सोमवार, 30 मई 2016

बाड़मेर,मदरसां में जुटाई जाएगी आधारभूत सुविधाएंः मेहरूनिसा टाक



बाड़मेर,मदरसां में जुटाई जाएगी आधारभूत सुविधाएंः मेहरूनिसा टाक

बाड़मेर, 29 मई। मदरसां में आधारभूत सुविधाएं जुटाई जाएगी। इसके लिए राजस्थान मदरसा बोर्ड की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे है। मदरसां में कंप्यूटर लेब स्थापित करने के लिए प्रस्ताव मांगे गए है। राज्य सरकार एवं मदरसा बोर्ड की मंशा है कि प्रत्येक मदरसे में आधारभूत सुविधाआें के साथ दीनी एवं दुनियावी तालीम देने के लिए पुख्ता इंतजाम हो। राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मदरसां के अवलोकन के दौरान यह बात कही।

राजस्थान बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर दारूल उलूम जियाउल मुस्तफा बाड़मेर का अवलोकन किया। उन्हांने मदरसां में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाआें के बारे में जानकारी ली। उन्हांने कहा कि मदरसों के लिए बजट की कमी नहीं है। उन्हांने बेटियां को बचाने एवं पढाने के लिए राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासां का जिक्र करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज की बेटियां एवं बहूएं शिक्षा से जुड़ने के लिए आगे आ रही है, यह बेहद काबिलेतारीफ है। उन्हांने सीमावर्ती इलाकां में शिक्षा के विकास के लिहाज से किए गए प्रयासां की सराहना की। इस दौरान मदरसा प्रबंधन की ओर से राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक का अभिनंदन किया गया। मदरसे के अध्यक्ष सदर गुलाम रसूल, सचिव मोहम्मद रफी कुरैशी, शौकत अली, मोहम्मद मंजूर, हाजी मुख्यतार, लियाकत अली पठान समेत कई लोगां ने मदरसा संचालन एवं शैक्षणिक गतिविधियां के बारे में जानकारी दी।उन्हांने बताया कि इस मदरसे में 100 बच्चे अध्ययनरत है।

जिला मुख्यालय पर मदरसा बोर्ड अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक ने दारूल उलूम गुलशन बालिका आवासीय मदरसे का अवलोकन किया। इस दौरान मौलवी अब्दुल करीम, सदर निसार मोहम्मद, आदिल भाई ने मदरसे की गतिविधियां की जानकारी दी। अभिनंदन समारोह में मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि विपरीत परिस्थितियां के बावजूद बालिकाआें को शिक्षा से जोड़ने की सराहनीय पहल की गई है। उन्हांने मदरसा संचालन के लिए तत्पर रहने वाले भामाशाहां का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे लोगां का कार्य काबिलेतारीफ है जो तन,मन एवं धन से शिक्षण संस्थाआें में सहयोग के लिए सदैव तैयार रहते है। उन्हांने मदरसे के लिए पांच कंप्यूटर सेट भिजवाने एवं अन्य सुविधाआें के लिए मदरसा बोर्ड की ओर से पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर समाजसेवी कैलाश कोटड़िया ने मुस्लिम समाज को शिक्षा से जुड़कर विकास की धारा में शामिल होने की बात कही। उन्हांने कहा कि विशेषकर महिला शिक्षा पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। समाजसेवी आदिल भाई ने मदरसो के उत्थान के लिए विशेष पैकेज एवं विशेष माडल बनाकर क्रियान्वित करने की जरूरत जताई। समारोह में मदरसा बोर्ड अध्यक्ष को बताया गया कि इस मदरसे के संचालन के लिए भामाशाह निसार मोहम्मद की ओर से निःशुल्क जमीन भेंट करने के साथ भवन निर्माण एवं अध्ययनरत बालिकाआें के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। बोर्ड अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक ने ऐसे भामाशाहां को राज्य स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए जिला अल्संख्यक कल्याण अधिकारी लियाकत अली को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान मदरसा पैराटीचर्स की ओर से भी मदरसा बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन किया गया। इस दौरान समाजसेवी मोहन कुर्डिया, तनेराजसिंह समेत कई जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बाड़मेर, मुस्लिम समाज बेटियां को तालिम से जोड़ेः मेहरूनिसा टाक


बाड़मेर, मुस्लिम समाज बेटियां को तालिम से जोड़ेः मेहरूनिसा टाक

-राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक ने दारूल उलूम फैजे सिद्दिकिया सूजो का निवाण मदरसा एवं सीनियर सैकंडरी स्कूल में छात्रावास का शुभारंभ कर मुस्लिम समाज से शिक्षा से जोड़ने का आहवान किया।

बाड़मेर, 29 मई। मुस्लिम समाज अधिकाधिक बेटियां को शिक्षा से जोड़े। दूरस्थ इलाके में बालक एवं बालिकाआें को शिक्षा से जोड़ने के लिए मदरसे के साथ सीनियर सैकंडरी विद्यालय का संचालन करने का सराहनीय कार्य किया गया है। इसकी बदौलत दीनी के साथ दुनियावी तालिम से जुड़ने का सुनहरा मौका मिल रहा है। राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक ने यह बात रविवार को सूजो का निवाण मदरसा एवं सीनियर सैकंडरी स्कूल में छात्रावास के शुभारंभ तथा दरगाह शरीफ के सालाना उर्स के अवसर पर कही। छात्रावास का निर्माण मौलाना आजाद एज्यूकेशन फाउंडेशन, अल्प संख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार, स्थानीय जन प्रतिनिधियां तथा मुस्लिम समाज के सहयोग से किया गया है।

इस दौरान राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक ने कहा कि सरहद पर इस तरह के कौमी एकता के जलसे के साथ गरीब तबके को शिक्षा से जोड़ने के प्रयासां को लेकर मदरसा बोर्ड की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी। उन्हांने कहा कि शिक्षा ही विकास का मूल मंत्र है। उन्हांने कहा कि मुस्लिम समाज के बालक-बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ प्रतियोगी परीक्षाआें में भी शामिल हो। उन्हांने सूजो का निवाण में पीर सैय्यद गुलाम हुसैन शाह जीलानी की ओर शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासां का जिक्र करते हुए कहा कि यहां आने वाले समय में विश्व विद्यालय स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जाए।

मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती टाक ने कहा कि यह बेहद खुशी की है कि बेटियां के साथ बहुएं भी तालीम से जुड़ रही है। उन्हांने मदरसों के पुलिस सत्यापन के मामले में कहा कि यह महज सत्यापन की कार्रवाई है। राज्य सरकार की ओर से पुलिस विभाग को पाबंद किया गया है कि सत्यापन को लेकर किसी मदरसा संचालक को परेशान नहीं किया जाएगा। उन्हांने इस दौरान मदरसे एवं विद्यालय के लिए कंप्यूटर लेब, आधुनिक भोजनशाला एवं खेल मैदान के लिए मदरसा बोर्ड की ओर से यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत में मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक ने फीता काटकर छात्रावास का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्था संचालक पीर सैय्यद गुलाम हुसैन शाह जीलानी, पीर सैय्यद असरफ शाह जीलानी, सचिव अब्दुल रशीद,राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के सदस्य अफरोज जैदी, सेड़वा प्रधान पदमाराम मेघवाल, पूर्व उप जिला प्रमुख गफूर अहमद, सुखराम विश्नोई, हरीराम, देदाराम, भरतदान, एम.आर.गढवीर, कारूखान भंवार, सैयद रमजान अली समेत कई जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस दौरान पीर सैय्यद गुलाम हुसैन शाह जीलानी ने कहा कि बाड़मेर जिले में मदरसे मुस्लिम समाज को शिक्षा से जोड़ने के लिए सराहनीय कार्य कर रहे है। उन्हांने कहा कि सारे मदरसे मुल्क के वफादार है। उन्हांने हिन्दी है हम वतन हिन्दुस्तान हमारा का नारा देते हुए कहा कि जिले में मदरसां एवं मस्जिदां में किसी भी तरह की देश विरोधी गतिविधियां नहीं पाई जाती है। वे कौमी एकता को बढ़ावा देने के साथ तालीम से जोड़ने का कार्य कर रहे है। इसमें छतीस कौम की भागीदारी देखी जा सकती है। समारोह के दौरान सेड़वा प्रधान पदमाराम मेघवाल ने कहा कि पिछड़े क्षेत्र में दीनी एवं दुनियावी तालीम से जोड़ने के लिए मदरसा निर्माण के जरिए शानदार प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को विकास की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए शिक्षा से जुड़ना होगा। उन्हांने कहा कि जो भी बच्चे शिक्ष से वंचित है उनको शिक्षा से जोड़ा जाए। समारोह की शुरूआत में संस्थान के सचिव अब्दुल रशीद ने मदरसा बोर्ड अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक का चूनड़ी ओढाकर स्वागत किया। उन्हांने संस्थान के गठन से अब तक की विभिन्न गतिविधियां के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने सूजो का निवाण प्रवास के दौरान मदरसा एवं विद्यालय परिसर, कंप्यूटर लेब का निरीक्षण किया। साथ ही रोजगारपरक लघू अवधि कौशल कार्यक्रम का अवलोकन कर अधिकाधिक लोगां को इससे लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्हांने पीर सैय्यद कुत्बैआलम शाह जीलानी की दरगाह एवं मां साहिबा किबला की मजार पर अकीदत के फुल अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन गुलाम रसूल टाक ने किया। इस दौरान भारी तादाद में जायरीन उपस्थित रहे।

बाड़मेर मेरी झोली को भर दो..................कुत्बे आलम शाह दरगाह का उर्स सम्पन्न



बाड़मेर मेरी झोली को भर दो..................कुत्बे आलम शाह दरगाह का उर्स सम्पन्न

बाड़मेर 30 मई।

पीर सैय्यद कुत्बे आलम शाह जीलानी दरगाह शरीफ के रविवार को सालाना उर्स में हजारों जायरीनों ने आस्ताना पर हाजिरी देकर मेरी झोली को भर दो की मन्नते मांगी। इस मौके पर खास दुआ पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी ने की। हजारों जायरीनों ने हाथ उपर उठा अपनी मन की मुराद पुरी होने की इल्तिजा अकीदत के फूल इत्र पेष कर की। दो दिन निरन्तर हाजिरी देने वालों का तांता लगा रहा। शनिवार दोपहर को उर्स का आगाज हुआ और रविवार सुबह 8 बजे दुआ पर समापन हुआ।

उर्स के मौके पर शनिवार रात्रि को तकरीरी कार्यक्रम हुआ जिसमें जाने माने उल्माए किराम के नूरानी बयानात हुए। जायरीन लोग अलसुबह तक तकरीर कार्यक्रम में बैठे रहे। इस दौरान नाते पाक के कार्यक्रम भी हुआ। रविवार अलसुबह दारूल उलूम फैजे सिद्धिकिया के सफल तुलबाओ का दस्तारबंदी की गई। इस वर्ष 12 कारी व 12 आलिम की धार्मिक सनद तुलबा को दी गई। बालोतरा के मदरसा फैजाने मुस्तफा के 1 कारी व एक हाफिज की सनद भी जलसे में दी गई।

दस्तारबंदी कार्यक्रम में सरपरस्त पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी, पीर सैयद अषरफ शाह जीलानी, पीर सैयद अहमद शाह जीलानी, पीर सैयद फारूक शाह जीलानी, पीर सैयद मासुम शाह जीलानी व दीगर सादाते किराम सहित जाने माने विदवान मौलाना सैयद कलीम अषरफ शाह जीलानी, मुफ्ती मौलाना मोहमद अयूब, मौलाना शमीमुदीन, मौलाना मोहम्मद मिस्बाही, मौलाना मोहमद यासीन अख्तर इत्यादि मौजूद थे।

रंग बिरंगी रोषन से चमका दरगाह परिसर - उर्स के मौके पर दरगाह परिसर को रंग बिरंगी रोषनी से सजाया गया। जो बरबस आकर्षण का केन्द्र रहा। जायरीनो के लिए भव्य शामियाना टेन्ट, पीने का पानी की व्यवस्था व लंगर का माकूल इंतजाम था।

स्टालो पर जमकर खरीददारी - उर्स में सैकड़ों स्टॉल सजाई गई। इत्र टोपी, तस्वीरे, खिलौने, ठण्डे पेय पदार्थ, मिठाईयां इत्यादि की जमकर खरीददारी हुई।

जायरीनों की सेवा में कई गांवों के नवयुवक सेवा में जुटे - जायरीनो की भारी तादाद को मध्यनजर करीबी गांवों के सैकड़ों नवयुवको के जायरीनो को अपनी सेवाएं दी। हजारों जायरीनों ने ठण्डा पानी शर्बत, चाय, भोजन खिलाने में नवयुवकों ने तत्परता दिखाई और व्यवस्था संभाले हुए थे। सेड़वा तहसील के कई गांवों के रास्ते में जायरीनों के लिए शामियाना व शर्बत की व्यवस्था की गई।

मैदान में लगाए टीवी स्कीम - जायरीनो की हजारों की तादाद को देख उर्स प्रबंधक कमेटी ने शामियाना के बाहर विषाल टी.वी. स्क्रीम लगाए। हजारों जायरीनों ने खुले मैदान में स्क्रीन पर उल्माओं के बयानात देखे। इस दौरान शामियाना भी खचाखच भरा हुआ था।

दरगाह पर पेष हुई चादर मुबारक - रविवार को उर्स के समापन पर हजारों लोगों ने पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी की ओर चादर मुबारक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर रो-रोकर दुआए मांगी। इस मौके पर मुल्क में अमनो-अमान, शांति व भाईचारा की दुआ के साथ जलसा सम्पन्न हुआ। पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी ने जिला प्रषासन व पुलिस प्रषासन द्वारा सराहनीय योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

झालावाड़ ई-मित्र केन्द्रों पर हो रहा है सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियांे का भौतिक सत्यापन



झालावाड़ ई-मित्र केन्द्रों पर हो रहा है सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियांे का भौतिक सत्यापन

झालावाड़ 30 मई। जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियांे का भौतिक सत्यापन ई-मित्र केन्द्रों पर किया जा रहा है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियांे का भौतिक सत्यापन के साथ नरेगा के लाभार्थी ई-मित्र के केन्द्र से एटीएम, डेबिट कार्ड, रूपे कार्ड के माध्यम से पैसा भी निकलवा सकेंगे। इसके लिए ई-मित्र केन्द्रों को माईक्रो एटीएम दिये गये हैं। किसी भी तरह की अनियमितता नहीं हो इसके लिए सभी बैंकों बी.सी. व ई-मित्र बी.सी. का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जायेगा।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि पेंशन लाभार्थी भौतिक सत्यापन हेतु पीपीओ नम्बर की प्रति, आधार कार्ड की प्रति एवं बैंक खाते की प्रति ई-मित्र केन्द्र धारक को उपलब्ध कराना होगा। ई-मित्र केन्द्र धारक द्वारा बायोमेट्रिक के आधार पर लाभार्थी का सत्यापन किया जावेगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार लाभार्थीयों को भौतिक सत्यापन हेतु 10 रुपये का शुल्क कियोस्क धारक को अदा करना होगा।

---00---

राशन सामग्री वितरण के उपभोक्ता पखवाड़ा की अवधि 31 मई तक बढ़ाई

झालावाड़ 30 मई। पोस मशीन में कनैक्टिविटी की गति धीमी होने एवं मशीन द्वारा उपभोक्ताओं के अंगूठे से मिलान में आ रही समस्या को देखते हुए झालावाड़ जिले में राशन सामग्री वितरण के उपभोक्ता पखवाड़ा की अवधि 24 मई के स्थान पर 31 मई तक बढ़ाई गई है।

जिला रसद अधिकारी श्री नरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि इस महीने से सम्पूर्ण राशन सामग्री का वितरण पोस मशीनों के माध्यम से ही किया जाना है।

---00---

जिले में आज 5 पंचायतों में राजस्व लोक अदालत आयोजित होंगी
झालावाड़ 30 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार 31 मई को झालावाड़ जिले में 5 ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

उपखण्ड झालावाड़ में गागरोन, उपखण्ड पिड़ावा में कालीतलाई, उपखण्ड खानपुर में करनवास, उपखण्ड भवानीमण्डी में मिश्रोली तथा उपखण्ड अकलेरा में गेंहूखेड़ी ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

---00---

ग्रामीण उत्सव के तीसरे दिन भी युवाओं में दिखा उत्साह
झालावाड 30 मई। बकानी पंचायत समिति की झिकडिया ग्राम पंचायत के मेलकी गांव में आज ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत तीसरेे दिन सोमवार को राजमाता विजया राजे सिंधिया ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेन्ट प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाईनल रिछवा एवं रिझोन, द्वितीय देवनगर व गुराड़खेड़ा के बीच आयोजित हुआ जिसमें रिछवा तथा देवनगर विजेता रही।

प्रतियोगिता का पहला सेमीफाईनल रिछवा व रटलाई तथा द्वितीय सेमीफाईनल मैच देवनगर एवं नसीराबाद के बीच आयोजित हुआ। इनमें रिछवा एवं नसीराबाद विजेता रही। दोनों सेमीफाईनल की विजेता टीमों के बीच मंगलवार को प्रातः फाईनल मैच का आयोजन होगा।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य एवं टूर्नामेन्ट प्रभारी इन्द्रजीत सिंह झाला, कमल पाटीदार, रामेश्वर गुप्ता, ओमप्रकाश लोधा, लक्ष्मीनारायण पाठक, फूलचंद मीणा, हेमन्त शर्मा राधेश्याम मेहर, इन्द्रसिंह गुर्जर, लक्ष्मीनारायण लोधा आदि कॉमेन्ट्री बॉक्स में मौजूद रहे। प्रतियोगिता में स्थानीय ग्रामीण, युवा तथा खेलप्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी में भी युवाओं, महिलाओं एवं ग्रामीणो ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। इसी प्रकार रोजगार कार्यालय द्वारा स्वयं रोजगार के लिये 12 व्यक्तियों को तथा उद्योग विभाग द्वारा 56 व्यक्तियों को मागदर्शन प्रदान किया गया। कौशल आजीविका मिशन द्वारा 20 लोगों का पंजीयन किया गया एवं सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के तहत 4 पालनहार के आवेदन तैयार कराये गये।

---00---

आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें
झालावाड़ 30 मई। जिला कलक्टर डॉ0 जितेन्द्र कुमार सोनी ने आज साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर मुस्तेदी से कार्य करना सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर ने आयूआईडीपी एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने नन्दघर योजना में अधिक से अधिक एमओयू कराने, नरेगा योजना में आंगनबाडी भवन बनाने के प्रस्ताव तैयार कराने, खाद्य सामाग्री का वितरण पोस मिशीनों से कराने, बाल वाहिनियों को नियमों के मुताबिक संचालित कराने एवं शेष बची टेक्ट्रर ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगवाने तथा श्रमकों के पंजीयन में ओर गति लाने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

जिला कलक्टर ने झालावाड़ व झालरापाटन की ऐतिहासिक बावड़ियों को टेकअप करने तथा मूडलिया खेडी तालाब के गहरीकरण को लेकर भी निर्देश दिये। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर निर्धारित समयावधि में समाधान करने के निर्देश दिये। बैठक में जलदाय, सार्वजनिक निर्माण, नगरपरिषद्, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कोष, चिकित्सा, कृषि इत्यादि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ग्रुप फॉर पीपुल्स ने सरंक्षक पुलिस अधीक्षक की शादी की सालगिरह का जश्न मनाया





ग्रुप फॉर पीपुल्स ने सरंक्षक पुलिस अधीक्षक की शादी की सालगिरह का जश्न मनाया

बाड़मेर सामाजिक सरोकार से जुड़े ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्यों ने आज ग्रुप सरंक्षक पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख की शादी की सालगिरह का जश्न उनके घर जाकर मनाया ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में ग्रुप सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक के निवास जाकर उनको शादी की सालगिरह की बधाई और शुभकामनाए दी ,ग्रुप सदस्यों ने देशमुख से सालगिरह का केक कटवाया ,उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी ,परिस देशमुख ने कहा की ग्रुप उनका परिवार हे ,जिस तरह सामजिक सरोकार निभा सेवा कार्य कर रहा हैं उन्हें बड़ी ख़ुशी होती हैं ,उन्होंने ग्रुप के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी व्यापक। ग्रुप सदस्यों इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अक्षयदांन बारहट ,नरेश देव सारण ,संजय शर्मा ,दुर्जन सिंह गुडिसर ,सफी खान तामलियार ,रमेश सिंह इंदा ,छोटू सिंह पंवार ,स्वरुप सिंह भाटी ,बाबू भाई शेख ,शाहिद हुसैन सहित ने देशमुख का माल्यार्पण कर मुंह मीठा करा शुभकामनाएं दी ,

जोधपुर पॉक्सो मामले में सेंट्रल जेल में कैद बंदी की मौत



जोधपुर पॉक्सो मामले में सेंट्रल जेल में कैद बंदी की मौत
पॉक्सो मामले में सेंट्रल जेल में कैद बंदी की मौत

जोधपुर सेंट्रल जेल में बंदियों की मौत आए दिन सुर्खियां बटोरती हैं। जेल में कैदियों की मौत प्रशासन पर कई सवाल भी खड़े करती है। इसी तरह रविवार को भी सेंट्रल जेल में रविवार को हार्ट अटैक आने से एक बंदी की मौत हो गई। कैदी की मौत से जेल प्रशासन एकबारगी सकते में आ गया।

जेल प्रशासन के अनुसार पाली जिले के बगड़ी क्षेत्र के बेरा बडलिया निवासी जगाराम पुत्र कालूराम सीरवी (61) पॉक्सो के मामले में सेंट्रल जेल में बंद था। वह मानसिक रोगी था। उसका उपचार भी चल रहा था। रविवार सुबह मानसिक रोगी वार्ड में कैदी की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

मानसिक रोगी वार्ड में उसकी मृत्यु की बाद उसका शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मामले की जांच जारी है। सेंट्रल जेल में घटना की जांच के लिए मजिस्ट्रेट पहुंचे हैं।

पाकिस्तान से लापता हुआ बच्चा दो साल बाद राजस्थान में मिला

पाकिस्तान से लापता हुआ बच्चा दो साल बाद राजस्थान में मिला


पाकिस्तान में एक पांच साल का बच्चा 6 जून, 2014 को अपने परिवार से बिछड़ा था और अब यह बच्चा राजस्थान में मिला है। बताया जा रहा है कि इस बच्चे को राजस्थान पुलिस ने एक एनजीओ को सुपुर्द किया है। लेकिन अब इस बच्चे की वतन वापसी में कुछ रोड़ा आ रहा है। इस रोड़े को हटाने के लिए बच्चे के परिजनों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से सहायता की अपील की है।

पाकिस्तान से लापता हुआ बच्चा दो साल बाद राजस्थान में मिला





पाकिस्तान के डॉन समाचार पत्र की वेबसाइट के अनुसार बच्चे के पिता जफर अली ने बताया कि उनका बच्चा पाकिस्तान के चारसड्डा जिले से बिछड़ गया था। इस बच्चे का नाम है इस्माइल। परिवार ने इस्माइल को हर जगह खोजा और अगले दिन पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।







अली ने कहा कि करीब दो माह पहले सऊदी अरब में रहने वाले इस्माइल के मामा ने जब एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा साझा की गई उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी तो परिवार को पता चला कि वह राजस्थान में है। सामाजिक कार्यकर्ता ने तस्वीर के साथ अपना फोन नम्बर भी साझा किया था और सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं से उस पोस्ट को साझा करने का अनुरोध किया था, ताकि लड़का अपने परिवार से मिल सके। इस्माइल के मामा ने दिए गए फोन नम्बर पर फोन कर संपर्क किया तो उसे कहा गया कि बच्चा राजस्थान में पुलिस को सौंप दिया गया था।







डेढ़ महीना बीता, नहीं हो सकी वतन वापसी

जफर ने कहा कि बच्चे के बारे में 45 दिनों पहले जानकारी मिली, लेकिन वह उसे वापस पाकिस्तान नहीं ला पाए हैं। बेटे की पाकिस्तान में घर वापसी के लिए परिवार मदद के लिए भारत और पाकिस्तान सरकार की ओर देख रहा है। इस्माइल के परिजनों ने अपने बच्चे को वापस पाने और परिवार से उसे फिर मिलाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की है।

रविवार, 29 मई 2016

अहमदाबाद: हैंडीक्राफ्ट्स डील डॉट कॉम को " क्वालिटी मार्क अवार्ड २०१६ "



अहमदाबाद: हैंडीक्राफ्ट्स डील डॉट कॉम को " क्वालिटी मार्क अवार्ड २०१६ "
(कंपनी सी ई ओ सुश्री पार्वती जांगिड़ ने भारत सरकार में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व विश्वविख्यात मोटिवेसनल गुरु, फिल्म डायरेक्टर व प्रोडूसर पद्मश्री मधुर भंडारकर की गरिमामयी उपस्थिति में यह सम्मान ग्रहण किया। )

अहमदाबाद:

वाई एम सी ए इंटरनेशनल सेंटर अहमदाबाद में "क्वालिटी मार्क" की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर देश में एमएसएमई, पर्यावरण, स्वास्थ्य, सेफ्टी, क्वालिटी के क्षेत्र में उत्कर्षः कार्य करने वाली लगभग ३० सामाजिक सरोकारों से सरोबार प्रतिष्ठित कंपनियों को "क्‍वालिटी मार्क अवार्ड 2016" प्रदान किया गया. इस अवसर पर सुश्री पार्वती जांगिड़ द्वारा स्थापित हैंडीक्राफ्ट्स डील डॉट कॉम क्रीक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटिड कंपनी को भी " क्वालिटी मार्क अवार्ड २०१६ " प्रदान किया गया, अवार्ड ग्रहण करने के दौरान साक्षात्कार में कंपनी सी ई ओ सुश्री जांगिड़ ने कहा यह सम्मान में स्वर्गवासी पिता श्री लुणाराम जी, व हैंडीक्राफ्ट्स, काशकारी, हस्तकला आदि लघु, मध्यम, सूक्ष्म उद्योगों से जुड़े सभी कार्मिको को समर्पित करती हूँ. में विशेष कशीदाकारी व हैंडीक्राफ्ट्स से जुडी महिलाओं के लिए हमेशा काम करती रहूंगी। कंपनी डायरेक्टर डॉ मोहन एल सुथार ने कहा की हमारी कंपनी अपनी वार्षिक आय का १०% समाज सेवा में व्यय कर अपना सामाजिक सरोकार का जिम्मा निभाने की पूरी कोसिस करती हैं।

समारोह की मुख्या अतिथि भारत सरकार में फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व अध्यक्षता विश्वविख्यात मोटिवेसनल गुरु, फिल्म डायरेक्टर व प्रोडूसर पद्मश्री मधुर भंडारकर ने की।




किये गए उत्कर्षः काम पर मिले अवार्ड से प्रेरणा मिलती हैं:- मधुर भंडारकर

मधुर भंडारकर ने कहा की मेने बहुत ज्यादा संघर्ष किया, मैं विडिओ कैसेट्स की दूकान चलाता था, तब मेने बहुत समय तक घर घर जाके विडिओ कैसेट्स भी बेचीं लेकिन सपना था की में भी डायरेक्टर बनु, फिल्म बनाउ। मुझे पता था की में ख़राब एक्टिंग करता हूँ लेकिन मित्रता के कारन "रंगीला " फिल्म में मुझे छोटा रोल मिला और इसी फिल्म में मैँ सहायक निदेशक भी था।

मेरा मानना हैं की काम कोई भी छोटा बड़ा नहीं होता, काम काम होता हैं उसे पूर्ण लगन और ईमानदारी से करना चाहिए। अगर आपके काम के लिए आपको अवार्ड मिल जाता हैं तो बहुत प्रेरणा मिलती हैं। बहुत से लोगों के मन में होता हैं की एक अवार्ड तो मिले लेकिन वो लोग भागयशाली होते हैं जिन्हे सम्मान, अवार्ड मिलते हे. ये अवार्ड ही आपका परिचय हैं।




एमएसएमई इंडस्ट्रीज का भी देश के अर्थतंत्र में बहुत बड़ा योगदान हैं :- साध्वी निरंजन ज्योति

श्री रामजी जब लंका विजय के लिए पुल का निर्माण कर रहे थे तो उस समय एक छोटी सी गिलहरी भी अपने छोटे छोटे हाथो से बार बार रेत उस समंद्र में डाल रही थी। तब लोगों ने पूछा की तुम क्या कर रही हो गिलहरी ने कहा की में भी पुल बनाने में मदद कर रही हूँ। लोगों ने हसी में कहा एक छोटी गिलहरी क्या मदद करेगी। तब रामजी ने कहा गिलहरी से कितनी मदद मिलेगी यह महत्वपूर्ण नहीं हैं लेकिन उसकी सेवा कार्य की भावना बहुत महत्वपूर्ण हैं। मेरा मानना हैं की छोटे छोटे उद्योगों, कल कारखानों का देश के विकाश में, अर्थतंत्र में बहुत योगदान हैं, यही वह क्षेत्र हैं जिसमे गाँव की अनपढ़ महिलाएं भी मेहनत कर अपना परिवार स्वाभिमान से पालती हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं PAK पुलिसकर्मियों की ये Photos

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं PAK पुलिसकर्मियों की ये Photos


इस्लामाबाद:सोशल मीडिया पर कई एेसी फनी फोटोज वायरल होती हैं जिन्हें देखकर हंसी आने लगती है । एेसी ही कुछ फोटोज पाकिस्तान से सामने आई जो वहां के लोगों की नहीं बल्कि वहां के पुलिसकर्मियों की हैं जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी पर काबू नहीं पा सकेंगे और सोचेंगे कि पुलिस भी एेसे काम करती हैं।





इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पाकिस्तानी पुलिसकर्मी कैसे मेटल डिटेक्टर से गधे की चेकिंग कर रहा है और कोई वर्दी में ही घास काट रहा है।

कराची:शर्मनाक: 8 साल की मासूम से क्रूरता, रेप के बाद छत से फेंका

कराची:शर्मनाक: 8 साल की मासूम से क्रूरता, रेप के बाद छत से फेंका

कराची: बलात्कार के मामले दिनों दिन बढ़ते चले जा रहे हैं और दरिंदे अब छोटी बच्चियों को भी अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं । एेसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला पाकिस्तान से सामने आया है । पाकिस्तान में 8 साल की एक नन्हीं बच्ची के साथ बलात्कार कर उसे घर की छत से फेंक दिया गया । बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसका पहले बलात्कार किया गया । फिर उसे उसके घर की छत से फेंक दिया गया।

शर्मनाक: 8 साल की मासूम से क्रूरता, रेप के बाद छत से फेंका


जिन्ना अस्पताल की अधिकारी सीमी जमाली ने बताया, ‘‘डाक्टरों ने यौन हमले का सबूत पाया है । उसे सिर में चोट आई है ।’’ सीमी ने बताया कि जिन्ना अस्पताल में किसी महिला मेडिको लीगल अधिकारी नहीं होने की वजह से बच्ची का शव ऑटोप्सी के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया था । सिविल अस्पताल के एक मेडिको लीगल अधिकारी मुबारक पठान ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है कि क्यों बच्ची का परिवार और रिश्तेदार ऑटोप्सी के लिए अनिच्छुक थे । इलाके के पुलिस प्रभारी अस्मतुल्ला मारवात ने बताया कि लड़की के परिवार ने दावा किया था कि वह छत पर खेलने गई थी और वहां से गिर गई थी । मारवात ने कहा, ‘‘हम अब जांच कर रहे हैं।’’

हर्षवर्धन, निर्मला सीतारमण को राज्यसभा का टिकट, सुशील मोदी का नहीं लगा नंबर

हर्षवर्धन, निर्मला सीतारमण को राज्यसभा का टिकट, सुशील मोदी का नहीं लगा नंबरहर्षवर्धन, निर्मला सीतारमण को राज्यसभा का टिकट, सुशील मोदी का नहीं लगा नंबर
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। भाजपा ने दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन और वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण को राज्यसभा टिकट दे दिया गया है। इनके अलावा ओपी माथुर को टिकट देने की घोषणा दी गई।



भाजपा ने बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को टिकट नहीं दिया है। सुशील कुमार मोदी भाजपा के बिहार में प्रदेशाध्यक्ष हैं। गौर हो कि कांग्रेस ने एक दिन पहले ही राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। वेंकैया नायडू को राजस्थान और मुख्तार अब्बास नकवी को झारखंड से राज्यसभा उम्मीदवारी का टिकट दिया गया है।

सास को दामाद के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख बहू के उड़े होश

सास को दामाद के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख बहू के उड़े होश

हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर जिले में एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है जहां एक विवाहिता के अपनी सास को दामाद के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख होश उड़ गए। जानकारी के मुताबिक जब इस बात का गुस्साए दामाद और सास को पता चला तो दोनों ने बहू को कमरे में बंद कर उसे पीटना शुरू कर दिया।

सास को दामाद के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख बहू के उड़े होश


पुलिस थाना सदर की समीपवर्ती एक ग्राम पंचायत की बहू के चीखने की आवाजें सुनकर पड़ोसी इकट्ठे हो गए। इस दौरान दामाद ने घर से बाहर निकलकर लोगों को दराट से काटने तक की चेतावनी दे डाली। बाद में गुस्साए ग्रामीणों ने दामाद की जमकर पिटाई कर डाली। पंचायत प्रतिनिधियों की मानें तो दामाद अकसर अपने ससुराल में रहता था।




शुक्रवार देर रात बहू ने अपनी सास को दामाद के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। इस दौरान दामाद नशे में धुत्त था। दामाद नशे में धुत्त होकर गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। रातभर हंगामे के बाद सुबह करीब 3 बजे ग्रामीणों ने दामाद को पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रत्न का कहना है कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बालोतरा.परिचालक की पिटाई, पुलिस की बेवफाई



बालोतरा.परिचालक की पिटाई, पुलिस की बेवफाई
परिचालक की पिटाई, पुलिस की बेवफाई

शहर के जोधपुर रोड स्थित शनिदेव मंदिर के पास गुरुवार रात करीब 9 बजे कुछ युवकों ने बाड़मेर से जोधपुर जा रही रोडवेज बस को रुकवा परिचालक के साथ मारपीट की। वहीं टिकट मशीन छीन झाडिय़ों में फेंक कर चले गए। घटना के बाद परिचालक व चालक पचपदरा थाने पहुंचे, लेकिन वहां से मदद करने के बजाय परिचालक को बालोतरा थाने का मामला बताकर वहां भेज दिया।




परिचालक ने बस को चालक के भरोसे जोधपुर रवाना कर दी। इसके बाद परिचालक महामंदिर जोधपुर निवासी हनवन्तसिंह राजपूत देर रात करीब 11:30 बजे बालोतरा थाने पहुंचा। यहां से पुलिस परिचालक को लेकर इधर-उधर घूमी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को शनिदेव मंदिर के पास झाडिय़ों में मशीन मिली। इसके बाद से परिचालक बालोतरा थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस मामला दर्ज करने के बजाय उसे टरका रही है।




पुलिस कर रही आनाकानी

परिचालक के साथ गुरुवार रात बालोतरा के पास मारपीट हुई व आरोपित उसकी टिकट मशीन छीन ले गए। परिचालक थाने के चक्कर लगा रहा है, लेकिन पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है।

- जवाहर बोराणा, आगार प्रबंधक, बाड़मेर

हमारे क्षेत्राधिकार में नहीं

परिचालक घटना के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। घटनास्थल भी हमारे क्षेत्राधिकार में नहीं है।

- गौरव अमरावत, थानाधिकारी, बालोतरा

बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग में स्वच्छता पखवाड़ा 31 मई से***



बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग में स्वच्छता पखवाड़ा 31 मई से***



बाड़मेर, 29 मई। स्वच्छ भारत अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में आगामी 31 मई से 13 जून तक प्रथम स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा। इसके बाद 1 फरवरी से 15 फरवरी 2017 तक द्वितीय स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित कर समस्त चिकित्सा संस्थानों की स्वच्छता की गुणवत्ता में सुधार लाया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के सिंह बिष्ट ने बताया कि 30 मई को प्रातः 10.30 बजे स्वास्थ्य भवन में स्वच्छता अभियान के संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलवायेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के साथ ही प्रमुख चिकित्सा अधिकारी भी 30 मई को शपथ दिलवाने एवं 30 मई से 13 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित कर स्वच्छता की गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे। 

बाड़मेर पी पी पी मोड़ के गुड़ा स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था का आलम ,मरीजों से पैसे लेने की शिकायत ,चिकित्सा अधिकारी भड़के दी चेतावनी

बाड़मेर पी पी पी मोड़ के गुड़ा स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था का आलम ,मरीजों से पैसे लेने की शिकायत ,चिकित्सा अधिकारी भड़के दी चेतावनी 

सीएचसी गुढ़ामालानी सहित तीन पीएचसी व छह सब सेंटर का निरीक्षण
बाड़मेर, 29 मई। जिले में पल्स पोलियो अभियान तथा स्वच्छता पखवाड़े को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुढ़ामालानी सहित तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व छह उप स्वास्थ्य केन्द्रों की जांच की। जांच में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर साफ-सफाई नहीं मिलने पर आवष्यक निर्देष दिये।

सीएमएचओ डॉ.सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि पीपीपी मोड पर संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की जांच की गई। जांच में केन्द्र पर एमओयू के निर्देषों की पालना करने तथा विषेषज्ञ चिकित्सकों लगाने के लिये आवष्यक निर्देष दिये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रिकॉर्ड की भी जांच की। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बटाला, नगर व दाखां की जांच की गई। दाखां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर साफ-सफाई की कमी पाई गई। आरसीएच रजिस्टर भी अपूर्ण व गलत भरा हुआ मिला। इस पर चिकित्सा प्रभारी को आवष्यक निर्देष दिये गये। इसी तरह उप स्वास्थ्य केन्द्र हेमपुरा,धनवा, बोरावास, कीटपाला, टापरा, जागसा का निरीक्षण किया। उप स्वास्थ्य केन्द्र धनवा में बिजली नहीं होने पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं थी। इस पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिये सोलर लाईट सिस्टम खरीदने के निर्देष दिये।