बुधवार, 2 नवंबर 2016

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने तबाह किए पाकिस्तान के 14 पोस्ट; मारे 2 रेंजर, गोलीबारी में 8 भारतीय नागरिकों की मौत

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने तबाह किए पाकिस्तान के 14 पोस्ट; मारे 2 रेंजर, गोलीबारी में 8 भारतीय नागरिकों की मौत

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने तबाह किए पाकिस्तान के 14 पोस्ट; मारे 2 रेंजर, गोलीबारी में 8 भारतीय नागरिकों की मौत
नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर पाकिस्तान सेना के संघर्षविराम उल्लंघन का बीएसएफ ने मंगलवार को करारा जवाब दिया। बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की 14 पोस्ट तबाह कर दिए। बीएसएफ की इस जवाबी से पाकिस्तान की तरफ भारी नुकसान होने की खबर है। पाकिस्तान ने आज संघर्षविराम तोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर भारी गोलीबारी की जिसमें 8 नागरिकों की मौत हो गई। जबकि सेना की कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए।

सीमा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का बार-बार उल्लंघन किए जाने और नागरिकों की मौत को देखते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

सीमा पर गोलीबारी को देखते हुए जम्मू के जिलाधिकारी ने सभी 174 स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं और इलाके में पाकिस्तान की ओर से जारी गोलीबारी को देखते हुए नागरिकों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया गया। पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी से लगे सांबा, जम्मू, पूंछ और राजौरी जिलो में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए मोर्टारों से भारी गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना की इस करतूत का सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने राजौरी, जम्मू एवं पूंछ जिलों में 82 और 120 एमएम मोर्टार से भारी गोलीबारी की। इस गोलीबारी में दो महिलाओं की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। सेना के सूत्रों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एलओसी के पार नौशेरा सेक्टर के विपरीत दिशा में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

सांबा के डिप्टी कमिश्नर शीतल नंदा ने कहा, 'सांबा जिले में के रामगढ़ सेक्टर में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो हए। इसी इलाके में गोलीबारी के दौरान सदमे के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।' शीतल ने बताया कि तीन घायलों का उपचार रामगढ़ अस्पताल में हुआ, वहीं अन्य को जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजौरी के उपायुक्त शबीर अहमद भट्ट ने बताया कि राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके के पंजगरिया सीमा बस्तियों पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गयी गोलीबारी और मोर्टार बम दागे जाने से दो महिलाओं की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि नौशेरा सेक्टर में पड़ोसी देश की ओर से मोर्टार बम दागे जाने की घटना में सेना के तीन पोर्टर घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारत के लक्षित हमले के बाद से पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से अब तक 60 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है।

सोमवार को पुंछ और राजौरी जिलों में पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण के पार गोलीबारी की थी और गोले दागे थे जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया था, एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी और एक लड़की तथा दो सैनिक घायल हो गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें