शुक्रवार, 27 मई 2016

जैसलमेर ,मुख्यमंत्री राज श्री योजना 1 जून 2016 से होगी लागू



जैसलमेर ,प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का शुभारम्भ 9 जून 2016 को
जैसलमेर , 27 मई/श्री नवीन जैन,मिषन निदेषक ,एनएचएम, ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला को गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच सुविधाएॅ उपलब्ध कराने के उद्देष्य से भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देष में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारम्भ 9 जून 2016 को किया जायेगा। प्रत्येक माह के एक निष्चित दिन हर माह की 9 तारीख को जिले के प्रत्येक प्राथमिक,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के रूप में आयोजित किया जायेगा। 9 तारीख को रविवार अथवा अवकाष होने पर अगले कार्य दिवस को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया जायेगा। मिषन निदेषक जैन शुक्रवार को जयपुर से विडियो कान्फ्रेस के माध्यम से राज्य के सभी जिला स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने बताया कि राज्य में प्रत्येक माह के प्रथम,तृतीय एवं चतुर्थ शुक्रवार को गाॅयनाक्लोजिस्ट द्वारा कार्ययोजनानुसार निष्चित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर आयोजित किये जा रहे सुरक्षित मातृत्व दिवस यथावत आयोजित होगें। उन्होने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला महत्वपूर्ण है,हर गर्भवती महिला को विषेष देखभाल आवष्यक रूप से मिलनी चाहिए तथा सभी गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच होना आवष्यक है। जिससे समय पर खतरों की पहचान कर मातृ मृत्यु को कम किया जा सकता है। उन्होने बताया कि प्रत्येक माह के चैथे गुरूवार को प्रसूति नियोजन दिवस उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर पूर्व की भांति यथावत आयोजित किये जायेगे।

आषा एवं एएनएम करेगी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का प्रचार प्रसार
उन्होनेे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने क्षैत्र में प्रत्येक माह 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार एएनएम एवं आषा द्वारा करवाये जाने के निर्देष दिये। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजन से एक सप्ताह पूर्व एएनएम आषा ,आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं की मदद से बैठक आयोजित कर गर्भवती महिलाओं को अभियान में प्रदान की जाने वाली प्रसव पूर्व सेवाओं के बारे में जानकारी व परामर्ष प्रदान करेगी। जिले में कार्यरत आषाओं द्वारा आषा डायरी में दर्ज अपने क्षैत्र की प्रत्येक लाभार्थियों को प्रसव पूर्व जाॅच के लिए पे्ररित किया जायेगा। आषा अपने घर - घर भ्रमण में गर्भवती महिलाओं से सम्पर्क कर प्रसव काल एवं प्रसवोपरान्त स्वास्थ्य जाॅच कराने के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान करेगी। आषा द्वारा चिन्हित गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन कराने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के दौरान लाभार्थियों को चिकित्सा संस्थान तक लाने एवं सभी गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने एवं बैंक खाता खुलवाने के लिए प्रेरित किया जायेगा।

उन्होनेे बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का चिकित्सा संस्थानों पर सफल क्रियान्वयन करने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान की गयी है। चिकित्सा संस्थान पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अन्तर्गत प्रसव पूर्व जाॅच के लिए निर्धारित कक्ष में चिकित्सक द्वारा एएनसी सेवाये प्रदान की जायेगी तथा प्रसव पूर्व जाॅच के लिए आवष्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिष्चितता भी की जायेगी। गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व आवष्यक जाॅचें भी की जायेगी। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के लिए पृथक रजिस्टर संधारित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री राज श्री योजना 1 जून 2016 से होगी लागू
  नवीन जैन, मिषन निदेषक, एनएचएम ने बताया कि वितीय वर्ष 2016-17 की बजट घोषणा के अनुसार राजस्थान राज्य में 1 जून 2016 से मुख्यमंत्री राज श्री योजना लागू की जावेगी। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री राज श्री योजना मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना के स्थान पर प्रारम्भ की जायेगी। मुख्यमंत्री राज श्री योजना के अन्तर्गत राज्य के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं जननी सुरक्षा योजना में अधिस्वीकृत निजी चिकित्सा संस्थानों पर बालिका के जीवित जन्म पर प्रथम किष्त 2500 रूपये एवं बालिका के 1 वर्ष पूर्ण करने व पूर्ण टीकाकरण होने पर 2500 रूपये की द्वितीय किष्त दी जायेगी।

1 जून 2016 से मुख्यमंत्री राज श्री योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली राषि का भुगतान एकाउन्ट पेयी चैक के माध्यम से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं उच्चतर चिकित्सा संस्थानों पर जननी सुरक्षा योजना के तहत देय परिलाभ ओजस साॅफ्टवेयर के माध्यम से ही दिया जायेगा। आयोजित विडियो कान्फ्रेस में जैसलमेर जिला स्तर से डाॅ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,डाॅ.आर.पी.गर्ग जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी , डाॅ.जे.आर.पंवार,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व आषीष खण्डेलवाल,जिला कार्यक्रम प्रबंधक , एनएचएम उपस्थित थे ।

समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम अन्तर्गत पोषण दिवस
5 जून 2016 को होगा आयोजित

जैसलमेर , 27 मई/डाॅ.एन.आर.नायक ने बताया कि जैसलमेर जिले में संचालित समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम (सीएमएएम) के अन्तर्गत सम व जैसलमेर ब्लाॅक में सेक्टर स्तर पर 5 जून 2016 को पोषण दिवस का आयोजन किया जायेगा। डाॅ. नायक ने बताया कि समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित पोषण दिवस में चिन्हित बच्चों का वजन, लम्बाई व एमयूएसी टेप के माध्यम से पोषण की स्थिति की जाॅच की जायेगी।

---000---

रामदेवरा में नषा मुक्ति षिविर 29 मई 2016 से
जैसलमेर , 27 मई/डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा डोडा पोस्त से नषा करने वाले रोगियों को नषा मुक्ति दिलवाने के लिए जिले में नया सवेरा कार्ययोजना के अन्तर्गत दिनांक 29 मई 2016 से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामदेवरा में डी एडीक्षन कैम्प आयोजित किया जायेगा।

उन्होने बताया कि डोडा पोस्त से नषा मुक्ति के लिए आयोजित कैम्प में डोडा पोस्त से नषा करने वाले रोगियों को नषा मुक्ति दिलवाने का कार्य किया जायेगा।

---000---

चिकित्सा संस्थानों में 30 मई 2016 से 13 जून 2016 तक स्वच्छता पखवाडे का होगा आयोजन
जैसलमेर , 27 मई/डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों में स्वच्छता के आयामों को प्राप्त करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत 30 मई 2016 से 13 जून 2016 तक पखवाडे का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत आयोजित पखवाडे का मुख्य उद्देष्य समस्त चिकित्सा संस्थानो में स्वच्छता तथा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना है। डाॅ. नायक ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत आयोजित पखवाडे में 30 मई 2016 को सभी चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिको द्वारा अपने कार्यालयों एवं चिकित्सा संस्थानों में सामूहिक स्वच्छता शपथ लेकर स्वच्छता अभियान चलाना आवष्यक रूप से सुनिष्चित किया जायेगा ।

---000---

ग्राम काहला में रात्रि चैपाल सोमवार को
जैसलमेर , 27 मई/ग्राम पंचायत छत्रैल के गांव काहला में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में रात्रि चैपाल का आयोजन सोमवार, 30 मई को सांय 7 बजे रखी गई है। जिला कलक्टर शर्मा रात्रि चैपालों में ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी एवं अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रुप से उपस्थित होवे। उन्हांेने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में स्थित होकर अपनी समस्याएं प्रस्तुत करे।

---000---

रामा मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’

षिविर में 7 नामांतकरण खोले गये


जैसलमेर , 26 मई/ग्रामपंचायत रामा में आयोजित राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि रामा षिविर में 7 नामान्तकरण खोले गये। वहीं 1 खाता विभाजन का मामला निस्तारित किया गया तथा 13 राजस्व नकलें प्रदान की गई। षिविर में उपखंड अधिकारी फतेहगढ जयसिंह द्वारा खता दुरुस्ती का 1 मामला निस्तारित किया गया।

---000---

श्री जवाहिर चिकित्सालय में सीवरेज सिस्टम को सुधारें - जिला कलक्टर
मरीजों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करावें एवं सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें - विधायक भाटी

जैसलमेर , 26 मई/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने नगर परिषद के आयुक्त को निर्देष दिये कि वे श्री जवाहिर चिकित्सालय में सीवरेज सिस्टम का आरयूआईडीपी के अभियंता को साथ लेजाकर उसकी पूरी जांच करें एवं उसके स्थाई समाधान की कार्यवाही करे। उन्होंने सीवरेज ड्रीनेज सिस्टम में सुधार लाने के निर्देष दिये। उन्हांेने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे चिकित्सालय में बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण नियमों के अनुसार करें एवं सफाई ठेकेदार को पाबंद करे कि वे निर्धारित स्थान पर बायो मेडिकल वेस्ट डमप करें एवं अन्य कचरा किसी भी सूरत में चिकित्सालय में जलायें नही बल्कि शहर के बाद निर्धारित स्थान पर कचरा डालने की व्यवस्था करे।

जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, उपंखड अधिकारी संजय कुूमार वासू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ जे.आर.पंवार, आयुक्त नगरपरिषद पी.के.छाबडा, सहायक कोषाधिकारी देवकृष्ण पंवार , जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ गजेन्द्र शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डाॅ दामोदर खत्री उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने आयुक्त को निर्देष दिये कि वे चिकित्सालय में बने पानी के ओवरहेड टंैक जिसमें अवैध कनेक्षन के कारण पानी नहीं आ रहा है इसलिए वे इसकी जांच करे एवं अवैध कनेक्षन हटाए तथा पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करावे। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे ट्रोमा सेन्टर के पीछे बने शौचालय को चालू करें एवं वहां पर सफाई कर्मचारी लगावे। उन्हांेने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की मांग पर उपखंड अधिकारी जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे चिकित्सालय के बाहर अवैध रुप से जो वाहन एवं टैक्सियां खडी रहती है उनको वहां से हटाने की कार्यवाही करावे एवं चिकित्सालय का भ्रमण कर व्यवस्था में सुधार करावे।

उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे चिकित्सालय में एक - दो वार्ड को आदर्ष वार्ड के रुप में विकसित करें एवं यह लगना चाहिए कि वास्तव में यह वार्ड आदर्ष है जहां पर सफाई की उचित व्यवस्था , शौचालयों की पूर्ण स्वच्छता के साथ ही अच्छे स्तर के बैड वगैरा हो।

जैसलमेर विधायक भाटी ने प्रमख चिकित्सा अधिकारी को कहा कि वे मरीजों को चिकित्सा सुविधाओं को पूरा लाभ दें। उन्होंने चिकित्सालय के वार्डाे के साथ ही शौचालयों की सफाई पर विषेष ध्यान दे एव उनको एकदम स्वच्छ रखावे। उन्होंने अस्पताल में जो कार्य करवाये जाने है उनको करावे। उन्होंने चिकित्सालय के दोनो गेटो पर होमगार्ड लगाने की भी आवष्यकता जताई।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ पंवार ने अस्पताल परिसर में बने बाॅथरुमों की मरम्म्त कराने के साथ ही पंलग , लाॅकर , खिडकिया, दरवाजों पर रंग रोंगन एवं भवनों में सफेदी का कार्य कराने की बात रखी। उन्होंने रिलीफ सोसायटी के माह जनवरी से अपे्रल तक के आविवरण की भी जानकारी प्रदान की।

---000---

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें