शुक्रवार, 27 मई 2016

बालोतरा.ईटीपी रखरखाव के दौरान हादसा, श्रमिक की मौत



बालोतरा.ईटीपी रखरखाव के दौरान हादसा, श्रमिक की मौतईटीपी रखरखाव के दौरान हादसा, श्रमिक की मौत


शहर के औद्योगिक क्षेत्र चतुर्थचरण स्थित एक कारखाने में शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे ईटीपी (ईफ्यूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट) के टैंक में पानी भरने के दौरान हुए हादसे में एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार साहिल कॉटन में ईटीपी टैंक में पानी भरते समय प्लांट दीवार तोड़ पास ही के खाली भूखंड में गिर गया। इससे श्रमिक बंशीलाल (22) पुत्र छोगाराम मेघवाल निवासी थापन (सिवाना) नीचे दब गया।

प्लांट मशीनरी को नीचे गिरी देख कारखाना मालिक ने पास ही खुदाईकर रहे बुल्डोजर के चालक को बुलाया और बुल्डोजर की सहायता से टैंकों को ऊपर उठा श्रमिक को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना पर थानाधिकारी गौरव अमरावत ने मौके पर पहुंच साथी श्रमिकों व कारखाना मालिक प्रमोद अग्रवाल से घटना के संबंध में पूछताछ की। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें