बाड़मेर ग्रुप सदस्यों ने तीन यूनिट रक्तदान कर महिला जान बचाई
बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर के सदस्यों ने सामजिक सरोकार निभाते हुए मंगलवार को जीवन से जूझ रही भद्रेश गांव की एक महिला को तत्काल तीन यूनिट रक्तदान कर उनकी जान बचा अनुकरणीय उदहारण पेश किया ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की थार हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती भद्रेश गांव की एक विवाहिता की हालत नाजुक थी ,उसका जीवन बचाने के लिए ab प्लस रक्त की तीन यूनिट की तत्काल आवश्यकता थी ,सोसल मिडिया पर सूचना वायरल होते ग्रुप सदस्य रमेश सिंह इंदा ,अशोक सेजजु और कैलाश भाई द्वारा थार हॉस्पिटल पहुँच रक्तदान की इच्छा जताई ,तीनो सदस्यों ने महिला को रक्दान कर जीवन बचाया ,ग्रुप अध्यक्ष अक्षयदां बारहट,बाबू भाई शेख ,इंद्र प्रकश पुरोहित ने तीनो सदस्यों का सामाजिक सरोकार निभाने पर आभार व्यक्त किया ,
बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर के सदस्यों ने सामजिक सरोकार निभाते हुए मंगलवार को जीवन से जूझ रही भद्रेश गांव की एक महिला को तत्काल तीन यूनिट रक्तदान कर उनकी जान बचा अनुकरणीय उदहारण पेश किया ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की थार हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती भद्रेश गांव की एक विवाहिता की हालत नाजुक थी ,उसका जीवन बचाने के लिए ab प्लस रक्त की तीन यूनिट की तत्काल आवश्यकता थी ,सोसल मिडिया पर सूचना वायरल होते ग्रुप सदस्य रमेश सिंह इंदा ,अशोक सेजजु और कैलाश भाई द्वारा थार हॉस्पिटल पहुँच रक्तदान की इच्छा जताई ,तीनो सदस्यों ने महिला को रक्दान कर जीवन बचाया ,ग्रुप अध्यक्ष अक्षयदां बारहट,बाबू भाई शेख ,इंद्र प्रकश पुरोहित ने तीनो सदस्यों का सामाजिक सरोकार निभाने पर आभार व्यक्त किया ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें