रविवार, 8 मई 2016

पाकिस्तान में 11 साल के हिंदू लड़के की कथित यौन उत्पीड़न के बाद हत्या

पाकिस्तान में 11 साल के हिंदू लड़के की कथित यौन उत्पीड़न के बाद हत्या
पाकिस्तान में 11 साल के हिंदू लड़के की कथित यौन उत्पीड़न के बाद हत्या

कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक क्लब के परिसर में 11 साल के एक हिंदू लड़के का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। न्याय की मांग को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है।

क्लब के भीतर स्वीमिंग पूल में मिला शव

बीते 13 अप्रैल को हैदराबाद के एक क्लब के भीतर स्थित स्वीमिंग पूल में एक हिंदू चिकित्सक के बेटे का शव मिला था। परिवार के लोगों का दावा है कि बच्चे को जानबूझकर स्वीमिंग पूल में फेंका गया ताकि यौन उत्पीड़न और हत्या पर परदा डाला जा सके। समाचार पत्र 'डॉन' के अनुसार, बच्चे के पिता चेतन कुमार ने कहा कि क्लब के भीतर कड़ी सुरक्षा के बावजूद उनका बेटा एक घंटे से अधिक समय तक लापता था। बाद में उनके बेटे का शव स्वीमिंग पूल में तैरता मिला और उसके चेहरे पर जख्म के निशान थे। कुमार ने कहा कि बार-बार आग्रह किए जाने के बावजूद क्लब प्रशासन सीसीटीवी फुटेज नहीं दे रहा है।




मेरे बेटे का पहले यौन उत्पीड़न हुआ, फिर हत्या कर दी गई : मृतक के पिता

बहरहाल, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राहत अजीम ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली गई है और मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा, 'हमने सीसीटीवी फुटेज हासिल किया है और क्लब के कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि यह पता किया जा सके कि क्या हुआ, लेकिन पिता का कहना है कि लड़के के शरीर पर जख्म के निशान थे और उसका पहले यौन उत्पीड़न हुआ तथा फिर हत्या कर दी गई।' प्रदर्शनकारियों ने सिंध सरकार से मांग की है कि वह इस लड़के की कथित हत्या की जांच कराए।




नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य किश्वन चंद पारवानी ने कहा कि लड़का डूबा नहीं, बल्कि उसका यौन उत्पीड़न करके उसे पूल में फेंक दिया गया। हिंदू पंचायत के कार्यकर्ता करमानी ने आरोप लगाया कि लड़के का यौन उत्पीड़न के बाद उसकी हत्या की गई।

अहमदाबाद।समलैंगिक प्रेमी ने अनैतिक संबंध बनाने के बाद की साथी की हत्या

अहमदाबाद।समलैंगिक प्रेमी ने अनैतिक संबंध बनाने के बाद की साथी की हत्या
समलैंगिक प्रेमी ने अनैतिक संबंध बनाने के बाद की साथी की हत्या
गुजरात में अहमदाबाद के डेहगाम में साहूकार राकेश नाम के शख्स की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। राकेश का शव उसके घर में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले छानबीन की तो चौंकाने वाली जानिकारियां सामने आईं हैं। पुलिस के मुताबिक राकेश की हत्या उसके ही समलैंगिक प्रेमी ने की है। घटना 15 अप्रैल की रात की है। पुलिस इस मामले में हत्यारोपी तक मात्र एक हफ्ते में पहुंचने में सफल रही।


इस मामले में गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी समेत अन्य दो लोगों से पूछताछ में पता चला कि राकेश की हत्या उसके समलैंगिग प्रेमी ने की है। हत्यारे को राकेश के पास मौजूद कुछ सोने के आभूषणों को देख लालच आ गया और फिर उसने उन आभूषणों को पाने के लिए राकेश की हत्या कर दी।


अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक हत्या से पहले राकेश के साथ अप्राकृतिक सेक्स भी किया गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो यह बात पता चली। इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी पर हत्या के साथ ही धारा 377 के तहत मामला दर्ज किया है।


राकेश की सोसाइटी के पड़ोसियों ने उसके घर से बदबू आने की बात कही, जिसके बाद राकेश के घरवालों ने पहुंचकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला। जब किसी तरह से दरवाजा खोलकर परिजन अंदर पहुंचे तो देखा कि राकेश का शव अर्धनग्न अवस्‍था में पड़ा है।


घरवालों ने पुलिस को बताया कि राकेश गले में हार, कानों में सोने की बालियां और हाथ में सोने के कंगन पहनता था। लेकिन जब शव मिला तो यह सभी गहने गायब थे। डॉक्‍टरों ने राकेश की मौत का कारण गला घोंटना बताया। वहीं आरोपियों की पहचान राकेश के दाहिन हाथ में बने टैटू से की गई।

।जयपुरलेडी डॉन की जेल में दादागिरी, देती है आनंदपाल की धमकी



जयपुरलेडी डॉन की जेल में दादागिरी, देती है आनंदपाल की धमकी
लेडी डॉन की जेल में दादागिरी, देती है आनंदपाल की धमकी
अपहरण, हत्या, हथियार तस्करी जैसे संगीन अपराध करने पर जेल में सजा काट रही महिला कैदी अनुराधा चौधरी धमकियां दे रही है। जेल में वीआईपी सुविधाएं लेने के लिए वह जेल अधिकारियों को कुख्यात गैंगस्टर आंनदपाल के नाम की धमकी दे रही है। वहीं शनिवार को डीडवाना कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस व जेल अधिकारियों की शिकायत भी की है।


जुलाई 2015 में अनुराधा चौधरी को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसे जयपुर स्थित महिला जेल भेज दिया गया। अनुराधा ने अपने पति दीपक के साथ मिलकर सीकर में शेयर ट्रेङ्क्षिग का काम शुरू किया था। दोनों ने मिलकर लोगों के लाखों रुपए ट्रेडिंग में गंवा दिए। घाटा होने पर लोगों का कर्ज ज्यादा हो गया और व्यवसाय बंद करना पड़ा। पैसा वापस लौटाने का दबाव बना तो उसने हिस्ट्रीशीटर बलबीर बानूड़ा के जरिए कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह से संपर्क किया। अपराध जगत में कदम रखने के बाद वह भी धीरे-धीरे इस गिरोह में शामिल हो गई। इसके बाद उसने कई अपराधों को अंजाम दिया। इसमें अपहरण, हत्या, फिरौती, हथियार तस्करी के जैसे मामले शामिल है।



मोबाइल रखने की मांग

जेल प्रशासन के अनुसार अनुराधा वीआईपी सुविधाओं के साथ मोबाइल की मांग करती है। इस बारे में वह कई बार जेल अधीक्षक मोनिका अग्रवाल को बोल भी चुकी है, लेकिन जेल नियमों के अनुसार हर बार उसे सुविधा देने से मना कर दिया जाता है। इस बात से खफा होकर वह आनंदपाल के नाम की धमकी देती है। साथ ही यह भी कहती है कि तुम्हें बुरा अंजाम भुगतना होगा।

इनका कहना है
जेल में सजा काट रही कैदी अनुराधा चौधरी ऐशो आराम की सुविधा मांगती है। इस बारे में उसे कहा भी गया है कि अन्य कैदियों को मिलने वाली सुविधाएं ही उसे मिलेगी। लेकिन वह इस बात को लेकर आए दिन जेल में हंगामा करती है। वहीं आनंदपाल के नाम की धमकी भी देती है। जेल में सजा काट रही अन्य महिला कैदियों को भी परेशान करती है।

मोनिका अग्रवाल, महिला जेल अधीक्षक, जयपुर।

बारां.उप सभापति तीसरी बार रिमांड पर, राज उगलवाने में लगी पुलिस



बारां.उप सभापति तीसरी बार रिमांड पर, राज उगलवाने में लगी पुलिसउप सभापति तीसरी बार रिमांड पर, राज उगलवाने में लगी पुलिस


न्यायालय के फर्जी आदेश जारी कर बैंक खाता सीज मुक्त कराने के मामले में गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर चल रहे नगर परिषद के उप सभापति कमल राठौर से कोतवाली पुलिस राज उगलवाने में लगी है। राठौर को तीसरी बार रिमांड पर लेने के बाद विस्तृत पूछताछ की जा रही है।




कोतवाली प्रभारी सुगन सिंह राठौड़ ने बताया कि धोखाधड़ी के उक्त प्रकरण में पूरी पूछताछ के लिए उसे 10 मई तक के लिए रिमांड पर लिया गया था। इस अवधि में उससे पूछताछ जारी है।




इसी प्रकरण में गिरफ्तार जितेश चंदेल को भी गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को रिमांड पर लिया गया था। उससे भी पूछताछ की जा रही है।

बाड़मेर.शहीद धर्माराम मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित

बाड़मेर.शहीद धर्माराम मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित



वीर सपूत शहीद धर्माराम जाट को अदम्य साहस व वीरता के लिए मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में शनिवार को आयोजित समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शहीद की वीरांगना टीमू देवी व माता अमरू देवी को शौर्य चक्र प्रदान किया। समारेाह में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, थल सेना अध्यक्ष जनरल दलबीरसिंह सुहाग सहित कई हस्तियां मौजूद रही। समारोह में शहीद के भाई गौरव सैनिक विजाराम व भाभी अनिता भी शरीक हुए।
आखिरी सांस तक लड़े, आतंकियों को ढेर किया
बाड़मेर जिले की ग्राम पंचायत तारातरा के विलासर गांव निवासी धर्माराम जाट सेना की 1 राष्ट्रीय राइफल्स में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तैनात थे। सेना के गश्ती दल को 25 मई 2015 को संदेश मिला कि एक गांव में आतंकी घुस आए हैं। उनके एक मकान में छिपे हुए होने की सूचना थी। सेना के गश्ती दल ने उस मकान को घेर लिया, जिसमें आतंकी छिपे हुए थे। गश्ती दल के कमाण्डर की सुरक्षा में तैनात धर्माराम की चौकस निगाहों ने देखा कि एक आतंकी भागते हुए छत पर पहुंच गया है और वहां से दनादन गोलियां बरसा रहा है। कमाण्डर व साथियों की हिफाजत करते हुए जाट ने उस पर फायर खोल ढेर कर दिया। उस दौरान एक अन्य आतंकी ने गोलियां बरसाई।
आमने-सामने के मुकाबले में जांबाज धर्माराम के पेट के निचले हिस्से में गोली लगी। फिर भी वह लड़ते रहे और आतंकी को मार गिराया। सेना के इस सफल ऑपरेशन में इस जाबांज ने आतंकियों को मार गिराने के साथ अपने कमाण्डर व साथियों का भी बचाव किया। घायल धर्माराम को सेना के हेलीकॉप्टर से सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। वे देश के लिए शहीद हो गए। अदम्य साहस व वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित करने की घोषणा इसी 26 जनवरी को की गई।
तारातरा में शहीद की प्रतिमा
जांबाज की याद में उनके गांव तारातरा में आदमकद प्रतिमा लगाई जा रही है, जिसका अनावरण शहादत की प्रथम वर्षगांठ पर 25 मई को होगा। गांव के एक विद्यालय का नाम भी शहीद धर्माराम के नाम पर रखा गया है। शहीद की वीरांगना टीमू देवी अपने मासूम पुत्र हरीश को सेना में भेजने का इरादा रखती है और उन्हें शहीद की वीरांगना कहलाने पर गर्व है।

बाड़मेर.25 दिन बंद रहेगा बाड़मेर-जोधपुर रेल मार्ग



बाड़मेर.25 दिन बंद रहेगा बाड़मेर-जोधपुर रेल मार्ग
25 दिन बंद रहेगा बाड़मेर-जोधपुर रेल मार्ग
जोधपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड पुनर्निर्माण व आधुनिक सिग्नल प्रणाली स्थापित करने को लेकर 16 मई से 10 जून तक रेल संचालन प्रभावित रहेगा। ऐसे में बाड़मेर से जोधपुर के मध्य चलने वाली दो डेमू गाडिय़ों का संचालन नहीं होगा। वहीं मालानी एक्सप्रेस के यात्रियों को भी बीच में उतरकर दूसरी ट्रेन में बैठना पड़ेगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि इस दौरान 12 रेलगाडिय़ां रद्द रहेगी जबकि 25 आंशिक रद्द रहेगी। वहीं 2 रेलगाडिय़ों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

नहीं चलेगी दोनों डेमू

बाड़मेर से सुबह 4:45 बजे और रात 12:30 बजे जोधपुर जाने वाली डेमू (लोकल ट्रेन) को 16 मई से 9 जून तक पूर्णतया रद्द कर दिया है। इस दौरान जोधपुर से दोपहर 1:15 बजे और रात 11 बजे बाड़मेर के लिए चलने वाली डेमू भी नहीं चलेगी।

दोपहर वाली पैसेंजर जाएगी

बाड़मेर से दोपहर 1 बजे जोधपुर जाने वाली सवारी (पैसेंजर) गाड़ी 16 मई से 9 जून तक भगत की कोठी तक ही संचालित होगी। वापसी में जोधपुर से 9 बजे चलने वाली यह गाड़ी भी 17 मई से 10 जून तक भगत की कोठी से ही रवाना होगी।

मालाणी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था

सीमावर्ती बाड़मेर जिले को देश की राजधानी दिल्ली से जोडऩे वाली मालाणी एक्सप्रेस 16 मई से 9 जून तक राई का बाग और भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के बीच रद्द रहेगी। मालाणी के यात्रियों को राई का बाग और भगत की कोठी स्टेशन तक लाने-जाने के लिए रेलवे वैकल्पिक व्यवस्था करेगा।

यात्रियों का उठानी पड़ेगी परेशानी

जोधपुर व बाड़मेर के बीच चलने वाली दोनों डेमू ट्रेन में यात्री भार अच्छा रहता है। क्योंकि अधिकांश स्टेशनों पर बसों का परिवहन सुचारू नहीं होने से यात्री रेल यात्रा पर ही निर्भर है। एेसे में बाड़मेर से चलने वाली रेलगाडिय़ों को समदड़ी व लूणी तक संचालित किया जाता तो रेलवे को राजस्व का फायदा मिलता।

बाड़मेर मेजर दलपत शक्ति संगठन ने लगाऐ परिडें



बाड़मेर मेजर दलपत शक्ति संगठन ने लगाऐ परिडें
बाड़मेर 08.05.2016

श्री मेजर दलपत शक्ति संगठन ने स्थानीय कचहरी परिसर व महावीर पार्क मंे परिन्डे लगाये। नगर महामंत्री दिलीपसिंह गोगादेव ने बताया कि इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पक्षी दाना पानी के लिये इधर से उधर भटकते है हमें उनका सहारा बनना चाहिए। इस दौरान संगठन के सभी सदस्यों ने अपने छत पर परिडें लगाने व छुगा डालने की शपथ ली। इस दौरान जिला महामंत्री कानसिंह कोटड़ा, जिला उपाध्यक्ष दानसिंह राठौड़, खीमराजसिंह सोढा, जिलामंत्री सोहनसिंह दांता, जिला प्रवक्ता जसंवतंिसह आगौर, नगर अध्यक्ष गोविन्दसिंह सोढा, नगर उपाध्यक्ष ओमसिंह परमार, जयपालसिंह भाटी, शम्भूसिंह सोलंकी, नगर मंत्री दुंर्जनंिसह भाटी, ओमसिंह दईया झीझनीयाली, स्वरूपंिसह सोढा, रायसिंह जैसिंधर, स्वरूपसिंह, आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

पूजा छाबड़ा ने आज बिहार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से मुलाकात की



पूजा छाबड़ा ने आज बिहार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से मुलाकात की
राजस्थान में सम्पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलनरत समाज सेविका पूजा छाबड़ा ने आज बिहार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से मुलाकात की एवं बिहार में सम्पूर्ण शराबबंदी लागू करने के लिए राजस्थान की करोड़ों महिलाओं की तरफ से शुभकामनाएं प्रेषित की | दिल्ली के बिहार भवन में 1 घंटे से भी अधिक समय तक चली इस मुलाकात में शराबबंदी को लेकर गहन चर्चा कि गई जिसमें बिहार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बताया की यह फैसला बहुत ही कठिन था लेकिन महिलाओं की मांग को देखते हुए इसे लागू किया गया जिसके सकारात्मक प्रभाव अपेक्षा से भी अधिक मिले | मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने समाज सेविका पूजा छाबड़ा को राजस्थान में सम्पूर्ण शराबबंदी के मुद्दे पर हर तरह से समर्थन देने का वादा किया | मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा की यह एक पवित्र आन्दोलन है और इस आन्दोलन में मै गैर राजनैतिक रूप से समर्थन दूंगा | मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा की इस आन्दोलन के किसी भी मंच पर मैं पार्टी या राजनीति की बात नही करूँगा और हर समय आपके लिए तैयार रहूँगा | पूजा छाबड़ा ने राजस्थान में चल रहे शराबबंदी आन्दोलन को समर्थन देने के लिए राजस्थान आने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और कहा कि शराबबंदी के आन्दोलन के मंच पर मै अवश्य आना चाहूँगा और स्व. श्री गुरुशरण छाबड़ा जी के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करूँगा | जल्द ही तारीख तय कर मुख्यमंत्री नितीश कुमार को राजस्थान में बुलाकर एक बड़ी सभा में स्वागत किया जायेगा |

शनिवार, 7 मई 2016

जोधपुर टूरिस्ट बस में लगी आग, टला बड़ा हादसा



जोधपुर टूरिस्ट बस में लगी आग, टला बड़ा हादसा
टूरिस्ट बस में लगी आग, टला बड़ा हादसा

जैसलमेर रोड पर बालेसर क्षेत्र में एक टूरिस्ट बस में आग लग गई। बस के पीछे चल रहे मोटरसाइकिल सवार ने बस चालक को सूचना दी, तो चालक ने बस रोकी। सभी पर्यटक बस से उतर कर सुरक्षित स्थान पर खड़े हो गए। बस जलकर खाक हो गई। बाइक सवार की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बालेसर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि जैसलमेर रोड पर बालेसर क्षेत्र में खारीबेरी तथा मीठी बेरी के बीच एक पर्यटक बस में आग लग गई। इस बस में करीब 50 लोगों का एक ग्रुप सवार था जो रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहा था। गुजरात के ये पर्यटक खाने-पीने की सभी सामग्री, कच्चा राशन और गैस सिलेण्डर ले कर चल रहे थे। डिकी में रखे सामान में से गैस सिलेंडर से गैस लीकेज की वहज से संभवत: आग लगी।

आग लगने की जानकारी ना बस में बैठे पर्यटकों को हुई और ना ही चालक को रियर व्यू मिरर में कुछ दिख पाया। बस के पीछे चल रहे एक बाइक सवार ने जब आग देखी तो चालक के पास जाकर आग लगने की सूचना दी। चालक ने बस रोकी और सभी पर्यटक और चालक बस से उतर गए। उनकी आंखों के सामने पूरी बस खाक हो गई। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल दूसरी बस के इंतजार में पर्यटक बालेसर में ही खड़े हैं।

जैसलमेर.अब कलक्टर देंगे लापरवाह अफसरों व कार्मिकों को दंड



जैसलमेर.अब कलक्टर देंगे लापरवाह अफसरों व कार्मिकों को दंड


भीषण गर्मियों में पेयजल आपूर्ति और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारियों व कार्मिकों की लापरवाही तथा अनुशासनहीनता पर नकेल कसने के लिए राज्य सरकार ने जिला कलक्टरों को विशेष रूप से शक्ति प्रदान कर दी है। अब कलक्टर ऐसे अधिकारियों व कार्मिकों को अपने स्तर पर लघु आर्थिक जुर्माना या अन्य प्रकार के दंड से दंडित कर सकेंगे। सरकार ने इस संबंध में गत दिवस अधिसूचना जारी कर दी है।

यह निकाली अधिसूचना

कार्मिक विभाग के अनुसार भीषण गर्मी और अकाल जैसी स्थिति के कारण पीने के पानी की आपूर्ति एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावी व सुगम क्रियान्वयन और पर्यवेक्षण के लिए अधिसूचना जारी हुई है। इसमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से अनुशासनहीनता, आदेशों की अवज्ञा, दुराचरण या लापरवाही बरतने की स्थिति में उनके खिलाफ राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम-17 के अंतर्गत लघु शास्तियां अधिरोपित करने के लिए जिला कलक्टर को विशेष रूप से सशक्त किया गया है। यह अधिसूचना 31 जुलाई तक प्रभावी रहेगी।

इसलिए पड़ी जरूरत

सीमावर्ती जैसलमेर जिले सहित प्रदेश भर में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है। ऐसी सूरत में लोगों तक सुचारू रूप से पीने का पानी पहुंचाना और गर्मीजनित बीमारियों से ग्रस्त होने पर उनका समय पर इलाज अत्यावश्यक है। राज्य सरकार ने इन दोनों महकमों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अतिरिक्त रूप से सजग होकर कार्य करने के लिए यह अधिसूचना जारी की है।

बालोतरा.ऑयल से भरा टैंकर पलटा तो लोग पहुंच गए बर्तन लेकर



बालोतरा.ऑयल से भरा टैंकर पलटा तो लोग पहुंच गए बर्तन लेकरऑयल से भरा टैंकर पलटा तो लोग पहुंच गए बर्तन लेकर


मेगा स्टेट हाईवे पर पचपदरा सरहद में शनिवार दोपहर करीब 2 बजे पाम ऑयल से भरा एक टैंकर पलट गया। जानकारी के अनुसार पचपदरा-बालोतरा मार्ग पर स्थित महादेव होटल के आगे रुकने के दौरान अचानक टैंकर पलट गया। इस पर टैंकर में भरा पाम अॅायल जमीन पर फैल गया।




इससे चालक महावीर प्रसाद (36) निवासी अजमेर को हल्की चोटें आई। घटना की जानकारी पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी मनोहर खारवाल व पायलट सुरेशचंद ने घायल को पचपदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद इसे छुट्टी दे दी गई। पाम ऑयल से भरा यह टैंकर अहमदाबाद से पंजाब जा रहा था।

लोगों में मच गई होड़

टैंकर पलटने के बाद जमीन पर गिरा ऑयल बहते हुए एक गड्ढे में एकत्रित हो गया। महिलाएं, युवतियां व बच्चे बर्तनों में तेल भरने में जुट गए। इसे लेने के लिए लोगों में होड़ मची नजर आई।

नागौर नागौर रोडवेज बस स्टैण्ड पर लगी आग



नागौर नागौर रोडवेज बस स्टैण्ड पर लगी आगनागौर रोडवेज बस स्टैण्ड पर लगी आग


गनीमत रही कि दुकान में रखे दो गैस सिलेण्डर फटने के बावजूद ५० मीटर दूर स्थित डिपो का पेट्रोल पम्प तक आग नहीं पहुंची अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता, जिसकी कल्पना करना भी भयावह है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार सुबह करीब ११ बजे रोडवेज बस स्टैण्ड स्थित एक नमकीन की दुकान में मिर्चीबड़े व कचौरी निकालते समय पाइप से गैस लीक होने से आग लग गई। दुकान में आगे लगते ही दुकानदार सिलेण्डर हटाने की बजाए हड़बड़ा कर बाहर निकल गया। आग लगने पर निगम के कर्मचारी, दुकानदार व यात्रियों की मौके पर भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने आग बुझाने के लिए बाल्टियों से पानी डालना शुरू किया तो किसी ने दमकल को सूचना दी। यात्री एवं निगमकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, इतने में नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने बिना कोई समय गंवाए आग पर पानी की बौछारें की, जिससे करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।

पंकज ने दिखाई हिम्मत

यूं तो आग को बुझाने में निगम कर्मचारियों के साथ दमकलकर्मियों एवं मौके पर उपस्थित यात्रियों का सहयोग रहा, लेकिन निगम के परिचालक पंकज कुमार ने जो भूमिका निभाई, वह काबिले तारीफ है। पंकज ने बताया कि जिस दुकान में आग लगी, वह उसके पास वाले कमरे में काम कर रहा था। आग लगते ही वह बाहर आया तथा मैकेनिक रामचंद्र रोज, स्वीपर प्रभुराम, चालक जगदीश डिडेल, परिचालक हरिराम जाजड़ा, नेमीचंद भाटी सहित लोगों के साथ आग बुझाने के लिए पास की दुकान में रखी पानी की टंकी से बाल्टियां भरकर डालने लगे। इसी दौरान दुकान के अंदर रखे घरेलू गैस के दो सिलेण्डर एक के बाद एक करके तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गए। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पंकज ने बताया कि एक सिलेण्डर दुकान के बाहर पड़ा था, जिसे उन्होंने वाइपर से खींचकर दूर रखा।

जल गए कम्प्यूटर-प्रिंटर

सिलेण्डर फटने से आग की चिंगारी दुकान में आगे बने केबिन पर गिरी। केबिन के ऊपर फाइबर की शीट लगी हुई थी, जिसने आग पकड़ ली। इसको देखते हुए निगम कर्मचारियों ने रुपए, टिकट एवं सीपीयू तो बचा लिए, लेकिन केबिन में रखा प्रिंटर, एलईडी, माउस, की-बोर्ड एवं कुर्सी आदि सामान जल गया।




'चक्रव्युह-2Ó में भारतीय सेना ने दिखाया शौर्य

'चक्रव्युह-2Ó में भारतीय सेना ने दिखाया शौर्य
'चक्रव्युह-2Ó में भारतीय सेना ने दिखाया शौर्य

महाजन. महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के रेतीले धोरों में गत माह 45 डिग्री तापमान के बीच युद्धाभ्यास 'शत्रुजीत-2016Ó में शौर्य दिखाने वाली भारतीय सेना की स्ट्राइक कोर प्रथम के सैनिकों ने जैतपुर, पल्लू व सरदारशहर क्षेत्र के रेतीले धोरों में युद्धाभ्यास 'चक्रव्युह-2Ó में साहस का प्रदर्शन किया। तोपों की गर्जना व टैंकों के साथ वायुसेना के कारण अभ्यास से वास्तविक युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए है।

बीकानेर जिले के जैतपुर, साबणियां, ढाणी छिपलाई, चूरू के सरदारशहर व हनुमानगढ़ के रावतसर, पल्लू क्षेत्र के धोरों व नहर के किनारे 'स्ट्राइक कोर-प्रथमÓ ने सैन्य अभ्यास 'चक्रव्युह-2Ó शुरू किया है। 

महाजन. महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के रेतीले धोरों में गत माह 45 डिग्री तापमान के बीच युद्धाभ्यास 'शत्रुजीत-2016Ó में शौर्य दिखाने वाली भारतीय सेना की स्ट्राइक कोर प्रथम के सैनिकों ने जैतपुर, पल्लू व सरदारशहर क्षेत्र के रेतीले धोरों में युद्धाभ्यास 'चक्रव्युह-2Ó में साहस का प्रदर्शन किया। तोपों की गर्जना व टैंकों के साथ वायुसेना के कारण अभ्यास से वास्तविक युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए है।

बीकानेर जिले के जैतपुर, साबणियां, ढाणी छिपलाई, चूरू के सरदारशहर व हनुमानगढ़ के रावतसर, पल्लू क्षेत्र के धोरों व नहर के किनारे 'स्ट्राइक कोर-प्रथमÓ ने सैन्य अभ्यास 'चक्रव्युह-2Ó शुरू किया है।




सेना के रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि स्ट्राइक कोर इस समय यह फार्मेशन हनुमानगढ़, रावतसर और सरदारशहर में अपने ड्रील का अभ्यास कर रही है। इस युद्धाभ्यास का मुख्य उदेशय इस महत्वपूर्ण कोर व रेपिड डिविजन के साथ सम्बन्ध सभी अन्य विभागों की युद्धक तैयारियों व आक्रमण तैयारियों को परखना है। इस अभ्यास की परिकल्पना में सभी यांत्रिक उपकरण, मैकेनाइजड तथा नई पीढ़ी के हथियारों का इस्तेमाल और इन हथियारों का उन इलाकों में प्रभाव जहां शहरीकरण व उन्नति बढ़ रही है।




इसमें कैमवेट वाहन, लम्बी दूरी की आर्टिलरी तोप, वायु रक्षा, हथियार एवं सैनिक शामिल है। अभ्यास में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों, हैलिकॉप्टर, यूएवी, रिमोट पायलट चालित यान, एयरव्रोन व हैलिव्रोन भी शामिल है। इसमें सैनिकों को असली लड़ाई के माहौल जैसी स्थिति में नई तकनीक, सामरिक कुशलता और रणनीति का अभ्यास करने का मौका मिल रहा है। इस प्रकार के युद्धाभ्यास से नेटवर्क राडार, यूएवी और हवाई चौकसी प्लेटफार्म से नियमित सूचनाओं को प्रवाहित करने से युद्ध क्षेत्र में पारदर्शिता के कारण कमांडरों के सामने आने वाली चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए अपनी योजनाओं का मूल्यांकन करने और स्थिति के अनुसार उनमें संशोधन करने में सहायता मिलती है। इसमें सेना की टुकडिय़ों को अवरोधों को सीमित समय में हटाकर दुश्मन को नेस्तनाबूद करने का कौशल सिखाया जा रहा है।




सेना के आधुनिक हथियारों और प्रणालियों का उपयोग भी इसमें किया जा रहा है।

उदयपुर. 11 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने धरा कनिष्ठ लिपिक को



उदयपुर. 11 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने धरा कनिष्ठ लिपिक कोvideo: 11 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने धरा कनिष्ठ लिपिक को एसीबी की टीम ने बड़ीसादड़ी की कृषि उपज मंडी के कनिष्ठ लिपिक कृष्णचन्द्र राव और उसके साथ काम कर रहे एक दलाल को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

परवेज नाम के फरियादी के पिता कृषक थे और खेत पर काम करते समय सांप के काटने से उसकी मौत हो गईं। खेती करते समय किसान की मौत होने पर सरकार की ओर से दो लाख मुआवजा मिलता है। ऐसे में परवेज ने भी अपने पिता की मौत होने पर मुआवजे की मांग की। मुआवजे की फाइल को आगे बढ़ाने के लिए लिपिक कृष्णचन्द्र राव ने अपने दलाल सद्दाम के मार्फत पचास हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। रिश्वत की राशि 25 हजार रुपए में तय की गई। वहीं 4 मई को 5 हजार रुपए पहले दे दिए गए। इस मामले में 11 हजार रुपए और मांग की गई। फरियादी ने इस मामले की शिकायत एसीबी की टीम को की। एसीबी ने पहले तो मामले का सत्यापन किया और सही पाए जाने पर शुक्रवार को देर रात कार्रवाई को अंजाम दिया गया।एएसपी बृजेश सोनी के नेतृत्व में एसीबी की टीम मौके पर डटी रही वहीं फरियादी परवेज द्वारा जैसे ही दलाल सद्दाम के हाथों रिश्वत लिपिक को दी गई तो एसीबी ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी अब आगामी अनुसंधान में जुट गई है।

बाड़मेर, मनरेगा मंे निर्धारित अवधि मंे भुगतान नहीं करने वाले कार्मिकांे से होगी 2 लाख की वसूली



बाड़मेर, मनरेगा मंे निर्धारित अवधि मंे भुगतान नहीं करने वाले कार्मिकांे से होगी 2 लाख की वसूली
बाड़मेर, 07 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकांे को 15 दिन की निर्धारित अवधि मंे भुगतान नहीं करने पर इसको गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार के निर्देषानुसार अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने संबंधित कार्मिकांे से 2 लाख 3 हजार 921 रूपए वसूलने के निर्देश विकास अधिकारियांे को दिए है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकांे को 15 दिवस की अवधि के भीतर भुगतान किए जाने का प्रावधान है। लेकिन कई पंचायत समितियांे मंे इसकी पालना नहीं करते हुए श्रमिकांे को भुगतान नहीं किया गया है। इसको राज्य स्तर पर गंभीरता से लिया गया है। महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम 2005 के पैरा 29 के अनुसार शास्ती लगाए जाने का प्रावधान है। उन्हांेने बताया कि धोरीमन्ना पंचायत समिति मंे 9 लाख के विलंबित भुगतान के लिए 6750 रूपए, गडरारोड़ मंे 3.29 लाख के लिए 2468, गुड़ामालानी मंे 16.88 लाख के लिए 12660, धनाउ मंे 32.66 लाख के लिए 24495, कल्याणपुर मंे 33.05 के लिए 24788, रामसर मंे 67.12 लाख के लिए 50340, षिव मंे 6.20 लाख के लिए 4650, बायतू मंे 29 लाख के लिए 21758, पाटोदी मंे 12.01 लाख के लिए 9008, समदड़ी मंे 6.77 लाख के लिए 5078 , सेड़वा मंे 8.30 लाख के लिए 6225, बाड़मेर मंे 14.17 लाख के लिए 10628, बालोतरा मंे 3.39 लाख के लिए 2543, सिणधरी मंे 30.04 लाख के लिए 22530 रूपए की शास्ती संबंधित कार्मिकांे से वसूलने के निर्देष दिए गए है। उन्हांेने बताया कि संबंधित विकास अधिकारियांे को सात दिन के भीतर शास्ती की राशि संबंधित कार्मिकांे के मानदेय अथवा वेतन से वसूली करने को कहा गया है। साथ ही भविष्य मंे श्रमिकांे को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से प्रति दिन समीक्षा करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि श्रमिकांे का विलंब भुगतान किसी भी स्थिति मंे स्वीकार्य नहीं होगा।