मंगलवार, 3 मई 2016

बाड़मेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्यों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश



बाड़मेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्यों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश
बाड़मेर, 03 मई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए है। उन्हांेने कार्याें का भौतिक सत्यापन भी करने को कहा है ताकि प्रगतिरत कार्याें की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक गांव मंे कार्याें की संख्या के आधार पर प्रत्येक कार्य का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अधिशाषी अभियंता तथा पंचायत समिति स्तर पर उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पंचायत प्रसार अधिकारी, ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामसेवक, कृषि पर्यवेक्षक, पटवारी, हैंडपंप मिस्त्री, कनिष्ठ अभियंता को सम्मिलित करते हुए प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी का दायित्व निर्धारित किया गया है। उन्हांेने बताया कि समस्त अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को निर्देशित किया गया है कि सप्ताह मंे एक बार संबंधित कार्य का आवश्यक रूप से निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन करें। यदि कार्य अवधि एक सप्ताह से कम हो तो सप्ताह मंे एक से अधिक भी निरीक्षण एवं सत्यापन किया जाए। यदि कार्य ठेका पद्वति से किया जा रहा है तो संबंधित ठेकेदार भी निरीक्षण के दौरान साइट पर उपस्थित रहेगा। जिला कलक्टर ने प्रत्येक प्रगतिरत कार्याें का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए है। निरीक्षणकर्ता को साइट पर कार्य से संबंधित समस्त रिकार्ड यथा प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति, तकमीना, ड्राइंग आदि दस्तावेज निरीक्षण के समय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

उन्हांेने बताया कि कार्य स्थल पर निरीक्षण रजिस्टर उपलब्ध करवाने के साथ उसमंे निरीक्षणकर्ता की ओर से अपनी टिप्पणी अंकित करने के निर्देश दिए गए है। निरीक्षण के दौरान मौके पर किसी कार्य विशेष मंे कमी पाए जाने पर तत्काल संबंधित कार्यकारी संस्था को दूरभाष पर अवगत कराया जाए ताकि समय रहते सुधारात्मक कार्यवाही की जा सके। विकास अधिकारियांे को निरीक्षणकर्ता को अभियान के अन्तर्गत प्रगतिरत कार्याें की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। निरीक्षणकर्ताआंे को उपखंड अधिकारियांे के माध्यम से रिपोर्ट जिला कलक्टर को भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

जैसलमेर भामाषाह नामांकन और सीडिंग कार्य समय रहते शत-प्रतिषत करने के लिए दिए गए है निर्देष



भामाषाह नामांकन और सीडिंग कार्य

समय रहते शत-प्रतिषत करने के लिए दिए गए है निर्देष


जैसलमेर,03 मई। इस कार्यालय के आदेश क्रमांक एफ/भा.शा.यो./सांख्यिकी/2016/1774 दिनांकः 27 अप्रेल 2016 के संबंध में अंाशिक संशोधन करते हुए भामाशाह सीडिंग एवं भाामाशाह नामांकन की शत प्रतिशत प्रगति न होने के कारण इस कार्य 4 मई तक शत प्रतिशत करने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन समिक्षा करने पर पाया गया कि आपकी ग्राम पंचायत में सीडिंग एंव भामाशाह नामांकन शत प्रतिशत कार्य नही होने के कारण आपको आवंटित ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में उपस्थित होकर आगामी 31 मई तक शत प्रतिशत भामाशाह नामांकन एवं सीडिंग का कार्य करने के लिए निर्देशित किया जाता है।

जिला भामाषाह प्रबंधक एवं जिला कलक्टर ने इनके द्वारा पूर्व की भांति ग्राम पंचायत स्तर पर मूल पद स्थापित ग्राम सेवक, सहायक ग्राम सेवक, भू अभिलेख निरीक्षक, सहकारी समिति के व्यवस्थापक, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एव कृषि विभाग के पर्यवेक्षक भी उक्त अवधी में अपनी उपस्थिति ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में प्रभारी अधिकारी के समक्ष देना सुनिश्चित करेेंगें।

उल्लेखनीय हैं कि ग्राम पंचायत मे नियुक्त अधिकारीयो को निर्देशित किया जाता है कि वे पूर्व की भांति उक्त कार्मिको से ग्राम पंचायत में भामाशाह सीडिंग एवं भामाशाह नामांकन का आगामी 31.मई तक शत प्रतिशत करवानें की व्यवस्था करेंगें।

--000--

बाड़मेर,जीपीएस वाले टैंकरांे से जलापूर्ति, अनियमितता पर अंकुश



बाड़मेर,जीपीएस वाले टैंकरांे से जलापूर्ति,  अनियमितता पर अंकुश
बाड़मेर, 03 मई। अभावग्रस्त गांवांे एवं नगरीय क्षेत्रांे मंे जलापूर्ति के दौरान किसी तरह की अनियमितता नहीं चल पाएगी। इसके लिए बाकायदा जलापूर्ति करने वाले टैंकरांे पर जीपीएस सिस्टम लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इससे पेयजल परिवहन मंे लगे टैंकरांे की प्रभावी मोनेटरिंग होगी।

बाड़मेर जिले मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अभावग्रस्त कमीशंड 1130 एवं नान कमीशंड 224 स्थानांे पर टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति करने की स्वीकृति प्रदान की है। आमतौर पर हर साल गर्मियों में पेयजल संकटग्रस्त इलाकों में पानी की व्यवस्था के लिए टैंकर स्वीकृत किए जाते हैं। कई बार यह अंदेशा रहता है कि जितने टैंकर स्वीकृत किए जाते हैं, उतनी संख्या में वे इलाके में पहुंचते नहीं है। इस तरह की शिकायतें भी कई बार ग्रामीणांे की ओर से की जाती है। टैंकरांे से जलापूर्ति के दौरान होने वाली अनियमितताआंे की रोकथाम के लिए इस मर्तबा इसकी प्रभावी मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए गए है। बाड़मेर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के मुताबिक जलापूर्ति मंे होने वाली तथाकथित गड़बड़ी पर अंकुश लगाने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। इसके तहत टैंकरों पर एक चिप लगाने के निर्देश दिए गए है, जिसके जरिए जीपीएस सिस्टम के जरिए से टैंकरों की मॉनीटरिंग होगी। बाड़मेर जिले मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बाड़मेर के 191, बायतू मंे 333, चैहटन एवं सेड़वा मंे 110, शिव मंे 11, गुड़ामालानी 105,धोरीमन्ना 10, सिणधरी 63, सिवाना 101, बालोतरा 171 एवं बालोतरा शहर के 35 अभावग्रस्त कमीशंड स्थानांे पर टैंकरांे के जरिए आगामी एक माह तक पेयजल परिवहन करने की स्वीकृति जारी की है। इसी तरह अभावग्रस्त नान कमीशंड बायतू के 142 एवं सिणधरी के 76 स्थानांे पर जलापूर्ति के लिए स्वीकृति जारी की गई है।

ऐसे होगी टैंकरांे की मोनेटरिंगः जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से टैंकरों के आने-जाने पर निगरानी रखी जाएगी। टैंकर जहां भी जाएगा, सिस्टम में उसका रूटमैप नजर आएगा। अगर स्वीकृत ग्राम पंचायत में टैंकर नहीं पहुंचता है, तो वह जीपीएस मोनेटरिंग के दौरान पकड़ा जाएगा। गौरतलब है कि इस बार जिले में टैंकरों से जलापूर्ति के लिए 1 करोड़ से अधिक रुपए का बजट दिया गया है।

क्या है पेयजल परिवहन की व्यवस्थाः पेयजल परिवहन वाले स्थानांे के लिए साप्ताहिक रूट चार्ट जारी कर उसके अनुसार संबंधित स्थानांे पर शत-प्रतिशत जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी की निगरानी मंे नान कमीशंड स्थानांे के लिए तहसीलदार एवं कमीशंड स्थानांे के लिए सहायक अभियंता पर्चियां जारी करते है। इसका नियमित रूप से निरीक्षण भी करने के निर्देश जिला कलक्टर की ओर से दिए गए है।

नियमित निरीक्षण करने के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने आदेश जारी कर संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को निर्धारित नाम्र्स के अनुसार निरीक्षण कर प्रतिवेदन भिजवाने के निर्देश दिए है। पेयजल परिवहन मंे निर्देशांे की अवहेलना या अनियमितता पाए जाने पर तत्काल विस्तृत रिपोर्ट जिला कलक्टर को भेजने के निर्देश दिए गए है।

पांच वर्ष से कम आयु के बच्चांे की

आधार नामांकन की प्रगति भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर, 03 मई। महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चौधरी ने बाल विकास परियोजना अधिकारियांे को पांच वर्ष से कम आयु के बच्चांे की आधार नामांकन की प्रगति संबंधित सूचना भिजवाने के निर्देश दिए है।

उप निदेशक सती चौधरी ने बताया कि बाल विकास अधिकारियांे को संबंधित परियोजना के तहत पांच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चांे के आधार नामांकन की संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण करवाकर कार्य प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप मंे तीन दिवस मंे भिजवाने के निर्देश दिए गए है। प्रगति रिपोर्ट नहीं भिजवाने वाले अधिकारियांे के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

 

बाड़मेर, स्कूलों से घर तक पहुंचेगी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी



स्कूलों से घर तक पहुंचेगी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी
बाड़मेर, आमजन को निःशुल्क उपचार का लाभ दिलवाने तथा पात्र व्यक्ति तक

योजना की पूरी जानकारी देने के लिये जिले के सभी ब्लाॅक की एएनएम को

सक्रिय कर किया गया है। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी आमजन तक

पहुंचाने के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब जिले की

राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रार्थना सभा में

विद्यार्थियों को एएनएम योजना की जानकारी देंगी। मुख्य चिकित्सा एवं

स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार बिष्ट ने ये निर्देष मंगलवार को

चैहटन व गुढ़ामलानी ब्लाॅक की सेक्टर बैठक में एएनएम को दिये। इससे पहले

जिले में हुई ग्राम सभाओं में भी सभी जनप्रतिनिधियों को आशा सहयोगिनी ने

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से बताया था।

उन्होंने बताया कि परिवार में किसी भी व्यक्ति के बीमार होने पर बच्चे ही

चिकित्सालय में साथ जाते हैं ऐसे में बच्चों तक भामाषाह स्वास्थ्य बीमा

योजना की जानकारी होगी तो वे जरूरी दस्तावेज भी साथ लेकर जायेंगें।

भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ग्राम स्तर पर राष्ट्रीय खाद्य

सुरक्षा अधिनियम व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े परिवारों की

सूची भी एएनएम सीधे इंटरनेट के जरिये प्राप्त कर सकती हैं। सभी एएनएम को

बीएसबीवाई में स्वीकृत दस्तावेजों राषनकार्ड, भामाषाह कार्ड के प्रारूप

भी दिये गये। जिससे एएनएम लाभार्थी को यह बता सकें कि अस्पताल जाते समय

निषुल्क उपचार के लिये ये दस्तावेज साथ लेकर जाये।

अनुपस्थित कार्मिको को मिलेगा नोटिस

सीएमएचओ ने भी सभी चिकित्सा प्रभारी व एएनएम को निर्देष दिये कि मिषन

इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें। टीकाकरण

के अभियान ऐसे क्षेत्र जहां बच्चे टीकाकरण से वंचित रहे उनका विशेष ध्यान

देने तथा माइक्रो प्लान बनाकर काम करने के निर्देश दिये। ब्लाॅक बैठक में

अनुपस्थित रहने वाली एएनएम को कारण बताओं नोटिस जारी किया जायेगा। इसके

अलावा आरसीएच रजिस्टर में संधारण पूर्ण करने के निर्देष दिये। अतिरिक्त

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओ.पी. शर्मा ने परिवार कल्याण

के लक्ष्य पूरे करने तथा पीपीआईयूसीडी के लक्ष्य पूरे करने के निर्देश

दिये।

-------

, बाड़मेर कैंसर की समय पर पहचान के लिये निःषुल्क चिकित्सा षिविर का शुभारंभ आज से



 , बाड़मेर कैंसर की समय पर पहचान के लिये निःषुल्क चिकित्सा षिविर का शुभारंभ आज से
बाड़मेर, 3 मई। कैंसर की समय पर पहचान के लिये प्रत्येक माह के पहले

बुधवार को आयोजित होने वाले निःषुल्क चिकित्सा षिविर का शुभारम्भ बुधवार

4 मई को सुबह बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय के कमरा नम्बर 2 में किया

जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.सिंह बिष्ट ने

बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ की बजट

घोषणा की पालना में प्रत्येक माह के पहले बुधवार को कैंसर की समय पर

पहचान के लिये अर्ली डिटेक्षन स्क्रीनिंग कैंप लगाया जायेगा। चिकित्सा

मंत्री ने दो मई को टोंक जिले से राज्यस्तरीय शुभारंभ किया था। कैंप में

संभावित रोगियों की ओरल कैंसर, सवाईकल कैंसर व बे्रस्ट कैंसर हेतु

निःशुल्क परामर्श, जांच, दवा व उपचार व रैफर की सुविधा होगी।

कैंसर के लक्षण

तीन हफ्ते से अधिक समय तक मंुह या जीभ पर घाव, भोजन निगलने में लगातार

असुविधा अथवा बदहजमी, तीन सप्ताह से अधिक लगातार खांसी अथवा आवाज कर्कश

होना, स्तन में सूजन, मू़त्र विर्सजन में कठिनाई अथवा रक्तस्त्राव, 4 से

6 सप्ताह अथवा ज्यादा समय तक बार-बार पतले दस्त होना शामिल है।

---

भोपालगढ़/जोधपुर अवैध अंग्रेजी शराब से भरी पिकअप पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार



भोपालगढ़/जोधपुर अवैध अंग्रेजी शराब से भरी पिकअप पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
अवैध अंग्रेजी शराब से भरी पिकअप पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के मंगेरिया व डोडियाल गांव की सरहद से भारी मात्रा में चंडीगढ़ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक बिना नम्बरी पिकअप गाड़ी तब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया है। वहीं गाड़ी में सवार मुख्य आरोपी पुलिस टीम को सामने देख पहले ही गाड़ी से कूदकर भाग निकला।

थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि क्षेत्र के मंगेरिया ग्राम पंचायत के मंगेरिया व डोडियाल गांव की सरहद के पास जोधपुर-नागौर की जिला सीमा के नजदीक अवैध अंग्रेजी शराब लाने की सूचना मिली। इस पर थाना प्रभारी मीणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जगराम विश्नोई, कांस्टेबल ओमप्रकाश जाखड़, गुलाब रब्बानी व गुठाराम डूकिया की स्थानीय पुलिस टीम ने मंगेरिया-डोडियाल गांव की सरहद पर नाकेबंदी की।

इस दरम्यान मंगेरिया गांव की ओर से एक बिना नम्बर की सफेद रंग की नई पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। इसे रोककर पुलिस ने तलाशी ली, तो इसमें चंडीगढ़ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के पव्वों से भरी सौ पेटियां भरी हुई थी।

पुलिस ने बरामद करते हुए बिना नम्बरी पिकअप गाड़ी के साथ ही अवैध शराब ले जा रहे पिकअप चालक नागौर जिले के धारणावास गांव निवासी दुर्गाराम पुत्र धन्नाराम जाट को भी गिरफ्तार कर लिया। लेकिन दूसरी ओर पुलिस टीम को सड़क पर नाकाबंदी करते देख पिकअप में सवार मुख्य आरोपी पहले ही कूदकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करने के साथ ही फरार हुए मुख्य आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है।

जोधपुर महिला एसपी की ईसीजी के दौरान पुरुषकर्मियों की मौजूदगी, लगाया दुव्र्यवहार का आरोप



जोधपुर महिला एसपी की ईसीजी के दौरान पुरुषकर्मियों की मौजूदगी, लगाया दुव्र्यवहार का आरोप
महिला एसपी की ईसीजी के दौरान पुरुषकर्मियों की मौजूदगी, लगाया दुव्र्यवहार का आरोप

जोधपुर.महात्मा गांधी अस्पताल में सोमवार को ईसीजी कराने आई सीआईडी एसपी श्वेता धनकड़ ने ईसीजी के दौरान पुरुष चिकित्साकर्मियों की मौजूदगी और दुव्र्यवहार का आरोप लगाया है।

एसपी धनकड़ ने इस बारे में जोधपुर के सम्भागीय आयुक्त व चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की है। सरदारपुरा पुलिस ने इस मामले में संविदा पर कार्यरत दो चिकित्साकर्मियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

कार्य बहिष्कार का आह्वान

इधर इस घटना को गलत बताते हुए राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन ने बुधवार को दो घंटे कार्य बहिष्कार का आह्वान किया है। इस पूरे मामले की जांच के लिए अस्पताल अधीक्षक ने तीन चिकित्सकों की जांच कमेटी गठित की है, जो दो दिन में मामले की रिपोर्ट पेश करेगी। इस मामले में एसपी धनकड़ ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

पुरुष कर्मचारी घूम रहे थे

जानकारी के अनुसार एसपी श्वेता धनकड़ का आरोप था कि ईसीजी करते समय वहां पुरुष कर्मचारी घूम रहे थे। जबकि एमजीएच अधीक्षक डॉ. पीसी व्यास का कहना था कि ईसीजी महिला कर्मचारी ने की थी।

महिला कर्मचारी ने की थी ईसीजी

पूछताछ में महिला कर्मचारी ने अधीक्षक को बताया कि ईसीजी उसी ने (महिला कर्मचारी) की थी और उस समय पर्दा भी लगा हुआ था। जो पुरुष कर्मचारी थे वे दूर बैठ कर ड्यूटी कर रहे थे। वे अंदर भी नहीं आए थे।

तीन कर्मचारियों को हटाने के निर्देश

अस्पताल अधीक्षक डॉ. व्यास ने बताया कि पूरे मामले व शिकायत को देखते हुए ईसीजी के तीन टेक्निशियन को हटाया है। एक नर्सिंगकर्मी को केएन चेस्ट अस्पताल लगाया गया है।

जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

साथ ही डॉ. आलोक गुप्ता, डॉ. अरुण पुरोहित, ईसीजी एमओ गोपाल राज प्रजापत की जांच कमेटी गठित कर दो दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

दो घंटे कार्य बहिष्कार की चेतावनी

इस पूरे मामले में सरदारपुरा थाना पुलिस ने ईसीजी टेक्निशियन्स गजेन्द्र गहलोत व देवेन्द्र गहलोत (दोनों भाई) को पकड़ा। इस मामले में राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन ने एसएन मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए मंगलवार तक का समय देते हुए बुधवार को दो घंटे कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

शांति भंग में गिरफ्तार किया है

सीआईडी एसपी धनकड़ ईसीजी के लिए एमजीएच गई थी। यहां ईसीजी के दौरान दो पुरुष संविदाकर्मी खड़े थे। इस पर एसपी ने महिला की ईसीजी के दौरान पुरुषकर्मी खड़े होने पर आपत्ति जताई। साथ ही उन पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाया। दोनों संविदाकर्मियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट दर्ज नही,जमानत पर रिहा

इस सम्बंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

चित्रकूट।भाई को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, फिर किया गलत काम



चित्रकूट।भाई को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, फिर किया गलत काम
भाई को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, फिर किया गलत काम

यूपी के चित्रकूट जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। घटना की जानकारी होने के बाद से पूरा गांव हैरान है। यहां एक युवक ने परिवार की महिला से अवैध संबंधों के चलते अपने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

खून से सनी कुल्हाड़ी हुई थी बरामद

चित्रकूट के पहाड़ी थाना क्षेत्र के सकरौली केवटनपुरवा के रहने वाले पंकज निषाद (22) की शनिवार को हत्या कर दी गई थी। युवक की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण खून से लथपथ पंकज को अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवारवालों का कहना था कि उसने किसी को भी पंकज के पास नहीं देखा। वहीं घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस को खून से सनी कुल्हाड़ी व चप्पल बरामद कीं।

कातिल तक कैसे पहुंची पुलिस

मामले की जांच कर रही पुलिस ने डाग स्क्वायड की मदद से पंकज निषाद की हत्या के आरोप में उसके छोटे भाई नीरज उर्फ बड़कू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मामला अवैध संबंधों का है। मृतक का परिवार की ही किसी महिला से अवैध संबंध थे।

आपत्तिजनक हालत में महिला के साथ भाई को देख भड़का आरोपी

जानकारी के मुताबिक मृतक का किसी महिला से संबंध थे, जिसका छोटा भाई नीरज विरोध करता था। हत्या वाले दिन नीरज ने बड़े भाई पंकज को इसी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिसके बाद गुस्साए नीरज ने कुल्हाड़ी से गला काटकर उसकी हत्या कर दी और खून से सनी कुल्हाड़ी फेंककर घर आ गया।

कबूल किया जुर्म

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने ही अपने बड़े भाई की हत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

केशवरायपाटन तहसीलदार-पटवारी में जूतमपैजार


केशवरायपाटन तहसीलदार-पटवारी में जूतमपैजार
तहसीलदार-पटवारी में जूतमपैजार

केशवरायपाटन तहसीलदार कार्यालय में सोमवार तहसीलदार व चितावा हल्का पटवारी के बीच जूतमपैजार हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने
 बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ाया। बाद में दोनों पक्षों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है।

जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी मुख्यालय पर नहीं होने से सोमवार सुबह तहसीलदार बिजेन्द्र सिंह अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इसी दौरान चितावा हल्का पटवारी विष्णु सोलंकी अपने चयनित वेतनमान के प्रस्ताव की पत्रावली लेकर तहसीलदार के हस्ताक्षर कराने पहुंचे।

तहसीलदार ने कहा कि अभी हस्ताक्षर नहीं हो सकते। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। दोनों तैश में आ गए और एक-दूसरे से मारपीट कर डाली। पटवारी ने कहा कि पहले हमला तहसीलदार ने किया।

वहीं तहसीलदार का कहना है कि पटवारी ने गाली गलौज की। जिससे हाथ उठ गया। मारपीट में तहसीलदार के हाथ में चोट आई। उन्होंने पटवारी के विरुद्ध राजकार्य में बाधा व कार्यालय में घुसकर मारपीट की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी है।

कहा प्राइवेट नम्बर रखा करो

पटवारी विष्णु सोलंकी के अनुसार तहसीलदार ने उससे कहा कि अपने प्राइवेट नम्बर रखा करो। नम्बर नहीं हो तो अपनी बीबी के नम्बर ही दे दो। सोलंकी ने तहसीलदार पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया।

उसने पहले कहा बाबू से हस्ताक्षर करवाकर लाओ, वह भी लेकर आ गया, लेकिन रुके हुए वेतनमान के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं किए। कागज वापस लेने लगा तो वह भी नहीं दिए।

बैठक के बाद सौंपी रिपोर्ट

पटवारी ने घटना की जानकारी पहले पटवार संघ के पदाधिकारियों को दी। यहां शिव मंदिर परिसर में संघ की बैठक हुई। जिसमें तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक के बाद पुलिस को रिपोर्ट दी।

वह सरकारी फोन नहीं उठाता

पटवारी को पहले भी कार्य समय पर नहीं करने का नोटिस दे रखा है। यहां अवैध कॉलोनियां काटने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा, लेकिन ध्यान नहीं दिया। सोमवार को हम तो छात्रावासों के निरीक्षण की योजना बना रहे थे। तभी वह कागज लेकर आया।

प्रकरण की जानकारी नहीं होने से बाद में हस्ताक्षर करने को कहा तो गाली गलौच व मारपीट करने लगा। वह सरकारी फोन नहीं उठाता। उससे कहा था कि परिवार में किसी के नम्बर दे दे ताकि सम्पर्क हो सके।

बिजेन्द्र सिंह

तहसीलदार, केशवरायपाटन

तहसीलदार की ओर से मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि तहसीलदार बिजेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर चितावा हल्का पटवारी विष्णु सोलंकी के विरुद्ध राजकार्य में बाधा व मारपीट का मामला दर्ज कर तहसीलदार को मेडिकल करवाया है। हैड कांस्टेबल रामनारायण ने बताया कि पटवारी रिपोर्ट लेकर नहीं आए। उनकी रिपोर्ट का कोई आचित्य भी नहीं है।

एर्नाकुलम।केरल: लॉ स्टूडेंट के साथ हैवानियत, RAPE के बाद बाहर मिली अंतड़ियां



एर्नाकुलम।केरल: लॉ स्टूडेंट के साथ हैवानियत, RAPE के बाद बाहर मिली अंतड़ियां
केरल: लॉ स्टूडेंट के साथ हैवानियत, RAPE के बाद बाहर मिली अंतड़ियां

दिल्ली के निर्भया गैंगरेप जैसा दरिंदगी का एक दर्दनाक मामला केरल में भी सामने आया है। केरल के एर्नाकुलम में लॉ की स्टूडेंट (30) से रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के इस मामले ने दिल्ली में साल 2012 में हुई वीभत्स गैंगरेप की याद ताजा कर दी।

बाहरी पड़ी मिली अंतड़ियां

एर्नाकुलम में गुरुवार को अपने घर में मृत मिली इस छात्रा की अंतड़ियां तक बाहर निकली हुई थीं। पुलिस के मुताबिक, छात्रा अपनी मां के साथ रहती है, जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वहीं उसके पिता ने उन्हें छोड़ दिया था।

गुरुवार को आखिरी बार दिखी थी छात्रा

पीड़िता को आखिरी बार गुरुवार दोपहर 1 बजे देखा गया था, जब वह पानी भरने निकली थी। वहीं पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने घर से कोई भी आवाज़ नहीं सुनी।

निर्भया के साथ भी हुई थी ऐसी ही दरिंदगी

केरल की इस घटना ने दिल्ली के निर्भया गैंगरेप केस की यादें ताजा कर दी। दिल्ली में एक मेडिकल छात्रा के साथ पांच लोगों ने एक चलती बस में गैंगरेप किया था। रेप करने के बाद लोहे की रॉड से उसके जननांगों पर हमला किया था। इस घटना को लेकर पूरे देश में भारी गुस्सा था और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के मामले में नया कानून तक बनाया गया।

सोमवार, 2 मई 2016

जोधपुर स्कूल में हुए इस गंदे कृत्य से सहमी छात्रा, सच जानने को अड़े परिजन



जोधपुर स्कूल में हुए इस गंदे कृत्य से सहमी छात्रा, सच जानने को अड़े परिजन
स्कूल में हुए इस गंदे कृत्य से सहमी छात्रा, सच जानने को अड़े परिजन

पाल में गंगाणा रोड स्थित एक निजी विद्यालय के एलकेजी की छात्रा से मारपीट व छेड़छाड़ के मामले पर मासूम के परिजन सोमवार को धरने पर बैठ गए। घटना से आहत परिजनों ने पुलिस व प्रशासन से आरोपी को गिरफ्तार करने और हकीकत बताने की गुहार लगाई है। पीडि़ता के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने साक्ष्य छिपाने के लिए सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की है। हालांकि बोरानाडा थाना पुलिस ने मारपीट के साथ अन्य धाराओं को भी जोड़कर जांच शुरू की है।

जांच अधिकारी एएसआई जेठाराम ने बताया कि मासूम के साथ मारपीट के इस प्रकरण में परिजनों ने स्कूल के किसी छात्र व अन्य पर साढ़े चार वर्षीय बालिका के साथ दुराचार के प्रयास सहित साक्ष्य छिपाने का अंदेशा जताया है। परिजनों की ओर से दर्ज करवाई गई लिखित शिकायत के बाद दुराचार का प्रयास, आईटी एक्ट, साक्ष्य छिपाने व पोक्सो अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। पुलिस ने रविवार को जांच के लिए कुछ विद्यार्थियों को बुलाया भी था लेकिन वे नहीं पहुंचे।

बच्ची ने की थी उदर दर्द की शिकायत

गौरतलब है कि गत शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी के बाद जब छात्रा घर पहुंची तो उसने उदर दर्द की शिकायत की। इसपर उसकी मां ने छात्रा के निजी अंगों पर चोट के निशान पाए। घबराहट के कारण बच्ची को बुखार था और वह कुछ बोल भी नहीं पा रही थी।

परिजन पीडि़त बच्ची को लेकर स्कूल भी पहुंचे लेकिन जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए स्कूल प्रशासन ने एेसी किसी भी घटना से इनकार कर दिया। इसके बाद छात्रा के दादा ने प्राचार्य, प्रबंधक व स्टाफ पर मारपीट का मामला दर्ज करवाया।

प्राचार्य ने जिम्मेदारी से मुंह मोड़ा

पीडि़त छात्रा के मामा ने आरोप लगाया है कि बच्ची के साथ किसी सहपाठी ने मारपीट की है। वह इस घटना से इतनी घबरा गई है कि उसे बुखार आ गया और वह कुछ बोल भी नहीं पा रही है। इस संबंध में प्राचार्य से शिकायत भी की लेकिन उन्होंने एेसी किसी भी घटना से इनकार करते हुए जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया।

पहले इनकार, फिर माना

बच्ची के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है। एेसा कुछ भी नहीं हुआ है। मामला सिर्फ इतना है कि बच्चों के बीच आपस में झगड़ा हो गया था और उसने बच्ची को पीटा है। इससे अधिक कुछ नहीं है।

सिस्टर सरोज, प्राचार्य, अवर लेडी पिलर कॉन्वेंट स्कूल।

जोधपुर हत्यारे ने ट्रेन के आगे कूद दी जान, उलझ गई ये मर्डर मिस्ट्री



जोधपुर हत्यारे ने ट्रेन के आगे कूद दी जान, उलझ गई ये मर्डर मिस्ट्री

हत्यारे ने ट्रेन के आगे कूद दी जान, उलझ गई ये मर्डर मिस्ट्री
बासनी में डर्बी चौराहा स्थित हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में महिला सफाईकर्मी की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस इस नए मोड़ से और उलझ कर रह गई है। अब तक कई प्रकार के कयास लगा रही पुलिस के सामने आए इस मोड़ ने इस मर्डर मिस्ट्री को और चौंका कर रख दिया है।


हुआ ये कि महिला की हत्या के मामले में जिस युवक पर संदेह जताया जा रहा था। उसने सोमवार सुबह कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इससे पुलिस की जांच अटक गई है। मृतक का शव एम्स की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

रेलवे ट्रेक पर मिला शव

कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी आनंदसिंह राजपुरोहित के अनुसार केके कॉलोनी निवासी सुशीला (35) पत्नी रमेश कंडारा का शव रविवार सुबह एमआईए में डर्बी चौराहा स्थित सनसिटी हैण्डीक्राफ्टस प्राइवेट लिमिटेड परिसर में मिला था। उसकी हत्या कीले या धारदार हथियार गले में घोंपकर हत्या की गई थी। वारदात के बाद से फैक्ट्री में रहने वाला गार्ड सुदामाराम गायब था। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक शरद भंसाली की शिकायत पर सुदामाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।

कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि बासनी-सांगरिया रेलवे ट्रेक पर एक युवक ने ट्रेन के आगेे कूदकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब में मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त हत्या के आरोपी सुदामाराम के रूप में की।

वारदात के बाद हो गया था फरार

हत्या के बाद आरोपी सुदामाराम फरार हो गया था। पुलिस को संदेह था कि उसने दुष्कर्म का भी प्रयास किया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। अब महिला की हत्या क्यों की गई, यह खुलासा करना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया है।

अजमेर BSTC परीक्षा के प्रवेश-पत्र वेबसाइट पर, 5 लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा



अजमेर BSTC परीक्षा के प्रवेश-पत्र वेबसाइट पर, 5 लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा
BSTC परीक्षा के प्रवेश-पत्र वेबसाइट पर, 5 लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा
महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश के समस्त जिलों में 8 मई को होने वाली बीएसटीसी-2016 परीक्षा के प्रवेश-पत्र रविवार अपराह्न 4 बजे वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र आवंटित किए जा चुके हैं। परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक का होगा।


बीएसटीसी में इस वर्ष कुल 512383 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इसके लिए प्रदेशभर में 1463 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा प्रदेश के 33 जिला मुख्यालयों व 23 अन्य स्थानों सहित 56 शहरों एवं कस्बों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर विवि की ओर से महाविद्यालयों के प्राचार्य के रूप में विशेष जिला पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं।

नकल रोकेंगे उडऩदस्ते

विवि ने परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए संबंधित जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख दिए हैं। नकल की रोकथाम के लिए उडऩदस्ते बनाए गए हंै। इसके तहत निर्धारित उडऩदस्तों में जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि नियुक्त किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान मोबाईल फोन, ब्लूटुूथ, टेबलेट, केल्युकेलटर तथा अन्य इलेक्ट्रोनिक डिवाइस ले जाने पर रोक रहेगी।




इनका कहना है

बीएसटीसी के लिए केन्द्र निर्धारण एवं रोल नम्बर आवंटन का कार्य पूरा किया जा चुका है। प्रवेश-पत्र भी वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। परीक्षा को ध्यान में रखते हुए 6 मई से सभी केन्द्रों पर परीक्षा सामग्री भेजने का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

प्रो. बीपी सारस्वत, समन्वयक बीएसटीसी

2100 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा

2100 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा


21 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा
रामगंजमंडी (कोटा). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोली ने सोमवार को ग्राम पंचायत ऊंडवा के हल्का पटवारी श्रीनाथपुरम कोटा निवासी शिवशंकर कोड़प को एक किसान से भूमि की पैमाइश के लिए 2100 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। टोली ने उससे रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली।




जानकारी के अनुसार ऊंडवा निवासी किसान अशोक धाकड़ पटवारी के पास कुछ दिन पहले भूमि की पैमाइश कराने के लिए गया था।




पटवारी ने इसकी एवज में ढाई हजार की राशि मांगी। सौदा 2100 रुपए में तय हुआ। अशोक ने पटवारी को पांच सौ रुपए एडवांस दे दिए और बकाया रकम की व्यवस्था कुछ दिन में करने की बात कही।




इसके बाद किसान ने इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को शिकायत की। ब्यूरो के अधिकारियों ने शिकायत के सत्यापन के बाद पटवारी को रंगे हाथ पकडऩे की योजना बनाई।




किसान को रंग लगे 2100 रुपए किसान को सौंपे। किसान ने सोमवार को पटवार घर में पटवारी को 21 सौ रुपए दे दिए।




रुपए लेकर पटवारी ने जैसे ही अलमारी में रखे उसी समय ब्यूरो की टोली ने मौके पर पहुंच पटवारी को गिरफ्तार कर रिश्वत की रकम भी आलमारी से बरामद कर ली। टोली बाद में पटवारी को कोटा ले गई।

दो माह में दो बार किया दुष्कर्म, अब यूूं आया पकड़ में

दो माह में दो बार किया दुष्कर्म, अब यूूं आया पकड़ में
दो माह में दो बार किया दुष्कर्म, अब यूूं आया पकड़ में

उदयपुरवाटी. थाने में रविवार को युवती से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी माधोराम ने बताया कि देवीपुरा बणी निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि गत 23 अप्रेल को उसकी पत्नी पड़ौस में शादी में गई हुई थी। इस दौरान उसकी पुत्री को अकेली देखकर टोंक छिलरी निवासी रामवतार सैनी उसके घर में घुस गया और उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया।

इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया कि दो माह पहले बाबूलाल ने भी उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी की ओर से जान से मारने की धमकी के चलते उसकी पुत्री ने किसी को कुछ नहीं बताया। पुलिस ने रविवार को युवती का मेडिकल करवाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी टोंक छिलरी निवासी रामवतार सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।