रविवार, 29 मई 2016

बाड़मेर पी पी पी मोड़ के गुड़ा स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था का आलम ,मरीजों से पैसे लेने की शिकायत ,चिकित्सा अधिकारी भड़के दी चेतावनी

बाड़मेर पी पी पी मोड़ के गुड़ा स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था का आलम ,मरीजों से पैसे लेने की शिकायत ,चिकित्सा अधिकारी भड़के दी चेतावनी 

सीएचसी गुढ़ामालानी सहित तीन पीएचसी व छह सब सेंटर का निरीक्षण
बाड़मेर, 29 मई। जिले में पल्स पोलियो अभियान तथा स्वच्छता पखवाड़े को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुढ़ामालानी सहित तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व छह उप स्वास्थ्य केन्द्रों की जांच की। जांच में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर साफ-सफाई नहीं मिलने पर आवष्यक निर्देष दिये।

सीएमएचओ डॉ.सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि पीपीपी मोड पर संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की जांच की गई। जांच में केन्द्र पर एमओयू के निर्देषों की पालना करने तथा विषेषज्ञ चिकित्सकों लगाने के लिये आवष्यक निर्देष दिये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रिकॉर्ड की भी जांच की। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बटाला, नगर व दाखां की जांच की गई। दाखां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर साफ-सफाई की कमी पाई गई। आरसीएच रजिस्टर भी अपूर्ण व गलत भरा हुआ मिला। इस पर चिकित्सा प्रभारी को आवष्यक निर्देष दिये गये। इसी तरह उप स्वास्थ्य केन्द्र हेमपुरा,धनवा, बोरावास, कीटपाला, टापरा, जागसा का निरीक्षण किया। उप स्वास्थ्य केन्द्र धनवा में बिजली नहीं होने पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं थी। इस पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिये सोलर लाईट सिस्टम खरीदने के निर्देष दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें