बुधवार, 4 मई 2016

लोकायुक्त 6 मई को झालावाड़ जिले के दौरे पर पंचायत समिति सुनेल मंे जनसाधारण से प्राप्त करेंगे शिकायतें



लोकायुक्त 6 मई को झालावाड़ जिले के दौरे पर

पंचायत समिति सुनेल मंे जनसाधारण से प्राप्त करेंगे शिकायतें

झालावाड़ 4 मई। लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस. कोठारी 6 मई को दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस झालावाड़ पहुंचेंगे तथा दोपहर 2 बजे झालावाड़ से सुनेल के लिये प्रस्थान करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 3 से 4 बजे पंचायत समिति सुनेल के मीटिंग हॉल मंे लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा जनसाधारण से शिकायतें प्राप्त की जायेगी। इस दौरान कोई भी व्यक्ति लोक सेवकगण के विरूद्ध लोकायुक्त अधिनियम के अधीन अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है। शिकायत पर पचास पैसे का कोर्ट फीस स्टाम्प चस्पा करना व शिकायत के समर्थन मंे नान ज्यूडिशियल स्टाम्प पर तस्दीकशुदा शपथ पत्रा प्रस्तुत करना आवश्यक है। तत्पश्चात लोकायुक्त सायं 4 से 5 बजे तक गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें