सोमवार, 30 मई 2016

जोधपुर पॉक्सो मामले में सेंट्रल जेल में कैद बंदी की मौत



जोधपुर पॉक्सो मामले में सेंट्रल जेल में कैद बंदी की मौत
पॉक्सो मामले में सेंट्रल जेल में कैद बंदी की मौत

जोधपुर सेंट्रल जेल में बंदियों की मौत आए दिन सुर्खियां बटोरती हैं। जेल में कैदियों की मौत प्रशासन पर कई सवाल भी खड़े करती है। इसी तरह रविवार को भी सेंट्रल जेल में रविवार को हार्ट अटैक आने से एक बंदी की मौत हो गई। कैदी की मौत से जेल प्रशासन एकबारगी सकते में आ गया।

जेल प्रशासन के अनुसार पाली जिले के बगड़ी क्षेत्र के बेरा बडलिया निवासी जगाराम पुत्र कालूराम सीरवी (61) पॉक्सो के मामले में सेंट्रल जेल में बंद था। वह मानसिक रोगी था। उसका उपचार भी चल रहा था। रविवार सुबह मानसिक रोगी वार्ड में कैदी की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

मानसिक रोगी वार्ड में उसकी मृत्यु की बाद उसका शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मामले की जांच जारी है। सेंट्रल जेल में घटना की जांच के लिए मजिस्ट्रेट पहुंचे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें