बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने दुर्गम सरहदी गाँवो में लगाए परिण्डे
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स ने बाड़मेर जिले की भारत पाक सीमा पर बसे दुर्गम सरहदी गाँवो में परिन्दे लगा मूक पक्षियों को राहत देने का प्रयास किया ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप द्वारा जिले भर में पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का अभियान गत दो माह से संचालित किया जा रहा हैं ,इसी क्रम में दुर्गम सरहदी गाँवो सुंदरा ,रोहिडी ,पांचला ,मोती की बेरी ,पदमडा ,नूरे का टिब्बा सहित दर्जनों गाँवो में ग्रामीणों के सहयोग से पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए ,उन्होंने बताया ग्रुप अध्यक्ष अक्षय दान बारहट ,मदन बारूपाल ,हितेश मूंदड़ा ,तेजमल सिंह सोढ़ा ,चुतर सिंह दोहट ,दलपत सिंह सोढ़ा ने ग्रामीणों के साथ मिल पेड़ों पर और पेयजल योजनाओं के समीप पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे ,