शनिवार, 23 अप्रैल 2016

नई दिल्ली।SC/ST एक्ट: दलितों के मामलों में 60 दिन में दाखिल करनी होगी चार्जशीट

नई दिल्ली।SC/ST एक्ट: दलितों के मामलों में 60 दिन में दाखिल करनी होगी चार्जशीटSC/ST एक्ट: दलितों के मामलों में 60 दिन में दाखिल करनी होगी चार्जशीट

संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर केंद्र सरकार ने अनुसूचति जाति, अनुसूचित जनजाति अधिनियम में नए और महत्वपूर्ण प्रावधान किए हैं। इसके तहत अब दलितों के केस की सुनवाई 60 दिन के अंदर करनी होगी।
महिलाओं के खिलाफ अपराध में बरती जाएगी सख्ती
नए प्रावधानों में दलितों के मामलों की दो महीने के अंदर जांच के साथ कोर्ट में आरोप-पत्र दाखिल करना शामिल है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत प्रावधान किया गया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में पीड़ितों को राहत राशि और अलग से मेडिकल जांच कराई जाएगी।
सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय ने एससी-एसटी (उत्पीड़न निरोधक) एक्ट में सुधार कर 14 अप्रैल, 2016 को नए नियम को लागू कर दिया। नए नियम में उत्पीड़न के मामलों में सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।

बाड़मेर 23 अप्रैल सरपंच संघ करेगा ग्राम सभाओं का बहिष्कार



बाड़मेर 23 अप्रैल 
सरपंच संघ करेगा ग्राम सभाओं का बहिष्कार


सरपंच संघ प्रदेष कार्यकारिणी के आदेषानुसार 24 अप्रैल को होने वाली प्रधानमंत्री ग्राम उदय से भारत उदय योजना का सरपंच संघ द्वारा बहिष्कार किया जायेगा। जिला प्रवक्ता हिन्दूसिंह तामलोर ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद भी बीएसआर दर पर सामग्री क्रय नहीं करने, सरपंच संघ की मांगे नहीं मानने, पंचायत समितियों द्वारा शुरू किये जा रही टेंडर पक्रिया के कारण सरपंच संघ द्वारा आगामी ग्रामसभाओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। उगमसिंह राणीगांव की अध्यक्षता आज बैठक हुीई जिसमंे राजस्थान सरपंच संघ के आदेषानुसार यह निर्णय लिया गया कि आगामी ग्रामसभाओं का बहिष्कार किया जायेगा। आज बैठक में हेराजराम सउ, नाथूराम जांगिड़, डोलाराम कुआ, नरपतसिंह अराबा, श्याम जितेन्द्रसिहं मुगड़ा, मगराज गोदारा, मोहमद खां, मानाराम, आसूराम बेरड़, सहित सरपंच उपस्थित रहे।

पर्यावरणीय समस्याओं की कारगर औषधि है ओरणः- बोहरा



पर्यावरणीय समस्याओं की कारगर औषधि है ओरणः- बोहरा

ओरण हमारी बहुमूल्य धरोहर, संरक्षण की दरकार:- बोहरा

ओरण दिवस 26 अप्रैल को, जिले भर में हजारों बीघा ओरण गोचर भूमि अतिक्रमण की जद में

आगावाणी व संरक्षण के अभाव में दम तोड़ रही है ओरण गोचर,

बाड़मेर । 23.04.2016 / जिले भर में पसरी आमजन की आस्था का केन्द्र ओरण गोचर को बचाने को लेकर 14 वर्ष पूर्व राणीगांव में धर्मपुरी की ओरण भू माफियों के चुंगल से छुडानें की स्मृति में प्रतिवर्ष 26 अप्रैल को ओरण दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

राणीगांव में वर्ष 2002 में हुए ऐतिहासिक ओरण बचाओ आन्दोलन की चिरस्मृति में प्रतिवर्ष 26 अप्रैल को ओरण दिवस के रूप में मनाया जाता है । 13 वर्ष पूर्व राणीगांव मे चौहटन रोड़ फांटा पर विस्तृत भू भाग में फैली धर्मपूरी जी महाराज की ओरण को भूमाफियों एवं स्वार्थी तत्वों के चुंगल से बड़ी जदोजहद के बाद मुक्त करवाई गई थी । इसी की स्मृति में प्रतिवर्ष 26 अप्रैल को ओरण बचाओ आन्दोलन से जुड़े कार्यकर्ता एवं आमजन ओरण दिवस के रूप में मनाते है । साथ ही ओरण गोचर में पूजा अर्चना की जाती है तथा ओरण में स्थित वृक्षों को रक्षासूत्र बांधे जाने के साथ ही ओरण गोचर संरक्षण का संकल्प लिया जाता है ।

वहीें पिछले 14 सालों से यहां के लोग ओरण गोचर एवं उसकी बेषकीमती सम्पदा बचाने के लिए वृक्षों को भी राखियां बांधते आ रहे है तथा उनको बचाने के प्रयत्न भी । इसी की बदौलत ओरण और गोचर को पूर्ण संरक्षण मिला हआ है । प्रतिवर्ष 26 अप्रैल को ओरण गोचर को बचाये जाने की स्मृति में वृक्षों को रक्षासूत्र व धरती माता को वन्दन व पूजन किया जाता है ।

ओरण बचाओ आन्दोलन संयोजक मुकेष बोहरा अमन आन्दोलन को याद करते हुए बताते है कि अप्रैल 2002 की भीषण गर्मी के बाद भी राणीगांव, रड़वा, तारातरा, बालेरा, बलाउ, उण्डखा, निम्बड़ी, सेगड़ी सहित कई गावों के सैंकड़ों पशुपालकों एवं किसानों ने भाग लेकर धर्मपूरी की महाराज की ओरण में लगने वाले दो क्रेषर व डामर प्लांट को निरस्त करवा हमारी धरोहर ओरण गोचर को बचाने का महता उपक्रम किया । वहीं तारातरा मठ के महन्त श्री मोहनपुरी जी महाराज ने ओरण व गोचर के दूध की कार देकर सबको ओरण गोचर संरक्षण की शपथ दिलाई जिसका ग्रामीण आज भी बड़ी ही षिद्दत से पालना कर रहे है । जिसकी स्मृति में हर वर्ष 26 अप्रैल को राणीगांव फांटा पर स्थित धर्मपुरी जी महाराज की ओरण में कार्यक्रम का आयोजन ओरण बचाओ आन्दोलन के युवाओं एवं ग्रामीणों की ओर से किया जाता है ।

इस दिन राणीगांव में स्थित धर्मपुरी जी महाराज की ओरण में 26 अप्रेल को ओरण की पूजा अर्चना कर पेड-पौधों को रक्षासूत्र बांधे जायेेंगें । इस अवसर पर ओरण बचाओ आन्दोलन से जुड़े कई कार्यकर्ता मौजूद रहेंगें ।

ओरण-गोचर की महता एव संरक्षण को लेकर लेखक मुकेष बोहरा अमन की पुस्तक ओरण हमारी धरोहर पुस्तक के कुछ अंष इस प्रकार है:-




सारे अंष लेखक मुकेष बोहरा अमन की पुस्तक ओरण हमारी धरोहर से लिए गये है । स्वयं पिछले 14 वर्षाे से ओरण गोचर बचाओ आन्दोलन का सक्रिय नेतृत्व कर रहे है वहीं आप जोधपुर संभाग स्तरीय कमेटी के संयोजक भी है ।




ओरण एक धरोहर है

हमारी संस्कृति एवं सभ्यता ने हमें ऐसे कई बेजोड़ संस्कार अथवा तत्व दिये है जो हमारे वर्तमान व भविष्य के बहुपयोगी होने के साथ साथ अमूल्य निधियां भी है । ओरण गोचर क्षेत्रों का प्रचलन सर्वप्रथम कब व कहां हुआ ? यहां ठीक ठीक बता पाना बेहद ही मुष्किल है । ओरण गोचर के बारे में लिखित दस्तावेज की अनुपलब्धता ने इसकी प्राचीनता के सवाल को पेचीदा बना दिया है । लेकिन यह तय है कि मानव ने जब कृषि एवं पषुपालन का कार्य प्रारम्भ किया तभी से इन क्षेत्रों की जरूरत रही होगी और आमजन ने मिलकर आपसी समझोते के तहत ओरण गोचर का प्रावधान किया होगा । जिसे उन लोगों ने धर्म का स्वरूप देकर और मजबूत करने की कोषिष की । इन सबके बावजूद ओरण गोचर का इतिहास काफी पुराना है । स्थानीय किवदंतियों एवं मौखिक वार्तालाप से पता चलता है कि ओरण गोचर का इतिहास 56 ई. पूर्व रहा होगा । राजस्थान में बाड़मेर जिले की ढ़ोक की वांकल माता की ओरण के विषय में जानकारी के बाद ओरण की प्राचीनता के प्रमाण पुख्ता होते है ।




ओरण गोचर क्या है

ओरण गोचर क्षेत्रों का सर्वप्रथम प्रचलन कब व कहां प्रारम्भ हुआ ? यह ठीक ठीक बता पाना बेहद ही कठिन है । ओरण गोचर के बारे में किसी भी प्रकार के लिखित दस्तावेज की अनुपलब्धता ने इनकी प्राचीनता व महता के सवाल को पेचीदा बना दिया है । इन सब के बावजूद ओरण गोचर का इतिहास व उद्भव काल काफी पुराना है । जिसकी जानकारी हमें लोकमानस में चल रही किवदंतियों व मौखिक वार्तालापों से प्राप्त होती है । लोकजन की आस्था का केन्द्र रही ओरण गोचर की संस्कृति का प्रारम्भिक काल लगभग 56 ईस्वी के आसपास से माना जाता है । जिसके प्रमाण हमें बाड़मेर जिले की चैहटन तहसील की ढ़ोक ग्राम पंचायत की वांकल माता की ओरण की प्राचीनता से पुख्ता होते है ।

ओरण गोचर का निर्माण समुदाय द्वारा होता है । इसका संरक्षण भी समुदाय ही करता है । यहां ओरण का मतलब इस प्रकार की भूमि से है जो समुदाय द्वारा अपने इष्ट अथवा महापुरूषों के नाम पर वन्य जीव जन्तुओं, पशु पक्षियों आदि के निर्भय जीवन निर्वह्न के लिए सुरक्षित रखी गई है । जिसमें वृक्ष काटना तो दूर वृक्ष की टहनी काटना भी निषिद्ध माना जाता है । ओरण शब्द का तात्पर्य अरण्य से है । अरण्य का मतलब होता है वन अथवा जंगल । स्थानीय बोलचाल की भाषा में ओरण का मतलब आन अथवा आण से भी लिया जाता है । जिसका अर्थ शपथ या सौगन्ध होता है । वहीं गोचर का सम्बन्ध गाय अथवा मवेषियों के चरने व स्वच्छन्द विचरण के लिए छोड़ी गई भूमि से है । राजस्थान के लिहाज से ओरण गोचर की संस्कृति बहुत पुरानी है । ओरण गोचर के संरक्षण के लिए लोगों ने खेजड़ली की मानिंद कई कुर्बानियां भी दी जिसका जिक्र लोककथाओं व लोक गाथाओं में आज भी बड़ी षिद्दत के साथ होता है । वहीं ओरण गोचर के लिए जीने व मरने की स्मृतियां आज भी जन जन में ताजा है । वहीं गावों में ओरण गोचर संरक्षण को लेकर आमजन आज भी तत्पर दिखाई देता है । आम आदमी में पूर्वजों के संस्कारों की रक्षा की भावना आज भी जिन्दा है । लेकिन समय की बदली करवट के बाद ओरण गोचर स्थानीय लोगों के साथ-साथ सरकार की भी मोहताज हो रही है ।




ओरण की उपयोगिता:-

ओरण गोचर सांस्कृतिक धरोहर होने के साथ साथ पषुपालको व मवेषियों के जीवन का आधार है । गांवों में मवेषियों के ठहरने व पषुपालको के लिए पषुओं को सुरक्षित रखने के लिए ओरण गोचर ही एकमात्र स्थान है । जहां पशुपालक वर्ग विषेषकर रेबारी जाति के लोग अपनी रेवड़ को इन स्थानों में ठहराते है तथा सुरक्षित आश्रय की पूर्ति करते है । ओरण गोचर क्षेत्र महज मवेषियों के लिए ही नही बल्कि छोटे बड़े अनेकानेक जीवों की शरण स्थली भी है ।

हमारी संस्कृति एवं सभ्यता ने हमें ऐसे कई बैजोड़ संस्कार अथवा तत्व प्रदान किये है जो हमारे लिए बहु-उपयोगी होने के साथ-2 अमूल्य निधियां है जिनमें से ‘ओरण’ एक है। यह संस्कार हमारे पूर्वजों द्वारा दी गई एक ऐसी अमूल्य विरासत है जो हमें अनेकानेक फायदे पहंुचाने के साथ-2 जीवन में आने वाली प्राकृतिक विपदाओं से दूर करती है। ओरण बचाया जाना और उसको बचाने के लिए कोषिष करना वास्तव में मौजूदा एवं भावी पर्यावरणीय संकटों से निजात पाने की एक शानदार एवं प्रषसंनीय पहल है। यह ओरण हमारी सांस्कृतिक एवम् धार्मिक धरोहर के साथ-साथ पशुपालकों एवम् पशुओं का प्राण है। राजस्थान की अर्थव्यवस्था वृहत्त उद्योगों पर निभर न होकर कृषि एवम् पशुपालन जैसे व्यवसायों पर निर्भर है हालांकि हमारी कृशि तो मानसून का जुआ बन चुकी है मगर पशुपालन के क्षेत्र में राजस्थान के पिछड़े तबके के लोगों व ग्रामीण आंचलों में आज भी रोजगार व आजीविका कमाने की राहें पहले की तरह ही चैड़ी व खुली बरकरार है। इस पशुपालन के सरंक्षण में राज्य में विद्यमान ओरणों का अहम् योगदान है। पशुपालन करने वाली जातियों में विषेषकर रेबारी जाति के लिए यह ओरण एक वरदान साबित हुई है। इन ओरण गोचर क्षेत्रों का आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक मायनों में भी अपना महत्वपूर्ण स्थान है । पष्चिमी राजस्थान में पशुपालन व्यवसाय विषेषकर वर्षाकाल में इन क्षे़त्रों पर ही निर्भर रहता है । यहां की पशुपालक जातियों विषेषकर रेबारी जाति का तो यह क्षेत्र आसरा ही है । जहां वे अपने मवेशियों को ठहराते है तथा रात्रि विश्राम करते है । यहां के पशु - पक्षी, जीव - जन्तुओं आदि की ओरण और गोचर शरण स्थली है ।

पारिस्थिकी असंतुलन, पर्यावरण प्रदूषण गलोबल वार्मिंग, ग्लोबल कूलिंग आदि जैसी कई समस्याओं के लिए ओरण गोचर क्षेत्र एक कारगर औषधि की तरह है । ओरण गोचर क्षेत्रों का संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास होना समय की महती आवश्यकता हो गई है । ओरण गोचर क्षेत्रों के इस दौर में उपयुक्त उपयोगिताओं के भी अनेकानेक उपयोग हो रहे है । ओरण गोचर क्षेत्रों का उपयोग पशु चराई, पशु शरण स्थली, इमारती लकडियां तथा ईंधन, विभिन्न प्रकार की जड़ी बुटियां, घास उत्पादन, वन्य जीवों की शरण स्थली, फल उत्पादन, अकाल का विकल्प सहित कई प्रकार से होता आ रहा है जिसने जन जन में आस्था की भावना पैदा की है ।

ओरण-गोचरः एक बेहतर चारागाह

हमारे देश के धर्म, संस्कृति, समृध्दि व सलामती की आधारशिला हमारा पशुधन रहा है । और पशुओं की जीवन-रेखा हमारे चारागाह। आमजन की बोलचाल की भाषा में हम मात्र पशुओं के चरने की जमीन को चरागाह कहते हैं। भारत में अंग्रेजी शासन के पहले से ही प्रत्येक गांव में चरने के लिए चरागाह थे। कई जगहों में गांव की चारों दिशाओं में चरागाह होते थे। जैसे जेवरात तिजोरी में ही सुरक्षित रहते हैं, वैसे देश का पशुधन चरागाहों में ही संभाला जा सकता है। चरागाह पशुरक्षक व पशु-संवर्धन की जीवन-रेखा है। पशुधन इस देश के कृषि, व्यापार, उद्योग इत्यादि अनेक उपयोगी विषयों की आधारशिला रही है। सच तो यह है कि देश के धर्म, संस्कृति, कृषि, व्यापार, उद्योग, समृध्दि और सामाजिक व्यवस्था तथा जनता की शांति व सुरक्षितता की जीवन-रेखा देश के समृध्द चरागाह ही हैं।

अन्य देषों की तुलना में भारत में चारागाहों का दिनोंदिन ह्रास होता जा रहा है । चारागाहों की एवज में विकास के नाम पर सड़कों, भवनों, कारखानों, उद्योगों आदि का निर्माण धडल्ले से होता जा रहा है । जो देष के मूलभूत संरचनात्मक ढ़ाचे व व्यापार के साथ खिलवाड़ है जिससे देष का कृषि व पशुपालन व्यवसाय चैपट होने की कगार पर है । देष में विकास की अन्धी दौड के नाम पर प्राकृतिक चरागाहों का विनाश किया जा रहा है । वहीं तथाकथित लोंगों द्वारा गौरक्षा अथवा मवेषियों की सेवा के नाम पर बड़े बड़े गौषाला ठिकानों का निर्माण हो रहा है। वहीं देष में आजादी के बाद से लेकर अब तक हजारों-हजारों एकड़ ओरण गोचर रूपी चारागाहों का विकास व व्यवस्था के नाम पर सफाया हो चुका है । जो आने वाले दिनों में और भी तीव्र गति होन की ओर अग्रसर है । जिसको बचाने को लेकर एक भी सार्थक कदम उठता नजर नही आ रहा है । फिर भी किसानों का विकास करने की लम्बी लम्बी हांकने वाले, गरीबों का साथी कहलाने वाले, विशेषकर किसानों, पशुपालकों व गांव के कारीगरों को गुमराह कर वोट मांग कर विधानसभा या लोकसभा में जाने वाले किसी भी सदस्य ने ओरण और गोचर रूपी चारागाहों, को लेकर कोई बात तक नही रखी बल्कि ओरण गोचर के चारागाहों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर न तो उसका विरोध किया है, न ही उसके प्रति चिन्ता व्यक्त की है। मेरा मत यह कि ओरण एवं गोचर के माध्यम से चारागाह की समुचित व्यवस्था ही भारत में कृषि एवं पशुपालन जैसे अहम कार्य एवं व्यवसाय को बचा सकती है ।

हमारे देष और राज्यों की ओरण गोचर के चारागाहों में भी इतना चारा होता है कि वे देष व राज्यों के पशुपालन को बदस्तुर जारी रख सकते है । बस जरूरत है चारागाहों को और अधिक विकसित करने की है । बिना देखभाल के ओरण गोचर की लाखों -लाखों बीघा भूमि में घास की जगह धूल व कंकड़ उग रहे हैं। बिना किसी देखरेख के दिनों दिनों अनुपजाऊ हो रही है । चारागाहों में पशुओं को स्वतंत्र फिरने न देने पर वह जमीन कठोर बन जाती है और धीरे-धीरे वह इतनी कठोर हो जाती है कि उसमें घास उग ही नहीं पाती। अगर उग भी जाती है तो बढ़ नहीं पाती। इस प्रकार भूमि स्वतः बंजर होती चली जाती है । चारागाहों के संरक्षण के अभाव ने देष के बड़े भूभाग को बंजर होने की ओर धकेला है । जो भविष्य के लिए चिन्ता और बेहद ही चिन्तन का विषय है । जमीन को हमेशा पोषण चाहिए, चाहे वह जमीन खेती की हो, जंगल की हो या चरनी की हो। खेतों में पशुओं के मल-मूत्र की खाद डालते हैं। लेकिन जंगलों में खाद डालने कौन जाता है ? इसकी व्यवस्था तो प्रकृति ने ही कर दी है। जंगल में पेड़ों के सूखे पत्तों के जमीन पर गिरने, अनेक पक्षियों की विष्ठा गिरने और वन्य पशुओं व जानवरों के मल-मूत्र गिरने के मिश्रण से उत्पन्न उत्तम खाद जंगल की जमीन को उपजाऊ और रसदार बनाने का काम करती है । इसके अलावा पशुओं के मुंह की लार में भी विशेष गुण होता है। वे जब जमीन पर उगी हुई घास खाते हैं, तब उनके मुंह की लार उस घास पर गिरती है वहां और जिस घास को वे अपने मुंह से काट लें, उसमें से फिर नये अंकुर फूटते हैं। लेकिन दरांती के द्वारा घास काटी गयी है, तो नये अंकुर नहीं फूटते। सच्चाई तो यह है कि चरनी के दौरान पशुओं के पैरों तले की जमीन नरम बन जाती है, जिससे घास आसानी से उगती है। खेत हल द्वारा इसीलिए जोते जाते हैं कि मिट्टी नरम बने व अनाज उस नरम जमीन में आसानी से उग सके।

पशुओं को चराने वाले ग्वाले रात को ओरण और गोचर में ही सो जाते है । पशुधन रात्रि में यही आराम करता है । फिर ग्वाले सूर्योदय के बाद पुनः पशुओं को गांव ले जाता। इस तरह रात-दिन चरने-फिरने से पशु अधिक दूध देते और तंदुरूस्त रहते। गरीब से गरीब आदमी भी अपने घर में गाय या भैंस रखता था। हमारी गायों औश्र पशुधन को कत्लखाने की ओर धकेलने की साजिश के एक भाग के रूप में अंग्रेजों ने चारगाहों का नाश करना शुरू कर दिया। लेकिन चारागाह तो लाखों की संख्या में थे, इन सबका नाश कैसे हो ? इसके लिए भी उन्होंने योजनाएं तैयार कीं। चरागाहों को वीरान, कमजोर और निकम्मे करने में उन्होंने कई हथकण्डे अपनाये । आज इस देश के नेताओं के लिए 4 एकड से 11 एकड पर की भूमि पर कोठी बनी दी जाती है, कारखाने बना दिये जाते है, बड़े-बड़े बंगले खड़े कर दिये जाते है, कत्लखानों को खोलने की खुले आम ईजाजत दे दी जाती है । जबकि गाय सहित तमाम पशुओं की भूमि की रक्षा की किसी को क्षण भर भी नही सुझ रही है । इस प्रकार के हालातों के चलते अब आम जनता को ही पुनः जागना होगा और देश के पशुधन और चारागाहों को बचाने के लिए ओरण गोचर जैसी हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का बीड़ा उठाना होगा । ओरण गोचर को बचाने के आन्दोलनों को जन्म देना होगा जिनसे पुनः हमारे संस्कारों व मृल्यों की स्थापना हो सके । ऐसे आन्दोलन होने प्रारम्भ भी हो गये है जो ओरण-गोचर भूमि के संरक्षण के लिए स्थानीय स्तर पर जागरूकता लाने के साथ साथ प्रशासनिक स्तर पर भी लड़ाई लड़ रहे है । लेकिन बिना किसी सरकारी या गैर सरकारी मदद के खुद ही अपनी परंपरा कोे पहचान कर गोचर भूमि को हरा-भरा करने का जैसा उम्दा आंदोलन बाड़मेर (राजस्थान) के रानीगांव में वर्ष 2002 में प्रारंभ किया गया ।यह आन्दोलन अपने आगाज के लिहाज से बड़ा ही अद्भुत है। यहां अब इंसान इंसान को ही राखी नही बांधता बल्कि 26 अप्रैल को यहां नौजवान व ओरणप्रेमी ओरण गोचर के प्राणदायी पेड़-पौधो को भी राखी बांधते है । जो अपने आप में एकदम अनूठा है । पिछले 14 सालों से राणीगांव में 26 अप्रैल ओरण- गोचर और पर्यावरण की रक्षा का भी त्यौहार हो गया है। देश का शायद यह अकेला गांव है जहां ओरण व गोचर की रक्षा के लिए प्रतिवर्ष 26 अप्रैल को ओरण दिवस का आयोजन किया जाता है इस दिन गांव के युवा बड़े बुजुर्ग ओरण व गोचर की रक्षा का संकल्प लेते है तथा ओरण व गोचर की रक्षा के लिए आमजन में जागरूकता लाने का कार्य करते है ।




पश्चिम राजस्थान में लगभग हर गांव में ओरण और गोचर विद्यमान हैं। यहां खेती नहीं, पशुपालन लोगों का मुख्य धंधा है और इसलिए ओरण गोचर ने एक पवित्र संस्था का रूप ले लिया है। ये ओरण गोचर सार्वजनिक यानी सरकारी जमीन पर हैं। राजनीतिकों की जो नई पीढ़ी आई है उसके लिए कुछ भी पवित्र नहीं है और किसी भी पुरानी संस्था का उपयोग उन्हें समझ में नहीं आता। इसलिए उन्होंने वोट और अपने निजी स्वार्थाें के चलते ओरण गोचर की सरकारी भूमि पर निजी कब्जों को प्रोत्साहित किया है। पश्चिमी राजस्थान में ऐसे कई ओरण गोचर मिल जाएंगे जो अब सिर्फ नाम और रेकार्ड में ओरण गोचर क्षेत्र रह गये हैं।

ओरण एकः रूप अनेक

राजस्थान में ओरण गोचर की भांति देषके अलग अलग राज्यों में देवी देवताओं आदि के नाम पर वन्य प्राणियों , मवेषियों व जीव जन्तुओं के निमित छोड़े गये भू भाग को भिन्न भिन्न नामों से जाना जाता है । ओरण गोचर को हरियाणा में तीरथवन, समाधिवन तथा गुरूद्वारा वन, आसाम में थान , मिजोरम में मावमुण्ड , सिक्किम में गुंपा , तमिलनाडु में कोकिलनाडु , हिमाचल प्रदेष में देववन, महाराष्ट्र में देवराई ,अरूणाचल प्रदेष में गुंपा और उतरांचल में देववन के नाम से जाना जाता है । इसी तरह देष के अन्य राज्यों में भी ओरण गोचर भू भाग विद्यमान है । जिन्हें प्रकाष में लाने व संरक्षित की जरूरत है । एक अकेले राजस्थान में लाखों बीघा भूमि ओरण गोचर के नाम दर्ज है । इससे यह बात निःसन्देह स्पष्ट है कि देष के अन्य राज्यों में भी मवेषियों के लिए थोड़ी बहुत मात्र में ऐसे क्षेत्र अवष्य रहे होंगें जिनसे पशुपालन को बढ़ावा मिलने का कार्य हुआ होगा ।

ओरण - गोचर पर बढ़ता संकट

ओरण की उत्पति व उपलब्धता की कहानी बहुत पुरानी है । ग्राम्य जीवन में ओरण का बहुत अधिक महत्व है । ओरण हमारी धरोहर है । जीवनदायिनी है , सुखदायिनी है । जीवों का पालन पोषण करती है , परन्तु वर्तमान में बदली बदली फिजां ने ओरण गोचर पर भी अपना प्रभाव डाला है । वर्तमान में ओरण गाचर पर अतिक्रमण की वारदातें बढ़ रही है । यह चिंता का विषय है । देष के किसी भी कोने में ओरण अथवा देववन के नाम से संरक्षित व सुरक्षित भू भाग को मिल जाता है । लेकिन इस दौर में ओरण गोचर अथवा देववनों का वह स्वरूप नही रहा जो कभी एक समय में था । अतिक्रमण की वजह सेे ओरण गोचर क्षेत्र सिमटते जा रहे है । अनका आकार घटने लगा है । ओरण पर हो रहे अतिक्रमण पारिस्थितिकी असंतुलन को न्यौता दे रहा है । ओरण गोचर सदियों से मानव की आवश्यकताओं को पूरा करती रही है । ओरण गोचर हमें विभिन्न प्रकार के खतरों से बचाती रही है । हमारी संस्कृति ने हमें ‘ त्यक्तेन भूंजिथा ’ की सीख दी है परन्तु हमने त्याग को त्याग कर भोग को गले से लगा लिया है । जिसके अपने खतरे है । पष्चिमी राजस्थान में फैली अनूठी विरासत ओरण गोचर इस भौतिकवादी युग में खतरे में है । जिस पर दिन प्रति दिन अतिक्रमण के मामले प्रकाष में आ रहे है । इन ओरण गोचर क्षेत्रों पर ही यहां का पशुपालन , मवेषी, पशु पक्षी आदि का गुजर बसर निर्भर है । इनके अतिक्रमण से वन्य - जीव जन्तुओं के साथ साथ पशुपालन व्यवसाय भी संकट में आ जायेगा । समूचे राजस्थान विशेषकर पष्चिमी राजस्थान में हजारों एकड. में फैली वानस्पतिक विरासत ओरण गोचर पर यहां की कई पशुपालक जातियों का जीवन का निर्वाह निर्भर है । मनुष्य ही नही बल्कि सभी जीव-जंतुओं को भी अपनी रोजमर्रा की विभिन्न आवष्यकताओं के लिए प्रकृति पर निर्भर रहना पडता है। प्रकृति के सन्तुलन से ही सबका समुचित विकास सम्भव होता है। परन्तु मनुष्य ने औद्योगिक सभ्यता की चकाचैंध के इस दौर मे पिछले कुछ वर्षों से बढती आबादी के दबाव की वजह से प्रकृति के नैसर्गिक संसाधनों का दोहन बडी ही तीव्र गति से किया है। जिसने प्रकृति एवं पर्यावरण में असन्तुलन की स्थिति पैदा कर दी है। मनुष्य ने विकास की इस अंधी दौड में कुदरत को बेहद ही निर्मलता से कुचला है। जिसके परिणाम भी हमारे सामने आ रहे है। दिनों दिन जंगलो के साथ साथ हमारे प्राकृतिक चारागाह ओरण-गोचर जैसी सस्थाओं का ह्रास होता जा रहा है। जिसमें अनेकानेक जीवों एवं वनस्पतियों का अस्तित्व खतरे में आ गया है। वही वृक्षों की अनवरत कटाई भी बहुत हुई है।

प्रकृति में बढ़ता असन्तुलन स्वयं मानव के लिए घातक सिद्ध होगा । प्रकृति में असन्तुलन पैदा करने में काफी हद तक मनुष्य की भूमिका ही रही है । अर्थात् सम्पूर्ण प्रकृति को खतरे में डाल दिया है । पर्यावरण संरक्षण, जंगलों एवं वनों का बचाना आदि सहित प्रकृति से जुडे कई प्रष्न हमारे सामने मुहं फैलाये खडे है। भौतिकता की मृग-तृष्णा में भटक रहा आदमी आज सब कुछ भूलकर पर्यावरण को नष्ट करने को आतुर है। वह महन स्वार्थी होकर प्रकृति विरुद्ध गतिविधियों को अन्जाम दिये जा रहा है। बाडमेंर , राजस्थान या भारत में ही नही बल्कि विष्वभर मे चारागाह रची ओरण -गोचर जैसी प्राकृतिक संस्थाएं /व्यवस्थाएं घटती जा रही जो सबसे बडा चिन्ता का विषय है। हम पर्यावरण दिवस, पृथ्वी दिवस सहित तमाम प्रकृति व पर्यावरण को बचाने को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन करते है तथा अपनी षाब्दिक चिंताए शषण /व्याख्यान के माध्यम से प्रेषित कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते है। हमारी चिंताएं विष्व स्तर पर पहली बार, जून, 1992 में रियो-डि-जेनीरों में आयोजित हुए पृथ्वी षिखर सम्मेलन में मुखर हुई। जिसमें 115 देषों ने प्रतिनिधित्व किया । 1992 के बाद से लेकर अब तक पर्यावरण व प्रकृति असन्तुलन को लेकर कई सम्मेलन, सभाएं एवं मीटिगें हो चुकी है परन्तु कोई सार्थक परिणाम जिस गति से आने चाहिए थे उस गति से नहीं आ पा रहे थे। जब तक सरकारें अपने -अपने स्तर पर बडे फैसले नही लेगी तथा उन्हें क्रियान्वित नही करेगी तब तक ढाक के तीन पात की स्थिति ही रहनी है। वही सरकारी प्रयासों के साथ-साथ जन-साधारण व समुदाय की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। गांवों की आत्मा उनके संस्कार है। अन्यथा षहरों एवं गांवों में कोई अन्तर नही हैं। गांव के अपने संस्कार व व्यवहार होते है जो एक पीढी से दूसरी पीढी में स्वतः स्थान्तरित होते रहते है। गांवों की ओरण-गोचर की संस्कृति भी उन्हीं संस्कारों में से एक है। जो सदियों पीढी -दर-पीढी स्थान्तरित होते रहे है। जब हम ओरण-गोचर को पूर्ण रुप से बचाने में सफल हो जाएगें तब स्वतः ही इस पृथ्वी की सारी पर्यावरणीय समस्याएं स्वतः ही खत्म हो जाएगी।




कृषि को अर्थव्यवस्था के प्रमुख आधार के रुप में विकसित करने की चल रही कोशिशों के बीच गोचर भूमि को लेकर सामने आ रही एक नई जद्दोजहद ध्यान खींचने वाली है। कृषि के क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को पशुधन विकास से अलग करके नहीं देखा जा सकता। कृषि सदियों से राज्य व्यवस्था के लिए प्राथमिकता का विषय रही है और भू-बंदोबस्ती में भी इस बात का ख्याल रखा गया था कि गांवों में कुछ भूमि गोचर के रुप में सुरक्षित रखी जाए। भू-माफियाओं ने ऐसा जाल फैलाया कि गांव-गांव की यह गोचर भूमि नक्शे से गायब हो गई। ऐसे तमाम संगठन हैं, जो पशुओं की तस्करी के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन गोचर भूमि उनके लिए कभी कोई बड़ा मुद्दा नहीं बन सकी। पशुपालक ही इस मुद्दे पर यदाकदा सामने आते रहे हैं। कानूनी रुप से गोचर भूमि की न तो खरीद-बिक्री हो सकती है और न ही उसे किसी को पट्टे पर दिया जा सकता है। ऐसे में इस भूमि के नक्शे से गायब हो जाना, एक बड़ा मामला है, जिस पर सरकार को गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए। खुले मौसम में तो ठीक है, लेकिन बारिश के मौसम में पशुओं की देखभाल में आ रही कठिनाई के कारण पशुपालन व्यवसाय से ही लोगों का मोह भंग होने लगा है। हरित व श्वेत क्रांति के नारे लगाने वाले राज्य प्रशासन को इस स्थिति की गंभीरता को समझना होगा। पंचायती राज व्यवस्था कायम होने से गांवों में संसाधनों की सुरक्षा और विकास में गति तो आई है, लेकिन बुनियादी विकास के जिन अवसरों को पहले ही खत्म कर दिया गया, उन अवसरों की तलाश की अब सरकार के स्तर पर ही कोई सूरत निकल सकती है। गांव-गांव में गोचर भूमि अवैध कब्जे से खाली कराकर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को दी जानी चाहिए। इसे एक बड़े अभियान का हिस्सा बनाकर पशुधन विकास के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया जा सकता है। इससे उस प्रभावशाली तबके के खिलाफ गांवों में पनप रहे असंतोष को भी दूर किया जा सकता है, जो गांव के संसाधनों को निजी संपत्ति के रुप में इस्तेमाल करता रहा है। गांवों में इस तबके के खिलाफ आवाजें उठने लगी है और यह कोई नए सामाजिक संघर्ष का सबब बने, इससे पहले इसका समाधान खोजने की जरुरत है।




अतिक्रमियों का आतंक:- दिन प्रति दिन प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से ओरण गोचर पर अतिक्रमण की खबरें लगातार बढ़ते हुए क्रम में प्रकाष में आ रही है ।इस प्रकार अतिक्रमण के मामलों हो रही बढ़ोतरी ओरण गोचर संरक्षण के लिए बेहद ही घातक है । इसके लिए आमजन एवं प्रषासन दोंनों को ही कुम्भकर्णी निद्रा त्याग कर आगे आना होगा । अन्यथा आधुनिकता की चकाचैंध व स्वार्थपरता के दौर में ओरण गोचर क्षेत्रों को बचा पाना मुष्किल है । केवल बाड़मेर में ही नही बल्कि राज्य और देषभर में चारागाह के लिहाज से सुरक्षित ओरण-गोचर जैसी तमाम संस्थाएं अतिक्रमण की भेंट चढ़ती जा रही है जिस पर कोई पुख्ता एवं असरकारक कार्यवाही होती नजर नही आ रही है । असरकारक कार्यवाही के अभाव में ओरण गोचर भूमि दिनों दिन सिकुड़ती जा रही है । जिले भर में तकरीबन ................ बीघा भूमि है । जिस पर निवास, कृषि, सरकारी निर्माण सहित कई वजहों को लेकर हजारों बीघा भूमि अतिक्रमण के हवाले हो चुकी है । वहीं ओरण गोचर भूमि पर अत्रिकमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है । ओरण गोचर क्षेत्रों में कच्चे व पक्के निर्माण होने के बावजूद भी कार्यवाही के नाम सिफर है जिसके चलते अतिक्रमियों के होंसले बुलन्द दिख रहे है ।




सरकारी उपेक्षा की षिकार:-

देषभर में पसरी आमजन की सांस्कृतिक धरोहर ओरण गोचर वर्तमान परिदृष्य में अपने विस्तार एवं स्वरूप को लेकर स्वार्थी तत्वों के निषाने पर है वहीं ओरण गोचर के संरक्षण के प्रति आमजन, जिम्मेदार लोगों एवं प्रषासन के लचर रवैये के चलते अस्तित्व खतरे में है । ओरण गोचर क्षेत्रों के साथ सबसे नाइंसाफी तो यहहो रही है कि इनकी समय समय पर पैमाईष नही हो पा रही है जिसके चलते ओरण गोचर क्षेत्र सिमटते जा रहे है । सरकारी स्तर पर ओरण गोचर संरक्षण को लेकर किसी की कोई खास रूचि नही रही है । ओरण गोचर के बारे में व्यवस्थित आंकड़ों का भी अभाव है । प्रषासनिक जागरूकता के अभाव में अतिक्रमियों के होंसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे है । जिससे ओरण गोचर का विस्तृत भू भाग सिमट रहा है । रानीगांव में हुए ओरण बचाओं आन्दोलन में भी सरकारी सहयोग के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी तथा अन्ततः एक विशाल जन आन्दोलन करना पड़ा तब जाकर प्रशासन ने ओरण में होने वाले नाजायज अतिक्रमण से मुक्त करवाने में अपना सहयोग दिया था। यह प्रशासन का अचेतन रवैया सनातन संस्कृति के लिए बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है।

अवैध खनन ने भी उजाडा है ओरण गोचर को - ओरण गोचर को बंजर करने में भी स्वार्थी तत्वों ने कोई कसर नही छोड़ी है । शहरों व गावों में बनने वाली डामरीकृत सड़कों में कच्चे मेटेरियल के रूप में प्रयुक्त होने वाले मुरड़े को मुफ्त में पाने की खातिर चोरी छिपे इन क्षेत्रों में अक्सर खुदाई होती रहती है जिससे ओरण गोचर क्षेत्रों के स्वरूप को भंयकर रूप से क्षति पहुंची है ।

धरोहर को नही मिल रहे है आगीवाण:- गांव दर गांव व ढ़ाणी दर ढ़ाणी तक अपने विस्तृत भू भाग में फैली ओरण गोचर को सुरक्षित व संरक्षित रखने वाले आगीवाण नही मिल रहे है । जबकि एक वक्त था जब लोग आगे आकर ओरण गोचर क्षेत्रों की सुरक्षा करते थे तथा लोगों से आपसी समझाईष करते थे । यहां तक कि ओरण में लकड़ी तक काटने को पाप के बराबर माना जाता था । वहीं आमजन में भी एक प्रकार की आस्था एवं श्रद्धा का माहौल था । ऐसे आगीवाण लोगो के अभाव के चलते धरोहर को पूर्ण संरक्षण नही मिल पा रहा है ।

वन्य प्राणियों पर बढ़ता संकट:- ओरण गोचर क्षेत्रों में पाये वाले जाने वाले वन्य जीवों का अस्तित्व खतरे में है । वर्तमान दौर की बढ़ती आपाधापी व स्वार्थ की प्रवृति के चलते इन निर्दोष व निर्मूक प्राणियों को अपनी जान से हाथ धोने पड़ रहे है। थार के रेगिस्तान के ओरण गोचर क्षेत्रों में पाये जाने वाले वन्य प्राणी यथा- गोडावन, तीतर-बटेर, हिरण, खरगोष, नेवला, तीतर, कबूतर, गौरेया, मोर, पटेपड़ी, गोह, चन्दन गोह, बाज, कुरजां, नीलगाय, लोमड़ी, चील, गुगुरराजा, टिटोळी, सोन, तिलोर, सियार, आदि का अस्तित्व इन ओरण गोचर क्षेत्रों पर ही निर्भर है । ओरण गोचर के घटते स्वरूप ने इन प्राणियों के अस्तित्व पर संकट पैदा कर दिया है । ओरण-गोचर क्षेत्रों में जिस गति व प्रकार से अतिक्रमण होते जा रहे है। उससे तो यही लगता है कि इन क्षेत्रों का कोई लम्बा जीवन काल नही है। आमजन में भी ओरण -गोचर को लेकर कोई रुचि नजर नही आ रही है जिसके चलते हमारी ही आंखों के सामने अतिक्रमण हो रहे है। वन्य जीव-जंतुओं, मवेषियों सहित मनुष्य स्वंय की निर्भरता भी ओरण-गोचर ही रही है परन्तु वर्तमान में उन्हें बचाने वाला कोई नही है। ओरण- गोचर क्षेत्रों बचाने के लिए प्रषासन एवं समुदाय स्तर पर कई बडें फैसले लेने होंगे तथा उन्हें सख्ती से लागू करना होगा।

जालोर आने वाली पीढी के लिए जल का संचय आवश्यक - खींवसर



आने वाली पीढी के लिए जल का संचय आवश्यक - खींवसर

प्रभारी मंत्राी ने बाला ग्राम में जिला स्तरीय कार्यशाला एवं श्रमदान में लिया भाग


जालोर 23 अप्रेल - राज्य के उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने कहा कि राज्य की मुख्य मंत्राी ने आने वाले समय में जल की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान प्रारभ्भ किया है कि जिसमें हम सब को तन-मन व धन जुडना होगा तथा आने वाली पीढी के लिए जल का संचय करते हुए एक मिशाल पेश करनी होगी।

जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने उक्त विचार शनिवार को आहोर पंचायत समिति के बाला ग्राम में जिला स्तरीय कार्यशाला एवं दानदाता सम्मान समारोह में व्यक्त किए । उसके पूर्व प्रभारी मंत्राी ने बाला नाडी के मरम्मत एवं जीर्णाेद्वार कार्य का विधिवत रूप से शिलान्यास किया तथा आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना के साथ नाडी में फावडे से तगारी में मिट्ी भरकर अपने सिर पर रखते हुए ट्रेक्टर की ट्राली में डाला।

समारोह में प्रभारी मंत्राी ने उपस्थित दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विकास के लिए सडके बनाई जा सकती है, स्कूल व काॅलेज खोले जा सकते है तथा कल कारखाने प्रारभ्भ किए जा सकते है परन्तु पानी पैदा नही किया जा सकता है, जल प्रकृति की देन है तथ जल है तो कल है इसलिए जल की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए राज्य की लोकप्रिय मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने दूरदृष्टिता से मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान प्रारभ्भ किया है जिसके लिए हम सब को राज्य की महत्ती आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रारभ्भ किया गया है इसलिए सभी लोग अपनी शक्ति के अनुसार इसमें अपना महत्ती योगदान दें। उन्होनें समारोह में बडी संख्या में उपस्थित ग्रामीणजनों से आहवान् किया कि वे जन सहयोग से करवायें जाने वाले इस नाडी खुदाई कार्य में कम से कम 2-2 घंटे श्रमदान अवश्यक ही करें ताकि वर्षाकाल में यह नाडी पूरी भर जाये जोकि ग्रामवासियों के काम में आयेगी।

समारोह में आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि आहोर पंचायत समिति के बाला ग्राम में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है जोकि बाला ग्राम के लिए गर्व की बात है इसलिए ग्रामवासियों को चाहिए कि वे नियमित रूप से नाडी खुदाई में श्रमदान करें। उन्होनें मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की प्रंशसा करते हुए कहा कि गांव का पानी गांव में तथा खेत का पानी खेत में रोकने सहित जल का प्रभावी ढंग से संरक्षण इस अभियान के दौरान किया जायेगा। उन्होनें आहोर क्षेत्रा में जवाई नहर के नाले व खालियों को जोकि क्षतिग्रस्त हो गए है उन्हें पक्का करवाने की भी आवश्यकता जताई।

समारोह में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि बाला ग्राम में इस नाडी के जीर्णोद्वार व मरम्मत के लिए ग्रामवासियों में उत्साह है तथा अब तक 3 लाख रूपयों की राशि जन सहयोग के रूप में प्राप्त हो चुकी है वही अनेक दानदाता आगे आ रहे है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जिले में परम्परागत जल स्त्रोतों का जीर्णोद्वार वैज्ञानिक दृष्टि से किया जा रहा है ताकि गांव का पानी गांव में ही रहे जिससे ग्रामवासी भी स्वावलम्बी बन सकें। उन्होनें कहा कि यह अभियान महत्वपूर्ण है जिसमें पीने के पानी से लेकर सिंचाई तक के लिए विभिन्न कार्य करवाये जा रहे है जिसमें आमजन की अधिकाधिक सहभागिता आवश्यक है।

समारोह में प्रभारी मंत्राी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियन में 10 हजार रूपयों से अधिक की राशि, सामग्री या श्रम शक्ति देने वाले 10 दानदाताओं को प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया वही समारोह के अन्त में बाला ग्राम की सरपंच ममता मेघवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह के अन्त में बाला ग्राम के गैर न्त्यकों ने परम्परागत वेश भूषा में आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुति की। समारोह का संचालन नरपत आर्य ने किया। समारोह के प्रारभ्भ में प्रभारी मंत्राी का प्रवेश द्वार पर बालिकाओं ने मंगल कलश के साथ अगवानी की तत्पश्चात प्रभारी मंत्राी ने जीर्णोद्वार कार्य के शिलापट् का विधिवत रूप से अनावरण किया। प्रभारी मंत्राी ने नाडी खुदाई के कार्य के पूर्व बाला ग्राम में ही एमजेएस के तहत चल रहे कार्य भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर, उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह, आहोर पंचायत समिति सदस्य सुमन मेघवाल, विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित, रामा सरपंच राजूराम, भोरडा सरपंच भलाराम, गोदन सरपंच निम्बाराम, सामाजिक कार्यकत्र्ता महावीरसिंह मंडलावत जलग्रहण के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी व आईईसी प्रभारी यज्ञदत्त एवं वोराराम जीनगर आदि सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित थें।

----000----

प्रभारी मंत्राी ने एमजेएस अभियान सहित पानी व बिजली व चिकित्सा कार्यो की समीक्षा की

जालोर 23 अप्रेल - जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने शनिवार को सांयकाल स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बिजली, पानी, चिकित्सा एवं मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा की तथा अधिकारियों से ग्रीष्मकाल में पानी की आपूर्ति के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।

प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी,एल सुथार से जिले में पीने के पानी की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शीघ्र ही जालोर नगरीय क्षेत्रा में 48 घंटे के अन्तराल पर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें वही समर कंटीजेन्सी प्लान के तहत पानी की समस्या से प्रभावित सभी गांवों व ढाणियों में पानी की पहुच उपलब्ध करें। उन्होनें डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल ने जिले में विधुत आपूर्ति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि विधुत चैरी को रोकने की दिशा में डिस्कांम प्रभावी कार्यवाही करें।

उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जी.एस. देवल से जिले में चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि संभावित मौसमी बीमारियों को रोकने के लिए आवश्यक प्रबंधन करें वही राजकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क दवाईयों की आपूर्ति यथेष्ट रूप से बनाये रखें। बैठक में प्रभारी मंत्राी ने जिला कलेक्टर से कहा कि वे नर्मदा नहर से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी संकलित की जाये ताकि जयपुर में क्षेत्रा के विधायकों की उपस्थिति में जलदाय मंत्राी के साथ वार्ता की जाकर क्षेत्रा की प्रमुख समस्याओं का निपटारा किया जा सकें।

बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने प्रभारी मंत्राी को जिले में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि गत जुलाई व अगस्त माह में भीनमाल व सांचैर क्षेत्रा में हुई अतिवृष्टि के बाद जलदाय व डिस्कांम ने व्यवस्थाओं को पुनः सुचारू किया जिसके लिए बजट प्राप्त नही हुआ है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिले स्वच्छता अभियान के तहत गत वर्ष 48 हजार 184 के मुकाबले 56 हजार 420 शौचालयों का निर्माण करवाया गया है तथा 24 ग्राम पंचायते खुले में शौच से मुक्त हो चुकी है। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने प्रभारी मंत्राी को बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जिले में चिन्हित 49 ग्राम पंचायतों में 1355 कार्यो को शामिल किया गया है जिन पर जिले में 60 करोड 54 लाख रूपयों की राशि व्यय की जायेगी उन्होनें बताया कि जिलें में 290 कार्य प्रथम चरण में पूर्ण हो चुके है तथा 30 जून तक कार्यो को पूर्ण कर लिया जायेगा।

बैठक में उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर ने जालोर व भीनमाल में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने तथा भीनमाल क्षेत्रा में नर्मदा के ईआर प्रोजेक्ट को गति देने की आवश्यकता जताई जबकि बैठक में जिला परिषद के सदस्य मंगलसिंह एवं कृषक नेता रतनसिंह ने भी समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित किया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकार जवाहर चैधरी, आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे संबोधित,प्रसारण दिखाने के निर्देष



प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे संबोधित,प्रसारण दिखाने के निर्देष



बाड़मेर, 23 अप्रेल। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। ग्रामीणांे को सीधा प्रसारण रेडियो पर दिखाने अथवा रेडियो पर सुनाने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देष दिए गए है।




जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाली ग्राम सभाआंे मंें स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी नरेगा योजना, भामाशाह योजना सामाजिक अंकेक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना में परिवारों की वरीयता सूची, केंद्र राज्य सरकार की व्यक्तिगत लाभकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ग्राम पंचायतों में विकास योजनाआंे को तैयार करने का मुख्य एजेंडा रहेगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि ग्राम सभाआंे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 बजे संबोधित करेंगे। इसको लेकर सभी ग्राम सभा स्थल पर टेलीविजन लगाने के निर्देश ग्राम सेवकों को दिए गए हैं। जहां पर टीवी के जरिए प्रसारण दिखाना संभव नहीं हो वहां रेडियो के जरिए प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण सुनाने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर,कौन हुआ सरकारी योजनाआंे से लाभांवित, ग्राम सभाआंे मंे देंगे आज जानकारी



बाड़मेर,कौन हुआ सरकारी योजनाआंे से लाभांवित, ग्राम सभाआंे मंे देंगे आज जानकारी
बाड़मेर, 23 अप्रेल। राज्य सरकार के बजट भाषण 2016-17 के बिन्दु संख्या 227 की अनुपालना में वर्ष 2015-16 में हस्तांतरित किए गये लाभों का प्रषासनिक प्रतिवेदन रविवार 24 अप्रेल को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में प्रस्तुत किया जाकर पढ़कर सुनाया जाएगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इस दौरान प्राप्त आपतियों का इन्द्राज करने के साथ मौके पर ही उनका निराकरण किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों को प्रषासनिक प्रतिवेदन व फ्लेक्स उपलब्ध करवा दिए गए है। पंचायत स्तर पर भामाषाह नामांकन, सीडिंग, माईक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर ई-मित्र माईक्रो एटीएम एवं बीसी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। लाभार्थी को ग्राम सभा में अवितरित भामाषाह कार्ड, रूपे कार्ड एवं पिन नंबर का भी वितरण किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों को प्रतिवेदन प्रस्तुतीकरण के आयोजन की फोटो भामाषाह पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देष दिए गए है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची का आज होगा अनुमोदन

जिला कलक्टर ने सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रविवार को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में भाग लेकर सबको आवास-2022 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए तैयार की गई वर्गवार वरीयता सूची के अनुमोदन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल सके।

बाड़मेर, 23 अप्रेल। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की वरीयता सूची का अनुमोदन ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में रविवार को होने वाली ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। यह वरीयता सामाजिक एवं आर्थिक जातीय आधारित जनगणना, 2011 के आधार पर तैयार की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत के अनुमोदन के बाद वर्गवार वरीयता की अंतिम सूची तैयार होगी। ग्राम सभा में प्रस्तुत की जाने वाली वर्गवार वरीयता सूची में ग्राम के किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वह एक माह के अंदर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। उन्हांेने बताया कि कमेटी को प्राप्त होने वाली आपत्तियों का 30 मई तक आवश्यक रूप से निस्तारण कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि वो अधिक से अधिक संख्या में 24 अप्रैल को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में भाग लेकर सभी को ‘आश्रय-2022 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए तैयार की गई वर्गवार वरीयता सूची के अनुमोदन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल सके। उन्हांेने बताया कि भारत उदय से भारत उदय अभियान 24 अप्रेल तक चलाया जा रहा है। इसके तहत 24 अप्रेल को ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत ग्रामीण विकास मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार लाभार्थियांे का चयन सेक-2011 की रिपोर्ट के अनुसार डाटा की सूची ग्राम पंचायतवार उपलब्ध करा दी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियांे के क्रियान्वयन के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। ताकि वर्ष 2016-17 की स्वीकृतियां 1 मई 2016 को जारी की जा सके। उन्हांेने बताया कि ग्राम पंचायतांे को पात्र लाभार्थियांे की वर्गवार वरीयता सूची 21 अप्रेल तक उपलब्ध कराई जानी है। ग्राम सभा मंे वरीयता सूची का सत्यापन, अनुमोदन रविवार 24 अप्रेल को किया जाएगा। उन्हांेने ग्राम सभा मंे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही करवाकर अंतिम वरीयता सूची भिजवाने के निर्देश दिए है।

जैसलमेर ग्राम रिवडी में किया श्रमदान



जैसलमेर ग्राम रिवडी में किया श्रमदान
आज बैशाख माह की प्रतिपदा के पावन अवसर पर जैसलमेर जिले की सम पंचायत समिति के ग्राम रिवडी में मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन् अभियान के तहत विशाल श्रमदान कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अभियान में स्थानीय ग्राम के महिलाओ और पुरुषों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, बैशाख माह के प्रथम दिन के महत्व अनुसार महिलाओ ने तालाब में स्थित खेजड़ी के वृक्षों को जल अर्पित कर पूजा अर्चना की।

स्थानीय तलाब की खुदाई के लिए बड़ी संख्या में 100 के लगभग सरकारी अधिकारी और कर्मचारी जिला कलेक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा के नेतृत्व में, सीमा सुरक्षा बल के लगभग 80 जवान इंस्पेक्टर चौधरी के नेतृत्व में तथा गांव के स्त्री पुरुष समाजसेवी श्री क्षेत्रपाल पालीवाल की अगुआई में एकसाथ आज इस पुनीत कार्य में सम्मिलित हुए। महिलाओं ने बधाई गीत और हरजस किये, ग्रामीणों ने भी गीत और रागनी गा कर। श्रमदान को जीवंत बना दिया।

श्रमदान के साथ साथ बी एस एफ और जलग्रहण विभाग तथा पंचायती राज विभाग कर्मचारी ख़ुशी और उमंग से तगारी और फावड़े की ताल पर ही नाचे और गाये जिसमे सभी ने ठुमके भी लगाये।

इस श्रमदान में जिला कलेक्टर के साथ साथ सीईओ जिलापरिषद् श्री नारायण सिंह चारण, जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री भगीरथ बिश्नोई, अधिशाषी अभियंता श्री गंगा सिंह राठौर और आईदान सिंह राठौर, उपखण्ड अधिकारी श्री जयसिंह, तहसीलदार श्री तुलसाराम, विकास अधिकारी श्री लादूराम, सभी ए इन, जे ई इन, जे टी ए, पटवारी, ग्रामसेवक आदि उपस्थित रहे।

आज के उत्साहपूर्वक श्रमदान को देखकर ग्रामवासी भी प्रेरित हुए और नियमित श्रमदान की प्रतिबद्धता दोहराई।

जिला कलेक्टर ने मौके पर ही ग्राम सभा कर सभी ग्राम वासियों के आभाव अभियोग सुने और उनके निराकरण हेतु आश्वाशन भी दिया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री जलस्वावलंबन्न अभियान के तहत प्रदेश में मनाये जा रहे जल स्ववलंबन्न सप्ताह के तहत आयोजित हुआ।

जैसलमेर रविवार को आयोजित होने वाला मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन कार्यक्रम अपरिहार्य कारण से स्थगित



जैसलमेर  रविवार को आयोजित होने वाला मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन कार्यक्रम अपरिहार्य कारण से स्थगित



जैसलमेर, 23 अप्रेल/ राजस्व ,उपनिवेषन राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री अमराराम चैधरी के मुख्य आतिथ्य में रविवार 24 अप्रेल को जैसलमेर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अभियान में सहयोग करने वालों भामाषाओं को सम्मानित करने का समारोह और इस अभियान को लेकर हुई प्रगति के लिए समीक्षा बैठक और आयोजित होने वाला मुख्य कार्यक्रम फिलहाल अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने बताया कि प्राप्त जानकारी अनुसार इस कार्यक्रम के आगामी आयोजन होने के संबंध में पृथक से सूचना जारी कर दी जाएगी।

---000---

जैसलमेर,जरुरतमंद लोगों के परिवादों को गंभीरता व बेहतर ढंग से त्वरित गति के साथ कार्यवाही कर निष्पादित करें और पीड़ितों को समय रहे राहत पहुंचाएं:- आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया



जैसलमेर,जरुरतमंद लोगों के परिवादों को गंभीरता व बेहतर ढंग

से त्वरित गति के साथ कार्यवाही कर निष्पादित करें और

पीड़ितों को समय रहे राहत पहुंचाएं:- आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया




जैसलमेर, 23 अप्रेल/राजस्थान अनुसूचित जाति अयोग के उपाध्यक्ष श्री विकेष खोलिया ने कहा है कि सीमावर्ती जैसलमेर जिले के जरुरतमंद लोगों के परिवादों का संबंधित विभागों के अधिकारीगण अत्यंत गंभीरता से लें एवं उन्हें बेहतर ढंग से सुनकर त्वरित गति के साथ अपेक्षित कार्यवाही कर उसका समाधान समय रहते निष्पादित करें तथा पीड़ितों को राहत पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि इस जन सुनवाई का मूल उद्धेष्य पीड़ित व्यक्तियों को राहत पहुंचाना हैं।

राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री विकेष खोलिया शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जन सुनवाई के दौरान उपस्थित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। जनसुनवाई के अवसर पर सर्वप्रथम आयोग के उपाध्यक्ष ने सभी अधिकारीगण से परिचय प्राप्त किया एवं उनके क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से समीक्षा की। आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया ने कहा कि हमारे प्रदेष की माननीया मुख्यमंत्री महोदया श्रीमती वसुंधरा की मंषा के अनुरुप प्रत्येक क्षेत्र में अनुसूचित जाति के लोगों को राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा उनके लिए लागु की गई विविध विकासोन्मुखी और कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक पूरा-पूरा लाभ मिलें एवं उन्हें योजनाओं की जानकारी प्रदान करना हैं।

जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा , उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे , सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया , आयोग के उपाध्यक्ष के निजी सचिव रतनलाल अटल, जिला रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण , उप सभापति नगरपरिषद रमेष जीनगर , समाजसेवी कवंराजसिंह चैहान , सहायक निदेषक जिला सांख्यिकी विभाग डाॅ. बृजलाल मीणा तथा जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया , जिला षिक्षाधिकारी मा. हरिप्रकाष डिढोंर के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विभागों नगरपरिषद ,जलदाय, विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

जन सुनवाई के अवसर पर आयोग के उपाध्यक्ष श्री खेालिया को उपस्थित परिवादियों ने एक-एक करके अपनी-अपनी जनसमस्याओं से संबंधित परिवाद प्रस्तुत किए। उन्होने परिवादीगण के द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रार्थना पत्रों को सहानुभूतिपूर्वक धैर्य से पढ़ कर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा को प्रस्तुत किए एवं उन्हें संबंधित विभागों के माध्यम से इन समस्याओं का शीघ्रातीष्ीघ्र कार्यवाही कर समाधान करने के निर्दष दिए।

आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया ने जैसलमेर के जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा से जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए किए गये क्रियाकलापों तथा इस मरुस्थलीय जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं में अब तक हुई प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। जनसुनवाई के तत्पष्चात उनके चैम्बर में जिला कलक्टर शर्मा ने आयोग के उपाध्यक्ष के समक्ष यहां पडे़ कई रिक्त पदों को शीघ्र भरने की बात कही। आयोग के उपाध्यक्ष ने जिला कलक्टर को जिले के सभी अधिकारीगण को पूरे मनोयोग के साथ टीम की भावना के साथ आगे आकर आमजन की जन समस्याओं को अत्यंत गंभीरतापूर्वक लेकर उनका तत्काल समाधान करवाने विषेष बल दिया।

जनसुनवाई के अवसर पर परिवादीगण ग्राम मैकूबा निवासी श्रीमती इन्द्रो , ग्राम मेकुबा निवासी खमाराम , चांधन निवासी गोपालसिंह ने नहरी कृषि भूमि का तबादला करवने के संबंध में आयोग के उपाध्यक्ष के समक्ष प्रार्थना-पत्र किए तो उन्होंने इस पर उपनिवेषन विभाग से नियमानुसार आवाष्यक कार्यवाही करने को कहा। इसी प्रकार जैसलमेर शहर जीनगर मौहल्ला निवासी जेठमल जीनगर ने जीनगर पाड़ा में एक-एक सप्ताह भर जलापूर्ति नहीं होने तथा मौहल्ले की कई रोज से नगरपरिषद के सफाईकर्मियों द्वारा सफाई नहीं करने की षिकायत की तो आयोग के उपाध्यक्ष ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को लताड़ लगायी और कहा कि इन मूलभूत समस्याओं का तत्काल समाधान कर रिपोर्ट पेष करें।

इसी क्रम में जागरुक समाजसेवी उम्मेद इणखिया ने एस.सी. के लोगों को नहरी क्षेत्र में बारानी भूमि आवंटन करने की मांग रखी तो आयोग उपाध्यक्ष ने इस प्रस्ताव को उपनिवेषन विभाग को भेजने के निर्देष दिए। जीनगर मोहल्ला शहर जैसलमेर निवासी तरुण पंवार विद्युत वाॅल्टेज की समस्या बताते हुए एक उच्च क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाये जाने को कहा तो इस पर श्री खोलिया ने विद्युत विभाग के अभियंता को तत्काल नया ट्रंासफोर्मर लगाने के मौके पर ही निर्देष दिए।

जनसुवाई के दोरान आयोग ने अनुसूचित जाति के साथ हो रहे अत्याचारों को बेहद गंभीरता से लिया एवं पुलिस विभाग के उपअधीक्षक श्री दवे को ऐसे लोगों का चिन्हीकरण कर उनके विरुद्ध आवष्ययक कानूनी कार्यवाही कर तत्काल रिपोर्ट पेष करने के निर्देष दिये। सहायक निदेषक, हिम्ममसिंह कविया ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जिले में किए गए अब तक कार्यो का एजेण्डा पेष किया तथा समाज कल्या विभाग कल्याणकारी पालनहार योजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बाल श्रमिकों के साथ हो रहे शौषण के लिए बाल कल्याण विभाग द्वारा उठाये गए कदमों एवं उनकी आवष्यक रोकथाम के बारे में चाईल्ड हैल्प लाईन के बारे में उपाघ्यक्ष महोदय को विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने आयोग के उपाध्यक्ष को श्रम कल्याण की विविध कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की तथा होटलों ढाब्बों इत्यादि में लगे बाल श्रमिकों को चिन्हित किया जाकर इस दिषा में आवष्यक कार्यवाही करने को कहा।

जन सुनवाई के दौरान जैसलमेर के कई बुद्धिजीवियों ,मीडियाकर्मी ,जनप्रतिनिधियों ने मुख्य रुप से शहर में पेयजल/सफाई की समस्या बतायी और नगर की नालियों की माली हालत होने से मुख्य चैराहों पर नालियों का गंदा पानी आ जाता हैं जिसे नगरवासियों को आवागमन में भयंकर गंदगी से सामना करना पड़ रहा हैं तो इस पर आयोग के अध्यक्ष श्री खोलिया तत्काल जनसुनवाई के मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारीगण को इस संबंध में तत्काल आवष्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट करने को कहा। जनसुनवाई के मौके पर अच्छी संख्या में विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण परिवादीगण/मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। अंत में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया एवं प्रषासनिक अधिकारियों /मीडियाकर्मियों का तहेदिल से सधन्यवाद ज्ञापित किया।



अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीषर्मा नें ग्राम पंचायत

खींवसर में सुने ग्रामीणेंा के अभाव अभियोग


जैसलमेर 23 अपे्रल । अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीभागीरथ षर्मा द्वारा षुक्रवार कों प0स0 जैसलमेर की ग्राम पंचायत खीवसर में रात्री चैपाल के दौरान ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने ग्राम वासियों द्वारा प्रस्तुत क्षैत्र में पेयजल,विद्धुत.चिकित्सा तथा षिक्षा सेवा सबंधी समस्याओं की जानकारी ली। रात्री चैपाल में प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर गम्भीरता से विचार किया मौके पर उपस्थित सबंधित विभाग के अधिकारियों को यथा संभव त्वरित कार्यवाही कर समाधान के निर्देष दिए।

जन सुनवाई के दौारान ग्राम पंचायत की केषूराम की ढाणी में पेयजल आपूर्ती तथा हरचन्द , साॅगाराम गोविन्दराम की ढाणी केषूराम की ढाणी,दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत में विद्धुतीकरण से जोडनें कण्डियाला कलस्टर आदेष 2015 के क्रियान्वयन करनें तथा गत दस वर्षों से कार्य में गबन की जाॅच बाबत पेष हुई । ग्राम पंचायत में डीडीटी छिडकाव डामरीकरण तथा विधालय क्रमोन्नत करनें तथा पषुओं की चिकित्सा हेतु षिविर लगाकर उपचार की माॅग के साथ साथ आबादी भूमि विस्तार करानें की माॅग की गई ताकि शोचालय निर्माण लाभ मिल सके रात्री चैपाल में कुल 19 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुवे जिसमें मोके पर निस्तारण योग्य 1 प्रार्थना पत्र बाबत पषु चिकित्सा षिविर नियत करनें बाबत सबंधिरत अधिकारियों को आगामी माह में ही तिथी नियत कर केम्प लगानें के निर्देष दिए गये।

प्रभारी एडोप्टर कैलाषचन्द्र षर्मा तहसीलदार जैसलमेर नें पूर्व के बकाया में सत्यापन कार्य पूर्ण हो जाना अवगत कराया तथा सुनवाई के दौरान सरपंच औकारराम ओड नें प्रषासन की और से ग्राम पंचायत क्षेत्र में पहली जन सुनवाई रखनें व समस्याओं को सुननें के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा क्षेत्र की पेयजल व अन्य समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करानें के लिए अनुरोध किया ।

---000---



राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष

श्री खोलिया ने स्थानीय मीडियाकर्मियों की ली प्रेस काॅन्फ्रेंस


जैसलमेर ,23 अप्रेल। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री विकेष खोलिया ने अपनी एक दिवसीय जैसलमेर भ्रमण के दौरान जैसलमेर मीडियाकर्मियां के साथ शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुवाई कार्यक्रम के तत्पष्चात ’’ ’’ प्रेस काॅन्फ्रेस ’’ ली। जिले में अनुसूचित जाति गतिविधियों की जानकारी ली

प्रेस काॅन्फ्रेस के अवसर पर आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया ने जैसलमेर जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ हो रहे अत्याचारों के संबंध में मीडिया पूर्ण सहयोग कर अपनी अहम् भूमिका अदा करें। तथा समय-समय पर आयोग को रिपोर्ट करें। इस अवसर समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान तथा स्थानीय पिं्रट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रेसप्रतिनिधिगण मौजूद थे। प्रेस काॅन्फ्रेस के दौरान मीडिया बंधुओं ने आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया को विषेष रुप से वर्तमान शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर विस्तार से परिचर्चा की तो उपाध्यक्ष में नगरपरिष के अधिकारियों को इस संबंध में बेहतर ढंग से ध्यान देकर तत्काल आवष्यक कार्यवाही इस स्वर्ण नगरी के सौंदर्यकरण को अक्षुण बनाए रखने पर दिषा-निर्देष दिए।





बाड़मेर परिंडे और प्याऊ लगाएंगे ग्रुप फॉर पीपुल्स रविवार को ,पुलिस अधीक्षक प्याऊ का लोकार्पण करेंगे



बाड़मेर  परिंडे और प्याऊ लगाएंगे ग्रुप फॉर पीपुल्स रविवार को ,पुलिस अधीक्षक प्याऊ का लोकार्पण करेंगे

बाड़मेर सामाजिक सरोकारों से जुड़े युवाओं के ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा रविवार को बाड़मेर शहर में मूक पक्षियों के लिए परिंडे लगाए जाएंगे वहीं राहगीरों के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए प्याऊ स्थापित की जाएगी ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा जन सेवा के उद्देश्य से गर्मी की भीषणता के कारन आम राहगीरों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजकीय अस्प्ताल के बाहर पूल के नीचे प्याऊ पुलिस अधीक्षक पेरिस देशमुख द्वारा स्थापित की जायेगी। उन्होंने बताया की गर्मी के कारन मूक पक्षियों के लिए पेयजल की बड़ी समस्या देखते हुए इस बार भी ग्रुप एक हज़ार परिण्डे विभिन स्थानों पर लगाएगा जिसकी शुरुआत रविवार प्रातः ग्यारह बजे राजकीय अस्पताल में की जायेगी। ग्रुप कार्यालय में शनिवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की शहर में दस प्याऊ और एक हज़ार परिण्डे लगाए जाए ,बैठक में अक्षयदां बारहट ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखनी ,नरेश देव सारण ,बाबू भाई शेख ,अमित बोहरा ,ओम प्रकाश जोशी ,छोटू सिंह पंवार ,ललित छाजेड़ ,देरावर सिंह भाटी ,मांग सिंह ,दर्जन सिंह गुडिसर उपस्थित थे।



बांसवाड़ा.कलयुगी सीता ने 'लव-कुश' को फेंका कुंए में, हुई मौत



बांसवाड़ा.कलयुगी सीता ने 'लव-कुश' को फेंका कुंए में, हुई मौत
Video- कलयुगी सीता ने 'लव-कुश' को फेंका कुंए में, हुई मौत

कहते हैं भगवान से भी ऊंचा दर्जा मां को दिया गया। जो स्वयं तो लाखों कष्ट सहन कर सकती है, लेकिन अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देती। यह प्रकृति इंसानों में ही नहीं दुनिया के हर एक प्राणी में होती है। लेकिन घाटोल में एक मां से कुछ एेसा कर दिया। जिससे मां की ममता पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र के खैरवा गांव में एक मां इतनी निष्ठुर हो गई कि उसने तैश में आकर अपने दो कलेजे के टुकड़ों को कुंए में फेंक दिया। इससे दोनों मासूमों की पानी में डूबने से मौत हो गई। इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 28 वर्षीय सीता के पति गजेंद्र के अवैध संबंधों के चलते पत्नी- पति से अनबन हुई। इस पर बात बिगड़ी तो पत्नी तैश में आ गई और दोनों मासूमों को कुंए में फेंक दिया।कुएं में फेंके गए एक बच्चा ढाई वर्ष का है। जिसका नाम सुभाष बताया जा रहा है। जबकि दूसरा बच्चा पांच वर्षीय रोहित बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त वारदात 21 अप्रैल की है लेकिन घटना की जानकारी 22 अप्रैल की रात 11 बजे लगी। इस पर जब जानकारी लगी तो एक बच्चों को रात ग्यारह बजे निकाल लिया गया। जबकि दूसरे बच्चे का शव डेढ़ बजे निकाला गया। वहीं, पुलिस ने आरोपित मां महिला सीता ने पूछताछ कर रही है।

जोधपुर दरिंदगी की हद: बच्चे का सिर पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या



जोधपुर दरिंदगी की हद: बच्चे का सिर पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या
दरिंदगी की हद: बच्चे का सिर पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या

जोधपुर के पुराने सिनेमा घर के पीछे एक मकान के बाहर बच्चे का खून से लथपथ शव मिला। दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए किसी ने उसका सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर डाली। रात से गायब इस बच्चे के परिजनों ने सुबह इसे ढूंढा तो ये खून से लथपथ हालत में उन्हें मिला।

सूचना पर सरदारपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। शव के पास खून से सना एक पत्थर भी मिला है। आशंका जताई जा रही है कि इसी पत्थर से बच्चे का सिर कुचल कर हत्या की गई है। फिलहाल शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद इस मामले में और खुलासा हो पाएगा।

पुलिस ने बताया कि पांच वर्षीय मासूम लालिया पुत्र सुमेरदास वैष्णव सरदारपुरा की झुग्गी झोपड़ी में रहता है। शुक्रवार रात उसके पिता का एक दोस्त लालिया को टॉफी, बिस्किट दिलाने का लालच देकर बाहर ले गया और रात भर नहीं लौटा। प्रथम दृष्ट्या सुमेरदास के दोस्त पर ही हत्या की आशंका जताई जा रही है।

सुबह तक भी जब बालक नहीं लौटा तो घरवाले उसे ढूंढते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए। वहीं लोगों ने भी बालक का शव देख कर पुलिस को सूचित किया। बच्चे की मां ने कपड़ों और हुलिए से अपने बच्चे की पहचान की। पुलिस को दिए बयान में लालिया की मां ने पति के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है। जिस मकान के सामने बच्चे की लाश मिली, उसी के सीसीटीवी फुटेज से हत्या के प्रमाण मिलने की पुलिस उम्मीद कर रही है।

'हाईटेक कॉलगर्ल बनना चाहती थी मैं, मिला था 80 हजार का ऑफर'

'हाईटेक कॉलगर्ल बनना चाहती थी मैं, मिला था 80 हजार का ऑफर'
पूजा को अपनी ब्वॉयज लुक पर्सनालिटी की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा।

रतनलाल नगर में रहने वाली पूजा सक्सेना बताती हैं कि उन्हें अपनी ब्वॉयज लुक पर्सनालिटी की वजह से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। वह बताती हैं, 'मैं एक बार हाईटेक कॉलगर्ल बनना चाहती थी और इसके लिए कदम भी बढ़ा लिया था। मुझे एक रात का 80 हजार रुपए का ऑफर भी मिला था, लेकिन मां ने मुझे रोक लिया।'
वह पढ़ाई पूरी कर मॉडलिंग करने मुंबई गई थी।
मॉडलिंग करने पहुंची थी मुंबई

- पूजा ने बताया, 'वह पढ़ाई पूरी कर मॉडलिंग करने मुंबई गई थी।

- इस बीच उन्हें कॉलगर्ल बनने का आइडिया आया।

- पुणे के एक व्यक्ति ने एक रात के लिए 80 हजार रुपए का ऑफर दिया था।

- उसके पास जाने से पहले अपनी मां को बताया तो उन्होंने मुझे वापस कानपुर बुला लिया।

- इसके बाद मां ने मुझे बहुत समझाया और मैंने अपना कदम बिजनेस की तरफ बढ़ा दिया।

- मुझे लोगों ने रात गुजारने का खुलकर ऑप्शन दिया।

- मुझे कानपुर में ही एक रात के लिए साठ हजार रुपए तक का ऑफर मिल चुका है।

- मेरे लिए अब ये नार्मल लगता है।'

13 साल की उम्र में बिजनेसमैन ने दिया था ऑफर

- पूजा ने बताया, 'मैं 12 साल की थी तब पिता संजय सक्सेना की मौत हो गई थी।

- मां और 6 साल के भाई की पूरी जिम्मेदारी मेरे ऊपर आ गई।

- 13 साल की उम्र में एक बिजनेसमैन के यहां खाना बनाने का काम शुरू कर दी।

- एक दिन बिजनेसमैन ने फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए उसे 150 रुपए का ऑफर दिया।

- इसे इन्होंने ठुकरा दिया और वहां से भागकर अपनी इज्जत बचाई।

- इसके बाद करीब पांच महीने तक मैं घर से बाहर ही नहीं निकली।'

वह इस समय ब्यूटीशियन हैं और गरीब लड़कियों का फ्री में ब्राइडल मेकअप करती हैं।


मिला रिसेप्शनिस्ट का जॉब

पूजा के मुताबिक, घर में जो थोड़े बहुत रुपए रखे हुए थे उससे तकरीबन एक साल तक उनका गुजारा हो गया। धीरे-धीरे रिश्तेदारों ने भी मुंह मोड़ लिया। इसके बाद उसे एक लोकल कंपनी में रिसेप्शनिस्ट का जॉब मिला। इस बीच उसने मैथ सब्जेक्ट से बीएससी कर लिया।

हर जगह छूना चाहते थे लड़के

- पूजा कहती हैं स्कूल से लेकर कॉलेज तक वह लड़कों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रहती थी।

- हर जगह लड़के उन्हें छूना चाहते थे।

- लड़कियां बात नहीं करती थी।

- लड़के जैसे लुक को लेकर क्लासमेट के साथ-साथ टीचर भी कंफ्यूज रहते थे।

जेनेटिक प्रॉब्लम

- उनके मुताबिक, खानदान में ये जेनेटिक प्रॉब्लम है।

- उनके चाचा और ताऊ की भी एक-एक लड़की इसी तरह हैं।

- पार्टी में जाने पर लोग पूछते हैं कि लड़का हूं या लड़की।

किन्नरों ने अपने साथ ले जाने की पकड़ ली थी जिद

- पूजा बताती हैं 'जब मैं पांच साल की थी तो मेरे घर किन्नरों की टोली आई थी।

- वे मुझे अपने साथ ले जाने की जिद्द करने लगी थी।

- पापा ने जब उनको समझाया और मेरा फिजिक दिखाया तो वे वापस लौटे थे।

- मोहल्ले में आज भी बहुत से लोग हैं जो मुझे हिजड़ा समझते हैं और कमेंट करते है।'

कई शहरों में खोलना चाहती हैं पार्लर

- वह इस समय ब्यूटीशियन हैं और गरीब लड़कियों का फ्री में ब्राइडल मेकअप करती हैं।

- वह शहनाज हुसैन को अपना आदर्श मानती हैं।

- देश कुछ चुनिंदा शहरों में अपना पार्लर भी खोलना चाहती हैं।

- पूजा ने बताया कि कानपुर में उनके जैसी कई और लड़कियां है जिनका लुक ब्वॉयज जैसा है। उनमें से ज्यादा कॉलगर्ल हैं।

मर चुकी गर्लफ्रेंड से की शादी, देखिए दुनियाभर की ऐसी ही अजीबोगरीब शादियां

मर चुकी गर्लफ्रेंड से की शादी, देखिए दुनियाभर की ऐसी ही अजीबोगरीब शादियां
कहते हैं शादी जीवनभर का बंधन होता है। गलत चुनाव जिंदगी को प्रभावित कर सकता है। लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो इंसानों की जगह चीजों से शादी कर लेते हैं। हाल ही में टेक्सास के क्रिस सेवियर अपने लैपटॉप से शादी करना चाहते थे। उन्होंने कोर्ट में याचिका भी दायर कर दी। देखिए दुनियाभर की अजीबोगरीब शादियां...

हालांकि, कोर्ट ने क्रिस सेवियर को लैपटॉप से शाादी करने की इजाजत नहीं दी। लेकिन दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो ऐसी ही अजीबोगरीब शादियां कर चुके हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ शादियों के बारे में बताने जा रहे हैं।






पहली फोटो थाईलैंड के 2012 की एक शादी की है। यहां रहने वाले चैडिल डेफी ने मर चुकी गर्लफ्रेंड से शादी करने का फैसला कर लिया। दरअसल, चैडिल करीब 10 साल तक अपनी महबूबा सरिनिया कामसूक से इश्क करता रहा। लेकिन जब एक दिन उसकी गर्लफ्रेंड ने शादी का इजहार किया तो उसने वर्कलोड का बहाना बना दिया।




कुछ दिन बाद सरिनिया की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। चैडिल ने अपनी गलती सुधारने के लिए अपनी मृत गर्लफ्रेंड से शादी कर लिया। मृत गर्लफ्रेंड का अंतिम संस्कार और उसकी शादी की रस्में एक ही जगह पर पूरी की गईं। हालांकि, उस पर पब्लिसिटी के लिए ऐसा करने का इल्जाम भी लगा।




पिलो से की शादी



ली जिन ग्यू ने एक पिलो (तकिया) से शादी कर ली। उसके पिलो का नाम डकीमाकुरा है। डकीमुकरा को सोने के वक्त हग का अहसास कराने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन ली जिन ने पहले तो इस पिलो को साथ लेकर पार्क और रेस्त्राओं में घूमते रहे और फिर 2008 पिलो से शादी कर ली। शादी को खास तौर से पारंपरिक रिवाजों से पूरा किया गया।




कानूनी लड़ाई के बाद की एफिल टावर से शादी



फ्रांस की एरिका एफिल टावर से शादी करने के लिए मशहूर हो गई। एफिल टावर से शादी करने के लिए उसे लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। आखिरकार 2007 में उसकी शादी पक्की हो गई। आज एरिका एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जीने वाली मानी जाती है। उसने एक सोशल कम्युनिटी भी बनाई है जिसमें ऐसे लोगों को जोड़ा जाता है जो निर्जीव चीजों के प्रति आकर्षित होते हैं।

कुत्ते पर आया दिल, कर ली शादी






ऑस्ट्रेलिया के टूवूंबा में जोसेफ गीसो जब एक दिन कुत्ते को लेकर घूम रहे थे, वहां पर उन्होंने एक शादी देखी। इसी वक्त उन्हें ख्याल आया कि कुत्ते से शादी कर ली जाए। इसके बाद उन्होंने कुत्ते के साथ अच्छे सी जिंदगी जीने का वचन भी लिया। जानवरों के प्रति यौन आकर्षण को जूफिलिया कहते हैं




बर्लिन की दीवार से की शादी



ईजा रिट्टा को पहला ऐसा इंसान माना जाता है जिन्होंने किसी निर्जीव चीज से शादी करने की बात कबूल की हो। ईजा रिट्टा का पूरा नाम ईटा रिट्टा बर्लिन मौर है। ईजा को पहली बार बर्लिन की दीवार से तब इश्क हुआ जब उसने टीवी पर इसे देखा। इसके बाद ईजा कई बार इसे देखने पहुंच गई और आखिरकार 1979 में इससे शादी कर ली। लेकिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम की वजह से उन्हें इश्क का फिजिकली इजहार करने से रोक दिया गया। बाद में 1989 में जब बर्लिन की दीवार को गिराया जाता रहा था, पूरा जर्मनी जश्न में था और ईजा गम में चली गई थी।

गाय से किया इश्क तो सुना दी गई शादी की सजा



इंडोनेशिया के बाली आइलैंड पर रहने वाले 18 साल के लड़के नगुराह एलिट को एक बार एक गाय के साथ नग्न हालत में देखा गया। जब उससे पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि उसे गाय एक खूबसूरत महिला लगती है। इसके बाद उसकी जबरन गाय से शादी करा दी गई। हालांकि, शादी समारोह के दौरान उसकी मां जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इसके कुछ ही देर बाद गाय को समुद्र में डुबो दिया गया और नगुराह को एक विडो करार दिया गया।




अपने पालतू से की शादी



लंदन की अमांडा रोजर्स सालों से अकेली रहती थीं। जब उन्होंने एक डॉगी को पाला तो उन्हें लगा कि वो उससे शादी करना चाहती हैं। 2012 में अमांडा ने अपनी डॉग शीबा से 200 मेहमानों के सामने शादी की।

करौली। शादी समारोह में फूड प्वॉइजनिंग से 100 से अधिक लोगों की हालत खराब

करौली। शादी समारोह में फूड प्वॉइजनिंग से 100 से अधिक लोगों की हालत खराब



करौली। मासलपुर तहसील के सेमरपुरा गांव में शुक्रवार को आयोजित एक शादी समारोह में दूषित भोजन खाने से 100 से अधिक लोगों की तबियत बिगड़ गई। सभी लोगों को देर रात करौली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। बीमार होने वालों में महिला, पुरुष सहित बच्चे भी शामिल है।

karauli-food-poisoning-32650

जानकारी के अनुसार सेमरपुरा गांव में हरी कुशवाह की बेटी की शादी थी। शादी में आने वालों के लिए दाल-बाटी, चूरमा का भोजन बनवाया गया। हरी कुशवाह के निमंत्रण पर सेमरपुरा और आसपास के गांवों से पहुंचे लोगों ने दोपहर से शाम तक भोजन किया। रात को अचानक सैकड़ों लोगो को उल्टी, दस्त की शिकायत हुई तो समारोह में हड़कंप मच गया।



लोगो की तबियत अधिक बिगड़ने पर 100 से अधिक लोगों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों से करौली के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं सैकड़ो लोगों के अस्पताल पहुंचने की सूचना पर अस्पताल के पीएमओ, डॉक्टर और नर्सिंगकर्मियों की टीम भी अस्पताल पहुंच गई और तत्काल सभी का उपचार प्रारम्भ किया गया।



भोजन से ​बिगड़ी तबियत
भोजन करने से बिगड़ी लोगो की तबियत को देखते हुए शादी में आए बारातियों ने भी भोजन नहीं किया, वहीं घटना से शादी कार्यक्रम में भी बिघ्न हो गया। प्रशासन की ओर से भोजन का सेंपल लेकर जांच की कार्यवाही शनिवार को होगी।



लोगों की तबियत बिगड़ने का प्राथमिक तौर पर कारण यह माना जा रहा है की भोजन सुबह का बना था और गर्मी अधिक पड़ने के कारण संभवतः दाल खराब हो गई थी। बताया जा रहा है की इसी भोजन को जिन लोगों ने शुक्रवार सुबह किया उनकी तबियत बिलकुल सही है वहीं जिन लोगों ने शाम को खाया उनकी हालत खराब है।