बाड़मेर, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष प्रतिभाआंे को सम्मानित करेंगे
बाड़मेर, 10 जनवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश 16 जनवरी को भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रतिभा सम्मान समारोह मंे प्रतिभाआंे को सम्मानित करेंगे।
निजी सचिव रतनलाल ने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा उप मंत्री विकेश खोलिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 जनवरी को प्रातः 7 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जहां वे भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मंे प्रतिभाआंे को सम्मानित करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2.10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत उनका धोरीमन्ना मंे सामाजिक कार्यक्रम मंे शिरकत कर रात्रि विश्राम बाड़मेर सर्किट हाउस मंे करने का कार्यक्रम निर्धारित है। दूसरे दिन 17 जनवरी को प्रातः 8 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला स्तरीय जन सुनवाई कल
बाड़मेर, 10 जनवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह जनवरी की जिला स्तरीय जन सुनवाई माह के द्वितीय गुरूवार 12 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित होगी।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को आमजन की समस्याआंे के समाधान के लिए आवश्यक रूप से जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
अतिथि प्रवक्ताआंे के आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 10 जनवरी। राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर मंे अतिथि प्रवक्ताआंे के मानदेय अनुसार अध्यापन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि एमएससी भौतिक विज्ञान प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अभ्यर्थी 17 जनवरी को दोपहर तीन बजे अपने मूल दस्तावेजांे के साथ अतिथि प्रवक्ता के चयन के लिए राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे उपस्थित हो सकते है। चयनित अतिथि प्रवक्ता को प्रति घंटे 250 रूपए की दर से मानदेय दिया जाएगा।
मिड-डे-मील की समीक्षा बैठक आज
बाड़मेर, 10 जनवरी। मिड डे मील कार्यक्रम अन्तर्गत जिला स्तरीय संचालन समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बुधवार को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने दी।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन द्वितीय चरण संबंधित बैठक आज
बाड़मेर, 10 जनवरी। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण मंे यथासंभव सहयोग एवं भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे बुधवार को प्रातः 11 बजे बैठक रखी गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे सीमा सुरक्षा, सेना, वायुसेना, पुलिस अधीक्षक, केयर्न इंडिया, राजवेस्ट, बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारियांे को आमंत्रित किया गया है।
किसान मेला आज
बाड़मेर, 10 जनवरी। जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेला बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र श्योर दांता मंे आयोजित होगा।
उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा ने बताया कि किसान मेले मंे 1245 किसानांे को आमंत्रित किया गया है। किसान मेले मंे आने वाले किसानांे को आने-जाने का बस अथवा रेल के वास्तविक किराये का भुगतान किया जाएगा। मेले मंे आत्मा योजनान्तर्गत पुरस्कृत किसानांे, कृषक मित्रांे, लघु,सीमांत, अजा, अजजा एवं महिला काश्तकारांे को भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।
सेवानिवृत पेंशनरांे के परिचय पत्र बनाए जाएंगे
बाड़मेर, 10 जनवरी। पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के निर्देशांे की पालना मंे 01 अप्रैल 2008 से 30 जून 2013 तक सेवानिवृत सिविल पेंशनरांे के परिचय पत्र तैयार किए जाने है।
कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि जिले के इस अवधि मंे सेवानिवृत हो चुके पेंशनर जिनकी मेडिकल डायरियां नहीं बनी हुई है, वे पेंशन विभाग के निर्धारित प्रपत्र मंे कोष कार्यालय मंे परिचय पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रपत्र कार्यालय समय मंे कोष कार्यालय बाड़मेर मंे प्राप्त किया जा सकता है। जिन पेंशनरांे की मेडिकल डायरियां बनी हुई है, उन्हें आवेदन करने की जरूरत नहीं है। उक्त अवधि मंे सेवानिवृत पेंशनरांे मंे पारिवारिक पेंशनर भी शामिल है।
शिव मंे गौरव सेनानी समस्या समाधान शिविर कल
बाड़मेर, 10 जनवरी। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे के समस्या समाधान शिविर एवं ई-जीवित प्रमाण पत्र पंजीकरण के लिए 12 जनवरी को शिव एवं 13 जनवरी को कल्याणपुर पंचायत समिति मुख्यालय पर प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे समस्या समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाडंर हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस दौरान पेंशन संबंधित समस्या, ई-जीवित प्रमाण पत्र का पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए गौरव सेनानियांे को अपने डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की फोटो प्रति साथ लाना आवश्यक होगा।
यूआईटी की पहली आवासीय योजना मंे बनेंगे 600 फ्लैटः डा.चौधरी
बाड़मेर, 10 जनवरी। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आर्थिक दृष्टि से कमजोर एवं अल्प आय वर्ग को आवास उपलब्ध कराने के लिए 600 फ्लैट की यूआईटी की पहली आवासीय बाड़मेर मगरा मंे प्रारंभ होगी। इस योजना मंे पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवास प्राप्त किए जा सकेंगे। यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने मंगलवार को यूआईटी कार्यालय मंे पत्रकारांे से बातचीत के दौरान यह बात कही।
इस दौरान डा.प्रियंका चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बाड़मेर जिले मंे गरीबो को छत मुहैया कराने के लिए यह आवासीय योजना लांच की जा रही है। इसमंे दो प्रकार के आवास पहले आओ पहले आओ के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। इसमंे प्रथम श्रेणी के आवास का पंजीकरण शुल्क 25 हजार रूपए एवं कुल लागत 5 लाख 51 हजार रूपए तथा द्वितीय श्रेणी का पंजीकरण 40 हजार तथा कुल लागत 8 लाख 51 हजार रूपए रहेगी। उन्हांेने बताया कि इसमंे संपरिवर्तन शुल्क नहीं लगेगा। इसके लिए 6 लाख से अधिक आय वाले व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकते है। डा.चौधरी ने बताया कि आवास योजना के लिए आवेदन 14 जनवरी के बाद प्रारंभ होंगे। यह आवासीय योजना 630 बीघा जमीन पर क्रियान्वित होगी। आवास के लिए सभी प्रमुख बैंकांे मंे ऋण सुविधा भी मिलेगी। उन्हांेने बताया कि यूआईटी की ओर से सवाईराम एवं जोगाराम को पटटे जारी किए गए है। पत्रकार वार्ता के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं यूआईटी जोधपुर के एटीपी सुनील चौहान उपस्थित रहे।
सदभावना यात्रा सराहनीय प्रयासः कपूर
बाड़मेर, 10 जनवरी। पश्चिमी सरहद पर सदभावना यात्रा के जरिए सीमा सुरक्षा बल से रूबरू होने के साथ बेटी बचाओ एवं स्वच्छ भारत मिशन तथा सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेश देने की सराहनीय पहल की गई है। सीमा सुरक्षा बल इस तरह के प्रयासांे की प्रशंसा करता है। बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय पर सीमा सुरक्षा बल के कार्यवाहक उप महानिरीक्षक शाम कपूर ने मंगलवार को सदभावना दल के सदस्यांे से रूबरू होते हुए यह बात कही।
सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक उप महानिरीक्षक शाम कपूर, द्वितीय कमान अधिकारी राजीव ठाकुर, राजेन्द्र यादव ने गुजरात के कोटेश्वर से वाघा बोर्डर तक सदभावना यात्रा के अनुभवांे को साझा किया। इस दौरान शाम कपूर ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से इस तरह के प्रयास समय-समय पर होते रहते है। लेकिन सिविलियन की ओर से यह अच्छी पहल की गई है। उन्हांेने कहा कि करीब चार हजार किमी के लंबे सफर मंे विशेषकर सरहदी इलाकांे मंे इस तरह के प्रयासांे से आमजन मंे बेटी बचाने एवं स्वच्छ भारत अभियान मंे सक्रिय भागीदारी के प्रति जागरूकता आएगी। इस दौरान सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल, अशोक राजपुरोहित, विजय कुमार, प्रवीण बोथरा, जसवंतसिंह, दीपक जैलिया, ठाकराराम मेघवाल एवं मोहन बृजवाल ने सदभावना यात्रा के अनुभवांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सदभावना यात्रा मंे शामिल सदस्यों का स्वागत किया गया। वहीं सदभावना दल की ओर से भी सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे को साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें