मंगलवार, 10 जनवरी 2017

मुख्यमंत्राी अल्प प्रवास पर आयी अजमेर

मुख्यमंत्राी अल्प प्रवास पर आयी अजमेर 
हैलीपेड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने की अगवानी
'
अजमेर, 10 जनवरी। मुख्यमंत्राी श्रीमती श्रीमती वसुन्धरा राजे मंगलवार को अल्प प्रवास पर अजमेर आयी। रीजनल काॅलेज में बनाए गए अस्थायी हैलीपैड पर अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। 
मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे मंगलवार को प्रातः हैलीकाॅप्टर से अजमेर पहुंची। रीजनल काॅलेज में बनाए गए अस्थायी हैलीपैड पर राज्य किसान आयोग अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत एवं शत्राुघ्न गौतम, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी, ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, अजमेर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, उपमहापौर श्री संपत सांखला, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, प्रो. बी.पी.सारस्वत, अरविंद यादव, कवंल प्रकाश किशनानी, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीन दीप ब्ल्लग्गन, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार एवं अरविंद कुमार सेंगवा ने अगवानी की। उन्हें पुलिस दल द्वारा गाॅर्ड आॅफ आॅनर प्रदान किया गया। 

मुख्यमंत्राी जयपुर के लिए रवाना
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अजमेर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात दोपहर 1.20 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर मंत्राी, विधायक, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। 
मुख्यमंत्राी ने हैलीपैड पर लिया अजमेर पुलिस मोबाईल एप को देखा
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जयुपर रवाना होने से पूर्व हैलीपैड पर अजमेर पुलिस मोबाईल एप का अवलोकन किया। पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीन दीप ब्ल्लग्गन ने एप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। यह एप पुलिस, यातायात तथा आमजन के बीच में सेतु का काम करेगा। इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति यातायात नियमों की अवहेलना की फोटो अपलोड करके पुलिस का सहयोग कर सकता है। इस एप में स्थानीय पुलिस स्टेशन की जानकारी, दूरी, पता तथा अधिकारी के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें यातायात नियमों, अपातकालीन नम्बर, यातायात नियमों की अवहेलना पर जुर्माने तथा रक्तदान के बारे में सूचना उपलब्ध करवायी गई है। हैलीपैड पर मुख्यमंत्राी से इस एप को बनाने वाले राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय नारेली अजमेर के विद्यार्थियों मुकेश भाटी, लक्ष्मण माली तथा रोहित कामरा एवं उनको प्रोत्साहित करने वाले फैकल्टी मैम्बर डाॅ. राकेश राठी, ज्योति गजरानी एवं वीनेश जैन की सराहना कर प्रोत्सहित किया। 
 
 
 
 

जैसलमेर - स्व श्रीमती कोमल अतुल व्यास की प्रथम पुण्यतिथि पर जवाहर चिकित्सालय में रक्तदान किया

जैसलमेर - स्व श्रीमती कोमल अतुल व्यास की प्रथम पुण्यतिथि पर जवाहर चिकित्सालय में रक्तदान किया 
जैसलमेर - स्व श्रीमती कोमल अतुल व्यास की प्रथम पुण्यतिथि पर जवाहर चिकित्सालय में रक्तदान किया गया। चिकित्सालय में श्रीमती व्यास की स्मरति में परिवार व् मित्रो द्वारा सभी वार्डो में जा कर फल वितरण किया गया। मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर फल वितरण के पश्चात 14 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। प्रशांत आचार्य, मुरलीधर रामदेव, श्रीमती मल्लू रैयानी, महेश पुरोहित, अरुण पुरोहित(रॉकी), रोनित भाटिया, भूपेश व्यास, मुकेश पुरोहित, प्रथमेश व्यास, अमित व्यास, दीपक व्यास, कपिल गज्जा, अविनाश पुरोहित ने रक्तदान किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सुमित बल्लाणी, कालूराम पुरोहित, वासुदेव छंगाणी, गिरिराज गज्जा, हरीश पुरोहित, दिलीप चुरा, सुमित व्यास, भुसन बोहरा, पंकज व्यास, जयंत व्यास, गिरिराज बिस्सा, दीपक व्यास, सहित मित्रो द्वारा कार्यक्रम में उपस्तित थे । रक्तदान के बाद सभी ने हर वर्ष आज के दिन रक्तदान करने का संकल्प लिया। परिवार सदस्यो द्वारा डॉ दामोदर खत्री, कैलाश छंगाणी, प्रकाश परिहार, विक्की आचार्य का शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

जालोर जिला प्रमुख डा. गोहिल अध्ययन यात्रा कर लौटे जालोर



जालोर जिला प्रमुख डा. गोहिल अध्ययन यात्रा कर लौटे जालोर
गोवा-महाराष्ट्र की पंचायतीराज व्यवस्था का प्रदेष के मंत्री को दिया फीडबेक
जालोर-10 जनवरी 2017

जिला प्रमुख डा.वन्नेसिह गोहिल इन्दिरा गाॅधी पंचायती राज एवं ग्रामिण विकास संस्थान द्वारा अनुमोदन के आधार पर आठ दिवसीय अध्ययन यात्रा पुर्ण कर राजस्थान दल के साथ रविवार की रात जयपुर पहुॅचे और सोमवार को जालोर आ गये है। जयपुर लौटने पर जालोर जिला प्रमुख श्री गोहिल व चुरू के जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने प्रदेष के पंचायतीराज एवं संसदीय मंत्री माननीय राजेन्द्र राठौड के आवास पर षिष्टाचार भेंट करते हुए आठ दिवसीय यात्रा कार्यक्रम का फीडबैक प्रस्तुत किया। जिला प्रमुख के निजि सहायक ने बताया कि ईयु एसपीपी के तहत महाराष्ट्र-गोवा राज्य की अध्ययन यात्रा के लिए राजस्थान के जनप्रतिनिधियों मे जालोर जिला प्रमुख सहित राजस्थान के बीस जनप्रतिनिधियों को माननिय मंत्री ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण विकास विभाग राजस्थान द्वारा नामांकित किया गया था। चयनित दल के प्रतिभागियों ने यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम के अन्र्तगत 01 जनवरी 2017 से लगाकर 08 जनवरी 2017 तक गोवा व महाराष्ट्र की पंचायती राज व्यवस्था का गहन अध्ययन किया। वाटर सैड,जैविक खाद,जैविक कृषि, पेयजल वितरण,बाॅध व नहरी व्यवस्था सहित जल प्रबंधन व पंचायती राज व्यवस्था की विभिन्न योजनाओं के साथ क्रियाकलापों को नजदीक से समझते हुए उसका नवाचार राजस्थान राज्य मे जनता के लिए उपयोगी बनाने के लिए दल द्वारा अपना प्रतिवेदन मंत्रीजी को दिया गया।

जल प्रबंधन और पंचायतीराज प्रणाली पर चर्चा- आठ दिवसिय अध्ययन यात्रा की पुर्णता के बाद जयपुर लौटने पर जालोर जिला प्रमुख वन्नेसिह गोहिल व चुरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने अपने दल द्वारा की गई यात्रा के दौरान प्राप्त किये अनुभवों को प्रदेष के पंचायतीराज मंत्री के साथ वार्ता करते हुए प्रस्तुत किये। महाराष्ट्र-गोवा राज्य की जल प्रबंधन व्यवस्था व पंचायतीराज प्रणाली को गहनता से समझने के बाद इसे प्रदेष मे उपयोगी बनाने की संभावनाओं के बारे मे प्रतिवेदन देते हुए चर्चा की। यात्रा से लौटकर रविवार को जयपुर स्थित मंत्री महोदय के आवास पर जनप्रतिनिधियों ने अपने अनुभव राजस्थान सरकार के मंत्री को दियें।

पंचायतीराज मंत्री ने जानी संभावनाएॅ- प्रदेष के पंचायतीराज एवं संसदीय मंत्री माननीय राजेन्द्र राठौड ने अपने आवास पर अध्ययन यात्रा से लौटे जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए महाराष्ट्र स्थित सतारा की पंचायतीराज व्यवस्था, करेण गौषाला, क्षैत्रसिद्वगिरी मठ की ग्राम्य आचंल प्रदर्षनी व माॅडल,गुरूकुल आश्रम, गौ-पंचगव्य, वर्तमान दौर की स्मार्ट सिटी व स्मार्ट विलेज की परिकल्पना, गाॅवो मे खेती-किसानी कार्य के साथ जल सरंक्षण की संभावना के साथ वहाॅ के अनुभव का लाभ क्षैत्र की जनता को देने के लिए फिडबैक लिया। करेण गौषाला केन्द्र पर पाॅच हजार किसानों के जैविक खेती प्रषिक्षण के प्रावधान की भी इस दौरान चर्चा हुई। साथ ही गोवा के सलाउली बाॅध व नहर प्रोजेक्ट द्वारा पणजी को पेयजल व्यवस्था द्वारा जल उपलब्धता के बारे मे भी विस्तृत चर्चा करते हुए संभावनाओं पर बात हुई।

जनवरी 2016 मे किया था केरल का अध्ययन- इससे पुर्व भी जिला प्रमुख डाॅ0 वन्नेसिंह गोहिल जनवरी 2016 मे राज्य स्तरीय दल के साथ एक सप्ताह के कार्यक्रम पर केरल राज्य में संचालित जलग्रहण परियोजना के अध्ययन हेतु 10 से 16 जनवरी 2016 तक पंचायत राज विभाग के जलग्रहण परियोजना के विषेष अध्ययन प्रो्रग्राम के तहत केरल प्रान्त में प्रदेष से एक मात्र जिला जिला प्रमुख के रूप में भी शामिल हुए थे। जिला प्रमुख के निजी सचिव ने बताया की अध्ययन दल में पंचायतराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल भी षामिल थे।

जालोर वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना की यात्राी गाडियों का संचालन



  जालोर वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना की यात्राी गाडियों का संचालन
जालोर 10 जनवरी - देवस्थान विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2016 के तहत आठ स्थानों से आगामी 18 जनवरी से तीर्थ यात्राी गाडियों का संचालन किया जायेगा ।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि देवस्थान विभाग राजस्थान उदयपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसान दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2016 के अन्तर्गत चिन्हित आठ स्थानों से अलग-अलग तिथियों पर निर्धारित मार्गो के लिए तीर्थ यात्राी गाडियों का संचालन प्रस्तावित किया गया है जिसके तहत 18 जनवरी से 25 जनवरी तक दुर्गापुरा (जयपुर) से रामेश्वर-जयपुर यात्राी गाडी के लिए बोंडिंग स्टेशन दुर्गापुरा (जयपुर)-कोटा रहेगा इसी प्रकार 28 जनवरी से 3 फरवरी तक जोधपुर से जगन्नाथपुरी - जोधपुर यात्राी गाडी के लिए (बोंडिंग स्टेशन जोधपुर-मेडता रोड-जयपुर-कोटा) रहेगा जबकि 6 फरवरी से 12 फरवरी तक जोधपुर से तिरूपति-जोधपुर यात्राी गाडी के लिए (बोंडिंग स्टेशन जोधपुर-जयपुरप-अजमेर-चित्तौंड- कोटा) रहेगा।

उन्होनें बताया कि इसी भांति 15 फरवरी से 22 फरवरी तक बीकानेर रामेश्वर-बीकानेर यात्राी गाडी (बोंडिंग स्टेशन बीकानेर-मेडता रोड-जोधपुर-आबूरोड), 25 फरवरी से 4 मार्च तक उदयपुर से रामेश्वरम-उदयपुर(बोंडिंग स्टेशन उदयपुर-चित्तौडगढ), 6 मार्च से 11 मार्च तक उदयपुर से वैष्णोदेव-उदयपुर यात्राी गाडी (बोडिंग स्टेशन उदयपुर-अजमेर-जयपुर) 15 मार्च से 21 मार्च तक अजमेर से जगन्नाथपुरी-अजमेर गाडी (बोंडिंग स्टेशन अजमेर-चन्देरिया-कोटा) तथा 24 मार्च से 29 मार्च तक भरतपुर से द्वारकापुरी - भरतपुर यात्राी गाडी (बोडिंग स्टेशन भरतपुर-जयपुर-अजमेर-आबूरोड) है। उन्होंने बताया कि तीर्थ योजना के तहत चयनित यात्राी तीर्थ यात्रा गाडियों के संचान के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं करें तथा प्रत्येक तीर्थ यात्राी गाडी के यात्रियों को पृथक से यथा समय पत्रा एवं दूरभाष पर सूचित किया जायेगा।

----0000---

केन्द्रीय दल बुधवार को लेगा जायजा
जालोर 10 जनवरी - तीन सदस्यी केन्द्रीय दल 11 जनवरी बुधवार को जिले में मानसून -2016 के दौरान बाढ से क्षतिग्रस्त सडकों एवं परिसम्पतियों का जायजा लेगा तथा अधिकारियों से आवश्यक चर्चा करेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिले में मानसून-2016 में बाढ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए तीन सदस्यों का अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल 11 जनवरी को जालोर व आहोर क्षेत्रा में वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई सडकों एवं परिसम्पतियों का मौके पर निरीक्षण करने के साथ ही क्षेत्रा के प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों से भी वार्ता करेगें। उन्होनें बताया कि तीन सदस्यी केन्द्रीय दल में के.नारायण रेडृी, अंडर सेंके्रट्री एमडीडब्ल्यूएस, देवांश नुवाल सहायक एक्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं डा. एच.आर. खन्ना डी.ए.डी.एफ. क्षेत्रा का जायजा लेने के उपरान्त दोपहर 3.30 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगे।

----000---

जालोर जिला परिषद के सामान्य बैठक बुधवार को


जालोर 10 जनवरी - जालोर जिला परिषद के सामान्य बैठक जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में 11 जनवरी बुधवार को जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि जालोर जिला परिषद की सामान्य बैठक 11 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी जिसमें जिले में पेयजल, विधुत, चिकित्सा, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा कृषि विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा के साथ ही मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान तथा जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की जायेगी।

----000---

जिला आयोजना समिति की बैठक
जालोर 10 जनवरी - जालोर जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला आयोजना समिति की बैठक 11 जनवरी को दोपहर 3.00 बजे परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला आयोजना समिति के सदस्य सचिव ने बताया कि जिला परिषद की सामान्य बैठक के उपरान्त दोपहर 3.00 बजे जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न होगी जिसमें जिला वार्षिक योजना -2016 (ग्राम पंचायत विकास योजना एवं जिला संदर्भ समूह) की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

----000---

जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की त्रौमासिक बैठक बुधवार को
जालोर 10 जनवरी - जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की त्रौमासिक बैठक 11 जनवरी बुधवार को मध्यान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

जिला कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत ने बताया कि बैठक में कार्यालय व पेंशन विभाग के स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में पेंशन विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक व समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

---000---

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने रामगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने रामगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया

पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिष्चित करावें,
सफाई व्यवस्था के दिये निर्देष

जैसलमेर, 10 जनवरी। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ का औचक निरीक्षण किया एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की जायजा लिया। उन्होंनें चिकित्सालय के दवा वितरण केन्द्र का भी अवलोकन किया एवं उपलब्ध दवाईयों को देखा तथा दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने को गंभीरता से लिया एवं चिकित्सा प्रभारी को निर्देष दिए कि वे जिला स्तर से सम्पूर्ण दर्वाइयां तत्काल पर्याप्त मात्रा में प्राप्त करें ताकि मरीजों को निःषुल्क दवा का पूरा लाभ मिलंे।

उन्होंनें चिकित्सालय में वार्डों का निरीक्षण किया वहां सफाई व्यवस्था उचित नहीं होेने पर नाराजगी जताई एवं चिकित्सा प्रभारी को निर्देष दिए कि वे चिकित्सालय के शौचालयों के साथ ही सभी वार्डों में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था करावें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

उन्होंनें चिकित्सा प्रभारी से राजश्री योजना के भुगतान की जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि समय पर राजश्री योजना में भुगतान नहीं मिल रहा है इस संबंध में उन्होंनें निर्देष दिये कि वे राजश्री योजना में समय पर भुगतान करें।

जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे संस्थागत प्रसव के साथ ही क्षेत्र में हो रहें प्रसव की रिपोर्टिग सहीं ढंग से करावें। उन्होंनें यह भी निर्देष दिए कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजो का समय पर उपचार करें वहीं निःषुल्क जांच का लाभ प्रदान करावें।

बाड़मेर, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष प्रतिभाआंे को सम्मानित करेंगे



बाड़मेर, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष प्रतिभाआंे को सम्मानित करेंगे
बाड़मेर, 10 जनवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश 16 जनवरी को भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रतिभा सम्मान समारोह मंे प्रतिभाआंे को सम्मानित करेंगे।

निजी सचिव रतनलाल ने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा उप मंत्री विकेश खोलिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 जनवरी को प्रातः 7 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जहां वे भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मंे प्रतिभाआंे को सम्मानित करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2.10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत उनका धोरीमन्ना मंे सामाजिक कार्यक्रम मंे शिरकत कर रात्रि विश्राम बाड़मेर सर्किट हाउस मंे करने का कार्यक्रम निर्धारित है। दूसरे दिन 17 जनवरी को प्रातः 8 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला स्तरीय जन सुनवाई कल

बाड़मेर, 10 जनवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह जनवरी की जिला स्तरीय जन सुनवाई माह के द्वितीय गुरूवार 12 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित होगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को आमजन की समस्याआंे के समाधान के लिए आवश्यक रूप से जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अतिथि प्रवक्ताआंे के आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 10 जनवरी। राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर मंे अतिथि प्रवक्ताआंे के मानदेय अनुसार अध्यापन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि एमएससी भौतिक विज्ञान प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अभ्यर्थी 17 जनवरी को दोपहर तीन बजे अपने मूल दस्तावेजांे के साथ अतिथि प्रवक्ता के चयन के लिए राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे उपस्थित हो सकते है। चयनित अतिथि प्रवक्ता को प्रति घंटे 250 रूपए की दर से मानदेय दिया जाएगा।

मिड-डे-मील की समीक्षा बैठक आज

बाड़मेर, 10 जनवरी। मिड डे मील कार्यक्रम अन्तर्गत जिला स्तरीय संचालन समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बुधवार को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने दी।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन द्वितीय चरण संबंधित बैठक आज
बाड़मेर, 10 जनवरी। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण मंे यथासंभव सहयोग एवं भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे बुधवार को प्रातः 11 बजे बैठक रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे सीमा सुरक्षा, सेना, वायुसेना, पुलिस अधीक्षक, केयर्न इंडिया, राजवेस्ट, बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारियांे को आमंत्रित किया गया है।

किसान मेला आज
बाड़मेर, 10 जनवरी। जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेला बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र श्योर दांता मंे आयोजित होगा।

उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा ने बताया कि किसान मेले मंे 1245 किसानांे को आमंत्रित किया गया है। किसान मेले मंे आने वाले किसानांे को आने-जाने का बस अथवा रेल के वास्तविक किराये का भुगतान किया जाएगा। मेले मंे आत्मा योजनान्तर्गत पुरस्कृत किसानांे, कृषक मित्रांे, लघु,सीमांत, अजा, अजजा एवं महिला काश्तकारांे को भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।

सेवानिवृत पेंशनरांे के परिचय पत्र बनाए जाएंगे

बाड़मेर, 10 जनवरी। पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के निर्देशांे की पालना मंे 01 अप्रैल 2008 से 30 जून 2013 तक सेवानिवृत सिविल पेंशनरांे के परिचय पत्र तैयार किए जाने है।

कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि जिले के इस अवधि मंे सेवानिवृत हो चुके पेंशनर जिनकी मेडिकल डायरियां नहीं बनी हुई है, वे पेंशन विभाग के निर्धारित प्रपत्र मंे कोष कार्यालय मंे परिचय पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रपत्र कार्यालय समय मंे कोष कार्यालय बाड़मेर मंे प्राप्त किया जा सकता है। जिन पेंशनरांे की मेडिकल डायरियां बनी हुई है, उन्हें आवेदन करने की जरूरत नहीं है। उक्त अवधि मंे सेवानिवृत पेंशनरांे मंे पारिवारिक पेंशनर भी शामिल है।

शिव मंे गौरव सेनानी समस्या समाधान शिविर कल
बाड़मेर, 10 जनवरी। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे के समस्या समाधान शिविर एवं ई-जीवित प्रमाण पत्र पंजीकरण के लिए 12 जनवरी को शिव एवं 13 जनवरी को कल्याणपुर पंचायत समिति मुख्यालय पर प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे समस्या समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाडंर हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस दौरान पेंशन संबंधित समस्या, ई-जीवित प्रमाण पत्र का पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए गौरव सेनानियांे को अपने डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की फोटो प्रति साथ लाना आवश्यक होगा।

यूआईटी की पहली आवासीय योजना मंे बनेंगे 600 फ्लैटः डा.चौधरी

बाड़मेर, 10 जनवरी। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आर्थिक दृष्टि से कमजोर एवं अल्प आय वर्ग को आवास उपलब्ध कराने के लिए 600 फ्लैट की यूआईटी की पहली आवासीय बाड़मेर मगरा मंे प्रारंभ होगी। इस योजना मंे पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवास प्राप्त किए जा सकेंगे। यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने मंगलवार को यूआईटी कार्यालय मंे पत्रकारांे से बातचीत के दौरान यह बात कही।

इस दौरान डा.प्रियंका चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बाड़मेर जिले मंे गरीबो को छत मुहैया कराने के लिए यह आवासीय योजना लांच की जा रही है। इसमंे दो प्रकार के आवास पहले आओ पहले आओ के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। इसमंे प्रथम श्रेणी के आवास का पंजीकरण शुल्क 25 हजार रूपए एवं कुल लागत 5 लाख 51 हजार रूपए तथा द्वितीय श्रेणी का पंजीकरण 40 हजार तथा कुल लागत 8 लाख 51 हजार रूपए रहेगी। उन्हांेने बताया कि इसमंे संपरिवर्तन शुल्क नहीं लगेगा। इसके लिए 6 लाख से अधिक आय वाले व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकते है। डा.चौधरी ने बताया कि आवास योजना के लिए आवेदन 14 जनवरी के बाद प्रारंभ होंगे। यह आवासीय योजना 630 बीघा जमीन पर क्रियान्वित होगी। आवास के लिए सभी प्रमुख बैंकांे मंे ऋण सुविधा भी मिलेगी। उन्हांेने बताया कि यूआईटी की ओर से सवाईराम एवं जोगाराम को पटटे जारी किए गए है। पत्रकार वार्ता के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं यूआईटी जोधपुर के एटीपी सुनील चौहान उपस्थित रहे।

सदभावना यात्रा सराहनीय प्रयासः कपूर

बाड़मेर, 10 जनवरी। पश्चिमी सरहद पर सदभावना यात्रा के जरिए सीमा सुरक्षा बल से रूबरू होने के साथ बेटी बचाओ एवं स्वच्छ भारत मिशन तथा सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेश देने की सराहनीय पहल की गई है। सीमा सुरक्षा बल इस तरह के प्रयासांे की प्रशंसा करता है। बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय पर सीमा सुरक्षा बल के कार्यवाहक उप महानिरीक्षक शाम कपूर ने मंगलवार को सदभावना दल के सदस्यांे से रूबरू होते हुए यह बात कही।

सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक उप महानिरीक्षक शाम कपूर, द्वितीय कमान अधिकारी राजीव ठाकुर, राजेन्द्र यादव ने गुजरात के कोटेश्वर से वाघा बोर्डर तक सदभावना यात्रा के अनुभवांे को साझा किया। इस दौरान शाम कपूर ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से इस तरह के प्रयास समय-समय पर होते रहते है। लेकिन सिविलियन की ओर से यह अच्छी पहल की गई है। उन्हांेने कहा कि करीब चार हजार किमी के लंबे सफर मंे विशेषकर सरहदी इलाकांे मंे इस तरह के प्रयासांे से आमजन मंे बेटी बचाने एवं स्वच्छ भारत अभियान मंे सक्रिय भागीदारी के प्रति जागरूकता आएगी। इस दौरान सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल, अशोक राजपुरोहित, विजय कुमार, प्रवीण बोथरा, जसवंतसिंह, दीपक जैलिया, ठाकराराम मेघवाल एवं मोहन बृजवाल ने सदभावना यात्रा के अनुभवांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सदभावना यात्रा मंे शामिल सदस्यों का स्वागत किया गया। वहीं सदभावना दल की ओर से भी सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे को साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।

अजमेर देवनानी बुधवार को करेंगे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत



अजमेर देवनानी बुधवार को करेंगे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत
अजमेर, 10 जनवरी। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा, भाषा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग तथा इसके अधीनस्थ प्राथमिक शिक्षा मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी बुधवार 11 जनवरी को स्थानीय विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

प्रो. देवनानी प्रातः 7.30 बजे दयानन्द बाल सदन में हवन के पश्चात बाल सदन के विद्याार्थियों के साथ अल्पाहार करने के पश्चात प्रातः 9.45 बजे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में मरीजों के लिए दो स्ट्रेचर तथा 18 बैंच सुपूर्द करने के कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करेंगे। वे प्रातः 10.30 बजे बी.के.कोल नगर स्थित सुभदा आश्रम में विमंदित बच्चों के साथ अल्पाहार करेंगे। नगर निगम एवं शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत विषय पर बारादरी में आयोजित चित्राकला प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रातः 11 बजे शिक्षा मंत्राी द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात वे नगर निगम वार्ड संख्या 47 जेलर वाली गली लोहाखान में विधायक कोष से सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे। वैशाली नगर स्थित प्रेस क्लब में दोपहर 12.30 बजे शिक्षक संघ राधाकृष्णन द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का वितरण एवं संघ के पदाधिकारियों द्वारा एक विद्यार्थी को शैक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए गोद लेने के कार्यक्रम में प्रो. देवनानी भाग लेने के पश्चात दोपहर 1.15 बजे सेन्ट्रल गल्र्स स्कूल में मिशन मैरिट अभियान के अन्तर्गत चयनित विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के लिए क्लास लेंगे। वे दोपहर 2 बजे तोपदड़ा स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय का जीर्णोद्वार के पश्चात भवन का शुभारम्भ करके वृक्षारोपण करेंगे।




सरकार के तीन वर्ष

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित

अजमेर, 10 जनवरी। राजकीय माॅडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 9 एवं 10 जनवरी को वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

राजकीय माॅडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य बीनू मेहरा ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत बास्केट बाॅल, बाॅलीवाल, कबड्डी एवं ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें 11 विद्यालयों की 95 छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता में आयोजित 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सावित्राी अजमेर की जेसिका, द्वितीय स्थान पर रा.बा.उ.मा.वि. क्रिश्चियनगंज की चंचल तथा रा.बा.उ.मा.वि.आदर्श नगर की दीपिका रही। इसी प्रकार 200 दौड़ में प्रथम स्थान पर समरीन एवं दीपिका नाथ रा.बा.उ.मा.वि. आदर्श नगर तथा तृतीय स्थान पर रा.बा.उ.मा.वि. नगरा भजनगंज की तनवी रही।

उन्होंने बताया कि गोला फेंक में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर की अनिता कुमारी प्रथम, श्रीनगर रोड की ज्योति द्वितीय तथा नगरा भजगंज की शैफाली तृतीय रही। लम्बी कूद की प्रतियोगिता क्रिश्चियनगंज बालिका विद्यालय की मनभरी ने जीती। द्वितीय स्थान पर श्रीनगर रोड विद्यालय की ज्योति एवं तृतीय स्थान पर आदर्श नगर विद्यालय की सुरभी रावत रही। क्रिश्चियनगंज विद्यालय की चंचल प्रथम, श्रीनगर रोड विद्यालय की आरती द्वितीय तथा क्रिश्चियनगंज विद्यालय की सुमन तृतीय स्थान पर ऊंची कूद में रही। बाॅस्केट बाॅल प्रतियोगिता में सोफिया विद्यालय की टीम प्रथम तथा सावित्राी विद्यालय की टीम द्वितीय रही। वाॅलीबाॅल में सावित्राी प्रथम, गुलाबबाड़ी द्वितीय और सोफिया विद्यालय तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार कब्ड्डी का खेल नगरा, भजनगंज की टीम ने जीता। इसमें श्रीनगर रोड की टीम ने द्वितीय एवं माॅडल विद्यालय की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।




युवा दिवस के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

अजमेर, 10 जनवरी। स्वामी विवेकानन्द जयन्ती समारोह के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को युवा दिवस समारोह मनाया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि युवा दिवस समारोह के सफल क्रियान्वयन के लिए समन्वयक युवा बोर्ड अजमेर को नोडल अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, स्काउट गाईड एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा भाग लिया जाएगा।

चूरू बहुचर्चित सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों का चालान छः दिवस में ही पेश न्यायालय किया गया


चूरू   बहुचर्चित 
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों का चालान छः दिवस में ही पेश न्यायालय किया गया



चूरू दिनांक 02.01.17 को मुस्तगीसश्री रमेशकुमारपुत्र श्रीदुर्गादत जाति ब्राहम्ण उम्र 42 साल निवासी सारंगसर पुलिस थाना बीदासर ने हाजिर थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि वह स्वयं गुजरात में मजदूरी करता है।उसके बालबच्चे गांव सारंगसर में ही रहते है।दिनांक 24.12.16 को रात्रि में मेरी बडी लडकी ममता जेा कक्षा 11वीं में पढतीहै।जोमेरे घर में बने कमरा में पढ रही थीतो उसने मेरे घर के आंगन में आवाज सुनी जिस पर ममता ने कमरे में से आंगन में आकर देखा तो आंगन में राकेश व कालूराम खडे थे।जिन्होने मेरी लडकी ममता का मुंह बन्द कर , उसके साथ मारपीट कर उस पर मोटरसाईकिल चढा दी।जिससे मेरी लडकी को काफी चोटें लगी।वगैरहवगैरहरिपोर्ट पर थानाधिकारी बीदासर द्वारा मुकदमा नंबर 01 दिनांक 02.01.17 धारा 457,366क,376घ,323,341 भादसं व 4 पोक्सो एक्ट मेंदर्जकियाजाकर पत्रावली अग्रिम अनुसंधान हेतु वृताधिकारी सुजानगढ़ श्रीहनुमानसिंहक वियाको पेश की।सीओ द्वारा अनुसंधान शुरू किया जाकरदिनांक 03.01.17 को मौका निरीक्षण किया गया।दिनांक 04.01.17 को राहुलबारहट पुलिस अधीक्षक जिला चूरू द्वारा भी मौका निरीक्षण किया गया तथा वृताधिकारी को दिशानिर्देश दिये।श्रीमान एसपीसाहब द्वारा मीडिया(प्रेस) काॅन्फ्रेन्स में आरोपितों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही कर सातदिवस में चालान पेश न्यायालय करने का दावा किया गया।जिस पर सीओ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों मुल्जिमान राकेश मांगीलाल जाति भार्गव निवासी भोमपुरा पुलिस थाना साण्डवा जिला चूरू व कालूराम उर्फ नरेश पुत्र छीतरमल जाति भार्गव निवासी रामसीसर पुलिस थाना रामगढ से ठान जिला सीकर को गिरफ्तार किया जाकरअनुसंधानपूर्णकर एसपी के निर्देशन में छः दिवस के भीतर ही आरोपी गणका चालान अन्तर्गत धारा 450,457,363,366क,376घ,323,307 भादसं व 6 पोक्सो एक्ट मेंमाननीय न्यायालय श्रीमान एडीजे जिला चूरू में पेश किया गया है।

बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता



बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता
बाड़मेर उगमदान हैड कानि.499 पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद आटी फांटा में मुलजिम जैतमालसिंह पुत्र पहाड़सिंह जाति राजपूत निवासी आटी के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 6 बोतल हथकढी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री सांवलराम हैड कानि. 265 पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद रामनगर में मुलजिम जगदीष पुत्र राणाराम जाति मेधववाल निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के देषी शराब के 10 पव्वे जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री सवाईराम हैड कानि. 137 पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद कुर्जा फांटा में मुलजिम नखतसिंह पुत्र श्री जुगतसिंह जाति राजपूत निवासी महाबार पीथल के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के देषी शराब के 38 पव्वे व अग्रेजी शराब के 15 पव्वे जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री अमीनखां हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद केलाष इन्टरनेषनल होटल बाड़मेर में मुलजिम पर्बतसिंह उर्फ बाबुसिंह पुत्र जोरसिंह जाति राजपूत निवासी रेडाणा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 77 पव्वे देषी घुमर के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री अमीनखां हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद कस्टम क्वाटर के सामने मुलजिम प्रेमसिंह पुत्र लुणसिंह जाति राजपूत निवासी रतरेडी खुर्द के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के देषी शराब के 6 पव्वे देषी घुमर के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री गणपतसिंह हैड कानि.112 पुलिस थाना षिव मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद मौखाब में मुलजिम देवीसिंह पुत्र हुकमसिंह जाति राजपूत निवासी अमरसिंह की ढाणी भीयाड़ के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के अग्रेजी शराब की 18 बोतले जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




बाड़मेर पुलिस मादक पदार्थ स्मेैक बरामद एक तस्कर गिरफतार

 
   

बाड़मेर पुलिस मादक पदार्थ स्मेैक बरामद एक तस्कर गिरफतार
बाड़मेर पुलिस डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक, बाडमेर के निर्देषानुसार मादक पदार्थो की तस्करी रोकथाम अभियान के तहत श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री रामनिवास सुण्डा पुलिस उप अधीक्षक वृत गुड़ामालानी के नेतृत्व में गठित टीम श्री सुरेष सारण उनि थानाधिकारी पुलिस थाना धौरीमना मय श्री रावताराम स.उ.नि., श्री आईदानराम कानि, खानूखां कानि द्वारा स्मैक तस्कर भागीरथराम उर्फ टोचिया पुत्र सुखराम जाति विष्नोई निवासी सोनड़ी पुलिस थाना सेड़वा को गिरफतार कर 6 ग्राम अवैध स्मैक (मोर्फिन) बरामद कर सफलता हासिल की गई।

कस्बा धौरीमना मे भागीरथराम उर्फ टोचिया पुत्र सुखराम जाति विश्नोई निवासी सोनड़ी पुलिस थाना सेड़वा, छगनलाल पुत्र खेमाराम जाति विश्नोई निवासी चैनपुरा व जगदीष जाट निवासी रड़ू वाला अवैध स्मैक की तस्करी मे लिप्त होने व युवा पिडी को स्मैक की सप्लाई देकर युवाओ के जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करने की षिकायत लगातार मिल रही थी। जिस पर श्री सुरेष सारण थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय श्री रावताराम स.उ.नि. व स्टाफ द्वारा गुप्त सुचना संकलन कर मुखबीर की सूचना पर भागीरथराम उर्फ टोचिया पुत्र सुखराम जाति विष्नोई निवासी सोनड़ी पुलिस थाना सेड़वा के कब्जा से 06 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना धोरीमन्ना पर मुलजिम के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाकर पुछताछ जारी है। सरीक स्मैक तस्कर छगनलाल व जगदीष की तलाष की जा रही है।




चित्तौड़गढ़ दुर्ग : राजस्थान का ऐतिहासिक किला



चित्तौड़गढ़ दुर्ग : राजस्थान का ऐतिहासिक किला
चित्तोड़गढ दुर्ग भारत का सबसे बड़ा दुर्ग है। इस दुर्ग के साथ कई ऐतिहासिक मूल्य जुड़े होने करण यह दुर्ग राजस्थान के सभी दुर्गों में सबसे पहले याद किया जाता है।

इतिहास

चितौड़गढ़ भारत का सबसे बड़ा दुर्ग है। यह धरती से 180 मीटर की ऊंचाई पर पहाड़ की शिखा पर बना हुआ है। यह ऐतिहासिक दुर्ग सातवीं सदी में बनवाया गया था। ऐसा माना जाता है कि इस किले का उपयोग आठवीं से सोलहवीं सदी तक मेवाड़ पर राज करने वाले गहलोत और सिसोदिया राजवंशों ने निवास स्थल के रूप में किया। वर्ष 1568 में इस शानदार किले पर सम्राट अकबर ने अपना आधिपत्य जमा लिया। ऐसा माना जाता है कि मौर्य शासकों द्वारा निर्मित इस भव्य दुर्ग पर पंद्रहवीं और सोलहवीं सदी के दरमियान मुगल शासक अलाउद्दीन खिलजी ने तीन बार छापा मारा था।

आकर्षण
ऐतिहासिक स्थापत्य से भरपूर इस खूबसूरत दुर्ग को राजस्थान में आकर न देखना बहुत कुछ मिस करने जैसा है। दुर्ग के बहुत सारे पक्ष आकर्षण हैं और उन्हें देखा जाना चाहिए। इस दुर्ग की विशालता और ऊंचाई को देखते हुए कहा जाता है कि ’चित्तौड़ का दुर्ग पूरा देखने के लिए पत्थर के पांव चाहिएं।’ इस दुर्ग का विशेष आकर्षण यहां स्थित सात विशाल दरवाजे हैं। ये दरवाजे इतने विशाल आकार में अन्य किसी दुर्ग में देखने को नहीं मिलते। इसके अलावा दुर्ग परिसर में सैंकड़ों ऐतिहासिक और पुरामहत्व के मंदिर हैं। साथ ही पहाड़ की शिखा पर दुर्ग परिसर में कई जलाशय भी दुर्ग को विशेष बनाते हैं। इन सब आकर्षणों के अलावा सबसे खास हैं यहां के दो पाषाणीय स्तंभ, जिन्हें कीर्ति स्तंभ और विजय स्तंभ कहा जाता है। अपनी खूबसूरती, स्थापत्य और ऊंचाई से ये दोनो टॉवर पर्यटकों को बहुत आकर्षित करते हैं। दुर्ग के विभिन्न महल तो स्थापत्य का नायाब नमूना हैं ही।


अगर आप चित्तौड़गढ़ दुर्ग देखने का मौका मिले तो दुर्ग परिसर में स्थित राणा कुभा का महल देखना ना भूलें। दुर्ग का सबसे खास और खूबसूरत हिस्सा यह महल ही है। पर्यटन और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह महल और दुर्ग परिसर बहुत महत्व के हैं। महल के अंदर झीना रानी का महल, सुंदर शीर्ष गुंबद और छतरियां, झीना रानी महल के पास गौमुख कुंड आदि खूबसूरत पर्यटन क्षेत्र हैं। दुर्ग में इसी कुंड के पास बड़ी संख्या में दुर्ग की रानियों, राजकुमारियों और महिलाओं ने जौहर किया था। मेवाड़ी सेनाओं के मुगलों से परास्त होने के बाद अपनी आन बान और इज्जत बचाने के लिए क्षत्राणी महिलाएं बड़े पैमाने पर जलती आग में कूद गई थी। उनके जौहर को यहां इस जादुई परिसर में रूह से महसूस किया जा सकता है।


महल एवं संग्रहालय

इसके अलावा यहां आम प्रजा के लिए बनवाया गया दीवान-ए-आम, शांतिनाथ स्थल एक खूबसूरत मुगल स्थापत्य से बने चबूतरे पर स्थित खूबसूरत जैन स्थल और फतेह प्रकाश पैलेस भी आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं। फतेह प्रकाश पैलेसे में मध्ययुगीन अस्त्र शस्त्रों, मूर्तियों, कलाओं और लोकजीवन में काम आने वाली पुरामहत्व की वस्तुओं का बेहतरीन संग्रह किया गया है। यह संग्रहालय राणा कुंभा महल रोड के ही एक किनारे पर स्थित है और बहुत प्रसिद्ध भी है। पर्यटकों के लिए यह स्थल सुबह 10 बजे से शाम साढे 4 बजे तक खुलता है।

कुंभश्याम मंदिर और विजय स्तंभ
इस विशाल दुर्ग के दक्षिणी परिसर में कुंभश्याम मंदिर बना हुआ है। यह मीरां बाई का ऐतिहासिक और प्रसिद्ध मंदिर है। इसी मंदिर के नजदीक विजय स्तंभ भी बना हुआ है। यह नौ मंजिला शानदार टॉवर राणा कुभा ने 1437 में मालवा के सुल्तान पर विजय प्राप्त करने के बाद प्रतीक के तौर पर बनवाया था।

पदि्मनी महल
इसके अलावा इस दुर्ग का खास हिस्सा है पदि्मनी महल। दुर्ग परिसर के बीच एक छोटे सरोवर के निकट स्थित यह महल बहुत ही खूबसूरत है। इसी मंदिर के नजदीक भगवान सूर्य को समर्पित एक अन्य ऐतिहासिक मंदिर है, यह मंदिर है कालिका माता का मंदिर, आठवीं सदी के इस सुंदर छोटे मंदिर का स्थापत्य देखते ही बनता है। पदि्मनी महल का जनाना महल शीशों से निर्मित कक्षों से भरा हुआ है। इन छोटे छोटे शीशमहलों को देखकर पर्यटक मुग्ध हो जाते हैं। कहा जाता है यह वही स्थल है जहां अलाउद्दीन खिलजी ने रानी पदि्मनी को देखा था और मोहित हो गया था।




दुर्ग के सूरजपोल और कीर्ती स्तंभ से चारों ओर अरावली की हरी-भरी पहाड़ियों का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं लगाता। इन्हीं खूबसूरत दृश्यों को बारवहीं सदी में बना प्रथम दिगंबर तीर्थंकर का स्थल सोने में सुहागे की तरह नजर आता है। जीवन में एक बार चित्तौड़गढ दुर्ग को जरूर देखना चाहिए। यह वाकई दर्शनीय है।




दुर्ग में प्रवेश शुल्क दस रुपए है। इस दुर्ग में रात 8 बजे बाद प्रवेश करने की इजाजत नहीं है। आप अगर कैमरा साथ लाए हैं तो कैमरे का चार्ज 25 रुपए अलग से देना होगा। यहां तीन-चार घंटे के लिए गाइड का शुल्क 250 रुपए तक होता है।


कैसे पहुंचें चित्तौड़गढ दुर्ग


चित्तौड़गढ़ राजस्थान का प्रमुख और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और इसलिए राजस्थान के किसी भी कोने से चित्तौड़गढ तक पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं आती। चित्तौड़गढ़ से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट डबोक, उदयपुर में है, जिसकी यहां से दुरी केवल 113 किमी है। इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट यहां से 330 किमी की दूरी पर है। चित्तौड़गढ बस व ट्रेन सेवाओं से भी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। चित्तौड़गढ शहर से चित्तौड़गढ दुर्ग जाने के लिए ऑटो को किराए पर लिया जा सकता है। तीन से चार घंटे की विजट के लिए आपको 300 से 400 रूपए चुकाने होंगे। इसके अलावा एक विकल्प टैक्सी का भी है। टैक्सी 1200 रुपए किराए में आपको चित्तौड़ के सभी लोकेशंस की सैर कराती है।

गंधमादन पर्वत - कलयुग में हनुमान जी का निवास स्थान



गंधमादन पर्वत - कलयुग में हनुमान जी का निवास स्थानगंधमादन पर्वत - कलयुग में हनुमान जी का निवास स्थान
श्री हनुमान चालीसा में गोस्वामी तुलसीदास ने भी लिखा है कि – ‘चारो जुग परताप तुम्हारा है परसिद्ध जगत उजियारा।’

इस चौपाई में साफ संकेत है कि हनुमान जी ऐसे देवता है, जो हर युग में किसी न किसी रूप, शक्ति और गुणों के साथ जगत के लिए संकटमोचक बनकर मौजूद रहेंगे। हनुमानजी से जुड़ी यही विलक्षण और अद्भुत बात उनके प्रति आस्था और श्रद्धा गहरी करती है।


यत्र-यत्र रघुनाथ कीर्तन तत्र कृत मस्तकान्जलि।

वाष्प वारि परिपूर्ण लोचनं मारुतिं नमत राक्षसान्तक॥''

अर्थात: कलियुग में जहां-जहां भगवान श्रीराम की कथा-कीर्तन इत्यादि होते हैं, वहां हनुमानजी गुप्त रूप से विराजमान रहते हैं। सीताजी के वचनों के अनुसार- अजर-अमर गुन निधि सुत होऊ।। करहु बहुत रघुनायक छोऊ॥

तुलसीदास जी द्वारा रचित राम चरित्र मानस में लिखते हैं कलियुग में भी हनुमान जी जीवंत रहेंगे और उनकी कृपा से ही उन्हें श्रीराम और लक्ष्मण जी के साक्षात दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। इन्हें सीताराम जी से आशीर्वाद स्वरूप अजर अमर होने का वर भी प्राप्त है।

हिंदु शास्त्रों के में भी आता है कि “अश्वत्थामा बलिर व्यासः हनुमंथरः विभीषणः। कृबा परशुराम च सप्तैतेय चिरंजीविनः।।“

अर्थात सात ऐसे चिरंजीवी महापुरूष हैं जो सदा के लिए अजर-अमर हैं और इनके नाम को सच्चे दिल से याद करने मात्र से भाग्य और आयु में वृद्धि होती है।

जब श्रीराम भूलोक से बैकुण्ठ को चले गए तो हनुमान जी ने अपना निवास पवित्र और ईश्वरीय कृपा से युक्त स्थान गंधमादन पर्वत को बनाया और आज भी वह वहीं निवास करते हैं। इस बात की पुष्टि श्रीमद् भगावत् पुराण में भी की गई है। भगवान हनुमान जी ने इसी पवित्र स्थल को अपना निवास बनाया और कहते हैं कि समय-समय पर हनुमान जी यहाँ से नीचे भी आते हैं और अपने प्यारे भक्तों को दर्शन भी देते हैं।


हनुमान चालीसा में तुलसीदास जी बताते हैं कि “तुम्हरे भजन राम को पावै, जनम जनम के दुख बिसरावै”,

अर्थात जो भी व्यक्ति भगवान श्री हनुमान को याद करता है, इनका भजन करता है वह भगवान श्री राम को तो प्राप्त करता ही है साथ में उस व्यक्ति के जन्म-जन्म के दुःख भी खत्म हो जाते हैं।

पुराणों के अनुसार गंधमादन पर्वत भगवान शिव के निवास कैलाश पर्वत के उत्तर में अवस्थित है। इस पर्वत पर महर्षि कश्यप ने तप किया था। हनुमान जी के अतिरिक्त यहां गंधर्व, किन्नरों, अप्सराओं और सिद्घ ऋषियों का भी निवास है। माना जाता है की इस पहाड़ की चोटी पर किसी वाहन द्वारा जाना असंभव है। सदियों पूर्व यह पर्वत कुबेर के राज्यक्षेत्र में था लेकिन वर्तमान में यह क्षेत्र तिब्बत की सीमा में है।

कहाँ है गंधमादन पर्वत?
हिमालय के कैलाश पर्वत के उत्तर में (दक्षिण में केदार पर्वत है) स्थित गंधमादन पर्वत की। यह पर्वत कुबेर के राज्यक्षेत्र में था। सुमेरू पर्वत की चारों दिशाओं में स्थित गजदंत पर्वतों में से एक को उस काल में गंधमादन पर्वत कहा जाता था। आज यह क्षेत्र तिब्बत के इलाके में है। पुराणों में जम्बूद्वीप के इलावृत्त खंड और भद्राश्व खंड के बीच में गंधमादन पर्वत कहा गया है, जो अपने सुगंधित वनों के लिए प्रसिद्ध था।

कैसे पहुंचे गंधमादन पर्वत?

यहाँ जाने के तीन प्रमुख रास्ते बतायें जाते हैं। नेपाल के रास्ते मानसरोवर से आगे और दूसरा भूटान की पहाड़ियों से आगे और तीसरा अरुणाचल के रास्ते चीन होते हुए। गंधमादन पर्वत पर इन तीन रास्तों से पहुंचा जा सकता है. गौरतलब है कि एक गंधमादन पर्वत उड़ीसा में भी बताया जाता है लेकिन हम उस पर्वत की बात नहीं कर रहे हैं।







यदि आप भी यहाँ जाने की सोच रहे हैं तो ध्यान रखें कि यह स्थान बहुत अधिक सुरक्षित भी नहीं है। कुछ संतजन बताते हैं कि यहाँ जाने के लिए व्यक्ति को छल, कपट और सभी पापों से मुक्त होना पड़ता है।

राधावल्लभ मंदिर वृंदावन – यहां हैं राधा में कृष्ण कृष्ण में राधा



राधावल्लभ मंदिर वृंदावन – यहां हैं राधा में कृष्ण कृष्ण में राधाराधावल्लभ मंदिर वृंदावन – यहां हैं राधा में कृष्ण कृष्ण में राधा
वृंदावन का नाम आते ही जहन में मंदिरों की तस्वीरें घूमने लगती है। मंदिरों से आने वाली घंटियों की मधुर ध्वनि भीतर में गूंजने लगती है। माखन खाते, मटकी फोड़ बालकृष्ण पर प्रेम उमड़ने लगता है। उनकी शरारतों से तंग आती और उनके रूठने पर विचलित होती गोपियां नजर आने लगती हैं। वृंदावन का नाम आते ही मन राधे-राधे, हरे-कृष्ण, हरे-कृष्ण गाते हुए झूमने लगता है। वृंदावन नटखट, माखनचोर, गोपाल, वंशीधर भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं से लेकर उनकी रासलीलाओं तक की गवाह है। यही वो जगह है जहां खुद भगवान श्री कृष्ण राधामयी हो जाते हैं। राधा में कृष्ण और कृष्ण में राधा नजर आती हैं। वृंदावन के राधावल्लभ मंदिर में यह नजारा आज भी जीवित हो जाता है। इस मंदिर में राधावल्लभ विग्रह के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

क्या है राधावल्लभ मंदिर की कहानी

इस मंदिर की कहानी पुराणों में भी मिलती है। माना जाता है कि भगवान विष्णु के एक उपासक होते थे जिनका नाम आत्मदेव था। वे एक ब्राह्मण थे। एक बार उन्हें भगवान शिव के दर्शन पाने की इच्छा हुई फिर क्या था वे भगवान शिव का कठोर तप करने लगे अब भगवान भोलेनाथ ठहरे बहुत ही सरल, आत्मदेव के कठोर तप को देखकर वे प्रसन्न हुए और वरदान मांगने को कहा। ब्राह्मण आत्मदेव को तो बस दर्शन की भगवान शिव के दर्शनों की अभिलाषा थी जो कि पूरी हो चुकी थी लेकिन भगवान शिव ने वरदान मांगने की भी कही है तो उन्होंने उसे भगवान शिव पर ही छोड़ दिया और कहा कि भगवन जो आपके हृद्य को सबसे प्रिय हो यानि जो आपको अच्छा लगता हो वही दे दीजिये। तब भगवान शिव ने इस राधावल्लभलाल को प्रकट किया साथ ही इसकी पूजा व सेवा करने की विधि भी बताई। कई वर्षों तक आत्मदेव इस विग्रह को पूजते रहे बाद में महाप्रभु हरिवंश प्रभु इच्छा से इस विग्रह को वृंदावन लेकर आये और उन्हें स्थापित कर राधावल्लभ मंदिर की नीवं रखी। मदनटेर जिसे आम बोल-चाल में ऊंची ठौर कहा जाता है वहां पर लताओं का मंदिर बनाकर इन्हें विराजित किया।


राधा वल्लभ दर्शन दुर्लभ
राधावल्लभ मंदिर में स्थापित इस अनोखे विग्रह में राधा और कृष्ण एक ही नजर आते हैं। इसमें आधे हिस्से में श्री राधा और आधे में श्री कृष्ण दिखाई देते हैं। माना जाता है कि जो भी सारे पाप कर्मों को त्याग कर निष्कपट होकर सच्चे मन के साथ मंदिर में प्रवेश करता है सिर्फ उस पर ही भगवान प्रसन्न होते हैं और उनके दुर्लभ दर्शन उनके लिये सुलभ हो जाते हैं। लेकिन जिनके हृद्य में प्रेम और भक्ति की भावना नहीं होती वे लाख यत्न करने पर भी दर्शन नहीं कर पाते। इसी कारण इनके दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में भजन-कीर्तन, सेवा-पूजा करने का उत्साह रहता है। सभी जल्द से जल्द भगवान श्री राधावल्लभ को प्रसन्न कर मनोकामनाओं को पूर्ण करने का आशीर्वाद चाहते हैं।

सोमवार, 9 जनवरी 2017

बाड़मेर 9 जनवरी खेल आज के समय में महती आवष्कता - चैधरी



बाड़मेर 9 जनवरी  खेल आज के समय में महती आवष्कता - चैधरी


स्थानीय रेल्वे स्टेडियम में जिला रावणा राजपूत समाज के तत्वावधान में शीतकालीन क्रिकेट प्रतियेागिता आयोजित की गई जिसका समापन समारोह स्थानीय रावणा राजपूत समाज सभा भवन में डाॅ. प्रियंका चैधरी अध्यक्ष नगर सुधार न्यास के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह जसोल की अध्यक्षता एवं जिला सरक्षक गोरधनसिंह राठौड़, जिला महामंत्री फरससिंह पंवार, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दईया, ग्रामीण अध्यक्ष दुर्जनसिंह गुडीसर, पार्षद बादलंिसह दईया, युवा जिलाध्यक्ष भाखरसिंह सोढा, भामाषाह शैतानसिंह चांदेसरा, सूर्यसिंह दईया एवं पंचायत समिति सदस्य नरपतसिंह गहलोत के विषिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

जिला प्रवक्ता पृथ्वीसिंह पंवार ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच करण क्लब बनाम पोकरण क्लब के मध्य खेला गया जिसमें पोकरण क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 आॅवर में 121 रन बनाये जवाब में करण क्लब ने 5 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिंल किया इस मैच में पृथ्वीसिंह कल्याणपुर मैन आॅफ द मैच रहे। एवं क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन आॅफ द सिरीज 100 रन और 9 विकेट लेकर पृथ्वीसिह कल्याणपुर रहे। फाईनल मैच में अम्पायर की भूमिका छोटूसिंह पंवार, दानसिंह राठौड़ एवं स्कोरर की भूमिका सुल्तानसिंह राठौड़ ने निभाई।

कार्यक्रम संयोजक हरीसिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डाॅ. प्रियंका चैधरी ने कहा कि आज के समय में खेल की महती आवष्यकता है। समाज के युवाओं को खेल के साथ साथ षिक्षा पर जोर देना चाहिए। जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह जसोल ने कहा कि संगठित रहकर कार्य करना चाहिए। समाज विकास के लिए संगठन जरूरी है। पूर्व जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ ने कहा कि समय समय पर समाज की खेलकूद प्रतियोगिताएं होनी चाहिए जिससे युवाओं में जोष रहता है एवं समाज मंे युवाओं की सक्रियता बढती है। जिला महामंत्री फरससिंह पंवार ने कहा कि खेल से मनुष्य का शारिरीक व मानसिक विकास होता है। पार्षद बादलसिंह दईया ने कहा कि हमें समाज के साथ साथ अन्य समाजों से तालमेल बनाकर रखना चाहिए एवं गरीब एवं अनाथ बच्चों के लिए भी सामाजिक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। खेलमंत्री बाबूसिंह चैहान ने बताया कि कार्यक्रम में रामसिह राठौड़, तनेराजसिह गहलोत, उगमसिंह सोलंकी, मोहनसिह भाडखा, पहाड़सिंह कुण्डल, तगसिंह सिणेर, देवीसिंह राठौड़, पुरखसिह पूर्व पार्षद, खीमराजसिंह सोढा, स्वरूपसिंह पंवार, विक्रमसिंह जसोल, प्रकाषसिंह चांदेसरा, नारायणसिंह पंवार, केवलसिह गोयल, चेतनसिह मोसेरी, सुमेरसिंह मोसेरी, भवानीसिहं राठौड़, सीपीसिंह, सुल्तानसिंह राठौड़ , जयपालसिंह भाटी, जेठूसिंह दांता, गोपालसिह गोहिल, सांगसिह पंवार, पंकजसिंह पेाकरण, एडवोकेट दानसिह राठौड़, जयपालसिंह भाटी, गजेन्द्रसिंह राठौड़ आदि कई समाजबंधु मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रवक्ता पृथ्वीसिंह पंवार ने किया।

मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे कल अजमेर में



मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे कल अजमेर में
अजमेर, 09 जनवरी। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे कल अजमेर आएंगी। मुख्यमंत्राी यहां एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगी।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे प्रातः 8.50 बजे रीजनल काॅलेज हैलीपेड पर आएगी। उनका दोपहर एक बजे लौटने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्राी की यात्रा के दौरान कानून, शांति एवं अन्य व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए है। जिला परिषद के एसीईओ श्री संजय कुमार माथुर, राजस्व मंडल के उप निबन्धक श्री सुरेश सिंधी, उप पंजीयक प्रथम श्री भंवर लाल जनागल, एडीएम सिटी श्री अरविन्द कुमार सैंगवा, एडीए सचिव श्री उज्जवल राठौड़, नगर निगम उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी, एसडीएम श्री जयप्रकाश नारायण, तहसीलदार श्री विमलेन्द्र राणावत एवं जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है।




स्वस्थ बनें स्मार्ट सिटी के नागरिक - प्रो. देवनानी

जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में 25वां यूरोलोजी शिविर प्रारम्भ

विश्व प्रसिद्ध डाॅ. गोपाल बदलानी करेंगे आॅपरेशन, 132 मरीज वार्ड में भर्ती

अजमेर, 09 जनवरी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। अजमेर को स्मार्ट सिटी योजना के तहत चयनित किया गया है। लेकिन यहां के निवासी तभी स्मार्ट बनेंगे जब वे स्वस्थ होंगे। आमजन को स्वास्थ्य के लिए राज्य सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। इन प्रयासों में जीव सेवा समिति जैसी संस्थाओं का सहयोग भी सराहनीय है।

शिक्षा पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में 25वें यूरोलोजी शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सुख निरोगी काया माना जाता है। व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहे । स्वस्थ व्यक्ति ही एक स्वस्थ समाज की रचना में अपना सम्पूर्ण योगदान दे सकता है।




उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी स्वास्थ्य के क्षेत्रा में सराहनीय कार्य कर रही है। सरकार द्वारा लागू भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में गरीब व्यक्तियों को तीस हजार से तीन लाख रूपये तक का उपचार निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी तरह निशुल्क दवा एवं जांच योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना एवं अन्य योजनाओं से आमजन को राहत प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि श्रद्धेय स्वामी हृदयारामजी एवं श्रद्धेय सिद्ध भाउ जी की प्रेरणा व जीव सेवा समिति के सहयोग से आयोजित होने वाला यह शिविर अपने आप में सेवा की एक मिसाल है। अब तक आयोजित 25 शिविरों में हजारों रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया है। इस तरह का आयोजन भारतीय संस्कृति की सेवा भावना का भी प्रतीक है।

जीव सेवा समिति के सचिव श्री जगदीश वच्छानी ने बताया कि आज पहले दिन 291 रोगियों की जांच कर 132 रोगियों को आॅपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। यहां विश्व प्र्रसिद्ध यूरोलाजिस्ट डाॅ. गोपाल बदलानी, डाॅ. रोहित अजमेरा एवं डाॅ. सुनील गोखरू आॅपरेशन करेंगे। आॅपरेशन योग्य पाए जाने वाले 110 रोगियों की खून, पेशाब की जांच, एक्सरे, सोनोग्राफी, इसीजी आदि निःशुल्क किया जाएगा। रोगियों के लिए भोजन, दवा, आॅपरेशन, आवास की समस्त व्यवस्थाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर के आयोजन में दीपमाला पगारानी चिकित्सालय एवं दयाल वीना डायग्नोसिस सेन्टर का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

इस अवसर पर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. आर.के. गोखरू, अस्पताल अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। चिकित्सालय मंे पूजा अर्चना के साथ शिविर का शुभारम्भ किया गया।




खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

अजमेर, 09 जनवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आज विभिन्न स्पद्र्धाओं का आयोजन किया गया । इसमें विभिन्न विद्यालयों की टीम विजयी रही।

राजकीय माॅडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती बीनू मेहरा एवं शारीरिक शिक्षा श्रीमती शशि शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत बास्केट बाॅल, गोला फेक, लम्बीकूद व ऊंचीकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी तरह दौड़ की भी विभिन्न स्पद्र्धाएं हुई।