जालोर गरीबी उन्मूलन की योजनाओं में विशेष योग्यजनों को 3 प्रतिशत आरक्षण
जालोर 8 जून - राज्य सरकार द्वारा विशेष योग्यजनों को गरीबी उन्मूलन की सभी स्कीमों मंे कम से कम 3 प्रतिशत आरक्षण उपलब्ध करवाया गया है।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विशेष योग्यजनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने तथा उन्हें समुचित प्रोत्साहन एवं सम्बल प्रदान कर राज्य के विकास में भागीदार बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित गरीबी उन्मूलन की सभी योजनाओं में विशेष योग्यजनों को कम से कम 3 प्रतिशत आरक्षण उपलब्ध करवाया गया हैं।
उन्होंने सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित गरीबी उन्मूलन की सभी योजनाओं में विशेष योग्यजनों को कम से कम 3 प्रतिशत आरक्षण उपलब्ध करवाये जाने के निर्देश प्रदान किये हैं।
---000---
निर्वाचक नामावलियों के शुद्धिकरण केे लिए प्रशिक्षण 11 को
जालोर 8 जून - निर्वाचन विभाग द्वारा निर्वाचक नामावलियों के शुद्धिकरण का राष्ट्रीय अभियान -2016 के लिए 11 जून को प्रातः 10 बजे विडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) अनिल गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा जिले की विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, सूचना सहायक, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर, चुनाव लिपिक, सुपरवाईजर व डीएलएमटीएस को विडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होंने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे सम्बन्धित को 11 जून को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पंचायत समिति मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र पर विडियो काॅन्फ्रेन्स हाॅल में उपस्थित रहने के लिए पाबन्द करना सुनिश्चित करें।
---000---
जिला निष्पादन समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 8 जून - अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की जिला निष्पादन समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले की माॅडल स्कूलों, शारदे बालिका छात्रावास, आदर्श विधालय योजना एवं व्यावसायिक शिक्षा योजना आदि के बेहत्तर ढंग से संचालित किये जाने तथा गुणवत्ता व प्रशिक्षण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई ।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला निष्पादन समिति की बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि जिले में एकीकरण के तहत जो विधालय भवन रिक्त हो गये है उनकी देखभाल एवं समुचित रख-रखाव संस्था प्रधान सुनिश्चित करें। इसी प्रकार विधालयों में भवन निर्माण के जो कार्य जिले में चल रहे है उसकी गुणवत्ता निर्धारित मापदण्डों के अनुसार होनी चाहिए तथा इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नही बरती जानी चाहिए। बैठक में समीक्षा के दौरान उन्होनें उपस्थित अधिकारियों से कहा कि माॅडल स्कूल एवं शारदे बालिका छात्रावास में बेहत्तर शिक्षा के साथ ही स्वच्छता अभियान पर भी विशेष ध्यान रखा जाये तथा शौचालय एवं पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्थायें रखें।
उन्होनें कहा कि जिन विधालयों में कम्प्यूटर सामग्री अक्रियाशील बताई गई है वहा पर सम्बन्धित एजेन्सी से सम्पर्क कर उन्हें क्रियाशील किया जाये। उन्होनें बैठक में एज्यूकेट गल्र्स की प्रोग्राम अधिकारी श्रीमती विजयलक्ष्मी को निर्देशित किया कि वे परियोजना के तहत जिले की माॅडल स्कूलों में नामांकन वृद्वि के लिए आवश्यक कार्यवाही करें तथा अधिक से अधिक बालिकाओं का राजकीय विधालयों में प्रवेश करवायें। उन्होनें बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाश चैधरी ने जिले में संचालिक माॅडल स्कूलों एवं शारदे बालिका छात्रावास, विधालय सुदृढीकरण् कार्य तथा गुणवत्ता व प्रशिक्षण आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोंलकी एवं सर्व शिक्षा के नरेन्द्र परमार सहित विभिन्न सम्बन्धित विधालयों के प्राचार्य आदि उपस्थित थें।
----000---
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए गुरूवार को बैठक
जालोर 8 जून - जिले में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के सम्बन्ध में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 9 जून गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मंे बैठक आयोजित की जायेगी। ,
जिला आयुर्वेद अधिकारी विक्रमादित्य सान्दू ने बताया कि आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विज्ञान विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार जिले में 21 जून, 2016 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा जिसके सम्बनध में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 9 जून गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की जायेगी।
-‘--000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें