डकोर बदमाश जोधपुर के औंसिया, कुडी भगतासनी, कालीबैरी और शास्त्रीनगर इलाके में रहने वाले कुछ बदमाशों के पास फरारी काट रहे हैं और उनके पास हथियार हैं।

- ऐसे में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर एसपी संजय श्रोत्रिय के नेतृत्व में एएसपी करन शर्मा व पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ की टीम बनाई गई और एसओजी की टीम ने गुरुवार को जाेधपुर के शास्त्रीनगर इलाके में स्थानीय पुलिस की मदद से दबिश देकर हरियाणा के सेठी गैंग के हार्डकोर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनकाे शरण देने वाले औसिया के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

- आरोपी संदीप व उसके साथी हरियाणा में एक संदीप नाम के व्यक्ति के सरेराह हत्या करने के बाद जोधपुर फरारी काटने के लिए आ गए थे। सभी आराेपी हरियाणा पुलिस के वांटेड है।