पति की मौत से गमजदा पत्नी ने की खुदकुशी
कोटा. आरकेपुरम थाना क्षेत्र में पति की मौत से गमजदा पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर शुक्रवार को खुदकुशी कर ली।
एएसआई कल्याण सिंह ने बताया कि श्रीनाथपुरम बी निवासी नीलू मीणा (20) ने शुक्रवार दोपहर घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया।
तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि परिजनों का कहना है कि नीलू का पीहर बालिता रोड पर बीहड़ के बालाजी के पास है। करीब एक साल पहले उसकी शादी सत्यनारायण से हुई थी।
20 मई को सत्यनारायण की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस कारण नीलू मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। शुक्रवार दोपहर घर पर उसके जेठ व जेठानी थे, वह दूसरे कमरे में थी।
इस दौरान उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। इधर मृतका के पिता सत्यनारायण व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे।
उन्होंने मौत के कारणों की जांच करवाने की मांग की। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच एडीएम कर रही हैं।