जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा पक्षियों के लिए लगाए परिंडे ,पुलिस अधीक्षक ने बांधा परिंडा
जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर विंग द्वारा मंगलवार को भीषण गर्मी में मूक पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था के लिए परिंडे अभियान का आगाज़ पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचर के हाथो से करवाकर किया ,डॉ पचार ग्रुप के आइकॉन हैं ,कार्यक्रम प्रभारी दलवीर सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी के निर्णयानुसार ग्रुप की जैसलमेर विंग द्वारा मंगलवार को जैसलमेर में मूक पक्षियों के लिए परिंडे लगने का अभियान आरम्भ किया ,उन्होंने बताया की परिण्डे की शुरुआत पुलिस अधीक्षक डॉ राजिव पचार द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में स्थित पेड़ परिंडा बाँध ,उसमे पक्षियों के लिए पानी डाल शुरुआत की ,डॉ राजीव पचर ने ग्रुप वैसे ही सेवा के बेहतरीन कार्य कर रहा हैं ,आज मूक पक्षियों के लिए परिंडे अभियान का आगाज़ कर पक्षियों को बड़ी राहत दी हैं ,उन्होंने कहा की सघन पेड़ों वाले स्थानों पर परिण्डे प्राथमिकता से बंधे ,साथ ही नियमित पानी की भी व्यवस्था होनी चाहिए ,
अतिरिक्त जिला कलेक्टर भगीरथ शर्मा ,आयुक्त ,सिटी कोतवाल देवीदान बारहट ने भी विभिन परिसरों में पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए ,ग्रुप सदस्य पुखराज सोनी ,सुनील सुराणा ,जोरावर सिंह तंवर ,जितेन्द्र खत्री ,पंकज तंवर ,देवेन्द्र परिहार ,जितेन्द्र सिंह भाटी सेम ,दीपक आचार्य ,हर्ष जैन ,नविन वाधवानी ,रवि टिलवानी ,कैलाश दान ,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,
जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर विंग द्वारा मंगलवार को भीषण गर्मी में मूक पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था के लिए परिंडे अभियान का आगाज़ पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचर के हाथो से करवाकर किया ,डॉ पचार ग्रुप के आइकॉन हैं ,कार्यक्रम प्रभारी दलवीर सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी के निर्णयानुसार ग्रुप की जैसलमेर विंग द्वारा मंगलवार को जैसलमेर में मूक पक्षियों के लिए परिंडे लगने का अभियान आरम्भ किया ,उन्होंने बताया की परिण्डे की शुरुआत पुलिस अधीक्षक डॉ राजिव पचार द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में स्थित पेड़ परिंडा बाँध ,उसमे पक्षियों के लिए पानी डाल शुरुआत की ,डॉ राजीव पचर ने ग्रुप वैसे ही सेवा के बेहतरीन कार्य कर रहा हैं ,आज मूक पक्षियों के लिए परिंडे अभियान का आगाज़ कर पक्षियों को बड़ी राहत दी हैं ,उन्होंने कहा की सघन पेड़ों वाले स्थानों पर परिण्डे प्राथमिकता से बंधे ,साथ ही नियमित पानी की भी व्यवस्था होनी चाहिए ,
अतिरिक्त जिला कलेक्टर भगीरथ शर्मा ,आयुक्त ,सिटी कोतवाल देवीदान बारहट ने भी विभिन परिसरों में पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए ,ग्रुप सदस्य पुखराज सोनी ,सुनील सुराणा ,जोरावर सिंह तंवर ,जितेन्द्र खत्री ,पंकज तंवर ,देवेन्द्र परिहार ,जितेन्द्र सिंह भाटी सेम ,दीपक आचार्य ,हर्ष जैन ,नविन वाधवानी ,रवि टिलवानी ,कैलाश दान ,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें