बुधवार, 8 जून 2016

झालावाड समरोल गांव में आमजन की समस्याओं पर हुई जनसुनवाई जिला कलक्टर ने दिये अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देष



झालावाड समरोल गांव में आमजन की समस्याओं पर हुई जनसुनवाई

जिला कलक्टर ने दिये अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देष


झालावाड 8 जून। जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील की अध्यक्षता में आज मनोहरथाना पंचायत समिति के ग्राम समरोल में ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला प्रमुख ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त समस्त वाजिब शिकायतों एवं समस्याओं का तत्परता से समाधान किया जायेगा। जनसुनवाई के दौरान मुख्य रूप से सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित पानी, बिजली, सड़क, अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित समस्याएं प्राप्त हुई। इस मौके पर जिला प्रमुख ने श्रम विभाग की श्रमिक पंजीयन योजना के तहत श्रम कार्ड का वितरण भी किया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ग्रामीणों की समस्याऐं सुनते हुए बताया कि मनोहरथाना क्षेत्र की पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्पेशल टीम लगाई गई है। यह टीम समस्त पंेंशन प्रकरणों का निस्तारण करेगी। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने लोधीपुरा गांव में पेयजल की समस्या से अवगत कराने पर जिला कलक्टर ने तत्काल मौके पर ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को टैंकरों से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने इस मौके पर राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि नरेगा योजना में 90 दिन काम करने वाले श्रमिक अपना श्रमिक पंजीयन करवाकर श्रम कार्ड बनवाकर इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाऐं।

उन्होंने बताया कि नरेगा के तहत अपना खेत अपना काम योजना मंे समस्त अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल, विधवा महिला, इन्दिरा आवास लाभार्थी एवं विकलांग कृषक खेत पर 3.5 लाख रुपये तक के काम करवा सकते है। अपना खेत अपना काम योजना में सबसे ज्यादा काम मनोहरथाना क्षेत्र में चल रहे है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 100 में से 70 व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा में लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, पंचायत समिति सुनेल के प्रधान कन्हैया लाल पाटीदार, मनोहरथाना प्रधान श्रीमती मोरम बाई तंवर, पूर्व प्रधान गोविन्द रानीपुरिया, उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया, विकास अधिकारी कैलाश मीणा, दिनेश जैन करावन, राकेश भील, यतीन यादव, सियाराम अग्रवाल, दिनेश मंगल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

विकास प्रदर्शनी का आयोजन

समरोल गांव में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर श्रम, रोजगार, उद्योग, पशुपालन, कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कौशल विकास, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण, जलदाय, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के काउन्टरों पर अधिकारियों द्वारा आमजन को योजनाओं की जानकारी देकर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें