, बाड़मेर कैंसर की समय पर पहचान के लिये निःषुल्क चिकित्सा षिविर का शुभारंभ आज से
बाड़मेर, 3 मई। कैंसर की समय पर पहचान के लिये प्रत्येक माह के पहले
बुधवार को आयोजित होने वाले निःषुल्क चिकित्सा षिविर का शुभारम्भ बुधवार
4 मई को सुबह बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय के कमरा नम्बर 2 में किया
जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.सिंह बिष्ट ने
बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ की बजट
घोषणा की पालना में प्रत्येक माह के पहले बुधवार को कैंसर की समय पर
पहचान के लिये अर्ली डिटेक्षन स्क्रीनिंग कैंप लगाया जायेगा। चिकित्सा
मंत्री ने दो मई को टोंक जिले से राज्यस्तरीय शुभारंभ किया था। कैंप में
संभावित रोगियों की ओरल कैंसर, सवाईकल कैंसर व बे्रस्ट कैंसर हेतु
निःशुल्क परामर्श, जांच, दवा व उपचार व रैफर की सुविधा होगी।
कैंसर के लक्षण
तीन हफ्ते से अधिक समय तक मंुह या जीभ पर घाव, भोजन निगलने में लगातार
असुविधा अथवा बदहजमी, तीन सप्ताह से अधिक लगातार खांसी अथवा आवाज कर्कश
होना, स्तन में सूजन, मू़त्र विर्सजन में कठिनाई अथवा रक्तस्त्राव, 4 से
6 सप्ताह अथवा ज्यादा समय तक बार-बार पतले दस्त होना शामिल है।
---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें