शनिवार, 28 मई 2016

पति की मौत से गमजदा पत्नी ने की खुदकुशी

पति की मौत से गमजदा पत्नी ने की खुदकुशी


कोटा. आरकेपुरम थाना क्षेत्र में पति की मौत से गमजदा पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर शुक्रवार को खुदकुशी कर ली।

एएसआई कल्याण सिंह ने बताया कि श्रीनाथपुरम बी निवासी नीलू मीणा (20) ने शुक्रवार दोपहर घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया।

पति की मौत से गमजदा पत्नी ने की खुदकुशी


तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।




पुलिस ने बताया कि परिजनों का कहना है कि नीलू का पीहर बालिता रोड पर बीहड़ के बालाजी के पास है। करीब एक साल पहले उसकी शादी सत्यनारायण से हुई थी।




20 मई को सत्यनारायण की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस कारण नीलू मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। शुक्रवार दोपहर घर पर उसके जेठ व जेठानी थे, वह दूसरे कमरे में थी।




इस दौरान उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। इधर मृतका के पिता सत्यनारायण व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे।




उन्होंने मौत के कारणों की जांच करवाने की मांग की। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच एडीएम कर रही हैं।

अजब-गजब : कोटा. तीन वर्ष की बालिका के पेट में भ्रूण

अजब-गजब : तीन वर्ष की बालिका के पेट में भ्रूण
अजब-गजब : तीन वर्ष की बालिका के पेट में भ्रूण

कोटा. शहर के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बंूदी निवासी तीन वर्षीय बालिका के पेट में अविकसित भू्रण निकला है। रेडियोलॉजी विभाग द्वारा संदेह जताने के बाद पीडियाट्रिक सर्जन की जांच में भी यह सामने आया। गिठान के रूप में बाहर निकाले गए भू्रण को अब पैथोलॉजी विभाग में जांच के लिए भेजा गया है।





रेडियोलॉजी विभाग की हेड डॉ.संगीता सक्सेना ने बताया कि बालिका सीटी स्केन के लिए आई थी। रिपोर्ट को देखने पर लगा कि भू्रण हो सकता है।




इस संबंध में साथी डॉक्टरों से बातचीत की। हालांकि इसकी पुष्टि हिस्टोपैथोलॉजी जांच में होगी। स्केन 31 मई को हुआ था। ऑपरेशन के बाद निकाली गई करीब 15 सेमी की गिठान का एक्स-रे व अन्य जांच करने के बाद पता चला कि भू्रण के हिप ज्वाइंट्स बनने लगे थे। रीढ़ की हड्डी भी दिख रही थी।




इसके अलावा फीमर व फेफड़े भी अल्पविकसित नजर आ रहे हैं। इसे देखते हुए ही भ्रूण की पुष्टि हुई। लीवर व राइट किडनी के बीच गिठान बड़ी हो रही थी, जो किडनी को दबा रही थी।





क्यों होता है ऐसा

डॉ.सक्सेना ने बताया कि यह मामला जुड़वां बच्चों की पैदाइश में ही संभव है। जुड़वां भू्रण होने पर एक भू्रण के पेट में दूसरा विकसित हो जाता है। जर्नल्स में प्रकाशित रिपोट्र्स के अनुसार, करीब पांच लाख बच्चों में एक मामला ऐसा होता है।




बच्चे के पेट में भू्रण होने के कारण पूरा पोषण नहीं मिल पाता। बाद में भी खून की सप्लाई होने के कारण गिठान के रूप में बढ़ता जा रहता है। उन्होंने कहा कि 1989 से रेडियोलॉजी में कोटा में सेवाएं दे रही हूं। अब तक तीन मामले सामने आए हैं। इसमें 1993 में एक तथा 2010 में दूसरा था।





ऑपरेशन कर जानी सच्चाई

पीडियाट्रिक सर्जन डॉ.संजय जैन ने बताया कि बालिका के पेट में गिठान थी। पिछले दिनों राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बालिका की जांच की गई। जांच में पेट में गिठान सामने आई और इसका ऑपरेशन किया जाना तय किया गया।




बालिका को भर्ती करवाकर जांच करवाई गई। सीटी स्केन में भू्रण होने का अंदेशा हुआ। इसके बाद गुरुवार को ऑपरेशन किया गया। करीब दो किलो वजनी गिठान निकाली गई।




इसकी थ्री डी फिल्म बनाई गई, जिसमें भू्रण होने की पुष्टि हुई। ऑपरेशन में डॉ.कमलेश तिवारी, डॉ.पवन बंसल, निश्चेतना विभाग के डॉ. चेतन शुक्ला, डॉ.संजय कालानी, डॉ.विनिता, डॉ.हंसराज व डॉ.राकेश का सहयोग रहा।

जयपुर।OMG! जयपुर में दो बहनों को बनाया हवस का शिकार



जयपुर।OMG! जयपुर में दो बहनों को बनाया हवस का शिकार
OMG! जयपुर में दो बहनों को बनाया हवस का शिकार

राजधानी जयपुर में दो बहनों के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांधी नगर थाना इलाके में एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो बहनों से दुष्कर्म किया। घटना के सम्बंध में पीडि़ताओं की मां ने मामला दर्ज करवाया।

पुलिस के अनुसार बाईजी की कोठी निवासी एक 40 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि आरोपी जीतेंद्र मीणा उसकी 16 साल की बेटी को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया और वहां पर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाए। यह घटना करीब 5-6 माह पुरानी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी उसकी बेटी से वेश्यावृत्ति करवाता था।

पीड़िता की मां के मुताबिक़ एक दिन छोटी बेटी से मिलवाने के बहाने आरोपी उसकी बड़ी बेटी को अपने साथ ले गया और वहां पर उसे पानी में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया। इससे वह बेहोश हो गई। आरोपी व उसके दोस्त ने उसकी बड़ी बेटी के साथ भी दुष्कर्म किया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों बहनें किसी तरह उनके चंगुल से निकल कर घर पहुंची और आपबीती बताई। इसके बाद पीडि़ता ने कोर्ट इस्तगासे के ज़रिये मामला दर्ज करवाया।

मामले की जांच एसीपी गांधी नगर कर रहे हैं। मामला दर्ज कर होने के बाद पीडि़त युवतियों का मेडिकल करवाया जा रहा है। आरोपी व उसका दोस्त फिलहाल पुलिस गिरफ्त से फरार है।

शुक्रवार, 27 मई 2016

लाहौर में जुलाई में हो सकती है भारत-पाकिस्तान सीमा वार्ता

लाहौर में जुलाई में हो सकती है भारत-पाकिस्तान सीमा वार्ता

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान की सीमा सुरक्षा में लगे बलों की द्विवार्षिक डीजी स्तर की वार्ता जुलाई में लाहौर में होने की संभावना है. वार्ता में संघर्ष विराम उल्लंघन, घुसपैठ और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरंग खोदने जैसे मुद्दे उठ सकते हैं.




सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच इस तरह की अंतिम बैठक पिछले वर्ष सितम्बर में राष्ट्रीय राजधानी में हुई थी. सूत्रों ने कहा कि रेंजर्स के मुख्यालय लाहौर में 21 जुलाई से 24 जुलाई के बीच परस्पर वार्ता होने पर बलों के बीच आपसी सहमति बन गई है लेकिन अंतिम निर्णय दोनों देशों की सरकार को ही करना है.



पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच के लिए एनआईए टीम के प्रस्तावित पाकिस्तान दौरे के लिए इस्लामाबाद की मंजूरी की प्रतीक्षा है. पाकिस्तान से संयुक्त जांच टीम ने इस वर्ष पठानकोट का दौरा किया था. सूत्रों ने संकेत दिया कि एनआईए की प्रस्तावित यात्रा पर सकारात्मक रुख सीमा सुरक्षा बल और रेंजर्स की बैठक का मार्ग प्रशस्त कर सकता है.



अधिकारियों ने कहा कि दोनों सुरक्षा बलों के बीच पिछली बैठक के बाद से करीब आठ महीने में अंतरराष्ट्रीय सीमा ‘‘अपेक्षाकृत कम संवेदनशील'' रही है और वर्ष 2015 में जम्मू...कश्मीर में हुए संघर्षविराम का उल्लंघन, घुसपैठ और नशीले पदार्थों की तस्करी की घटनाओं की तुलना में इस अवधि में ऐसी घटनाओं में कमी आयी है. उन्होंने कहा कि दोनों सीमा सुरक्षा बलों के बीच द्विवार्षिक बैठक में कई द्विपक्षीय मुद्दों के कारण पहले ही विलंब हो चुका है. सूत्रों ने बताया कि बैठक के लिये एजेन्डा तय किया जा रहा है.

बाड़मेर, प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस



बाड़मेर, प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस


बाड़मेर, 27 मई। मातृ व शिशु मृत्युदर में कमी लाने के उद्धेश्य से

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश में प्रधानमंत्री

सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान संचालित किया जायेगा एवं इसके तहत्

प्रत्येक माह की 9 तारीख को जिला अस्पतालों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य

केन्द्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस दिवस आयोजित किये

जायेंगे। अभियान का शुभारंभ 9 जून को किया जायेगा एवं विशेषकर गर्भवती

महिलाओं को चिकित्सकों व स्त्रीरोग विशेषज्ञों की देखरेख में प्रसवपूर्व

स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक श्री नवीन जैन ने शुक्रवार को

वीडियो क्रान्फ्रेंसिंग में समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों को 9 जनू से प्रारंभ होने वाले

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के आयोजन संबंधी आवश्यक

दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि समस्त प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा

जिला, उपजिला एवं सैटेलाईट अस्पताल गर्मियों में 1 अप्रैल से 30 सितम्बर

तक में प्रातः 8 से 2 बजे तक एवं सर्दियों में 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक

प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस

क्लिनिक संचालित कर सेवाएं सुनिश्चित की जायें। उन्होंने बताया कि 9

तारीख को रविवार होने अथवा राजकीय अवकाश होने की स्थिति में अगले

कार्यदिवस को यह दिवस आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि गर्भवती के

लिए खून की जांच, पेशाब की जांच, रक्तचाप, शुगर इत्यादि जांचों सहित

आवश्यक औषधियां की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी।

1 जून से बेटी जन्म पर मुख्यमंत्री राजश्री योजना

मिशन निदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जानकारी दी कि माननीय

मुख्यमंत्री द्वारा घोषित बजट 2016-17 में घोषित मुख्यमंत्री राजश्री

योजना प्रदेशभर में 1 जून से लागू की जायेगी। उन्होंने बताया कि 31 मई

2016 की रात 12 बजे से पूर्व राजकीय चिकित्सालय एवं जेएसवाई पंजीकृत

चिकित्सालयों में जन्म लेने वाली बच्चियों के जन्म पर पूर्व में संचालित

शुभलक्ष्मी योजना के तहत् देय प्रथम किश्त 2100 रुपये ऑनलाईन माता को देय

होंगे। इससे पूर्व जन्मी समस्त बच्चियों को शुभ लक्ष्मी योजना की शेष रही

किश्तों का भुगतान पूर्वानुसार ही ऑनलाईन देय होगा। उन्होंने बताया कि 1

जून से जन्मी बच्चियों को राजश्री योजना के तहत् चैक के द्वारा माता के

नाम प्रथम किश्त 2500 रुपये की संबंधित चिकित्सा केन्द्र द्वारा दी

जायेगी। बच्ची की आयु 1 वर्ष होने व सम्पूर्ण टीकाकरण होने पश्चात् 2500

रुपये की द्वितीय किश्त भी चैक द्वारा ममता कार्ड के आधार पर जारी की

जायेगी। उन्होंने इस कार्य में गंभीरता बरतने के निर्देश हुए कहा कि शिशु

जन्म पर देय जननी सुरक्षा योजना का लाभ यथावत् ऑनलाईन ओजस सॉफ्टवेयर के

माध्यम से ही देय होगा।

श्री जैन ने बताया कि राजश्री योजना का लाभ मात्र राजस्थान प्रदेश की मूल

निवासी प्रसूताओं को ही देय होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना में देय

अन्य किश्तों का भुगतान महिला एवं बाल विकास द्वारा नियमानुसार किया

जायेगा।

सीमेम कार्यक्रम का पोषण दिवस 5 जून को
मिशन निदेशक ने बताया कि प्रदेश में एसीएफ, यूनीसेफ एवं गेन संस्थानों

के तकनीकी सहयोग से 13 जिलों में संचालित समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन

(सीमेम) कार्यक्रम के तहत् 5 जून को चयनित उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर पोषण

दिवस आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी तक 8वें पोषण दिवस

पर कुपोषण मुक्त श्रेणी में दर्ज बच्चों का 5 जून को पोषण दिवस आयोजित

होगा। इस दिन निगरानी में चल रहे लगभग 7 हजार 500 बच्चों के स्वास्थ्य की

अंतिम जांच की जायेगी। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी के बाद निगरानी में

चले रहे शेष 1 हजार 600 बच्चों की स्वास्थ्य जांच का अंतिम ‘पोषण दिवस‘ 3

जुलाई को आयोजित किया जायेगा। उन्होंने पोषण दिवस में प्रत्येक लक्षित

बच्चे की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु पोषण पहरियों एवं अन्य कार्मिकों

की जिम्मेदारी तय करने एवं गंभीरतापूर्वक दिवस गतिविधियां आयोजित करने के

निर्देश दिये।

----

मिशन इन्द्रधुनष’’ के तहत तीसरे चरण में 7 जून से होगा टीकाकरण

बाड़मेर, 27 मई। शिशु मृत्यु दर पर प्रभावी रोकथाम करने की दृष्टि से

प्रदेश के 13 जिलों में ‘‘मिशन इन्द्रधनुष’’ के तीसरे चरण के तहत 7 जून

से अभियान संचालित कर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम से शेष रहे शत-प्रतिशत

बचो का टीकाकरण के लक्ष्य अर्जित किये जायेंगे।




मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने

बताया कि मिशन इंद्रधनुष के सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। ‘‘मिशन

इन्द्रधनुष’’ अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये विभागीय तैयारियां

अंतिम चरण में हैं। अभियान के तहत प्रदेश के धौलपुर, करौली,सवाईमाधोपुर,

बूंदी, टोंक, जयपुर,जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ एवं अलवर

जिलों में 7 जून से 13 जून तक संचालित कर शहरी कच्ची बस्तियों, घुमक्कड़

परिवार,ईंट भट्टों एवं नव निर्माणाधीन भवनों पर कार्यरत मजदूरों के

बच्चे, दूर दराज के गांव, ढाणियों तथा एएनएम रहित गांवों में नियमित

टीकाकरण से शेष रह रहे 2 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं के

निर्धारित समस्त टीके लगाये जायेंगे।




तीसरे चरण में टीकाकरण से छूटे बच्चों का चतुर्थ चरण में आवश्यक रूप से

टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि एएनएम एवं आशासहयोगिनियों के माध्यम से क्षेत्र का सघन

सर्वे कार्य यथाशीघ्र कराकर टीकाकरण योग्य बालकों की सूची तैयार की जा

रही है।

..........

इस्लामाबाद।मंजूर हुई ये सिफारिश तो पाकिस्तान में शादी से खौफ खाएंगी लड़कियां!



इस्लामाबाद।मंजूर हुई ये सिफारिश तो पाकिस्तान में शादी से खौफ खाएंगी लड़कियां!
मंजूर हुई ये सिफारिश तो पाकिस्तान में शादी से खौफ खाएंगी लड़कियां!

पाकिस्तान में महिलाओं को लेकर एक अजीबोगरीब प्रस्ताव रखा गया है। इसमें काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी ने महिला संरक्षण विधेयक में यह कहा है कि अगर पत्नी पति की बात न मानें तो उसे पत्नी की हल्की पिटाई का हक दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि सीआईआई अपने प्रस्तावित बिल को पंजाब असेंबली भेजेगी। हालांकि ये सिफारिशें मानने को संसद बाध्य नहीं है। सिफारिश करने वाली संस्था काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी को पाकिस्तान में कानूनी दर्जा हासिल है। सीआईआई का दावा है कि उनका यह प्रस्ताव शरिया और कुरान के मुताबिक है।




संस्थान ने कहा है कि अगर औरत पति की बात न माने, उसके अनुसार कपड़े न पहने, शारीरिक संबंध बनाने से मना करे, हिजाब न पहने, तो पति उसे पीट सकता है। इसके अलावा इसमें अजनबियों से बात करना, तेज आवाज में बोलना और पति की सहमति के बगैर लोगों की आर्थिक मदद करना भी शामिल है। इन स्थितियों में भी पति का पत्नी को पीटना वाजिब है।




इस नए बिल में महिलाओं पर कई बैन लगाए

नए बिल अनुसार पाकिस्तान में महिलाएं विदेशी डेलीगेशन का स्वागत नहीं कर सकतीं। बिल में कहा गया है िक महिला नर्सें पुरुष मरीजों का ध्यान नहीं रख सकती हैं। वे किसी फौजी लड़ाई का हिस्सा नहीं बन सकतीं। वे किसी एड में भी काम नहीं कर सकतीं। प्राइमरी एजुकेशन के बाद लड़कियां को-एड स्कूलों में नहीं पढ़ सकतीं। गौरतलब है कि इससे पहले भी सीआईआई ने एक बिल बनाया था, जिसे पंजाब असेंबलीने गैर इस्लामी करार देकर ठुकरा दिया था।




कुछ आजादी भी इसमें महिलाओं को दी गई

गर्भधारण के 120 दिन बाद अबॉर्शन करवाने को हत्या करना माना जाए। राजनीति में जा सकेंगी। अपने पेरेंट्स की इजाजत के बिना निकाह कर सकेंगी। इसके अलावा गैर मुस्लिम महिला का जबरन धर्म बदलवाने वाले को तीन साल की सजा का प्रस्ताव भी रखा गया है। साथ ही अपने पुराने धर्म में लौटने वाली महिला को मौत की सजा दी जाए। सीआईआई का दावा है कि उनके प्रपोजल के जरिए डोमेस्टिक वॉयलेंस को कानूनी रूप दिया जा सकेगा।

मुकुंदगढ़.पति की यह बात बताने के बहाने विवाहिता से गैंगरेप



मुकुंदगढ़.पति की यह बात बताने के बहाने विवाहिता से गैंगरेप


एक विवाहिता से गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना 11 दिन पुरानी है। थानाप्रभारी भंवर सिंह पूनिया ने बताया कि पीडि़ता ने रिपोर्ट दी है कि वह 15 मई को अपने बच्चों को साथ लेकर बस से अपने पीहर सीकर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया।


पति की यह बात बताने के बहाने विवाहिता से गैंगरेप




फोन करने वाले ने उसको उसके पति की वीडियो क्लीप दिखाने और डूंडलोद के झूंपा बस स्टेंड पर बस से उतरने को कहा तो वह वहां उतर गई। थोड़ी देर बाद पीछे से कू्रजर गाड़ी आई, जिसमें तीन आरोपित सवार होकर आए। उन्होंने क्लीप दिखाने की कहकर उसको व बच्चों को गाड़ी में बैठा लिया। आरोपित गाड़ी को नवलगढ़ की ओर ले गए। रास्ते में डरा धमकाकर दो आरोपितों ने उसके मुंह पर रुमाल लगाकर बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और रास्ते में छोड गए।










आरोतिपों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर धमकी भी दी। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि आरोपितों में से एक आरोपी अपना नाम विवेक चौधरी बता रहा था। घटना के बाद पीडि़ता अपने पीहर चली गई और अब वापस लौटकर पति व अन्य परिजनों को आपबीती बताई तो मामले का खुलासा हुआ। मामले की जांच नवलगढ़ डीएसपी अर्जुनराम चौधरी कर रहे हैं।

सीकर.चूरू, जयपुर और केरल में लुटती रही इस नाबालिग की अस्मत



सीकर.चूरू, जयपुर और केरल में लुटती रही इस नाबालिग की अस्मत
चूरू, जयपुर और केरल में लुटती रही इस नाबालिग की अस्मत

नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में सेशन न्यायाधीश अभय चतुर्वेदी ने आरोपित ट्रक चालक चुन्नीलाल जाट को दस साल के कठोर कारावास व 30 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।




प्रकरण में चूरू स्थित भूखरेड़ी निवासी गिरधारी लाल जाट, कोलासर निवासी मदनलाल जाट व झुंझुनूं स्थित नगली सलेदीसिंह निवासी अमरसिंह राजपूत को संदेह के लाभ में बरी कर दिया गया। लोक अभियोजक शिवरतन शर्मा ने सरकार की ओर से मामले में बहस की है।




शर्मा ने बताया कि 28 अप्रेल 2014 को नरोदड़ा निवासी परिवादी ने लक्ष्मणगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया की उसकी 16 वर्षीय पुत्री रात में घर से बगैर बताए कहीं चली गई है। इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। लगभग डेढ़ माह बाद नाबालिग चूरू स्थित तारानगर से बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।




कई स्थानों पर किया दुष्कर्म




घर से निकलने बाद नाबालिग ने रतनगढ़ स्थित भूखरेड़ी निवासी चुन्नीलाल जाट को फोन किया। चुन्नीलाल ने उसे मुकेश के साथ जयपुर आने के लिए कहा। मुकेश ने नाबालिग को बस में बैठाकर जयपुर भेज दिया।







जयपुर से चुन्नीलाल ने नाबालिग को अपने साथ लेकर केरल चला गया। वहां शादी का झांसा देकर एक माह तक दुष्कर्म किया। उसके बाद चुन्नीलाल उसे जयपुर स्थित लोहामंडी में लेकर आ गया।




जहां कुछ दिनों साथ रखने के बाद उसे तारानगर लेकर आ गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरपïतार कर लिया। नाबालिग को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।




संदेह के लाभ में तीन बरी




दुष्कर्म प्रकरण में तीन जनों को मदद करने के मामले में संदेेह का लाभ देते हुए न्यायालय ने बरी कर दिया। जांच में सामने आया कि चुन्नीलाल को अमरसिंह ने केरल के त्रिशूल में कमरा दिलवाया। उसके बाद गिरधारी ने जयपुर में कमरा दिलाया।

बालोतरा.ईटीपी रखरखाव के दौरान हादसा, श्रमिक की मौत



बालोतरा.ईटीपी रखरखाव के दौरान हादसा, श्रमिक की मौतईटीपी रखरखाव के दौरान हादसा, श्रमिक की मौत


शहर के औद्योगिक क्षेत्र चतुर्थचरण स्थित एक कारखाने में शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे ईटीपी (ईफ्यूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट) के टैंक में पानी भरने के दौरान हुए हादसे में एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार साहिल कॉटन में ईटीपी टैंक में पानी भरते समय प्लांट दीवार तोड़ पास ही के खाली भूखंड में गिर गया। इससे श्रमिक बंशीलाल (22) पुत्र छोगाराम मेघवाल निवासी थापन (सिवाना) नीचे दब गया।

प्लांट मशीनरी को नीचे गिरी देख कारखाना मालिक ने पास ही खुदाईकर रहे बुल्डोजर के चालक को बुलाया और बुल्डोजर की सहायता से टैंकों को ऊपर उठा श्रमिक को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना पर थानाधिकारी गौरव अमरावत ने मौके पर पहुंच साथी श्रमिकों व कारखाना मालिक प्रमोद अग्रवाल से घटना के संबंध में पूछताछ की। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

अजमेर.बड़ी खबर....प्रधानमंत्री मोदी का अजमेर दौरा रद्द ,31 को नहीं आयेंगे मोदी



अजमेर.बड़ी खबर....प्रधानमंत्री मोदी का अजमेर दौरा रद्द ,31 को नहीं आयेंगे मोदीबड़ी खबर....प्रधानमंत्री मोदी का अजमेर दौरा रद्द ,31 को नहीं आयेंगे मोदी


प्रधानमंत्री मोदी का 31 मई को अजमेर दौरा रद्द हो गया है। एक तरफ राज्य सरकार और भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के मगंलवार को अजमेर के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियों में जुटे थे वहीं जिला कलेक्टर से मिली सूचनाओं के अनुसार मोदी का 31 मई को प्रस्तावित दौरा फिलहाल रद्द हो गया है।




मोदी के अजमेर नहीं आने के पीछे राज्यसभा चुनाव की नजदीक आती तारीख को कारण बताया जा रहा है। केन्द्र में सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर मोदी का यह दौरा दो दिन पहले ही प्रस्तावित हुआ था।

जयपुर।फिर निकला गुर्जर आंदोलन का जिन्न, अब 'आरक्षण' के लिए दिल्ली में डालेंगे महापड़ाव



जयपुर।फिर निकला गुर्जर आंदोलन का जिन्न, अब 'आरक्षण' के लिए दिल्ली में डालेंगे महापड़ावफिर निकला गुर्जर आंदोलन का जिन्न, अब 'आरक्षण' के लिए दिल्ली में डालेंगे महापड़ाव


अखिल भारतीय गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा है कि विशेष पिछड़ा वर्ग के तहत गुर्जर समाज को पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर दो अक्टूबर को दिल्ली में पड़ाव डाला जायेगा। विधूड़ी ने पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार ने पांच प्रतिशत आरक्षण के मामले में केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है जिस पर अमल के लिये केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।




उन्होंने बताया कि गुर्जर समाज के लोग दो अक्टूबर को दिल्ली के जंतर मंतर या रामलीला मैदान में पड़ाव डालेंगे। उन्होंने बताया कि संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने के बाद ही गुर्जरों को हक मिल सकता है, नहीं तो इस मामले में किये गए किसी भी निर्णय पर न्यायालय की तलवार लटकी रहेगी। विधुड़ी ने गुर्जर आंदोलन के दौरान हजारों गुर्जरों पर लगाए गए मुकदमों को वापस लेने, देवनारायण बोर्ड का गठन कर गुर्जर गांवों में विकास राशि खर्च करने की मांग की है।




गुर्जर नेता को राज्यसभा में भेजने की मांग

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने भारतीय जनता पार्टी से गुर्जर समाज के नेता को राज्यसभा में भेजने की अपील की है। विधूड़ी ने बताया कि गुर्जरों का एक भी प्रतिनिधि राज्यसभा में नहीं है, लिहाजा भाजपा को इसके लिए आगे आना चाहिए।




उन्होंने कहा कि राजस्थान गुर्जर आरक्षण समिति के सदस्य को उम्मीदवार नहीं बनाया जाना चाहिए, क्योंकि इससे समाज में गलत संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के गुर्जर नेता को ही राज्यभा में भेजा जाना चाहिए।

भीलवाड़ा।भीलवाड़ा चंदा शर्मा हत्याकांड: आरोपित जयेश ने किया आत्मसमर्पण



भीलवाड़ा।भीलवाड़ा चंदा शर्मा हत्याकांड: आरोपित जयेश ने किया आत्मसमर्पणभीलवाड़ा चंदा शर्मा हत्याकांड: आरोपित जयेश ने किया आत्मसमर्पण
शहर के एक निजी चिकित्सालय में 11 मार्च को वार्ड लेडी चंदा शर्मा की हत्या के आरोपित जयेश शर्मा ने गुरुवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए उसकी तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी थी।


गौरतलब है कि मूलत: पण्डेर एवं हाल संजय कॉलोनी निवासी चंदा (36) पत्नी विष्णु शर्मा यहां नेहरू रोड स्थित रामस्नेही चिकित्सालय में वार्ड लेडी पद पर कार्यरत थी। वह 11 मार्च को सुबह 7.45 बजे ड्यूटी के लिए चिकित्सालय पहुंची थी। यहां ड्रेस चैंज करने के लिए वो चैंजिंग रूम में गई। थोड़ी देर बाद अचेत मिली चंदा को वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां चंदा ने दम तोड़ दिया।

सीसीटीवी से हुआ था खुलासा

यहां परिजनों के कहने पर चिकित्सालय प्रशासन ने चिकित्सालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कैमरे में आरोपित जयेश नजर आ गया। विष्णु ने जयेश की पहचान अपने परिचित के रूप में करते हुए बताया कि उससे लेन-देन होने से उसका आना जाना घर भी रहता है। इस घटनाक्रम के खुलासे के बाद भीमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा चंदा के पति विष्णु की रिपोर्ट पर पुलिस ने जयेश के खिलाफ चंदा पर कातिलाना हमला कर उसकी जान लेने के प्रयास का मामला दर्ज किया था। चिकित्सालय में चंदा ने जिन्दगी और मौत से जूझते हुए दम तोड दिया था।

बागोर।केलवा दुर्घटना में भीलवाड़ा के पांच जनों की मौत, गांव में मचा कोहराम



बागोर।केलवा दुर्घटना में भीलवाड़ा के पांच जनों की मौत, गांव में मचा कोहरामVideo: केलवा दुर्घटना में भीलवाड़ा के पांच जनों की मौत, गांव में मचा कोहराम
राजसमन्द जिले के केलवा में पसुंद गांव के पास कोटा स्टोन फेक्ट्री के सामने गुरुवार रात ट्रक व जीप की भिड़न्त में 11 जनो की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमे से 5 जने भीलवाड़ा जिले के बागोर थाना क्षेत्र के बावलास गांव के थे। बावलास गांव में लोगो को घटना की सूचना मिली तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव का हर आदमी मृतक के घर पर जमा था और शवों के आने से पहले दाह संस्कार की तैयारियों में जुट गए।
दुघर्टना में बावलास निवासी बालूराम(43) पुत्र सोहन सरगरा, पत्नी रेखा (35), बेटा पुष्कर (6) बेटी पूजा (3) व 6 माह का सागर की मृत्यु हो गई। ज्योहीं शव गांव में पहुंचे पूरे गांव में कोहराम मच गया। हर व्यक्ति की आंखे नम हो गई। पांचों शवों का एक साथ अंतिम संस्‍कार किया गया।

पांचों शवों का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक बालूराम उसके साले विनोद व अन्य परिजनों के साथ कुल 11 जने सगाई के लिए निकले थे। गुरुवार देर रात राजसमन्द जिले के केलवा पसुंद के पास में जीप को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें 11 जनों की मौत हो गई।

जोधपुर: रक्षा क्षेत्र में एक और उपलब्धि... एडवांस ब्रह्मोस का सफल परीक्षण

जोधपुर: रक्षा क्षेत्र में एक और उपलब्धि... एडवांस ब्रह्मोस का सफल परीक्षण
जोधपुर: रक्षा क्षेत्र में एक और उपलब्धि... एडवांस ब्रह्मोस का सफल परीक्षण

भारतीय वायुसेना की ओर से शुक्रवार अपरान्ह लैण्ड अटैक सुपरसॉनिक क्रूस मिसाइल सिस्टम ब्रह्मोस का पश्चिमी क्षेत्र में सफल परीक्षण किया गया। अद्वितीय ब्रह्मोस वैपन सिस्टम ने कई अवसरों पर अपना प्रभुत्व स्थापित किया है।

पश्चिमी क्षेत्र के फायरिंग रेंज में हुए परीक्षण में ब्रह्मोस मिशन के सभी पैमानों पर खरा उतरा। अधिकारियों ने बताया कि सभी उड़ान मानकों के साथ ब्रह्मोस ने निर्धारित लक्ष्य का सफलतापूर्वक खात्मा किया। ब्रह्मोस एयरोस्पेस के सीईओ और एमडी सुधीर मिश्रा ने कहा कि मैं इस जटिल मिशन की सफलता पर भारतीय वायुसेना को बधाई देता हूं। ब्रह्मोस एक बार फिर सर्वोत्तम सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल सिस्टम बनकर दुनिया में उभरा है।













डीआरडीओ चीफ डॉ. एस क्रिस्टोफर ने भी भारतीय वायुसेना, ब्रह्मोस टीम और मिशन में शामिल डीआरडीओ वैज्ञानिकों को मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी है।








हाल ही में पिछले साल भारतीय सेना की ओर से किए गए एक अभियान में पहाड़ युद्ध (माउंटेन वॉरफेयर) मोड में इसकी एक्युरेसी को पुर्नस्थापित किया गया है।








इस फॉर्मिडेबल मिसाइल सिस्टम ने भारतीय सेना की तीनों विंग्स को त्रुटिहीन एंटी शिप और जमीनी हमले की क्षमता के साथ सशक्त किया है।








जेवी के इस मॉडल ने कम से कम समय में अच्छे परिणाम दिए हैं। भारत के अलावा भी कई देश हैं, जो इस हथियार को अपनी सेना में शामिल करना चाहते हैं।

जैसलमेर ,मुख्यमंत्री राज श्री योजना 1 जून 2016 से होगी लागू



जैसलमेर ,प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का शुभारम्भ 9 जून 2016 को
जैसलमेर , 27 मई/श्री नवीन जैन,मिषन निदेषक ,एनएचएम, ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला को गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच सुविधाएॅ उपलब्ध कराने के उद्देष्य से भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देष में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारम्भ 9 जून 2016 को किया जायेगा। प्रत्येक माह के एक निष्चित दिन हर माह की 9 तारीख को जिले के प्रत्येक प्राथमिक,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के रूप में आयोजित किया जायेगा। 9 तारीख को रविवार अथवा अवकाष होने पर अगले कार्य दिवस को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया जायेगा। मिषन निदेषक जैन शुक्रवार को जयपुर से विडियो कान्फ्रेस के माध्यम से राज्य के सभी जिला स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने बताया कि राज्य में प्रत्येक माह के प्रथम,तृतीय एवं चतुर्थ शुक्रवार को गाॅयनाक्लोजिस्ट द्वारा कार्ययोजनानुसार निष्चित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर आयोजित किये जा रहे सुरक्षित मातृत्व दिवस यथावत आयोजित होगें। उन्होने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला महत्वपूर्ण है,हर गर्भवती महिला को विषेष देखभाल आवष्यक रूप से मिलनी चाहिए तथा सभी गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच होना आवष्यक है। जिससे समय पर खतरों की पहचान कर मातृ मृत्यु को कम किया जा सकता है। उन्होने बताया कि प्रत्येक माह के चैथे गुरूवार को प्रसूति नियोजन दिवस उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर पूर्व की भांति यथावत आयोजित किये जायेगे।

आषा एवं एएनएम करेगी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का प्रचार प्रसार
उन्होनेे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने क्षैत्र में प्रत्येक माह 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार एएनएम एवं आषा द्वारा करवाये जाने के निर्देष दिये। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजन से एक सप्ताह पूर्व एएनएम आषा ,आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं की मदद से बैठक आयोजित कर गर्भवती महिलाओं को अभियान में प्रदान की जाने वाली प्रसव पूर्व सेवाओं के बारे में जानकारी व परामर्ष प्रदान करेगी। जिले में कार्यरत आषाओं द्वारा आषा डायरी में दर्ज अपने क्षैत्र की प्रत्येक लाभार्थियों को प्रसव पूर्व जाॅच के लिए पे्ररित किया जायेगा। आषा अपने घर - घर भ्रमण में गर्भवती महिलाओं से सम्पर्क कर प्रसव काल एवं प्रसवोपरान्त स्वास्थ्य जाॅच कराने के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान करेगी। आषा द्वारा चिन्हित गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन कराने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के दौरान लाभार्थियों को चिकित्सा संस्थान तक लाने एवं सभी गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने एवं बैंक खाता खुलवाने के लिए प्रेरित किया जायेगा।

उन्होनेे बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का चिकित्सा संस्थानों पर सफल क्रियान्वयन करने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान की गयी है। चिकित्सा संस्थान पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अन्तर्गत प्रसव पूर्व जाॅच के लिए निर्धारित कक्ष में चिकित्सक द्वारा एएनसी सेवाये प्रदान की जायेगी तथा प्रसव पूर्व जाॅच के लिए आवष्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिष्चितता भी की जायेगी। गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व आवष्यक जाॅचें भी की जायेगी। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के लिए पृथक रजिस्टर संधारित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री राज श्री योजना 1 जून 2016 से होगी लागू
  नवीन जैन, मिषन निदेषक, एनएचएम ने बताया कि वितीय वर्ष 2016-17 की बजट घोषणा के अनुसार राजस्थान राज्य में 1 जून 2016 से मुख्यमंत्री राज श्री योजना लागू की जावेगी। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री राज श्री योजना मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना के स्थान पर प्रारम्भ की जायेगी। मुख्यमंत्री राज श्री योजना के अन्तर्गत राज्य के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं जननी सुरक्षा योजना में अधिस्वीकृत निजी चिकित्सा संस्थानों पर बालिका के जीवित जन्म पर प्रथम किष्त 2500 रूपये एवं बालिका के 1 वर्ष पूर्ण करने व पूर्ण टीकाकरण होने पर 2500 रूपये की द्वितीय किष्त दी जायेगी।

1 जून 2016 से मुख्यमंत्री राज श्री योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली राषि का भुगतान एकाउन्ट पेयी चैक के माध्यम से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं उच्चतर चिकित्सा संस्थानों पर जननी सुरक्षा योजना के तहत देय परिलाभ ओजस साॅफ्टवेयर के माध्यम से ही दिया जायेगा। आयोजित विडियो कान्फ्रेस में जैसलमेर जिला स्तर से डाॅ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,डाॅ.आर.पी.गर्ग जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी , डाॅ.जे.आर.पंवार,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व आषीष खण्डेलवाल,जिला कार्यक्रम प्रबंधक , एनएचएम उपस्थित थे ।

समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम अन्तर्गत पोषण दिवस
5 जून 2016 को होगा आयोजित

जैसलमेर , 27 मई/डाॅ.एन.आर.नायक ने बताया कि जैसलमेर जिले में संचालित समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम (सीएमएएम) के अन्तर्गत सम व जैसलमेर ब्लाॅक में सेक्टर स्तर पर 5 जून 2016 को पोषण दिवस का आयोजन किया जायेगा। डाॅ. नायक ने बताया कि समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित पोषण दिवस में चिन्हित बच्चों का वजन, लम्बाई व एमयूएसी टेप के माध्यम से पोषण की स्थिति की जाॅच की जायेगी।

---000---

रामदेवरा में नषा मुक्ति षिविर 29 मई 2016 से
जैसलमेर , 27 मई/डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा डोडा पोस्त से नषा करने वाले रोगियों को नषा मुक्ति दिलवाने के लिए जिले में नया सवेरा कार्ययोजना के अन्तर्गत दिनांक 29 मई 2016 से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामदेवरा में डी एडीक्षन कैम्प आयोजित किया जायेगा।

उन्होने बताया कि डोडा पोस्त से नषा मुक्ति के लिए आयोजित कैम्प में डोडा पोस्त से नषा करने वाले रोगियों को नषा मुक्ति दिलवाने का कार्य किया जायेगा।

---000---

चिकित्सा संस्थानों में 30 मई 2016 से 13 जून 2016 तक स्वच्छता पखवाडे का होगा आयोजन
जैसलमेर , 27 मई/डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों में स्वच्छता के आयामों को प्राप्त करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत 30 मई 2016 से 13 जून 2016 तक पखवाडे का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत आयोजित पखवाडे का मुख्य उद्देष्य समस्त चिकित्सा संस्थानो में स्वच्छता तथा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना है। डाॅ. नायक ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत आयोजित पखवाडे में 30 मई 2016 को सभी चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिको द्वारा अपने कार्यालयों एवं चिकित्सा संस्थानों में सामूहिक स्वच्छता शपथ लेकर स्वच्छता अभियान चलाना आवष्यक रूप से सुनिष्चित किया जायेगा ।

---000---

ग्राम काहला में रात्रि चैपाल सोमवार को
जैसलमेर , 27 मई/ग्राम पंचायत छत्रैल के गांव काहला में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में रात्रि चैपाल का आयोजन सोमवार, 30 मई को सांय 7 बजे रखी गई है। जिला कलक्टर शर्मा रात्रि चैपालों में ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी एवं अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रुप से उपस्थित होवे। उन्हांेने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में स्थित होकर अपनी समस्याएं प्रस्तुत करे।

---000---

रामा मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’

षिविर में 7 नामांतकरण खोले गये


जैसलमेर , 26 मई/ग्रामपंचायत रामा में आयोजित राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि रामा षिविर में 7 नामान्तकरण खोले गये। वहीं 1 खाता विभाजन का मामला निस्तारित किया गया तथा 13 राजस्व नकलें प्रदान की गई। षिविर में उपखंड अधिकारी फतेहगढ जयसिंह द्वारा खता दुरुस्ती का 1 मामला निस्तारित किया गया।

---000---

श्री जवाहिर चिकित्सालय में सीवरेज सिस्टम को सुधारें - जिला कलक्टर
मरीजों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करावें एवं सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें - विधायक भाटी

जैसलमेर , 26 मई/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने नगर परिषद के आयुक्त को निर्देष दिये कि वे श्री जवाहिर चिकित्सालय में सीवरेज सिस्टम का आरयूआईडीपी के अभियंता को साथ लेजाकर उसकी पूरी जांच करें एवं उसके स्थाई समाधान की कार्यवाही करे। उन्होंने सीवरेज ड्रीनेज सिस्टम में सुधार लाने के निर्देष दिये। उन्हांेने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे चिकित्सालय में बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण नियमों के अनुसार करें एवं सफाई ठेकेदार को पाबंद करे कि वे निर्धारित स्थान पर बायो मेडिकल वेस्ट डमप करें एवं अन्य कचरा किसी भी सूरत में चिकित्सालय में जलायें नही बल्कि शहर के बाद निर्धारित स्थान पर कचरा डालने की व्यवस्था करे।

जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, उपंखड अधिकारी संजय कुूमार वासू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ जे.आर.पंवार, आयुक्त नगरपरिषद पी.के.छाबडा, सहायक कोषाधिकारी देवकृष्ण पंवार , जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ गजेन्द्र शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डाॅ दामोदर खत्री उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने आयुक्त को निर्देष दिये कि वे चिकित्सालय में बने पानी के ओवरहेड टंैक जिसमें अवैध कनेक्षन के कारण पानी नहीं आ रहा है इसलिए वे इसकी जांच करे एवं अवैध कनेक्षन हटाए तथा पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करावे। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे ट्रोमा सेन्टर के पीछे बने शौचालय को चालू करें एवं वहां पर सफाई कर्मचारी लगावे। उन्हांेने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की मांग पर उपखंड अधिकारी जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे चिकित्सालय के बाहर अवैध रुप से जो वाहन एवं टैक्सियां खडी रहती है उनको वहां से हटाने की कार्यवाही करावे एवं चिकित्सालय का भ्रमण कर व्यवस्था में सुधार करावे।

उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे चिकित्सालय में एक - दो वार्ड को आदर्ष वार्ड के रुप में विकसित करें एवं यह लगना चाहिए कि वास्तव में यह वार्ड आदर्ष है जहां पर सफाई की उचित व्यवस्था , शौचालयों की पूर्ण स्वच्छता के साथ ही अच्छे स्तर के बैड वगैरा हो।

जैसलमेर विधायक भाटी ने प्रमख चिकित्सा अधिकारी को कहा कि वे मरीजों को चिकित्सा सुविधाओं को पूरा लाभ दें। उन्होंने चिकित्सालय के वार्डाे के साथ ही शौचालयों की सफाई पर विषेष ध्यान दे एव उनको एकदम स्वच्छ रखावे। उन्होंने अस्पताल में जो कार्य करवाये जाने है उनको करावे। उन्होंने चिकित्सालय के दोनो गेटो पर होमगार्ड लगाने की भी आवष्यकता जताई।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ पंवार ने अस्पताल परिसर में बने बाॅथरुमों की मरम्म्त कराने के साथ ही पंलग , लाॅकर , खिडकिया, दरवाजों पर रंग रोंगन एवं भवनों में सफेदी का कार्य कराने की बात रखी। उन्होंने रिलीफ सोसायटी के माह जनवरी से अपे्रल तक के आविवरण की भी जानकारी प्रदान की।

---000---