बुधवार, 2 नवंबर 2016

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित आउट, पांड्या इन

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित आउट, पांड्या इन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित आउट, पांड्या इन

मुंबई: इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के टीम इंडिया का ऐलान किया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर की वापसी हुई है, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में चोटिल रोहित शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया गया.




सबसे चौंकाने वाला चयन हार्दिक पांड्या का रहा है. उम्मीद के उलट करुण नायर को टीम में शामिल कर बीसीसीआई ने सबको हैरान कर दिया. नए चेहरे में जयंत यादव भी शामिल हैं.




चिकनगुनिया से उबर कर इशांत शर्मा पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उन्हें चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में जहग मिली है.




विराट कोहली के नेतृत्व में न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने वाली टीम में इसके अलावा बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.




रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी कर रहे युवराज सिंह पर भी नजर बनी हुई थी लेकिन युवराज टीम इंडिया के टेस्ट टीम में वापसी करने में कामयाब नहीं हो पाए.




टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, गौतम गंभीर, मुरली विजय, ऋद्धीमान साहा (विकेटकीपर), जयंत यादव, आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, अमित मिश्रा, हार्दिक पाण्ड्या, करूण नायर.

OROP : पूर्व सैनिक के बेटे का दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप, राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट किया

OROP : पूर्व सैनिक के बेटे का दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप, राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट किया

नई दिल्ली : वन रैंक वन पेंशन को लेकर आंदोलन कर रहे पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की खुदकुशी को लेकर इस वक्त राजनीति गर्म है. इम मसले को लेकर काफी बवाल चल रहा है. इस बीच खुदकुशी करने वाले पूर्व सैनिक के बेटे ने दिल्ली पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगा दिया है.

OROP : पूर्व सैनिक के बेटे का दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप, राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट किया


रामकिशन के बेटे ने कहा कि वह राहुल गांधी से मिलना चाह रहा था लेकिन, पुलिस ने उन्हें नहीं मिलने दिया. इसके साथ ही उनके साथ मारपीट की गई. उन्हें पुलिस वालों ने लात-घूंसों से मारा और गाली गलौच भी की. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई और जीजा को भी पुलिस ने पीटा.




पूर्व सैनिक रामकिशन की खुदकुशी पर राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें आरएमएल अस्पताल के बाहर रामकिशन बेटे रोते दिख रहे हैं. राहुल ने वीडियो के साथ ट्टीव किया है कि यह मोदी जी का भारत है. यहां, शहीद और सिपाहियों के परिजनों से ऐसा बर्ताव हो रहा है.

नई दिल्ली।पूर्व सैनिक की मौत पर संग्राम: परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी और सिसोदिया हिरासत में



नई दिल्ली।पूर्व सैनिक की मौत पर संग्राम: परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी और सिसोदिया हिरासत में

पूर्व सैनिक की मौत पर संग्राम:  परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी और सिसोदिया हिरासत में
दिल्ली के जंतर मंतर पर वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर एक पूर्व सैनिक की खुदकुशी पर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल के परिजनों से मिलने अस्पताल पहुंचे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अस्पताल परिसर में जाने से रोक दिया गया और बाद में उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया है। राहुल गांधी को मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया, जहां से कुछ घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया।




दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि राहुल गांधी को सुरक्षा कारणों से हिरासत में लेकर मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया है। उनके साथ कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला को भी हिरासत में लिया गया है। राहुल गांधी को अस्पताल के गेट से अंदर ही नहीं आने दिया गया जबकि सुरजेवाला अस्पताल के अंदर पहुंच गए थे।




सिसोदिया के साथ उनके सुरक्षा गार्ड तथा दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के विधायक कमांडो सुरेंद्र को भी हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए जाने पर सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि एक पूर्व सैनिक केंद्र सरकार की हरकतों की वजह से आत्महत्या कर लेता है और उसके परिवार से बात करने पर मुझे हिरासत में लिया जाता है। हद है।




इस वजह से सिसोदिया को लिया हिरासत में

पुलिस सूत्रों के अनुसार उसे यह कदम एहतियात के तौर पर उठाना पड़ा है। पूर्व सैनिक का शव दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रखा गया है। सिसोदिया सैनिक के परिजनों से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे थे। वहां पहले से ही काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा थी।




पुलिस का कहना है कि उन्हें सुरक्षा कारणों से सिसोदिया को हिरासत में लेना पड़ा। राहुल गांधी अस्पताल के गेट पर पहुंच गए थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें भी सुरक्षा कारणों से अंदर नहीं जाने दिया। इस बात पर उन्होंने कहा, 'यह कैसा देश है, कमाल की बात है। मैं परिवार से मिलना चाहता हूं, मिलने तो दीजिए।'




केजरीवाल ने पीएम पर साधाा निशाना

सिसोदिया को हिरासत में लिए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि अपने ही राज्य में किसी की मौत पर उसके परिजनों को सात्वंना देने जाना क्या कोई अपराध है। मोदी जी खुद को इतना असुरक्षित क्यों महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री को क्या इतना अधिकार नहीं कि वह किसी को सांत्वना देने जा सकें।

बाड़मेर। राहुल गांधी की गिरफ्तारी के बाद बाड़मेर कांग्रेस में प्रदर्शन

बाड़मेर। राहुल गांधी की गिरफ्तारी के बाद बाड़मेर कांग्रेस में प्रदर्शन




बाड़मेर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अलोकतांत्रिक तरीके से गिरफ्तार किये जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्षन कर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज दिन में पूर्व सैनिक परिवार एवं उनके परिजनों से मिलने जा रहे है तब अचानक दिल्ली पुलिस कमिष्नर एम के मीणा ने बिना किसी वारण्ट एवं सूचना के राहुल गांधी को अचानक गिरफ्तार कर लिया जो केन्द्र सरकार के इषारे पर किया गया। इससे सम्पूर्ण देष एवं कांग्रेसजनों में भारी रोष है। 

राहुल गांधी को केन्द्र सरकार ने अलोकतांत्रिक तरीके से गिरफ्तार कर लोकतंत्र की हत्या की है जिसके विरोध में सम्पूर्ण देष में विरोध प्रदर्षन हो रहे है तथा बाड़मेर में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फतेह खान के नेतृत्व में विरोध प्रदर्षन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया तथा चेतावनी दी गई कि अगर राहुल गांधी को शीघ्र ही रिहा नहीं किया गया तथा इस प्रकार की घटना की पुनरावर्ती की गई तो कांग्रेस द्वारा सम्पूर्ण देष में जन आन्दोलन किया जायेगा। इस धरना प्रदर्षन में उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत जोषी, जिला प्रवक्ता मुकेष जैन, पूर्व उप जिला प्रमुख डालूराम चैधरी, यूथ उपाध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रूपाराम सारण, नगर अध्यक्ष दमाराम माली, महावीर बोहरा, प्रवीण सेठीया, नीरज जोषी, रफीक मोहमद, भूराराम गोदारा, भूराराम सारण, दीपक परमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रेमी से शादी करना चाहती थी दो बच्चो की मां, बॉयफ्रेंड कराई 10 साल के बेटे की हत्या

प्रेमी से शादी करना चाहती थी दो बच्चो की मां, बॉयफ्रेंड कराई 10 साल के बेटे की हत्या

प्रेमी से शादी करना चाहती थी दो बच्चो की मां, बॉयफ्रेंड कराई 10 साल के बेटे की हत्या
जींद.हरियाणा में जींद जिले के सुंदरपुर गांव में 29 नवंबर को हुई 10 साल के बच्चे गुरजेंट की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। पूछताछ में गुरजेंट की मां मुकेश देवी ने बताया कि पति मनोज ढांडा के साथ उसकी नहीं बनती थी। वह अपने भाई विक्रम के साले शेखर से शादी करना चाहती थी। परिजनों के सामने भी उसने दूसरी शादी का प्रस्ताव रखा था। इस फैसले पर परिजनों ने मनोज से तलाक लेकर बच्चों के साथ मायके में रहने को कहा था। मुकेश देवी ने पुलिस को बताया कि प्रेमी से शादी के लिए सबसे पहले उसने अपनी 12 साल की बेटी को गला घोंटकर मार डाला उसके बाद प्रेमी के जरिए बेटे की भी हत्या करवा दी।

प्रेमी शेखर भी गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या के मामले में मुकेश देवी के प्रेमी शेखर को गिरफ्तार किया है। एसएचओ धर्मबीर सिंह ने बताया कि गुरजेंट की मौत के बाद मुकेश देवी ने पति के खिलाफ शिकायत दी तो पुलिस को मुकेश पर शक हुआ। अास पड़ोस में बातचीत से सामने आया कि मुकेश के शेखर से अवैध संबंध हैं।

कुत्ते को रोटी देने के बहाने ले गई थी बाहर

29 नवंबर देर शाम कुत्ते को रोटी देने के बहाने मुकेश देवी अपने बेटे को घर से बाहर ले गई थी। इससे पहले शेखर को फोन पर बुला लिया था। शेखर स्कूटी पर बैठाकर गुरजेंट को कुछ दूरी पर ले गया और गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव गली में फेंककर फरार हो गया था। शेखर ने फोन पर एसएमएस भेजकर मुकेश को सूचना दी कि उसने काम तमाम कर दिया है। शेखर पंचकूला में ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर रहा था। एक साल पहले ही दोनों में संबंध बन गए थे। दोनों ने शादी करने का मन बना लिया और इसीलिए बच्चों की हत्या कर दी।

जेल में इस एक्ट्रेस का बना था अश्लील MMS, बाथरूम में लगे थे CCTV

जेल में इस एक्ट्रेस का बना था अश्लील MMS, बाथरूम में लगे थे CCTV


भोपाल। आतंकवादियों के भागने के बाद MP की यह ISO जेल एक बार फिर से 'कुख्यात' हो गई है। यह वही जेल है, जहां के जेलर (अब सस्पेंड जेल अधीक्षक) पुरुषोत्तम सोमकुंवर आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में 3 नवंबर तक जेल में हैं। इस जेल में जब मोनिका बेदी कैद थी, तभी इसी सोमकुंवर ने उसके बाथरूम में CCTV लगवा दिए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ISO जेल सुरक्षा के लिहाज से कैसी होगी?जानें मोनिका बेदी की कहानी...


जेल में इस एक्ट्रेस का बना था अश्लील MMS, बाथरूम में लगे थे CCTV

आतंकियों के फरार होने के बाद फिर बदनाम हुई जेल...

कहने को तो भोपाल की सेंट्रल जेल को ISO सर्टिफिकेट मिला हुआ है, लेकिन इस पर कलंक भी बहुत लगते रहे हैं। आतंकियों के भागने के बाद यह फिर से कुख्यात हुई है। यह वही जेल है, जहां 2005-06 में जेलर रहते हुए पुरुषोत्तम सोमकुंवर ने जेल में बंद बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका बेदी के बाथरूम में CCTV कैमरे लगवा दिए थे। विपक्ष ने इस बात को लेकर सरकार को भी घेरा था। यहां तक कि कांग्रेस ने सीसीटीवी की कथित फोटोज भी मीडिया को जारी कर दी थीं। हालांकि इस मामले में तो सोमकुंवर बच गए, लेकिन वे भ्रष्टाचार के आरोप में खुद को नहीं बचा पाए और इसी जेल में उन्हें कैद नसीब हुई।




2005 में मोनिका को शिफ्ट किया गया था भोपाल जेल

2005 में बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका बेदी को जब एक मामले में भोपाल लाया गया, तो एमपी पुलिस के कई अधिकारियों ने अपनी ड्यूटी उस जगह लगवा ली थी, जहां डॉन की माशूका को रखा गया था। यहीं नहीं इसके लिए बाकायदा खुद ही एक रोस्टर तैयार कर लिया था। हर दिन एक अलग अफसर मोनिका बेदी के लिए भोपाल की एक थ्री स्टार होटल से उसकी पसंद की खाना लेकर जाते और साथ में डिनर करते थे।




-2005 में पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में भारत के मोस्ट वॉन्टेड अबु सलेम और बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका बेदी को गिरफ्तार किया गया था।

-इसके कुछ समय बाद दोनों को फर्जी पासपोर्ट मामले में मुंबई पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस को सौंप दिया।

-इस दौरान सलेम को सेंट्रल जेल में और मोनिका बेदी को भोपाल के जहांगीराबाद थाने में रखा गया था।

-मोनिका की सुरक्षा के चलते पूरे इलाके हाई सिक्युरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया था।

-मोनिका की सुरक्षा का जिम्मा राउंड द क्लाक टीआई स्तर के अधिकारियों के पास था।

-अफसर बारी-बारी से अपनी ड्यूटी लगवाते और समय से करीब एक घंटे पहले ही पहुंच जाते थे।

-2005-06 के दौरान भोपाल की सेंट्रल जेल के जेलर रहे पुरुषोत्तम सोमकुंवर पर कांग्रेस ने मोनिका बेदी के बाथरूम में कैमरे लगाने और उनका अश्लील एमएमएस बनाने के आरोप लगाए थे।

-मोनिका बेदी को भोपाल के जहांगीराबाद थाने की दूसरी मंजिल पर रखा गया था।

-मोनिका बेदी के साथ डॉन अबु सलेम का नाम जुड़ा होने के कारण उन दिनों महिला पुलिस के साथ पुरुष पुलिस अफसरों की भी ड्यूटी लगाई गई थी।

दिन-रात इस काम में लगा रहता था पति, बहन को बताई थी पति की करतूत

दिन-रात इस काम में लगा रहता था पति, बहन को बताई थी पति की करतूत


नीमच/इंदौर। सीमेंट फैक्ट्री के परिसर में बुधवार को हुई विवाहिता की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। मरने से पहले मृतका दीप्ति ने अपनी छोटी बहन को पति की करतूतों के बारे में बताया था। वह दिन-रात एक लड़की से चैट किया करता था और उसे प्रताड़ित करता था। पढ़ें, क्या बताया छोटी बहन ने...





- खोर की विक्रम सीमेंट फैक्टरी के आवासीय परिसर में तीस वर्षीय महिला दीप्ति पति मनीष श्रीवास्तव फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी।

- आसपास के लोग उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए। जहां उपचार के बाद उसकी मौत हो गई।

- दीप्ति के पिता व भाई ने दामाद पर हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया। घटना के बाद से पति फरार है।

- घटना के तीसरे दिन एफएसएल अधिकारी प्रकाश लोहिया मौके का निरीक्षण किय। उन्होंने ने बताया कि घर में तीन पंखे हैं।

- अगर उस पर कोई लटकता तो पंखे में निशान या झुकाव आता, लेकिन कहीं पर भी एेसा देखने को नहीं मिला।

- मामला संदिग्ध है जिसकी जांच की जा रही है। एसडीओपी आरबी दीक्षित ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।



मंगलसूत्र और टॉप्स भी नहीं था

दीप्ति के परिजन का कहना है कि उसके गले में मंगलसूत्र और कान में टॉप्स भी नहीं थे। उन्होंने कहा मंगलसूत्र महिला का सुहाग होता है वो किसी भी हालत में नहीं उतारती, लेकिन दीप्ति के गले और कान से दोनों चीजें गायब थी।



किसी लड़की से था अफेयर

राजेंद्र ने बताया दामाद का किसी लड़की के साथ अफेयर था। इस कारण वह दीप्ति को प्रताड़ित करता था। बीच में अनबन भी हो गई थी। तब समझाइश से मामला हल किया था। फिर से उसने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और बाद में उसकी हत्या कर दी।

भरे बाजार पति की हत्या करने वाली पत्नी को भीड़ ने दी ऐसी सजा

 भरे बाजार पति की हत्या करने वाली पत्नी को भीड़ ने दी ऐसी सजाPHOTOS: भरे बाजार पति की हत्या करने वाली पत्नी को भीड़ ने दी ऐसी सजा
पटना.बिहार के समस्तीपुर जिले के वारिसनगर के एकद्वारी गांव की उषा ने आए दिन घर में होने वाली कलह से तंग आकर पति की हत्या करने का फैसला कर दिया। उषा ने बेटे-बेटी के साथ मिलकर पति अशोक पासवान को बेरहमी से पीटा। उषा ने लोहे के रॉड से अशोक के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। महिला पर भीड़ ने उतारा गुस्सा, बेरहमी से हुई पिटाई...

सिर पर वार होते ही अशोक बेसुध हो गया और खून का फव्वारा निकलने लगा। गांव के लोग आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल अशोक को हॉस्पिटल ले गए, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। पिता की हत्या के बाद से बेटा घर छोड़कर फरार हो गया और मां छुप गई।

सरेआम हुई अशोक की हत्या

यह घटना रविवार सुबह की है। घर में पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद अशोक गांव के चौक पर आकर चाय पी रहा था तभी उषा बेटे-बेटी के साथ वहां पहुंच गई। तीनों के हाथ में लाठी और लोहे का रॉड था। चौक पर आते ही तीनों अशोक पर टूट पड़े और बेरहमी से उसे मारने लगे। इसी दौरान उषा ने अशोक के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हुई।

भीड़ ने महिला पर उतारा गुस्सा

अशोक की हत्या किए जाने से गांव के लोग उग्र हो गए। ग्रामीणों ने अशोक की पत्नी उषा देवी को घर से खींचकर बाहर निकाला। घर के बाहर पूरे गांव के लोग जुटे थे। दो-तीन युवकों ने लाठी से महिला की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। जमीन पर पड़ी महिला दर्द के मारे चीखती रही, लेकिन अशोक की हत्या से गुस्साए लोग उसे सजा देने पर आतुर थे।

एक थकता तो दूसरा ले लेता लाठी

पिटाई करते-करते एक थक जाता तो गांव का दूसरा व्यक्ति उसकी लाठी लेकर आगे बढ़ जाता और महिला पर ताबड़तोड़ लाठियों की बरसात होने लगती। बेरहमी से हुई इस पिटाई से महिला कुछ देर में ही बेसुध हो गई, तब भी लोग शांत होने को तैयार नहीं थे। वह बेहोश पड़ी थी और लोग उसे लाठियों से पीट रहे थे।

गंभीर है महिला की हालत

पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी महिला को गांव के लोग सदर अस्पताल ले गए। यहां के ऑन ड्यूटी डॉ जयकांत ने महिला की स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। दूसरी ओर पुलिस ने महिला की बेटी सरिता को हिरासत में ले लिया है।

गांव में पुलिस तैनात

रविवार सुबह पारिवारिक विवाद में अशोक पासवान का उसकी पत्नी और बच्चों से झगड़ा हो गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार पत्नी उषा का पति से अक्सर विवाद होता था। गांव में स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। वारिसनगर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। वहीं, गांव के लोगों का आरोप है कि महिला के किसी अन्य पुरुष से संबंध थे, जिसके चलते घर में आए दिन विवाद होता था।

पत्नी के चलते जेल भी गया था अशोक

प्राप्त जानकारी के अनुसार उषा का अपने पति से लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। उषा ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस भी दर्ज कराया था। इस केस के चलते अशोक एक माह जेल में रहा था और जमानत पर छुटकर बाहर आया था।

अचानक कमरे में आए चाचा: बेटा और भतीजी बना रहे थे संबंध, फिर हुआ ये...

अचानक कमरे में आए चाचा: बेटा और भतीजी बना रहे थे संबंध, फिर हुआ ये...
अचानक कमरे में आए चाचा: बेटा और भतीजी बना रहे थे संबंध, फिर हुआ ये...

ग्वालियर।एक लड़की के अपने ही चचेरे भाई से फिजीकल रिलेशन बन गए। पहले तो यह बात छिपी रही, लेकिन चाचाओं ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह संबंध देखकर चाचाओं के गुस्से का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने युवती की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इस बीच चचेरा भाई भागने में सफल हो गया। यह है मामला....

- चाचा रामप्रकाश ने अपने भाईयों, प्रेमकिशोर, शिवसंतोष के साथ मिलकर शिवानी की पिटाई की और फिर उसके कुल्हाड़ी से काटकर टुकड़े-टुकड़े कर दिए।

पुलिस ने किया पांच लोगों को गिरफ्तार

- इसके बाद चाचा आराम से घर जाकर सो गए। शाम को पुलिस को इसकी खबर लगी तो इस - ऑनर किलिंग के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में चाचा रामप्रकाश के साथ प्रेमकिशोर, शिवसंतोष, रामनरेश व रामगोंविद को गिरफ्तार किया है।

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने तबाह किए पाकिस्तान के 14 पोस्ट; मारे 2 रेंजर, गोलीबारी में 8 भारतीय नागरिकों की मौत

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने तबाह किए पाकिस्तान के 14 पोस्ट; मारे 2 रेंजर, गोलीबारी में 8 भारतीय नागरिकों की मौत

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने तबाह किए पाकिस्तान के 14 पोस्ट; मारे 2 रेंजर, गोलीबारी में 8 भारतीय नागरिकों की मौत
नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर पाकिस्तान सेना के संघर्षविराम उल्लंघन का बीएसएफ ने मंगलवार को करारा जवाब दिया। बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की 14 पोस्ट तबाह कर दिए। बीएसएफ की इस जवाबी से पाकिस्तान की तरफ भारी नुकसान होने की खबर है। पाकिस्तान ने आज संघर्षविराम तोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर भारी गोलीबारी की जिसमें 8 नागरिकों की मौत हो गई। जबकि सेना की कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए।

सीमा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का बार-बार उल्लंघन किए जाने और नागरिकों की मौत को देखते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

सीमा पर गोलीबारी को देखते हुए जम्मू के जिलाधिकारी ने सभी 174 स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं और इलाके में पाकिस्तान की ओर से जारी गोलीबारी को देखते हुए नागरिकों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया गया। पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी से लगे सांबा, जम्मू, पूंछ और राजौरी जिलो में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए मोर्टारों से भारी गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना की इस करतूत का सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने राजौरी, जम्मू एवं पूंछ जिलों में 82 और 120 एमएम मोर्टार से भारी गोलीबारी की। इस गोलीबारी में दो महिलाओं की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। सेना के सूत्रों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एलओसी के पार नौशेरा सेक्टर के विपरीत दिशा में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

सांबा के डिप्टी कमिश्नर शीतल नंदा ने कहा, 'सांबा जिले में के रामगढ़ सेक्टर में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो हए। इसी इलाके में गोलीबारी के दौरान सदमे के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।' शीतल ने बताया कि तीन घायलों का उपचार रामगढ़ अस्पताल में हुआ, वहीं अन्य को जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजौरी के उपायुक्त शबीर अहमद भट्ट ने बताया कि राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके के पंजगरिया सीमा बस्तियों पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गयी गोलीबारी और मोर्टार बम दागे जाने से दो महिलाओं की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि नौशेरा सेक्टर में पड़ोसी देश की ओर से मोर्टार बम दागे जाने की घटना में सेना के तीन पोर्टर घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारत के लक्षित हमले के बाद से पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से अब तक 60 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है।

सोमवार को पुंछ और राजौरी जिलों में पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण के पार गोलीबारी की थी और गोले दागे थे जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया था, एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी और एक लड़की तथा दो सैनिक घायल हो गए थे।

किराये का मकान तलाश रही विवाहिता से गैंगरेप! सात अरेस्ट

किराये का मकान तलाश रही विवाहिता से गैंगरेप! सात अरेस्ट


मुंबई। मुंबई के अंबोली इलाके में एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, 28 साल की पीडिता अपने पति के साथ इलाके में किराये का मकान देखने आई थी। रात में वह अंधेरी पश्चिम के शामनगर में ही एक माहिला के घर रूक गई थी।


woman searching house on rent gangraped in mumbai - Crime News in Hindi

पीडित महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों में तीन लोग उसके पति को घर से बाहर ले गए जबकि चार लोग वहीं रूक गए और उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने मामले में सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दुष्कर्म के बाद 2 ने किया आत्महत्या का प्रयास, 1 की मौत

दुष्कर्म के बाद 2 ने किया आत्महत्या का प्रयास, 1 की मौत


कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में कथित रूप से पुरुष मित्रों द्वारा दुष्कर्म किए जाने के बाद दो किशोरियों ने जान देने की कोशिश की। इसमें एक की जान चली गई, जबकि दूसरी किशोरी की हालत गंभीर है। पुलिस ने कहा कि एक पीडि़ता ने रविवार को फांसी लगाकर जान दे दी, जबकि दूसरी ने कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश की। वह मताभंगा अनुमंडल अस्पताल में मौत से जूझ रही है।

After Rape, two attempted suicide, 1 death - Crime News in Hindi


कूच बिहार के मताभांगा के बेलदंगा गांव की निवासी नौवीं कक्षा की दोनों छात्राएं अपने पुरुष मित्रों के साथ शनिवार को काली पूजा के मौके पर पंडाल घूमने गई थीं।

थाने में हुई पति की पिटाई, पत्नी की हो गई मौत

थाने में हुई पति की पिटाई, पत्नी की हो गई मौत

Husband beating in the police station, was killed wife - Crime News in Hindi

कोटा। कशोरपुरा थाना ईलाके में तीन दिन पहले थानाधिकारी के कमरे में चोरी के मामले में पकडे गए एक युवक की मारपीट से सदमे में आई युवक की पत्नी की मौत के बाद परिजनो ने थाने पर जमकर हंगामा कर दिया। इस दौरान परिजनों ने स्थानीय लोगों की मौजुदगी में थाने का घेराव कर दोषी पुलिसकर्मीयों पर कार्रवाही की मांग की। जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले थाना परिसर में बने थानाधिकारी के कमरे में चोरी हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धडपकड शुरू कर दी। वहीं पुलिसकर्मीयों ने शक के आधार पर किशोरपुरा निवासी इमरान को पकडा ओर थाने में उसके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान इमरान की पत्नी वहां आ गई ओर अपने पति की हो रही मारपीट से सदमे में आ गई। वहीं परिजन महिला को अस्पताल लेकर गए जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों का कहना है की पुलिस ने इमरान को जबरन परेशान किया है। वहीं परिजनो ने दोषी पुलिसकर्मीयों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है।

मंगलवार, 1 नवंबर 2016

बालोतरा दुष्कर्म में नाकाम रहे तो विवाहिता को मार दी गोली




बालोतरा दुष्कर्म में नाकाम रहे तो विवाहिता को मार दी गोली
दीपावली के पर्व पर जहां परिवारों में खुशियो का माहौल था, वहीं बाड़मेर जिले के सिवाना क्षेत्र में दीपावली के पर्व पर एक परिवार की खुशियो पर गोली चली हैं, सिवाना थाना क्षेत्र के खाखरलाई रोड पर एक बकरी चराने वाली संगीता नाम की एक महिला की चार लोगो ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी अनुसार ओमाराम भील निवासी सिवाना ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया की उसकी बहन संगीता पत्नी छगनाराम भील खेत में बकरिया चराने का काम करती थी, इस दौरान कुछ लोगो ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन विरोध करने व चिल्लाने पर बदमाशों ने अवैध व् टोपीदार बन्दूक से युसूफ खान सहित चार लोगो ने उसके सिर पर गोली मार दी,जिससे उसकी मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलने पर सिवाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

भाईयो को तिलक लगाकर बहनों ने की मंगलकामना

भाईयो को तिलक लगाकर बहनों ने की मंगलकामना 
बाड़मेर। बहन और भाई के प्रेम का प्रतीक भाईदूज का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। भाईदूज पर बहनों ने भाई के लिए मंगलकामनाएं की। बहनों ने भाइयों का तिलक वंदन किया एवं आरती उतारकर दीर्घायु की कामना की।
भाई दूज  उत्साह से मनाया के लिए चित्र परिणाम
मंगलवार को भाईदूज मनाने बड़ी संख्या में भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे। बहनों ने अपने भाई की खुशहाली की कामना की। वहीं बड़ी बहनों से भाइयों ने जहां आशीर्वाद लिया। वहीं छोटी बहनों को उपहार दिये। भाईदूज के दिन भाई अपनी विवाहित बहनों के घर पहुंचे और बहनों के प्रति अपने प्यार और स्नेह व्यक्त किया। भाई दूज का कार्यक्रम दिनभर चलता रहा। बहनों के घर भाइयों का आना-जाना रहा। भाइयों के मस्तक पर कुमकुम का टीका शोभित होता रहा।  



रक्षाबंधन की तरह है पर्व
भाई दूज का पर्व रक्षाबंधन की तरह है। हालांकि भाई दूज में भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र नहीं बांधे जाते, लेकिन तिलक वंदन कर भाइयों की आरती उतारी जाती है। भाई-बहनों के बीच परस्पर प्रेम का यह पर्व धनतेरस, नरक चतुर्दशी, लक्ष्मी पूजा, गोवर्धन पूजा के बाद दीपावली के 5वें दिन मनाया जाता है। भाई दूज के साथ ही 5 दिवसीय दीवाली का पर्व पूरा होता है।