इससे अवैध संबंध ना होते तो शायद नहीं बुझता इस घर का 'दीपक'
सूरजगढ़ कस्बे में दिन दहाड़े एक 28 वर्षीय युवक की सिर पर पत्थर का वार कर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है।
मामले से जुड़े करीब पांच जनों की पुलिस अभी तलाश कर रही है। जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 31 मई को सूरजगढ़ में एक युवक दीपक महाजन की हत्या करने का मामला दर्ज हुआ था। इसमें अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।पुुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को दबोचा है और मामले में आठ आरोपियों को नामजद किया है। पुलिस ने हत्या में काम ली गई बाइक को भी जब्त किया है। गुप्ता ने बताया कि मामला अवैध संबंधों को लेकर चल रही आपसी रंजिश का था।
जिसके तहत दीपक की हत्या की गई। मामले में लोटिया निवासी रामलाल शर्मा, प्रियंका पत्नी रामलाल तथा इसी गांव के अमितसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। जिनको शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।