मुख्यमंत्राी अल्प प्रवास पर आयी अजमेर
हैलीपेड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने की अगवानी
अजमेर, 10 जनवरी। मुख्यमंत्राी श्रीमती श्रीमती वसुन्धरा राजे मंगलवार को अल्प प्रवास पर अजमेर आयी। रीजनल काॅलेज में बनाए गए अस्थायी हैलीपैड पर अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की।
मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे मंगलवार को प्रातः हैलीकाॅप्टर से अजमेर पहुंची। रीजनल काॅलेज में बनाए गए अस्थायी हैलीपैड पर राज्य किसान आयोग अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत एवं शत्राुघ्न गौतम, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी, ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, अजमेर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, उपमहापौर श्री संपत सांखला, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, प्रो. बी.पी.सारस्वत, अरविंद यादव, कवंल प्रकाश किशनानी, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीन दीप ब्ल्लग्गन, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार एवं अरविंद कुमार सेंगवा ने अगवानी की। उन्हें पुलिस दल द्वारा गाॅर्ड आॅफ आॅनर प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्राी जयपुर के लिए रवाना
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अजमेर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात दोपहर 1.20 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर मंत्राी, विधायक, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्राी ने हैलीपैड पर लिया अजमेर पुलिस मोबाईल एप को देखा
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जयुपर रवाना होने से पूर्व हैलीपैड पर अजमेर पुलिस मोबाईल एप का अवलोकन किया। पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीन दीप ब्ल्लग्गन ने एप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। यह एप पुलिस, यातायात तथा आमजन के बीच में सेतु का काम करेगा। इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति यातायात नियमों की अवहेलना की फोटो अपलोड करके पुलिस का सहयोग कर सकता है। इस एप में स्थानीय पुलिस स्टेशन की जानकारी, दूरी, पता तथा अधिकारी के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें यातायात नियमों, अपातकालीन नम्बर, यातायात नियमों की अवहेलना पर जुर्माने तथा रक्तदान के बारे में सूचना उपलब्ध करवायी गई है। हैलीपैड पर मुख्यमंत्राी से इस एप को बनाने वाले राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय नारेली अजमेर के विद्यार्थियों मुकेश भाटी, लक्ष्मण माली तथा रोहित कामरा एवं उनको प्रोत्साहित करने वाले फैकल्टी मैम्बर डाॅ. राकेश राठी, ज्योति गजरानी एवं वीनेश जैन की सराहना कर प्रोत्सहित किया।