बुधवार, 8 जून 2016

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने दुर्गम सरहदी गाँवो में लगाए परिण्डे



बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने दुर्गम सरहदी गाँवो में लगाए परिण्डे


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स ने बाड़मेर जिले की भारत पाक सीमा पर बसे दुर्गम सरहदी गाँवो में परिन्दे लगा मूक पक्षियों को राहत देने का प्रयास किया ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप द्वारा जिले भर में पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का अभियान गत दो माह से संचालित किया जा रहा हैं ,इसी क्रम में दुर्गम सरहदी गाँवो सुंदरा ,रोहिडी ,पांचला ,मोती की बेरी ,पदमडा ,नूरे का टिब्बा सहित दर्जनों गाँवो में ग्रामीणों के सहयोग से पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए ,उन्होंने बताया ग्रुप अध्यक्ष अक्षय दान बारहट ,मदन बारूपाल ,हितेश मूंदड़ा ,तेजमल सिंह सोढ़ा ,चुतर सिंह दोहट ,दलपत सिंह सोढ़ा ने ग्रामीणों के साथ मिल पेड़ों पर और पेयजल योजनाओं के समीप पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे ,

मुंबई में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, दो टीवी एक्ट्रेस भी पकड़ी गईं

मुंबई में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, दो टीवी एक्ट्रेस भी पकड़ी गईं

मुंबई में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, दो टीवी एक्ट्रेस भी पकड़ी गईं
गोरेगांव में मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। जिसमें पुलिस ने दो टीवी एक्टे्रस को भी अरेस्ट किया। इसमें से एक सावधान इंडिया की एक्ट्रेस है।




बताया जा रहा है कि जहां छापा मारा गया था, वो इलाका फिल्मसिटी के पास है और कई टीवी स्टार आते-जाते रहते हैं। पुलिस के मुताबिक उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि यहां रैकेट चलाया जा रहा है इसके बाद हमने सप्लायर बन कर जाल बिछाया।




सप्लायर सोशल साइट्सके जरिए फोटो भेजते थे। डिंडोली पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि सेक्स वर्कर्स के तौर पर काम करने वाली मॉडल्स और एक्ट्रेस 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक चार्ज करती थीं। सप्लायर ज्यादातर इन्हें हाई प्रोफाइल बिजनेस और कॉर्पोरेट क्लाइंट के पास भेजता था।

बाड़मेर.सरहद के दोनों ओर सेहरी और इफ्तार



बाड़मेर.सरहद के दोनों ओर सेहरी और इफ्तार


भारत और पाकिस्तान की सरहद की सुरक्षा करने वाले आने वाले एक महीने तक सीमा क्षेत्र पर न केवल आमने-सामने होंगे, बल्कि दोनों ओर नमाज साथ पढ़ी जाएगी। रोजेदार इफ्तार और सेहरी भी एक ही समय पर करेंगे। सीमा सुरक्षा बल की ओर से जवानों के लिए सेहरी व इफ्तार का इंतजाम किया गया है।

भारत और पाकिस्तान दोनों ही मुल्कों में हिन्दू और मुस्लिम निवास करते हैं और दोनों देशों में ही सारे तीज-त्योहार मनाए जाते हैं। पाकिस्तान की पश्चिमी सरहद पर हिन्दू अधिकारी और जवान तैनात नहीं है, लेकिन भारतीय सीमा पर एेसा कोई भेदभाव नहीं है। यहां पश्चिमी सीमा पर करीब 300 मुस्लिम जवान और अधिकारी तैनात हैं।




इन अधिकारियों व जवानों में से रमजान के दौरान रोजे रखने वालों की संख्या भी काफी है। सीसुब ने इन जवानों का ख्याल रखा है। इफ्तार और सेहरी के वक्त देश की सुरक्षा करने वाले इन जवानों को तय समय पर भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। अपनी ड्यूटी पर ही नमाज अदा कर ये जवान सुबह सेहरी और शाम को रोजा इफ्तार करेंगे।

समय पर पहुंचेगा खाना

इफ्तार के वक्त को लेकर तो कोई परेशानी नहीं है, लेकिन सेहरी को लेकर विशेष ध्यान रखा जाएगा। सुबह 4:15 बजे सेहरी का वक्त है। इससे पहले ही जवानों को खाना पहुंचेगा, ताकि वे खाना-पानी कर नमाज अदा कर दें और इसके बाद शाम 7:38 के करीब इफ्तार होगा। शाम का खाना तो इसी समय तैयार हो जाता है।

पाकिस्तान में रोजेदारों को छुट्टी

जानकारी अनुसार सरहद के उस पार पाकिस्तान में रोजेदार सेहरी और इफ्तार के वक्त अवकाश पर रहेंगे और उन्हें हार्ड ड्यूटी से भी परहेज रहेगा। पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से रोजेदारों के लिए इफ्तार-सेहरी का प्रबंध किया जाएगा।

रखा है पूरा ध्यान

बीएसएफ में किसी तरह का धार्मिक भेदभाव नहीं है। रोजदारों का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्हें ड्यूटी तो करनी होगी, लेकिन इस दौरान उनके सेहरी और इफ्तार के वक्त पर खाने की सामग्री पहुंचा दी जाएगी, ताकि वे रोजा नियमित रख सकें।

प्रतुल्ल गौतम, उप महानिरीक्षक, सीसुब, बाड़मेर सेक्टर

ब्यावर.धोखा...शादी का वादा कर कई दिनों तक करता रहा यह गंदा काम



ब्यावर.धोखा...शादी का वादा कर कई दिनों तक करता रहा यह गंदा कामधोखा...शादी का वादा कर कई दिनों तक करता रहा यह गंदा काम


सिटी थाना पुलिस ने किशोरी को शादी का झांसा देकर डेढ़ माह तक देह शोषण करने के आरोपित युवक को जयपुर से पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर किशोरी को भी एक मकान से बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

सिटी थाना पुलिस ने बताया कि अन्नपूर्णा कॉलोनी बिजयनगर रोड निवासी मंगलसिंह (22) ने गत दिनों एक किशोरी को शादी का झंासा देकर अपने प्यार में फसा लिया। आरोपित मंगल उसे 17 अप्रेल को जयपुर ले गया, जहां पर शादी का वादा कर उसका देह शोषण करता रहा। पीडि़ता के परिजन ने किशोरी की गुमशुदगी सदर थाने में दर्ज करवाई थी। मंगलवार सुबह परिजन को सूचना मिली कि उनकी नाबालिक बेटी जयपुर में शास्त्री नगर में देखी गई है।




परिजन ने इसकी सूचना सिटी पुलिस को दी। थाने से उपनिरीक्षक बुद्धाराम व सिपाही रामाकिशन ने जयपुर पुलिस की मदद से शास्त्री नगर में पीडि़ता को तलाश किया। दोपहर में आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शास्त्री नगर स्थित एक मकान से किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया।

श्रीनगर.दरिंदगी की हद,वो सहमी रही... ओर वो कई दिनों तक करता रहा दुष्कर्म



श्रीनगर.दरिंदगी की हद,वो सहमी रही... ओर वो कई दिनों तक करता रहा दुष्कर्म
दरिंदगी की हद,वो सहमी रही... ओर वो कई दिनों तक करता रहा दुष्कर्म


छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है। कदमपुरा निवासी पीडि़ता के भाई ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया। दर्ज रिपोर्ट में पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि 30 मई को प्रात: 7 बजे अजमेर की बस में कोचिंग के लिए निकली थी।




इसी दौरान अजमेर बस बस स्टैंड पर नागौर जिले के मारोठ निवासी आरोपित प्रमोद कुमार उर्फ परमेश्वर कुमार भंाड मिला। आरोपित उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर ईदगाह कॉलोनी में किराए के मकान पर ले गया। जहां आरोपित ने दुष्कर्म किया। आरोपित ने उसके मोबाइल की सिम भी तोड़ दी। जिससे वह परिजन को घटना की जानकारी नहीं दे सकी।




बाद में आरोपित उसे बिजोलिया गांव में उसके रिश्तेदार के यहां ले जाकर चार दिनों तक कमरे में बंद रखा और दुराचार किया। आरोपित ने उसे 6 जून को निरबोल गांव से मोटरसाइकिल से लेकर जा रहा था। इस दौरान पुलिस को देखकर वह भाग गया। एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज किया गया है।




पीडि़ता का मेडिकल कराया गया। आरोपित प्रमोद रामलीला आदि का मंचन करता है। उसने इस गांव में चार माह पहले रामलीला मंचन की थी। तब से ही वह घटना अंजाम देने की फिराक में थ

घर से भागकर सीकर आए प्रेमी-प्रेमिका को ग्रामीणों ने सात घंटे तक बनाया बंधक



चला (सीकर). ग्राम चौकड़ी की पहाडी में मंगलवार रात को संदिग्ध अवस्था में घूम रहे प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बुधवार सुबह पकड़ कर जमकर धुनाई की। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस को सौंप दिया।



जानकारी के अनुसार ग्राम चौकड़ी में पुलिस थाना भवन के पास स्थित डूंगरी पर घूम रहे प्रेमी युगल से लोगों ने बुधवार अलसुबह मारपीट की। इसके बाद करीब सात घंटे तक बंधक बनाये रखा। सूचना देकर उनके परिजनों को मौके पर बुलाया।लड़का-लड़की के परिजनों ने दोनों को ले जाना चाहा तो ग्रामीणों ने उन्हें नहीं ले जाने दिया।

ग्रामीणों ने मौके पर खण्डेला पुलिस को भी सूचना दी। लेकिन कई घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो लोग आक्रोशित हो गए।

इसी दौरान अलवर पुलिस को सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गई तथा दोनों को हिरासत में ले लिया।

भोपाल।दूसरी लड़की से प्यार करने लगा था BF, प्रेमिका ने रात में चाकुओं से गोद डाला



भोपाल।दूसरी लड़की से प्यार करने लगा था BF, प्रेमिका ने रात में चाकुओं से गोद डाला
दूसरी लड़की से प्यार करने लगा था BF, प्रेमिका ने रात में चाकुओं से गोद डाला

एक युवती ने रविवार को भोपाल के बाग सेवनिया थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से हमला करके एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक दोनों लिव इन में रहते थे और युवती को पता चला था कि विभास पिछले कुछ दिन से एक और लड़की से संबंध बना रहा है। कई बार समझाने पर जब विभास नहीं समझा, तो उसने प्रेमी की जीवन लीला खत्म करने का कदम उठा लिया।

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशुमन सिंह ने बताया कि मृत युवक की पहचान विभास कनोरिया (31) के रूप में हुई है। वह यहां साकेत नगर में अपनी बहन के आवास पर रहता था। आरोपी योगेश्वरी उर्फ मोंटी मूल रूप से हरदा जिले के टिमरनी की निवासी है और वह यहां विभाष से मिलने उसके घर पर आती रहती थी। फिलहाल हत्या का कारण साफ नहीं हो पाया है। पुलिस आरोपी युवती से पूछताछ कर रही है।

उधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि विभास और दूर की रिश्तेदार योगेश्वरी के बीच घनिष्ठ संबंध होने की जानकारी सामने आई है। वह अक्सर विभास के घर पर आकर रहती थी। इसी के चलते शनिवार रात में युवती और युवक के बीच विवाद हो गया और फिर दोनों सो गए। सुबह लगभग साढे छह बजे युवती ने धारदार हथियार चाकू से सोते समय विभास के सीने पर वार कर दिए।

विभास की बहन उसे अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद आरोपी युवती ने पिपलानी थाना क्षेत्र में एक कुए में कूदकर जान देने का प्रयास किया। हालाकि पुलिस ने उसे बचा लिया। बाद में पता चला कि यह युवती एक युवक की हत्या करके आई है। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

राजस्थान: जीजा से थे अवैध संबंध, बीच में आई बहन तो लगाया ठिकाने


जयपुर।राजस्थान: जीजा से थे अवैध संबंध, बीच में आई बहन तो लगाया ठिकाने
राजस्थान: जीजा से थे अवैध संबंध, बीच में आई बहन तो लगाया ठिकाने

अवैध संबधों ने फिर से एक परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया और एक साथ दो परिवारों को हाशिए पर धकेल दिया। एक महिला की हत्या कर दी गई वह अलग। मनोहपुरा थाने का यह पूरा मामला बुधवार को दोपहर में एसपी ग्रामीण डॉ रामेश्वर ने खोला।




एसपी ने बताया कि तीन दिन पहले मनोहरपुरा थाना इलाके में पापडा की ढांणी गांव में रहने वाली लिछमा देवी की हत्या कर दी गई थी। उसके शव को जला दिया गया था। लिछमा देवी का शव बिशनगढ रोड पर मिला था। शव मिलने के बाद से ही परिवार के कुछ लोगों पर पुलिस को शक था।




पुलिस ने इस बारे में लिछमा देवी के पति प्रहलाद से सख्ती से पूछताछ की तो उसका सब्र जवाब दे गया। उसने पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया। हत्या उसने अपनी साली सावित्री के साथ मिलकर की थी। दोनों के बीव अवैध संबध थे। इस बारे में लिछमा ने कई बाद प्रहलाद और सावित्री को चेताया भी था लेकिन बात नहीं बनी। आखिर अवैध संबधों के बीच में आ रही लिछमा देवी को उसके ही पति और बहन ने मौत के घाट उतार दिया।




किसी को शक नहीं हो इस कारण से शव को भी जलाकर नष्ट करने की कोशिश की गई। लेकिन दोना को पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया।

झालावाड समरोल गांव में आमजन की समस्याओं पर हुई जनसुनवाई जिला कलक्टर ने दिये अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देष



झालावाड समरोल गांव में आमजन की समस्याओं पर हुई जनसुनवाई

जिला कलक्टर ने दिये अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देष


झालावाड 8 जून। जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील की अध्यक्षता में आज मनोहरथाना पंचायत समिति के ग्राम समरोल में ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला प्रमुख ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त समस्त वाजिब शिकायतों एवं समस्याओं का तत्परता से समाधान किया जायेगा। जनसुनवाई के दौरान मुख्य रूप से सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित पानी, बिजली, सड़क, अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित समस्याएं प्राप्त हुई। इस मौके पर जिला प्रमुख ने श्रम विभाग की श्रमिक पंजीयन योजना के तहत श्रम कार्ड का वितरण भी किया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ग्रामीणों की समस्याऐं सुनते हुए बताया कि मनोहरथाना क्षेत्र की पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्पेशल टीम लगाई गई है। यह टीम समस्त पंेंशन प्रकरणों का निस्तारण करेगी। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने लोधीपुरा गांव में पेयजल की समस्या से अवगत कराने पर जिला कलक्टर ने तत्काल मौके पर ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को टैंकरों से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने इस मौके पर राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि नरेगा योजना में 90 दिन काम करने वाले श्रमिक अपना श्रमिक पंजीयन करवाकर श्रम कार्ड बनवाकर इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाऐं।

उन्होंने बताया कि नरेगा के तहत अपना खेत अपना काम योजना मंे समस्त अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल, विधवा महिला, इन्दिरा आवास लाभार्थी एवं विकलांग कृषक खेत पर 3.5 लाख रुपये तक के काम करवा सकते है। अपना खेत अपना काम योजना में सबसे ज्यादा काम मनोहरथाना क्षेत्र में चल रहे है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 100 में से 70 व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा में लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, पंचायत समिति सुनेल के प्रधान कन्हैया लाल पाटीदार, मनोहरथाना प्रधान श्रीमती मोरम बाई तंवर, पूर्व प्रधान गोविन्द रानीपुरिया, उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया, विकास अधिकारी कैलाश मीणा, दिनेश जैन करावन, राकेश भील, यतीन यादव, सियाराम अग्रवाल, दिनेश मंगल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

विकास प्रदर्शनी का आयोजन

समरोल गांव में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर श्रम, रोजगार, उद्योग, पशुपालन, कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कौशल विकास, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण, जलदाय, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के काउन्टरों पर अधिकारियों द्वारा आमजन को योजनाओं की जानकारी देकर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

जैसलमेर ,आवेदन प्राप्त होने के 15 दिवस में स्वीकृति की कार्यवाही बैंकर्स करावें - जिला कलक्टर



जैसलमेर ,आवेदन प्राप्त होने के 15 दिवस में स्वीकृति की कार्यवाही बैंकर्स करावें - जिला कलक्टर
सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की प्रगति पर जताया असंतोष, उच्च स्तर पर कार्यवाही के लिए लिखा जावें

जैसलमेर ,08 जून/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सभी बैंकर्स को निर्देष दिये कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में संबंधित विभाग से आवेदन पत्र भेजने के बाद 15 दिवस में उस आवेदन पत्र में स्वीकृति जारी करवा लें एवं जो आवेदन पत्र पात्र न हो उसका पूर्ण कारण देते हुए निरस्त करने की सूचना संबंधित विभाग को दे। उन्होंने कहा कि ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण की कार्यवाही कम से कम समय में हो इसके लिए बैंकर्स गंभीरता से कार्यवाही करे। उन्होंने बैंकर्स की प्रगति पर असंतोष जताया एवं निर्देष दिये कि वे इस वितीय वर्ष में लक्ष्य में अनुरुप ऋण स्वीकृति की कार्यवाही करेंगे।

जिला कलक्टर शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में बैंक अधिकारियों को यह निर्देष दिये । उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन, ग्रामीण पोप, शहरी पोप, एसटी पोप, पीएमइजीपी योजना, भामाषाह रोजगार सृजन योजना के संबंध में किन - किन बैंकों को कब - कब आवेदन पत्र भेजे एवं कितने दिन बाद आवेदन पत्रों में स्वीकृति की है एवं उसके बाद कितने में ऋण वितरण किया एवं कितने में ऋण वितरण नहीं किया उसकी पूरी सूचना लीड बैंक अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देष दिये एवं कहा कि जिन बैंको ने कार्य नहीं किया है एवं जिनका ऋण जमा अनुपात एवं प्राथमिक क्षेत्रो में ऋण अनुपात रिजर्व बैंक के मानक स्तर से कम रहा है उन सभी बैंको के एमडी के साथ ही स्टेट लेवल कमेटी को लिखा जाये।

जिला कलक्टर ने बैंकर्स को निर्देष दिये कि वे ऋण जमा अनुपात एवं प्राथमिक ़क्षेत्रो में ऋण वितरण् क्ी कार्यवाही लक्ष्य के अनुरुप करावे। उन्हांेने सरकार द्वारा प्रायोजित योजना में इस बार किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने के निर्देष दिये एवं साथ ही हिदायत दी कि समय पर आवेदनों में ऋण वितरण की कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे प्र्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा जैसे दुर्घटना बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंषन योजना में जन मानस को अधिक से अधिक जोडने के निर्देष दिये। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को निर्देष दिये कि वे आगामी बैंठक में बैंक वार सामाजिक सुरक्षा प्रगति की सूचना पेष करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना मंे भी अधिक से अधिक व्यवासियों को जोडने के निर्देष दिये।

उन्होंने स्टंैड अप इण्डिया योजना के अंतर्गत प्रत्येक शाखा को दो के लक्ष्य के अनुरुप अनुसूचित जाति/ जन जाति व महिलाओं को उद्यम विकास से जोडने के लिए ऋण वितरण की कार्यवाही करने पर भी विषेष जोर दिया। उन्होंने शाखा प्रबंधको को निर्देष दिये कि जिनके पास रुपे कार्ड पडे हैं वे संबंधित को वितरण की कार्यवाही करें एवं उन्हें पिन भी प्र्रदान करावे।

जिला कलक्टर ने रोडा एक्ट में वसूली का विष्वास दिलाया एवं लीड बैंक अधिकारी को निर्देष दिये कि वे उपखंड वार इसकी सूची बनाकर उपलब्ध करावे ताकि राजस्व अधिकारियों से इनकी वसूली की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने आरसेटी की प्रगति की भी समीक्षा की एवं जिन लोगो ने विभिन्न ट्रेड में प्रषिक्षण प्राप्त किया है उनको समय पर ऋण वितरण की कार्यवाही कराने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर ने नाबार्ड के उपमहाप्रबंधक को बकरी पालन एवं डेयरी पालन के लिए जो ऋण योजना है उसकी गाईड लाईन सभी बैंकर्स को उपलब्ध करावे एवं उन्हें पाबंद करावे कि वे इस पषुबाहुल्य क्षेत्र में इस योजना से अधिक से अधिक लोगो को ऋण उपलब्ध करवाकर उन्हंे स्वरोजगार की धारा में जोडने की कार्यवाही गंभीरता से करावे।

आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक अभ्य गुप्ता ने सभी बैंकर्स को निर्देष दिये कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में समय पर ऋण वितरण की कार्यवाही करावें। लीड बैंक अधिकारी आर.के.भवरायत ने वार्षिक शाख योजना 2015 - 16 की प्रगति से अवगत कराया एवं साथ ही सभी बैंकर्स को समय पर एलबीआर विवरिणियां प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। बैठक में उपमहाप्र्रबंधक नाबार्ड माणक चंद रैगर, पीएमएसडीसी हिम्मतसिंह कविया, प्रबंध निदेषक सहकारी बैंक सादुलसिंह शेखावत, निदेषक आरसेटी जगदीषनारायण, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सी.एम.गुप्ता, उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल के साथ ही बैंकर्स अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

21 जून 2016 को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के निर्देष
जैसलमेर ,08 जून/पंचायत समिति सम के परिक्षेत्र में संचालित सभी राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 21 जून 2016 को योग दिवस मनाने बाबत निर्देष जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक जैसलमेर के द्वारा उनके पत्र के माध्यम से जारी किये गये है उक्त दिवस को समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों के संस्था प्रधान अपने अध्यापक शा.षि. एवं स्काउट प्रभारी को योग दिवस आयोजन में अपनी सहभागिता बाबत पाबन्ध करेगे। पंचायत मुख्यालय पर संचालित विद्यालयों के संस्था प्रधान मय स्टाॅफ पंचायत स्तर पर आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में आवष्यक उपस्थिति देगे। योग दिवस आयोजन उपरान्त आगामी दिवस को समस्त नाॅडल अपने क्षेत्र की योग दिवस गतिविधि एवं कार्यक्रम पूर्ण होने पर प्रतिवेदन मय फोटो ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी कार्यालय को भिजवाना सुनिष्चित करेगे। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी विद्यालय 20 जून को खुले रहेगे यह जानकारी श्री बंषीलाल सोनी ब्लाॅक प्रारम्भिक षिक्षा अधिकारी ने दी।

---000---

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन 9 जून 2016 को,

जिला अस्पताल व जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होगा आयोजित,

गर्भवती महिलाओं को प्रदान की जायेगी गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच सुविधाएॅ




जैसलमेर ,08 जून/डाॅ. बी.एल.बुनकर कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला को गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच सुविधाएॅ उपलब्ध कराने के उद्देष्य से भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देष में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का शुभारम्भ 9 जून 2016 को किया जायेगा। प्रत्येक माह के एक निष्चित दिन हर माह की 9 तारीख को जिले के प्रत्येक प्राथमिक,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के रूप में आयोजित किया जायेगा। 9 तारीख को रविवार अथवा अवकाष होने पर अगले कार्य दिवस को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला महत्वपूर्ण है, हर गर्भवती महिला को विषेष देखभाल आवष्यक रूप से मिलनी चाहिए तथा सभी गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच होना आवष्यक है। जिससे समय पर खतरों की पहचान कर मातृ मृत्यु को कम किया जा सकता है।

डाॅ. बुनकर ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार एएनएम एवं आषा द्वारा किया जा रहा हैं। एएनएम आषा ,आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को अभियान में प्रदान की जाने वाली प्रसव पूर्व सेवाओं के बारे में जानकारी व परामर्ष प्रदान करने के लिए निर्देषित किया गया है तथा जिले में कार्यरत आषाओं द्वारा आषा डायरी में दर्ज अपने क्षैत्र की प्रत्येक लाभार्थियों को प्रसव पूर्व जाॅच के लिए पे्ररित का चिकिसा संस्थान तक लाया जायेगा। आषा अपने घर - घर भ्रमण में गर्भवती महिलाओं से सम्पर्क कर प्रसव काल एवं प्रसवोपरान्त स्वास्थ्य जाॅच कराने के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। आषा द्वारा चिन्हित गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन कराने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के दौरान लाभार्थियों को चिकित्सा संस्थान तक लाने एवं सभी गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने एवं बैंक खाता खुलवाने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा।

चिकित्सा अधिकारी करेगे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सफल क्रियान्वयन
उन्होनेे बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का चिकित्सा संस्थानों पर सफल क्रियान्वयन करने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान की गयी है। चिकित्सा संस्थान पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अन्तर्गत प्रसव पूर्व जाॅच के लिए निर्धारित कक्ष में चिकित्सक द्वारा एएनसी सेवाये प्रदान की जायेगी तथा प्रसव पूर्व जाॅच के लिए आवष्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिष्चितता भी की जायेगी। गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व आवष्यक जाॅचें भी की जायेगी। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के लिए पृथक रजिस्टर संधारित किया जायेगा।

-----00000----



लाठी में नषा मुक्ति षिविर 9 जून 2016 से
जैसलमेर ,08 जून/डाॅ. बी.एल.बुनकर कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा डोडा पोस्त से नषा करने वाले रोगियों को नषा मुक्ति दिलवाने के लिए जिले में नया सवेरा कार्ययोजना के अन्तर्गत दिनांक 9 जून 2016 से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, लाठी में डी एडीक्षन कैम्प आयोजित किया जायेगा।

उन्होने बताया कि डोडा पोस्त से नषा मुक्ति के लिए आयोजित कैम्प में डोडा पोस्त से नषा करने वाले रोगियों को नषा मुक्ति दिलवाने का कार्य किया जायेगा।

-----00000----

छत्रैल , राजमथाई, कुंडा मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’

षिविरों में 109 नामांतकरण खोले गये




जैसलमेर , 08 जून/जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र के ग्र्राम पंचायत छत्रैल, भणियाणा के ग्राम पंचायत राजमथाई तथा फतेहगढ के ग्राम पंचायत कुंडा में आयोजित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहा है। इन षिविरो में 109 नामान्तकरण खोले गये वहीं खाता दुरस्ती के 12 प्रकरण निस्तारित किये गये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत राजमथाई में आयोजित षिविर के दौरान 60 नामान्तकरण खोले गये तथा धारा 53 के तहत 10 खातों का आपसी सहमति से विभाजन किया गया। 50 राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कुंडा में आयोजित षिविर में 43 नामान्तकरण खोले गये, 12 खातों की दुरुस्ती की गई तथा 16 खातों का विभाजन किया गया। 52 राजस्व नकलें प्रदान की गइ। इसी प्रकार छत्रैल में आयोजित षिविर में 6 नामान्तकरण खोले गये 21 राजस्व नकले प्रदान की गई । राजमथाई षिविर में उपखंड अधिकारी द्वारा धारा 136 के 10 खातों में दुरुस्ती की गई 1 खाते का विभाजन किया गया। इसी प्रकार उपखंड अधिकारी फतेहगढ द्वारा कंुडा मे धारा 136 के तहत 4 खातों मे दुरस्ती की गई , 2 खातेदारी अधिकार प्रदान किये गये।

---000---

जालोर गरीबी उन्मूलन की योजनाओं में विशेष योग्यजनों को 3 प्रतिशत आरक्षण



जालोर गरीबी उन्मूलन की योजनाओं में विशेष योग्यजनों को 3 प्रतिशत आरक्षण

जालोर 8 जून - राज्य सरकार द्वारा विशेष योग्यजनों को गरीबी उन्मूलन की सभी स्कीमों मंे कम से कम 3 प्रतिशत आरक्षण उपलब्ध करवाया गया है।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विशेष योग्यजनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने तथा उन्हें समुचित प्रोत्साहन एवं सम्बल प्रदान कर राज्य के विकास में भागीदार बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित गरीबी उन्मूलन की सभी योजनाओं में विशेष योग्यजनों को कम से कम 3 प्रतिशत आरक्षण उपलब्ध करवाया गया हैं।

उन्होंने सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित गरीबी उन्मूलन की सभी योजनाओं में विशेष योग्यजनों को कम से कम 3 प्रतिशत आरक्षण उपलब्ध करवाये जाने के निर्देश प्रदान किये हैं।

---000---

निर्वाचक नामावलियों के शुद्धिकरण केे लिए प्रशिक्षण 11 को


जालोर 8 जून - निर्वाचन विभाग द्वारा निर्वाचक नामावलियों के शुद्धिकरण का राष्ट्रीय अभियान -2016 के लिए 11 जून को प्रातः 10 बजे विडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) अनिल गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा जिले की विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, सूचना सहायक, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर, चुनाव लिपिक, सुपरवाईजर व डीएलएमटीएस को विडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा।

उन्होंने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे सम्बन्धित को 11 जून को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पंचायत समिति मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र पर विडियो काॅन्फ्रेन्स हाॅल में उपस्थित रहने के लिए पाबन्द करना सुनिश्चित करें।

---000---

जिला निष्पादन समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 8 जून - अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की जिला निष्पादन समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले की माॅडल स्कूलों, शारदे बालिका छात्रावास, आदर्श विधालय योजना एवं व्यावसायिक शिक्षा योजना आदि के बेहत्तर ढंग से संचालित किये जाने तथा गुणवत्ता व प्रशिक्षण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई ।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला निष्पादन समिति की बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि जिले में एकीकरण के तहत जो विधालय भवन रिक्त हो गये है उनकी देखभाल एवं समुचित रख-रखाव संस्था प्रधान सुनिश्चित करें। इसी प्रकार विधालयों में भवन निर्माण के जो कार्य जिले में चल रहे है उसकी गुणवत्ता निर्धारित मापदण्डों के अनुसार होनी चाहिए तथा इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नही बरती जानी चाहिए। बैठक में समीक्षा के दौरान उन्होनें उपस्थित अधिकारियों से कहा कि माॅडल स्कूल एवं शारदे बालिका छात्रावास में बेहत्तर शिक्षा के साथ ही स्वच्छता अभियान पर भी विशेष ध्यान रखा जाये तथा शौचालय एवं पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्थायें रखें।

उन्होनें कहा कि जिन विधालयों में कम्प्यूटर सामग्री अक्रियाशील बताई गई है वहा पर सम्बन्धित एजेन्सी से सम्पर्क कर उन्हें क्रियाशील किया जाये। उन्होनें बैठक में एज्यूकेट गल्र्स की प्रोग्राम अधिकारी श्रीमती विजयलक्ष्मी को निर्देशित किया कि वे परियोजना के तहत जिले की माॅडल स्कूलों में नामांकन वृद्वि के लिए आवश्यक कार्यवाही करें तथा अधिक से अधिक बालिकाओं का राजकीय विधालयों में प्रवेश करवायें। उन्होनें बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाश चैधरी ने जिले में संचालिक माॅडल स्कूलों एवं शारदे बालिका छात्रावास, विधालय सुदृढीकरण् कार्य तथा गुणवत्ता व प्रशिक्षण आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोंलकी एवं सर्व शिक्षा के नरेन्द्र परमार सहित विभिन्न सम्बन्धित विधालयों के प्राचार्य आदि उपस्थित थें।

----000---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए गुरूवार को बैठक
जालोर 8 जून - जिले में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के सम्बन्ध में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 9 जून गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मंे बैठक आयोजित की जायेगी। ,

जिला आयुर्वेद अधिकारी विक्रमादित्य सान्दू ने बताया कि आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विज्ञान विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार जिले में 21 जून, 2016 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा जिसके सम्बनध में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 9 जून गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की जायेगी।

-‘--000---

बाड़मेर, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणां का प्राथमिकता से निस्तारण करेंःशर्मा



बाड़मेर, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणां का

प्राथमिकता से निस्तारण करेंःशर्मा


बाड़मेर, 08 जून। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणां का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। लंबित प्रकरणां को निर्धारित अवधि में निस्तारित करते हुए आमजन को राहत पहुंचाई जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि बारिश से पूर्व समस्त नालां की सफाई करवाने के साथ पानी के भराव की आशंका वाली कच्ची बस्तियां को चिन्हित करने के निर्देश दिए। आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि शहर में नालां की सफाई के लिए टेंडर जारी हो चुके है। आगामी एक-दो दिनां में कार्यादेश जारी कर दिए जाएंगे। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट को आरोग्य राजस्थान से संबंधित समस्त सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब तक 77.44 फीसदी डाटा अपलोड किया जा चुका है। बैठक के दौरान रूडिप के अधिकारियां के अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पत्र लिखने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को कारेली नाडी की सफाई करवाने के निर्देश भी दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सरकारी कार्यालयां की छतां की सफाई करवाने के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग को समस्त सरकारी कार्यालयां की छतां की बारिश से पूर्व सफाई करवाने संबंधित पत्र लिखने तथा संबंधित अधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र भी लेने के निर्देश दिए।

बाड़मेर, प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाएंः शर्मा



बाड़मेर, प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाएंः शर्मा
बाड़मेर, 08 जून। प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाएं। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभार्थियां को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। शौचालय निर्माण एवं इसका उपयोग करने से कई बीमारियां से बचा जा सकता है। गिड़़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी देवकरण शर्मा ने बुधवार को गिड़ा पंचायत समिति की कानोड़ एवं शहर ग्राम पंचायत में रूरल डवलपमेंट आर्गेनाइजेशन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित बैठकां के दौरान यह बात कही।

विकास अधिकारी देवकरण शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में प्रत्येक आम आदमी का सहयोग जरूरी है। उन्हांने जन प्रतिनिधियां से इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आहवान किया। इस दौरान रूरल डवलपमेंट आर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि आशुतोष अग्रवाल ने खुले में शौच से होने वाली बीमारियां एवं घर की महिलाआें के मान-सम्मान पर बात करते हुए ग्रामीणां को प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ग्रामीणां के साथ शौचालय निर्माण एवं स्वच्छ भारत मिशन के बारे में विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। दोनां ग्राम पंचायतां के सरपंच, ग्रामसेवकों के साथ गणमान्य नागरिकां ने जुलाई माह तक इन ग्राम पंचायतां को ओडीएफ घोषित करवाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर उपस्थित लोगां ने अपने घरां में अतिशीघ्र शौचालय निर्माण करवाने एवं अपनी ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

बाड़मेर, अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने के लिए समुचित तैयारियां करेंःशर्मा



बाड़मेर, अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने के लिए समुचित तैयारियां करेंःशर्मा
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बाढ़ एवं अतिवृष्टि से निपटने के लिए समुचित तैयारियां की समीक्षा की।
बाड़मेर, 08 जून। जिले में आगामी दिनां में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के आगमन पर संभावित अतिवृष्टि अथवा बाढ़ की स्थिति में पूर्व तैयारियां तथा संसाधनां की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित हुई।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी संभावित अतिवृष्टि से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें, ताकि आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके। उन्हांने सभी अधिकारियां के महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबरां की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने उपखंड एवं तहसील मुख्यालयां तथा जन सुविधाआें से जुड़े सभी विभागां में 15 जून से नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा उनके दूरभाष नंबर का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान विभागवार बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारियां की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियां को कार्य योजना एवं उपलब्ध संसाधनां के बारे में विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्हांने कहा कि उपलब्ध संसाधनां तथा उपकरणां का भौतिक सत्यापन कर उसके संचालन के लिए प्रायोगिक परीक्षण कर लिया जाए। बैठक में आवश्यकतानुसार रेत से कटटे भरवाने, पेयजल की पुख्ता व्यवस्था करवाने, खाद्यान्न, गैस, केरोसीन आदि का प्रर्याप्त स्टाक रखने, पर्याप्त मात्रा में दवाइयां तथा मेडिकल किट रखने, नावां, लाइफ जैकेट, तैराकां की सूची, स्वयंसेवकां तथा स्वयंसेवी संस्थाआें की सूची तैयार रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद के अधिकारियां को बारिश होने से पूर्व ही शहर के नालां की सफाई करवाने, क्षतिग्रस्त सड़कां की मरम्मत करवाने, डिस्काम को विद्युत लाइनां को दुरस्त करवाने तथा क्षतिग्रस्त भवनां की सूची तैयार कर उन पर अनुपयोगी लिखवाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से आपदा प्रबंधन की समुचित तैयारियां की गई है। जिला मुख्यालय के साथ पुलिस स्टेशनवार गोताखोर, तैराकां के साथ संसाधनां की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने विभागवार की जाने वाली तैयारियां के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी,समादेष्टा होमगार्ड रवि व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.बी.आर.जैदिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सभी अधिकारियां को मानसून के समय बिना उनकी अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने और विभागीय वांछित सामग्री तथा उपकरणों के साथ संपर्क में रहने के निर्देश दिए।

पंप सेटों एवं पेयजल की व्यवस्था करेंः जिला कलक्टर शर्मा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को वर्षाकाल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर निचले क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए पम्पसैटों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पेयजल की व्यवस्था एवं पेयजल स्रोतों के क्लोरीफिकेशन की पर्याप्त व्यवस्था कराने को कहा, ताकि दूषित पेयजल जनित बीमारियां नहीं फैल पाए।

खाद्य सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करेंः बैठक के दौरान जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा को वर्षाकाल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर उचित मूल्य की दुकानों पर गेहूं, केरोसिन एवं अन्य खाद्य सामग्री का भंडारण करने के निर्देश दिए।

चिकित्सा विभाग नियंत्रण कक्ष स्थापित करेंः चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को वर्षा काल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर जीवन रक्षक दवाइयां, बाढ़ के समय आवश्यकतानुसार मोबाइल चिकित्सा दल के गठन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह बाढ़ के दौरान तथा उसके उपरान्त फैलने वाली बीमारियों जैसे हैजा, पीलिया, मलेरिया, त्वचा सम्बन्धी, फूड पॉइजनिंग आदि के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए कि बाढ़ के दौरान पशुओं में फैलने वाली बीमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त दवाईयां, चारे, पशु आहार की व्यवस्था एवं मृत पशुओं का सुरक्षित निस्तारण किया जाए।

जिला स्तरीय टोल फ्री नंबर पर दे सकेंगे जानकारीः बाड़मेर जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 एवं 1077 है। इस पर आमजन किसी तरह की सूचना दे सकते है।

सार्वजनिक जर्जर भवनों की होगी पहचानः जिला कलक्टर शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ ऐसे सार्वजनिक भवनों की पहचान करने के निर्देश दिए, जो वर्षाकाल में गिर सकते हैं। उन्हांने सड़क मार्ग से गुजरने वाले नदी नालों, रपट, कलवर्ट आदि पर होकर वर्षा का पानी बहने की आशंका हो, तो उनको चिन्हित कर दोनों ओर साईन बोर्ड लगाकर यातायात प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर,जिला परिषद की विकास योजनाआें की समीक्षा बैठक 22 को



बाड़मेर,जिला परिषद की विकास योजनाआें की समीक्षा बैठक 22 को
बाड़मेर, 8 जून। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की माह मई, 2016 तक की प्रगति की समीक्षा बैठक 22 जून को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि कलक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में 22 जून को दोपहर 12.30 बजे आयोजित होने वाली बैठक में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा योजनाआें की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, महात्मा गांधी नरेगा, सांसद, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, गुरू गोलवलकर योजना, स्व विवेक, अन्य चिन्हित वर्ग आवास समेत विभिन्न योजनाआें की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्हांने बताया कि संबंधित अधिकारियां को विकास योजनाआें की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, कार्यवार जारी स्वीकृति, वर्तमान स्थिति की जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।