बुधवार, 4 मई 2016

भारत-पाक सीमा से लगती हुई 5 कि0मी0 में रहने वाले निवासियों की सुविधा के लिए रात्रि में प्रवेश तथा विचरण पर प्रतिबंध



जैसलमेर  ग्राम भोपा, ग्राम पंचायत कीता में अब रात्रि चैपाल आगामी 20 मई को आयोजित होगी

जैसलमेर 4 मई/राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणजनों की जन समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित कार्यवाही किये जाने के लिए ग्र्रामीण क्षेत्र में भम्रण , निरीक्षण एवं जन सुनवाई किये जाने को लेकर जिला कलक्टर द्वारा पूर्व में जारी आंषिक संषोधन किया गया है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन द्वारा जारी आदेष के अनुसार आगामी 21 मई को जो ग्राम भोपा , ग्राम पंचायत कीता में आयोजित होनी वाली रात्रि चैपाल अब 20 मई शक्रवार को रखी गई है।

---000---

ग्राम पंचायत के गोद लेने के लिए एडोप्टर लगाए गए


जैसलमेर 4 मई/प्रषासनिक सुधार विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जिले के दो अधिकारियों को उन्हें आवंटित ग्राम पंचायत के गोद लेने के लिए तत्काल एडोप्टस अधिकृत कर दिया गया है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा द्वारा किये गये आंषिक संषोधन आदेष के अनुसार ग्राम पंचायत बासनपीर, हमीरा, डाबला के लिए सांख्यिकी विभाग जैसलमेर के सहायक निदेषक डाॅ बृजलाल मीणा प्रभारी अधिकारी लगाए गए है।

जारी आदेषानुसार काणोद, मोहनगढ, बांकलसर तथा जवाहरनगर ग्राम पंचायत के लिए तहसीलदार उपनिवेषन मोहनगढ नं. 2 डलाराम पंवार को लगाया गया है।

---000---



भारत-पाक सीमा से लगती हुई 5 कि0मी0 में रहने वाले

निवासियों की सुविधा के लिए

रात्रि में प्रवेश तथा विचरण पर प्रतिबंध



जैसलमेर 04 मई/जिले से लगने वाली भारत-पाक सीमा पर तस्करी ,घुसपैठियों तथा असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश एवं अन्य अवांछनीय गतिविधियों की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिले में रहने वाले निवासियों के जन-जीवन एवं लोकशांति के विक्षब्ुद्ध होने की अंदेशा को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट विष्व मोहन शर्मा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई पांच किलोमीटर में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्रा में विगत 28 मार्च 2016 से आगामी 27 मई 2016 तक की अवधि के लिए प्रवेश एवं विचरण के लिये सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रतिबंध रहेगा।



जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शर्मा द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार जैसलमेर एवं पोकरण तहसील के ग्राम किशनगढ़ ,तनोट ,साधेवाला ,घोटारू ,लौंगेवाला ,गणेशिया ,लंगतला ,रतड़ाऊ ,लीलोई ,कारटा ,खारीया , शेखर ,कोठ ,जामराऊ ,खुईयाला उर्फ खुडजनवाली ,जाजीया ,खारा ,मंूंगर ,सोम ,रोहिड़ेावाला ,लौहार ,आसूदा ,धौरोई ,बिछड़ा ,मीठड़ाऊ ,किरड़वाली ,जीयाऊ ,केरला ,बगनाऊ , बसना , बिरयारी ,मीठीखुई ,भुग ,मूरार ,धनाना ,लूणार, पोछीना ,करड़ा ,गोधूवाला ,अकनवाली ,दातावानी ,झालरिया ,नीचूवाली ,बुईली ( सरकारी ) ,बाहला ,भारेवाला ,दादुड़ावाला ,मोहरोवाला ,मालासर ,म्याजलार ,रायचन्दवाला तथा कुरीया बैरी सम्मिलित है। जहां सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक 28 मार्च 2016 से 27 मई तक की अवधि में बिना वैद्य अनुमति-पत्रा ( जो परमावश्यक कार्य हेतु समीप स्थित सीमा सुरक्षा बल चैकी से प्राप्त किया जा सकता है ) के इस क्षेत्रों में जाने के लिए तथा अन्य गतिविधियों के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।



आदेश के अनुसार जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई 5 कि0मी0 क्षेत्रा की सीमा में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्रा में प्रवेश तथा विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी एवं आदेशित किया जाता है कि वे इस प्रतिबंधित क्षेत्रा में सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना गमनागमन एवं विचरण नहीं कर सकेगें। इस आदेश के प्रभावशील होने पर उक्त क्षेत्र मंें कोई भी सक्षम अधिकारी इस आदेश की पालना हेतु कार्यवाही कर सकेगा तथा आदेश का उल्लघंन करने पर कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 27 मई 2016 तक की अवधि तक के लिये प्रभावी रहेगा।

--000--


मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में सामाजिक कुरीति बाल विवाह की रोकथाम

को लेकर सभी अधिकारीगण कारगर प्रयास करें - जिला कलक्टर

जैसलमेर 04 मई/ राज्य सरकार के निर्देषानुसार मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में बाल विवाह की आवष्यक रोकथाम को लेकर विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारीगण को अलग-अलग व्यवस्थाओं संबंधी सौंपे गए दायित्वों/कार्यो का निर्वहन निर्धारित समय सीमा में गंभीरता से लेते हुए पूर्ण करने के निर्देष दिए गऐ हैं।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार हाल ही में बाल विवाहों की रोकथाम के संबंध में माननीय राज्यमंत्री,महिला एवं बाल विकास विभाग,राजस्थान जयपुर की अध्यक्षता में सुसपन्न हुई विडियो कांॅॅफ्रंेस में दिए गए निर्देषों की अनुपालना को सभी संबंधित अधिकारीगण इसे अत्यंता गंभीरता से लेते हुए इस दिषा मंे सामाजिक बुराई को जड मूल से समाप्त करनें के लिए सार्थक प्रयास करं।

आदेषानुसार जिले में जिला कार्यालय द्वारा नियुक्त पंचायत एडोप्टर्स अपने-अपने क्षेत्रों में बाल विवाह की रोकथाम के संबंध में ग्रामपंचायतों के सैक्टर अधिकारी रहेगें और वे संवेदनषील क्षेत्रों में आवष्यक रुप से 1 व 2 मई को सपंन्न हुए प्रथम चरण तथा आगामी 5 तथा 6 मई द्वितीय चरण तथा 8 और .9 मई को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ सघन भ्रमण करेगें। इसी क्रम में वे उस क्षेत्र में कार्यरत पटचार ,ग्रामसेवक ,अध्यापकों ,महिला पर्यवेक्षक तथा वहां के मौजीज व प्रमुख व्यक्तियों की एक बैठक लेकर स्थिति का जायजा लेगें। इसी प्रकार आगामी 16 और 21 मई को भी इसी तरह से भ्रमण करना सुनिष्चित करेगें तथा इनके इस भ्रमण के दौरान उस क्षेत्र के पुलिस अधिकारी भी साथ में रहेगें।

जिला कलक्टर शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार जिला मुख्यालय पर संबंधित अधिकारीगण ,अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय और उपखण्ड मुख्यालय तथा तहसील मुख्यालय पर भी 01 मई से राउण्ड दी क्लाॅक चैबीस घंटे कंट्रोल रुम संचालन किया जाएगा। जिसमें एक षिकायत पंजिका बेहतरीन ढंग से संधारित करने के निर्देष प्रदान किए गए हैं। इसी प्रकार नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर का जन-जन में प्रचार-प्रसार किया जावें।

जारी आदेष के अनुसार बाल विवाह की रोकथाम के लिए उपखण्ड अधिकारीगण भी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित प्रिंटिंग प्रेस का डाटा तैयार करवा कर एक कार्यषाला का आयोजन करना सुनिष्चित करेगें एवं उनको बाल विवाह निषेद्य अधिनियम,2006 के दण्डात्मक प्रावधानों से अवगत कराया जाकर पालना कराई जाएगी। इसके लिए क्षेत्र के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों ,ग्राम पंचायत मुख्यालय और कार्यालयों में षिकायत सूचना बाॅक्स आवष्यक रुप से रखवाया जाना सुनिष्चित करवाएगें।

बाल विवाह की रोकथाम को लेकर वातावरण तैयार करने के लिए उपनिदेषक,महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सामाजिक संगठनों ,धार्मिक संगठनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक लेकर उनसे चर्चा करवाएगें एवं सामुहिक विवाह को प्रोत्साहन के बारे में अवगत कराया जावेगा। ग्राम स्तर पर प्रभातफेरियां /रैली इत्यादि निकाल का व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिष्चित करावें।

जिला कलक्टर ने बताया कि जो कोई 18 वर्ष से अधिक आयु का पुरुष व्यस्क होते हुए बाल विवाह करेगा, वह कठौर कारावास से जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से जो एक लाख रुपए तक का हो सकेगा अथवा दोनों से दंडनीय होगा। उल्लेखनीय हैं कि जिले में कहीं पर भी बाल विवाह होने के संबंध में सूचना मिले तो नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 02992-251621 पर तत्काल सूचना देकर प्रषासन को सहयोग प्रदान करें। आदेषानुसार संबंधित अधिकारी/पंचायत सैक्टर एडोप्टर इन निर्देषों की अक्षरषः पालना कर इस संबंध में हुई प्रगति से शीघ्र अवगत कराना सुनिष्चित करेगें।

---000---

जिले के आम नागरिकों को राहत पंहुचाने के लिए राजस्व लोक अदालत

अभियान 2016 - न्याय आपके द्वार 9 मई से 1 जूलाई तक कार्यक्रम निर्धारित



जैसलमेर 04 मई/ राज्य सरकार के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले में आम नागरिकों को व्यापक स्तर पर राहत पहुचाने के लिए अदालतो के माध्यक से निस्तारण किये जाने को लेकर 9 मई से आगामी 1जुलाई तक राजस्व लोक अदालत अभियान 2016 का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालय किया जाना सुनिष्चित किया गया है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा द्वारा जारी किये गये एक आदेष के अनुसार इस अभियान के सफल आयोजन को लेकर दल का गठन किया गया है। इन दलो में पंचायत समितिवार षिविर एवं सहायक प्रभारी लगाए गए है। जैसलमेर पंचायत समिति के लिए उपखंड अधिकारी जैसलमेर को षिविर प्रभारी लगाया गया है तथा जैसलमेर पोकरण एवं सबंधित नायब तहसीलदार को सहायक षिविर प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पंचायत समिति सम मुख्यालय के लिए उपखंड अधिकारी फतेहगढ को षिविर प्रभारी अधिकारी तथा तहसलीदार फतेहगढ तथा संबंधित नायब तहसीलदार को सहायक षिविर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में पंचायत समिति सांकडा मुख्यालय पोकरण के लिए उपंखड अधिकारी पोकरण, भणियाणा को षिविर प्रभारी लगाया गया है एवं तहसीलदार पोकरण भणियाणा व संबंधित नायब तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।

जारी आदेष के अनुसार राजस्व लोक अदालत ª‘‘न्याय आपके द्वार’’ - 2016 के लिए निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार जिले के तीनो उपखंड , क्षेत्र के पंचायत मुख्यालयों पर षिविर लगाए जाऐंगे। षिविर कार्यक्रमानुसार 9 मई को भू , रामदेवरा तथा रिवडी में , 10 मई को अमरसागर, छायण, फतेहगढ पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व षिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 11 मई को खुईयाला, 13 मई को सोनू, डिडाणिया, 16 मई को चांधन, देवीकोट, 17 मई को धायसर, 18 मई को झलारिया, 19 मई को केलावा, कीता, 20 मई को पिथला, 23 मई को मोहनगढ, लोहारकी, अडबाला, 24 मई को सूलताना, कोटडी में, 25 मई को सांकडा, चेलक, 26 मई को बाहला, चैक, 27 मई को रामा, 30 मई को खींया, लाठी, सीतोडाई में, 31 मई को पारेवर तथा 1 जून को देवा, भणियाणा, देवडा में, 2 जून को रामगढ, 3 जून को भैंसडा, झिनझिनायानी, 4 जून को मोढा में, 6 जून को तेजपाला, कुण्डा, 8 जून को छत्रैल, राजमथाई षिविर लगाए जाऐंगे।

इसी तरह से 9 जून को रुपसी, लखा में, 10 जून को शाहगढ, 13 जून को सम व भीखोडाई, 14 जून को हरनाउ व फलसूंड में, 15 जून का सांगड में, 16 जून का लूणार, खेतोडाई, 17 जून को खुहडी, 19 जून को डांगरी व 20 जून को माडवा मे षिविर लगाए जाऐंगे। 21 जून को सिपला, 22 जून को रातडिया, 23 जून को मूलाना, 24 जून को दव व नोख में, 27 जून को म्याजलार , भणियाणा मंे षिविर लगाए जाऐगे। उन्होेंने इन ग्राम पंचायतों के ग्रामीण जनों को इन षिविरो का पूरा - पूरा लाभ उठाने का आहवान किया है।

---000---

जैसलमेर पंचायतीराज संस्थाओं में 31 मार्च 2016 तक रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव



जैसलमेर पंचायतीराज संस्थाओं में 31 मार्च 2016 तक रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव
के लिए निर्वाचक नामालियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

जैसलमेर 04 मई/यतः राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार पंचायती राज संस्थाओं में दिनांक 31.03.2016 तक रिक्त हुये पदों पर उपचुनाव हेतु निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण किये जाने के निर्देषो की अनुपालना में विगत 02 मई 2016 को संबंधित वार्डो की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाषन किया जा चुका है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर जयसिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पंचायत समिति जैसलमेर के अधीन ग्राम पंचायत हमीरा के वार्ड संख्या 7 व नेहड़ाई के वार्ड संख्या 7 तथा उप सरपंच एवं पंचायत समिति सम के अधीन ग्रामपंचायत सियाम्बर के वार्ड संख्या 4 व खुईयाला के वार्ड संख्या 3 में रिक्त वार्ड पंचो के पदो को भरने हेतु निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैं।

उन्होनंे बताया कि निर्वाचिक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर निर्धारित किए गये कार्यक्रमानुसार इस संबंध में निर्वाचक नामावलियों का प्रारुप प्रकाषन हाल ही में 2 मई को हो चुका हैं। उल्लेखनीय हैं कि आगामी 11 मई को दावे व आपतियां प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख सुनिष्चित की गई। इसी क्रम में 18 मई को दावे और आपतियों का निस्तारण होगा व 23 मई को पूरक सूचियां तैयार करने का कार्य किया जाएगा तथा 26 मई को निर्वाचक नामालियों का अंतिम प्रकाषन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

लोकायुक्त 6 मई को झालावाड़ जिले के दौरे पर पंचायत समिति सुनेल मंे जनसाधारण से प्राप्त करेंगे शिकायतें



लोकायुक्त 6 मई को झालावाड़ जिले के दौरे पर

पंचायत समिति सुनेल मंे जनसाधारण से प्राप्त करेंगे शिकायतें

झालावाड़ 4 मई। लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस. कोठारी 6 मई को दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस झालावाड़ पहुंचेंगे तथा दोपहर 2 बजे झालावाड़ से सुनेल के लिये प्रस्थान करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 3 से 4 बजे पंचायत समिति सुनेल के मीटिंग हॉल मंे लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा जनसाधारण से शिकायतें प्राप्त की जायेगी। इस दौरान कोई भी व्यक्ति लोक सेवकगण के विरूद्ध लोकायुक्त अधिनियम के अधीन अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है। शिकायत पर पचास पैसे का कोर्ट फीस स्टाम्प चस्पा करना व शिकायत के समर्थन मंे नान ज्यूडिशियल स्टाम्प पर तस्दीकशुदा शपथ पत्रा प्रस्तुत करना आवश्यक है। तत्पश्चात लोकायुक्त सायं 4 से 5 बजे तक गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।

बाड़मेर,एनीकट निर्माण से बारिश का पानी होगा संग्रहित



बाड़मेर,एनीकट निर्माण से बारिश का पानी होगा संग्रहित
बाड़मेर, 04 मई। सिवाना क्षेत्र मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत वृहद स्तर पर एनीकट निर्माण होने से बारिश के पानी के संग्रहण के साथ गिरते भू-जल स्तर पर अंकुश लगने की संभावना है।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बाड़मेर जिले की सिवाना पंचायत समिति क्षेत्र मंे 32 एनिकट एवं 09 पेकोलेशन टैंक बनाए जाने प्रस्तावित हैं। इसमें से 30 एनिकट एवं 09 परकोलेशन टेंक की स्वीकृति जारी हो चुकी है। मौजूदा समय मंे 15 एनिकट एवं 09 परकोलेशन टेंक का कार्य प्रगतिरत हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा के मुताबिक इन जलग्रहण संरचनाओ का निर्माण होने से गिरते भू-जल स्तर में बढोतरी होगी एवं हर साल व्यर्थ मंे बहकर जाने वाला पानी एकत्रित होगा। इससे पेयजल समस्या के समाधान के साथ पानी के तेज बहाव के कारण होने वाले उपजाऊ मिट्टी के कटाव को रोका जा सकेगा। उनके मुताबिक एनिकट के निर्माण से केचमेन्ट क्षेत्र के कृषक भी लाभान्वित होगंे। उन्हांेने बताया कि सेला ग्राम पंचायत मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 11.14 लाख की लागत से एनीकट का निर्माण कराया गया है। इसमंे 10 टीसीएम पानी एकत्रित हो सकेगा।

बाड़मेर ग्रुप सदस्यों ने तीन यूनिट रक्तदान कर महिला जान बचाई

बाड़मेर ग्रुप सदस्यों ने तीन यूनिट रक्तदान कर महिला जान बचाई 


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर के सदस्यों ने सामजिक सरोकार निभाते हुए मंगलवार को जीवन से जूझ रही भद्रेश गांव की एक महिला को तत्काल तीन यूनिट रक्तदान कर उनकी जान बचा अनुकरणीय उदहारण पेश किया ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की थार हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती भद्रेश गांव की एक विवाहिता की हालत नाजुक थी ,उसका जीवन बचाने के लिए ab प्लस रक्त की तीन यूनिट की तत्काल आवश्यकता थी ,सोसल मिडिया पर सूचना वायरल होते ग्रुप सदस्य रमेश सिंह इंदा ,अशोक सेजजु और कैलाश भाई द्वारा थार हॉस्पिटल पहुँच रक्तदान की इच्छा जताई ,तीनो सदस्यों ने महिला को रक्दान कर जीवन बचाया ,ग्रुप अध्यक्ष अक्षयदां बारहट,बाबू भाई शेख ,इंद्र प्रकश पुरोहित  ने तीनो सदस्यों का सामाजिक सरोकार निभाने पर आभार व्यक्त किया ,

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा पक्षियों के लिए लगाए परिंडे ,पुलिस अधीक्षक ने बांधा परिंडा

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा पक्षियों के लिए लगाए परिंडे ,पुलिस अधीक्षक ने बांधा परिंडा

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर विंग द्वारा मंगलवार को भीषण गर्मी में मूक पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था के लिए परिंडे अभियान का आगाज़ पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचर के हाथो से करवाकर किया ,डॉ पचार ग्रुप के आइकॉन हैं ,कार्यक्रम प्रभारी दलवीर सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी के निर्णयानुसार ग्रुप की जैसलमेर विंग द्वारा मंगलवार को जैसलमेर में मूक पक्षियों के लिए परिंडे लगने का अभियान आरम्भ किया ,उन्होंने बताया की परिण्डे की शुरुआत पुलिस अधीक्षक डॉ राजिव पचार द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में स्थित पेड़ परिंडा बाँध ,उसमे पक्षियों के लिए पानी डाल शुरुआत की ,डॉ राजीव पचर ने ग्रुप वैसे ही सेवा के बेहतरीन कार्य कर रहा हैं ,आज मूक पक्षियों के लिए परिंडे अभियान का आगाज़ कर पक्षियों को बड़ी राहत दी हैं ,उन्होंने कहा की सघन पेड़ों वाले स्थानों पर परिण्डे प्राथमिकता से बंधे ,साथ ही नियमित पानी की भी व्यवस्था होनी चाहिए ,


अतिरिक्त जिला कलेक्टर भगीरथ शर्मा ,आयुक्त ,सिटी कोतवाल देवीदान बारहट ने भी विभिन परिसरों में पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए ,ग्रुप सदस्य पुखराज सोनी ,सुनील सुराणा ,जोरावर सिंह तंवर ,जितेन्द्र खत्री ,पंकज तंवर ,देवेन्द्र परिहार ,जितेन्द्र सिंह भाटी सेम ,दीपक आचार्य ,हर्ष जैन ,नविन वाधवानी ,रवि टिलवानी ,कैलाश दान ,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,


मंगलवार, 3 मई 2016

जयपुर / रचना स्वास्थ्य संदेश सेवा का शुभारंभ


जयपुर / रचना स्वास्थ्य संदेश सेवा का शुभारंभ

जयपुर / बाड़मेर: मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से, केयर्न इंडिया ने केअर के साथ साझेदारी के तहत आज "रचना स्वास्थ्य संदेश" सेवा का स्वास्थ्य सचिवालय कार्यालय में शुभारम्भ किया।

 मुकेश कुमार शर्मा - आईएएस, प्रमुख सचिव - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ने इस सेवा की शुरूआत करने के बाद इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह सीधे और सकारात्मक रूप से माताओं और बाड़मेर जिले के बच्चों के कल्याण की दिशा में योगदान करेगा

प्रमुख सचिव ने औपचारिक स्वागत संदेश क्लिक किया जो 1900 लोगों तक पहुँचा जिसमें सरपंच, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, महिला स्वयं सहायता समूह, डॉक्टरों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, शिक्षकों और अन्य उपयोगकर्ता शामिल हैं।
मनोज अग्रवाल - हैड बिज़नेस डेवलपमेंट एंड पब्लिक अफेयर्स केयर्न इंडिया के अनुसार इस सेव के तहत एक नियमित आवृत्ति में जिले भर में हिंदी भाषा में स्वास्थ्य जागरूकता सन्देश प्रसारित करेंगे। अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिये मुख्यतः: मातृ एवं शिशु मृत्यु को कम करने तथा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिये संदेश भेजा जायेगा .




इसके साथ साथ कार्यक्रम को लोकाभिमुखी बनाने के लिये, स्वास्थ्य,सेवा,सड़क सुरक्षा,जल,पर्यावरण एवं प्राकृतिक आपदा संबंधित चेतावनियों को भी जोडा जायेगा . इन सबसे ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य संदेशों को घर घर तक पहुंचा कर जागरूकता पैदा की जायेगी. इस अवसर पर केयर्न इंडिया लि के सास्वत कुलश्रेष्ठ, सुंदर राज, राहुल दत्त माथुर, एवं केयर इंडिया के संतोश कुमार पाढी एवं शिशिर कांत शर्मा उपस्थित रहें .

जालोर जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का परिणाम जारी

 राजस्व लोक अदालत अभियान को टीम भावना से सफल बनायें -डूडी 

जालोर 3 मई  -  अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि राजस्व अधिकारी 9 मई से प्रारभ्भ होने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार को सफल बनाने के लिए जारी निर्देशों व नियमों की अक्षरशः पालना करते हुए टीम भावना से कार्य करें तथा गत वर्ष के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए उससे भी बेहत्तर कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। 
           अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी मंगलवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अटल सेवा केन्द्र से जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों को वीसी के माध्यम से आवश्यक निर्देश दे रहे थें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2015-16  के तहत गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार 9 मई से 1 जुलाई 2016 तक राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार-2016 का आयोजन किया जाने वाला है इसलिए सभी राजस्व अधिकारी अभियान के दौरान किए जाये वाले कार्यो के सम्बन्ध में जारी निर्देशों व नियमों का समय रहते अद्यतन कर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित होने वाले शिविरों के लिए टीमों का गठन करने के साथ ही अग्रिम दलों को निर्धारित स्थानों पर भिजवाने के लिए कार्य योजना बना लेवे वही शिविर के दौरान सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को समय रहते चांक चैबन्द करने के साथ ही शिविरों का यथेष्ट प्रचार-प्रसार भी करें। 
              उन्होनें कहा कि शिविरों के दौरान राजस्व लोक अदालतों में राजस्थान काश्तकार अधिनियम के अन्तर्गत दायर मुकदमें, पत्थर गढी, सीमाज्ञान, एलआरएक्ट की धारा 136 के अन्तर्गत लम्बित प्रार्थना पत्रा एवं इजराय के प्रार्थना पत्रा आदि को विचारण के लिए शामिल करें वही राजस्व सम्बन्धी कार्य जिनमें बन्द रास्तों को खुलवाने, संकडे रास्तों पर हुए अतिक्रमण को हटाने तथा नये रास्तें दर्ज कराने सहित रास्तें सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण विशेष रूप से करें। इसी प्रकार ग्राम पंचायत के लम्बित सभी नामान्तरकरणों का निस्तारण, पारिवारीक कृषि भूमि के सहमति से विभाजन के मामले, लम्बित गैर खातेदारी के प्रकरणों में खातेदारी दिया जाना, राजस्व अभिलेखों में लिपिकीय त्राुटियों का शुद्धीकरण, नवीन राजस्व ग्रामों के प्रस्ताव तथा ग्राम पंचायत की राजस्व सम्बन्धी शिकायतों का चिन्हीकरण कर उनका निस्तारण के लिए समयबद्व कार्यक्रम आदि बनाकर उसके अनुरूप कार्य करें।  
            उन्होनें निर्देश दिए उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने मुख्यालयों पर नियन्त्राण कक्ष स्थापित करने के साथ ही सूचनाओं का आदान प्रदान यथेष्ट समय में करें तथा निर्धारित प्रपत्रों में सूचनाओं का अपडेट किया जाना भी सुनिश्चित करें।  उन्होनें कहा कि उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रा की ग्राम पंचायतों को वाद शून्य करने की दिशा में सकारात्मक सोंच के साथ कार्य करें। उन्होनें कहा कि पक्षकारों में संवादहीनता के कारण मामले लम्बित रहते है इसलिए दोनों पक्षों में संवाद स्थापित करने के भी प्रयास करें ताकि अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण हो सकें। उन्होनें कहा कि राजस्व वादों के निस्तारण में कानूनी प्रक्रियाओं एवं विधि के अनुरूप ही कार्य करें ताकि बाद में कोई विवाद नही हों। वीसी के दौरान उन्होनें विभिन्न उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों के प्रश्नों का भी समाधान किया।
              इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ एवं अभियान से जुडे विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थें। 
                                   ----000---
प्रिन्टिग पे्रस मालिको को पाबन्द करने के निर्देश

जालोर 3 मई  -   अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रा की प्रिन्टिग प्रेसों के मालिकों को पाबन्द करें कि विवाह पत्रिका छापने के पूर्व वर वधु का जन्म प्रमाण पत्रा अवश्य ही प्राप्त करें तथा पत्रिका में तिथि का अंकन अनिवार्य रूप  से करें। 
            अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आज स्थानीय अटल सेवा केन्द्र से बाल विवाह की रोकथाम के लिए वीसी के माध्यम से जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कोर ग्रुप की बैठकों को सक्रिय करने के साथ ही गत वर्ष के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरूती पर प्रभावी ढंग से नियन्त्राण करें तथा कन्ट्रोल रूमों को सक्रिय रखते हुए सूचनाओं का आदान प्रदान करते रहें। 
           वीसी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग ने  बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 व नियम 2007 की जानकारी देते हुए कहा कि बाल विवाह दण्डनीय अपराध है इसलिए सभी अधिकारी जारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करें। उन्होनें बताया कि बाल विवाह की सूचना के लिए जिला मुख्यालय पर पुलिस नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया गया है जिनके बेसिक नम्बर 02972-224031 एवं एमटीएस के मोबाईल नम्बर 9667441366 है वही गरिम हेल्प लाईन के नम्बर 9680765801 पर सूचना दी जा सकेगी जबकि वाट्स अप के नम्बर 7727050726 पर भी अपने क्षेत्रा में संभावित होने वाले बाल विवाह के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दे ताकि समय रहते उसे रोका जा सकें। 
            इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ,  महिला एवं बाल विकास विभाग के सोमेश्वर देवडा, समाज कल्याण विभाग के डा. ज्योति प्रकाश अरोडा एवं  राजेन्द्र पुरोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें। 
                                                             ----000---
पोषाहार राशि विद्यालयोंके खातों में जमा

जालोर 3 मई - जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों के एसएमसी खातों में कुकिंग-कन्वर्जन, कुक-कम-हेल्पर मानदेय की मार्च माह तक की राशि विद्यालयों के खातो में आॅनलाईन जमा करवा दी गई हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जालोर जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों के एसएमसी खातों में कुकिंग-कन्वर्जन (भोजन बनाने की राशि), कुक-कम-हेल्पर मानदेय की मार्च माह 2016 तक की राशि विद्यालयों के खातों में आॅनलाईन जमा करवा दी गई हैं।
---000---

जिला स्तरीय अधिकारी बिना सक्षम अनुमति अपना मुख्यालय नहीं छोडेंगे

जालोर 3 मई - राज्य स्तर पर 4 से 6 मई तक जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक की काॅन्फ्रेन्स के मध्यनजर जिला स्तरीय अधिकारी बिना सक्षम अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोडेंगे।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने 4 से 6 मई तक  राज्य स्तर पर जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक काॅन्फ्रेन्स के मध्यनजर जिला स्तरीय अधिकारियों को बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडने के निर्देश दिये हैं। 
----000---
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का परिणाम जारी

जालोर 3 मई -केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2016 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय जसवन्तपुरा के प्राचार्य हरनाथ सिंह चारण ने बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2016 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया हैं। परिणाम के अनुसार जवाहर नवोदर विद्यालय विद्यालय जसवन्तपुरा के लिए सत्रा 2016-17 के लिए कक्षा 6 में चयनित विद्यार्थियों के रोल नम्बर 94, 117, 134, 299, 336, 355, 407, 412, 484, 490, 624, 635, 803, 819, 976, 977, 1009, 1149, 1341, 1467, 1499, 1511, 1531, 1578, 2075, 2169, 2180, 2322, 2480, 2483, 2523, 2533, 2571, 2905, 2907, 2912, 2933, 2955, 3072, 3075, 3103, 3283, 3337, 3340, 3348, 3372, 3488, 3628, 3915, 3988, 4102, 4316, 4372, 4399, 4434, 4542, 4572, 4908, 5150, 5251, 5371, 5399, 5430, 5431, 5440, 5480, 5501, 5545, 5908, 5986, 6032, 6157, 6223, 6247, 6268, 6271, 6306, 6495, 6621 व 6627 हैं। 
उन्होंने बताया कि चयनित सभी अभ्यर्थी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परिणाम के आधार पर अस्थाई प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय जसवन्तपुरा से आवेदन पत्रा प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर 6 मई, 2016 तक जमा  करवा सकते हैं।
---000---
दवे/031516

बाड़मेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्यों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश



बाड़मेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्यों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश
बाड़मेर, 03 मई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए है। उन्हांेने कार्याें का भौतिक सत्यापन भी करने को कहा है ताकि प्रगतिरत कार्याें की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक गांव मंे कार्याें की संख्या के आधार पर प्रत्येक कार्य का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अधिशाषी अभियंता तथा पंचायत समिति स्तर पर उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पंचायत प्रसार अधिकारी, ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामसेवक, कृषि पर्यवेक्षक, पटवारी, हैंडपंप मिस्त्री, कनिष्ठ अभियंता को सम्मिलित करते हुए प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी का दायित्व निर्धारित किया गया है। उन्हांेने बताया कि समस्त अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को निर्देशित किया गया है कि सप्ताह मंे एक बार संबंधित कार्य का आवश्यक रूप से निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन करें। यदि कार्य अवधि एक सप्ताह से कम हो तो सप्ताह मंे एक से अधिक भी निरीक्षण एवं सत्यापन किया जाए। यदि कार्य ठेका पद्वति से किया जा रहा है तो संबंधित ठेकेदार भी निरीक्षण के दौरान साइट पर उपस्थित रहेगा। जिला कलक्टर ने प्रत्येक प्रगतिरत कार्याें का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए है। निरीक्षणकर्ता को साइट पर कार्य से संबंधित समस्त रिकार्ड यथा प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति, तकमीना, ड्राइंग आदि दस्तावेज निरीक्षण के समय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

उन्हांेने बताया कि कार्य स्थल पर निरीक्षण रजिस्टर उपलब्ध करवाने के साथ उसमंे निरीक्षणकर्ता की ओर से अपनी टिप्पणी अंकित करने के निर्देश दिए गए है। निरीक्षण के दौरान मौके पर किसी कार्य विशेष मंे कमी पाए जाने पर तत्काल संबंधित कार्यकारी संस्था को दूरभाष पर अवगत कराया जाए ताकि समय रहते सुधारात्मक कार्यवाही की जा सके। विकास अधिकारियांे को निरीक्षणकर्ता को अभियान के अन्तर्गत प्रगतिरत कार्याें की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। निरीक्षणकर्ताआंे को उपखंड अधिकारियांे के माध्यम से रिपोर्ट जिला कलक्टर को भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

जैसलमेर भामाषाह नामांकन और सीडिंग कार्य समय रहते शत-प्रतिषत करने के लिए दिए गए है निर्देष



भामाषाह नामांकन और सीडिंग कार्य

समय रहते शत-प्रतिषत करने के लिए दिए गए है निर्देष


जैसलमेर,03 मई। इस कार्यालय के आदेश क्रमांक एफ/भा.शा.यो./सांख्यिकी/2016/1774 दिनांकः 27 अप्रेल 2016 के संबंध में अंाशिक संशोधन करते हुए भामाशाह सीडिंग एवं भाामाशाह नामांकन की शत प्रतिशत प्रगति न होने के कारण इस कार्य 4 मई तक शत प्रतिशत करने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन समिक्षा करने पर पाया गया कि आपकी ग्राम पंचायत में सीडिंग एंव भामाशाह नामांकन शत प्रतिशत कार्य नही होने के कारण आपको आवंटित ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में उपस्थित होकर आगामी 31 मई तक शत प्रतिशत भामाशाह नामांकन एवं सीडिंग का कार्य करने के लिए निर्देशित किया जाता है।

जिला भामाषाह प्रबंधक एवं जिला कलक्टर ने इनके द्वारा पूर्व की भांति ग्राम पंचायत स्तर पर मूल पद स्थापित ग्राम सेवक, सहायक ग्राम सेवक, भू अभिलेख निरीक्षक, सहकारी समिति के व्यवस्थापक, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एव कृषि विभाग के पर्यवेक्षक भी उक्त अवधी में अपनी उपस्थिति ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में प्रभारी अधिकारी के समक्ष देना सुनिश्चित करेेंगें।

उल्लेखनीय हैं कि ग्राम पंचायत मे नियुक्त अधिकारीयो को निर्देशित किया जाता है कि वे पूर्व की भांति उक्त कार्मिको से ग्राम पंचायत में भामाशाह सीडिंग एवं भामाशाह नामांकन का आगामी 31.मई तक शत प्रतिशत करवानें की व्यवस्था करेंगें।

--000--

बाड़मेर,जीपीएस वाले टैंकरांे से जलापूर्ति, अनियमितता पर अंकुश



बाड़मेर,जीपीएस वाले टैंकरांे से जलापूर्ति,  अनियमितता पर अंकुश
बाड़मेर, 03 मई। अभावग्रस्त गांवांे एवं नगरीय क्षेत्रांे मंे जलापूर्ति के दौरान किसी तरह की अनियमितता नहीं चल पाएगी। इसके लिए बाकायदा जलापूर्ति करने वाले टैंकरांे पर जीपीएस सिस्टम लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इससे पेयजल परिवहन मंे लगे टैंकरांे की प्रभावी मोनेटरिंग होगी।

बाड़मेर जिले मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अभावग्रस्त कमीशंड 1130 एवं नान कमीशंड 224 स्थानांे पर टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति करने की स्वीकृति प्रदान की है। आमतौर पर हर साल गर्मियों में पेयजल संकटग्रस्त इलाकों में पानी की व्यवस्था के लिए टैंकर स्वीकृत किए जाते हैं। कई बार यह अंदेशा रहता है कि जितने टैंकर स्वीकृत किए जाते हैं, उतनी संख्या में वे इलाके में पहुंचते नहीं है। इस तरह की शिकायतें भी कई बार ग्रामीणांे की ओर से की जाती है। टैंकरांे से जलापूर्ति के दौरान होने वाली अनियमितताआंे की रोकथाम के लिए इस मर्तबा इसकी प्रभावी मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए गए है। बाड़मेर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के मुताबिक जलापूर्ति मंे होने वाली तथाकथित गड़बड़ी पर अंकुश लगाने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। इसके तहत टैंकरों पर एक चिप लगाने के निर्देश दिए गए है, जिसके जरिए जीपीएस सिस्टम के जरिए से टैंकरों की मॉनीटरिंग होगी। बाड़मेर जिले मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बाड़मेर के 191, बायतू मंे 333, चैहटन एवं सेड़वा मंे 110, शिव मंे 11, गुड़ामालानी 105,धोरीमन्ना 10, सिणधरी 63, सिवाना 101, बालोतरा 171 एवं बालोतरा शहर के 35 अभावग्रस्त कमीशंड स्थानांे पर टैंकरांे के जरिए आगामी एक माह तक पेयजल परिवहन करने की स्वीकृति जारी की है। इसी तरह अभावग्रस्त नान कमीशंड बायतू के 142 एवं सिणधरी के 76 स्थानांे पर जलापूर्ति के लिए स्वीकृति जारी की गई है।

ऐसे होगी टैंकरांे की मोनेटरिंगः जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से टैंकरों के आने-जाने पर निगरानी रखी जाएगी। टैंकर जहां भी जाएगा, सिस्टम में उसका रूटमैप नजर आएगा। अगर स्वीकृत ग्राम पंचायत में टैंकर नहीं पहुंचता है, तो वह जीपीएस मोनेटरिंग के दौरान पकड़ा जाएगा। गौरतलब है कि इस बार जिले में टैंकरों से जलापूर्ति के लिए 1 करोड़ से अधिक रुपए का बजट दिया गया है।

क्या है पेयजल परिवहन की व्यवस्थाः पेयजल परिवहन वाले स्थानांे के लिए साप्ताहिक रूट चार्ट जारी कर उसके अनुसार संबंधित स्थानांे पर शत-प्रतिशत जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी की निगरानी मंे नान कमीशंड स्थानांे के लिए तहसीलदार एवं कमीशंड स्थानांे के लिए सहायक अभियंता पर्चियां जारी करते है। इसका नियमित रूप से निरीक्षण भी करने के निर्देश जिला कलक्टर की ओर से दिए गए है।

नियमित निरीक्षण करने के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने आदेश जारी कर संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को निर्धारित नाम्र्स के अनुसार निरीक्षण कर प्रतिवेदन भिजवाने के निर्देश दिए है। पेयजल परिवहन मंे निर्देशांे की अवहेलना या अनियमितता पाए जाने पर तत्काल विस्तृत रिपोर्ट जिला कलक्टर को भेजने के निर्देश दिए गए है।

पांच वर्ष से कम आयु के बच्चांे की

आधार नामांकन की प्रगति भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर, 03 मई। महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चौधरी ने बाल विकास परियोजना अधिकारियांे को पांच वर्ष से कम आयु के बच्चांे की आधार नामांकन की प्रगति संबंधित सूचना भिजवाने के निर्देश दिए है।

उप निदेशक सती चौधरी ने बताया कि बाल विकास अधिकारियांे को संबंधित परियोजना के तहत पांच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चांे के आधार नामांकन की संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण करवाकर कार्य प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप मंे तीन दिवस मंे भिजवाने के निर्देश दिए गए है। प्रगति रिपोर्ट नहीं भिजवाने वाले अधिकारियांे के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

 

बाड़मेर, स्कूलों से घर तक पहुंचेगी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी



स्कूलों से घर तक पहुंचेगी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी
बाड़मेर, आमजन को निःशुल्क उपचार का लाभ दिलवाने तथा पात्र व्यक्ति तक

योजना की पूरी जानकारी देने के लिये जिले के सभी ब्लाॅक की एएनएम को

सक्रिय कर किया गया है। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी आमजन तक

पहुंचाने के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब जिले की

राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रार्थना सभा में

विद्यार्थियों को एएनएम योजना की जानकारी देंगी। मुख्य चिकित्सा एवं

स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार बिष्ट ने ये निर्देष मंगलवार को

चैहटन व गुढ़ामलानी ब्लाॅक की सेक्टर बैठक में एएनएम को दिये। इससे पहले

जिले में हुई ग्राम सभाओं में भी सभी जनप्रतिनिधियों को आशा सहयोगिनी ने

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से बताया था।

उन्होंने बताया कि परिवार में किसी भी व्यक्ति के बीमार होने पर बच्चे ही

चिकित्सालय में साथ जाते हैं ऐसे में बच्चों तक भामाषाह स्वास्थ्य बीमा

योजना की जानकारी होगी तो वे जरूरी दस्तावेज भी साथ लेकर जायेंगें।

भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ग्राम स्तर पर राष्ट्रीय खाद्य

सुरक्षा अधिनियम व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े परिवारों की

सूची भी एएनएम सीधे इंटरनेट के जरिये प्राप्त कर सकती हैं। सभी एएनएम को

बीएसबीवाई में स्वीकृत दस्तावेजों राषनकार्ड, भामाषाह कार्ड के प्रारूप

भी दिये गये। जिससे एएनएम लाभार्थी को यह बता सकें कि अस्पताल जाते समय

निषुल्क उपचार के लिये ये दस्तावेज साथ लेकर जाये।

अनुपस्थित कार्मिको को मिलेगा नोटिस

सीएमएचओ ने भी सभी चिकित्सा प्रभारी व एएनएम को निर्देष दिये कि मिषन

इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें। टीकाकरण

के अभियान ऐसे क्षेत्र जहां बच्चे टीकाकरण से वंचित रहे उनका विशेष ध्यान

देने तथा माइक्रो प्लान बनाकर काम करने के निर्देश दिये। ब्लाॅक बैठक में

अनुपस्थित रहने वाली एएनएम को कारण बताओं नोटिस जारी किया जायेगा। इसके

अलावा आरसीएच रजिस्टर में संधारण पूर्ण करने के निर्देष दिये। अतिरिक्त

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओ.पी. शर्मा ने परिवार कल्याण

के लक्ष्य पूरे करने तथा पीपीआईयूसीडी के लक्ष्य पूरे करने के निर्देश

दिये।

-------

, बाड़मेर कैंसर की समय पर पहचान के लिये निःषुल्क चिकित्सा षिविर का शुभारंभ आज से



 , बाड़मेर कैंसर की समय पर पहचान के लिये निःषुल्क चिकित्सा षिविर का शुभारंभ आज से
बाड़मेर, 3 मई। कैंसर की समय पर पहचान के लिये प्रत्येक माह के पहले

बुधवार को आयोजित होने वाले निःषुल्क चिकित्सा षिविर का शुभारम्भ बुधवार

4 मई को सुबह बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय के कमरा नम्बर 2 में किया

जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.सिंह बिष्ट ने

बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ की बजट

घोषणा की पालना में प्रत्येक माह के पहले बुधवार को कैंसर की समय पर

पहचान के लिये अर्ली डिटेक्षन स्क्रीनिंग कैंप लगाया जायेगा। चिकित्सा

मंत्री ने दो मई को टोंक जिले से राज्यस्तरीय शुभारंभ किया था। कैंप में

संभावित रोगियों की ओरल कैंसर, सवाईकल कैंसर व बे्रस्ट कैंसर हेतु

निःशुल्क परामर्श, जांच, दवा व उपचार व रैफर की सुविधा होगी।

कैंसर के लक्षण

तीन हफ्ते से अधिक समय तक मंुह या जीभ पर घाव, भोजन निगलने में लगातार

असुविधा अथवा बदहजमी, तीन सप्ताह से अधिक लगातार खांसी अथवा आवाज कर्कश

होना, स्तन में सूजन, मू़त्र विर्सजन में कठिनाई अथवा रक्तस्त्राव, 4 से

6 सप्ताह अथवा ज्यादा समय तक बार-बार पतले दस्त होना शामिल है।

---

भोपालगढ़/जोधपुर अवैध अंग्रेजी शराब से भरी पिकअप पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार



भोपालगढ़/जोधपुर अवैध अंग्रेजी शराब से भरी पिकअप पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
अवैध अंग्रेजी शराब से भरी पिकअप पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के मंगेरिया व डोडियाल गांव की सरहद से भारी मात्रा में चंडीगढ़ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक बिना नम्बरी पिकअप गाड़ी तब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया है। वहीं गाड़ी में सवार मुख्य आरोपी पुलिस टीम को सामने देख पहले ही गाड़ी से कूदकर भाग निकला।

थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि क्षेत्र के मंगेरिया ग्राम पंचायत के मंगेरिया व डोडियाल गांव की सरहद के पास जोधपुर-नागौर की जिला सीमा के नजदीक अवैध अंग्रेजी शराब लाने की सूचना मिली। इस पर थाना प्रभारी मीणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जगराम विश्नोई, कांस्टेबल ओमप्रकाश जाखड़, गुलाब रब्बानी व गुठाराम डूकिया की स्थानीय पुलिस टीम ने मंगेरिया-डोडियाल गांव की सरहद पर नाकेबंदी की।

इस दरम्यान मंगेरिया गांव की ओर से एक बिना नम्बर की सफेद रंग की नई पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। इसे रोककर पुलिस ने तलाशी ली, तो इसमें चंडीगढ़ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के पव्वों से भरी सौ पेटियां भरी हुई थी।

पुलिस ने बरामद करते हुए बिना नम्बरी पिकअप गाड़ी के साथ ही अवैध शराब ले जा रहे पिकअप चालक नागौर जिले के धारणावास गांव निवासी दुर्गाराम पुत्र धन्नाराम जाट को भी गिरफ्तार कर लिया। लेकिन दूसरी ओर पुलिस टीम को सड़क पर नाकाबंदी करते देख पिकअप में सवार मुख्य आरोपी पहले ही कूदकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करने के साथ ही फरार हुए मुख्य आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है।

जोधपुर महिला एसपी की ईसीजी के दौरान पुरुषकर्मियों की मौजूदगी, लगाया दुव्र्यवहार का आरोप



जोधपुर महिला एसपी की ईसीजी के दौरान पुरुषकर्मियों की मौजूदगी, लगाया दुव्र्यवहार का आरोप
महिला एसपी की ईसीजी के दौरान पुरुषकर्मियों की मौजूदगी, लगाया दुव्र्यवहार का आरोप

जोधपुर.महात्मा गांधी अस्पताल में सोमवार को ईसीजी कराने आई सीआईडी एसपी श्वेता धनकड़ ने ईसीजी के दौरान पुरुष चिकित्साकर्मियों की मौजूदगी और दुव्र्यवहार का आरोप लगाया है।

एसपी धनकड़ ने इस बारे में जोधपुर के सम्भागीय आयुक्त व चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की है। सरदारपुरा पुलिस ने इस मामले में संविदा पर कार्यरत दो चिकित्साकर्मियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

कार्य बहिष्कार का आह्वान

इधर इस घटना को गलत बताते हुए राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन ने बुधवार को दो घंटे कार्य बहिष्कार का आह्वान किया है। इस पूरे मामले की जांच के लिए अस्पताल अधीक्षक ने तीन चिकित्सकों की जांच कमेटी गठित की है, जो दो दिन में मामले की रिपोर्ट पेश करेगी। इस मामले में एसपी धनकड़ ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

पुरुष कर्मचारी घूम रहे थे

जानकारी के अनुसार एसपी श्वेता धनकड़ का आरोप था कि ईसीजी करते समय वहां पुरुष कर्मचारी घूम रहे थे। जबकि एमजीएच अधीक्षक डॉ. पीसी व्यास का कहना था कि ईसीजी महिला कर्मचारी ने की थी।

महिला कर्मचारी ने की थी ईसीजी

पूछताछ में महिला कर्मचारी ने अधीक्षक को बताया कि ईसीजी उसी ने (महिला कर्मचारी) की थी और उस समय पर्दा भी लगा हुआ था। जो पुरुष कर्मचारी थे वे दूर बैठ कर ड्यूटी कर रहे थे। वे अंदर भी नहीं आए थे।

तीन कर्मचारियों को हटाने के निर्देश

अस्पताल अधीक्षक डॉ. व्यास ने बताया कि पूरे मामले व शिकायत को देखते हुए ईसीजी के तीन टेक्निशियन को हटाया है। एक नर्सिंगकर्मी को केएन चेस्ट अस्पताल लगाया गया है।

जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

साथ ही डॉ. आलोक गुप्ता, डॉ. अरुण पुरोहित, ईसीजी एमओ गोपाल राज प्रजापत की जांच कमेटी गठित कर दो दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

दो घंटे कार्य बहिष्कार की चेतावनी

इस पूरे मामले में सरदारपुरा थाना पुलिस ने ईसीजी टेक्निशियन्स गजेन्द्र गहलोत व देवेन्द्र गहलोत (दोनों भाई) को पकड़ा। इस मामले में राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन ने एसएन मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए मंगलवार तक का समय देते हुए बुधवार को दो घंटे कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

शांति भंग में गिरफ्तार किया है

सीआईडी एसपी धनकड़ ईसीजी के लिए एमजीएच गई थी। यहां ईसीजी के दौरान दो पुरुष संविदाकर्मी खड़े थे। इस पर एसपी ने महिला की ईसीजी के दौरान पुरुषकर्मी खड़े होने पर आपत्ति जताई। साथ ही उन पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाया। दोनों संविदाकर्मियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट दर्ज नही,जमानत पर रिहा

इस सम्बंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।