जैसलमेर,जरुरतमंद लोगों के परिवादों को गंभीरता व बेहतर ढंग
से त्वरित गति के साथ कार्यवाही कर निष्पादित करें और
पीड़ितों को समय रहे राहत पहुंचाएं:- आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया
जैसलमेर, 23 अप्रेल/राजस्थान अनुसूचित जाति अयोग के उपाध्यक्ष श्री विकेष खोलिया ने कहा है कि सीमावर्ती जैसलमेर जिले के जरुरतमंद लोगों के परिवादों का संबंधित विभागों के अधिकारीगण अत्यंत गंभीरता से लें एवं उन्हें बेहतर ढंग से सुनकर त्वरित गति के साथ अपेक्षित कार्यवाही कर उसका समाधान समय रहते निष्पादित करें तथा पीड़ितों को राहत पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि इस जन सुनवाई का मूल उद्धेष्य पीड़ित व्यक्तियों को राहत पहुंचाना हैं।
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री विकेष खोलिया शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जन सुनवाई के दौरान उपस्थित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। जनसुनवाई के अवसर पर सर्वप्रथम आयोग के उपाध्यक्ष ने सभी अधिकारीगण से परिचय प्राप्त किया एवं उनके क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से समीक्षा की। आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया ने कहा कि हमारे प्रदेष की माननीया मुख्यमंत्री महोदया श्रीमती वसुंधरा की मंषा के अनुरुप प्रत्येक क्षेत्र में अनुसूचित जाति के लोगों को राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा उनके लिए लागु की गई विविध विकासोन्मुखी और कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक पूरा-पूरा लाभ मिलें एवं उन्हें योजनाओं की जानकारी प्रदान करना हैं।
जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा , उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे , सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया , आयोग के उपाध्यक्ष के निजी सचिव रतनलाल अटल, जिला रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण , उप सभापति नगरपरिषद रमेष जीनगर , समाजसेवी कवंराजसिंह चैहान , सहायक निदेषक जिला सांख्यिकी विभाग डाॅ. बृजलाल मीणा तथा जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया , जिला षिक्षाधिकारी मा. हरिप्रकाष डिढोंर के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विभागों नगरपरिषद ,जलदाय, विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
जन सुनवाई के अवसर पर आयोग के उपाध्यक्ष श्री खेालिया को उपस्थित परिवादियों ने एक-एक करके अपनी-अपनी जनसमस्याओं से संबंधित परिवाद प्रस्तुत किए। उन्होने परिवादीगण के द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रार्थना पत्रों को सहानुभूतिपूर्वक धैर्य से पढ़ कर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा को प्रस्तुत किए एवं उन्हें संबंधित विभागों के माध्यम से इन समस्याओं का शीघ्रातीष्ीघ्र कार्यवाही कर समाधान करने के निर्दष दिए।
आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया ने जैसलमेर के जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा से जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए किए गये क्रियाकलापों तथा इस मरुस्थलीय जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं में अब तक हुई प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। जनसुनवाई के तत्पष्चात उनके चैम्बर में जिला कलक्टर शर्मा ने आयोग के उपाध्यक्ष के समक्ष यहां पडे़ कई रिक्त पदों को शीघ्र भरने की बात कही। आयोग के उपाध्यक्ष ने जिला कलक्टर को जिले के सभी अधिकारीगण को पूरे मनोयोग के साथ टीम की भावना के साथ आगे आकर आमजन की जन समस्याओं को अत्यंत गंभीरतापूर्वक लेकर उनका तत्काल समाधान करवाने विषेष बल दिया।
जनसुनवाई के अवसर पर परिवादीगण ग्राम मैकूबा निवासी श्रीमती इन्द्रो , ग्राम मेकुबा निवासी खमाराम , चांधन निवासी गोपालसिंह ने नहरी कृषि भूमि का तबादला करवने के संबंध में आयोग के उपाध्यक्ष के समक्ष प्रार्थना-पत्र किए तो उन्होंने इस पर उपनिवेषन विभाग से नियमानुसार आवाष्यक कार्यवाही करने को कहा। इसी प्रकार जैसलमेर शहर जीनगर मौहल्ला निवासी जेठमल जीनगर ने जीनगर पाड़ा में एक-एक सप्ताह भर जलापूर्ति नहीं होने तथा मौहल्ले की कई रोज से नगरपरिषद के सफाईकर्मियों द्वारा सफाई नहीं करने की षिकायत की तो आयोग के उपाध्यक्ष ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को लताड़ लगायी और कहा कि इन मूलभूत समस्याओं का तत्काल समाधान कर रिपोर्ट पेष करें।
इसी क्रम में जागरुक समाजसेवी उम्मेद इणखिया ने एस.सी. के लोगों को नहरी क्षेत्र में बारानी भूमि आवंटन करने की मांग रखी तो आयोग उपाध्यक्ष ने इस प्रस्ताव को उपनिवेषन विभाग को भेजने के निर्देष दिए। जीनगर मोहल्ला शहर जैसलमेर निवासी तरुण पंवार विद्युत वाॅल्टेज की समस्या बताते हुए एक उच्च क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाये जाने को कहा तो इस पर श्री खोलिया ने विद्युत विभाग के अभियंता को तत्काल नया ट्रंासफोर्मर लगाने के मौके पर ही निर्देष दिए।
जनसुवाई के दोरान आयोग ने अनुसूचित जाति के साथ हो रहे अत्याचारों को बेहद गंभीरता से लिया एवं पुलिस विभाग के उपअधीक्षक श्री दवे को ऐसे लोगों का चिन्हीकरण कर उनके विरुद्ध आवष्ययक कानूनी कार्यवाही कर तत्काल रिपोर्ट पेष करने के निर्देष दिये। सहायक निदेषक, हिम्ममसिंह कविया ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जिले में किए गए अब तक कार्यो का एजेण्डा पेष किया तथा समाज कल्या विभाग कल्याणकारी पालनहार योजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बाल श्रमिकों के साथ हो रहे शौषण के लिए बाल कल्याण विभाग द्वारा उठाये गए कदमों एवं उनकी आवष्यक रोकथाम के बारे में चाईल्ड हैल्प लाईन के बारे में उपाघ्यक्ष महोदय को विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने आयोग के उपाध्यक्ष को श्रम कल्याण की विविध कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की तथा होटलों ढाब्बों इत्यादि में लगे बाल श्रमिकों को चिन्हित किया जाकर इस दिषा में आवष्यक कार्यवाही करने को कहा।
जन सुनवाई के दौरान जैसलमेर के कई बुद्धिजीवियों ,मीडियाकर्मी ,जनप्रतिनिधियों ने मुख्य रुप से शहर में पेयजल/सफाई की समस्या बतायी और नगर की नालियों की माली हालत होने से मुख्य चैराहों पर नालियों का गंदा पानी आ जाता हैं जिसे नगरवासियों को आवागमन में भयंकर गंदगी से सामना करना पड़ रहा हैं तो इस पर आयोग के अध्यक्ष श्री खोलिया तत्काल जनसुनवाई के मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारीगण को इस संबंध में तत्काल आवष्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट करने को कहा। जनसुनवाई के मौके पर अच्छी संख्या में विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण परिवादीगण/मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। अंत में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया एवं प्रषासनिक अधिकारियों /मीडियाकर्मियों का तहेदिल से सधन्यवाद ज्ञापित किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीषर्मा नें ग्राम पंचायत
खींवसर में सुने ग्रामीणेंा के अभाव अभियोग
जैसलमेर 23 अपे्रल । अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीभागीरथ षर्मा द्वारा षुक्रवार कों प0स0 जैसलमेर की ग्राम पंचायत खीवसर में रात्री चैपाल के दौरान ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने ग्राम वासियों द्वारा प्रस्तुत क्षैत्र में पेयजल,विद्धुत.चिकित्सा तथा षिक्षा सेवा सबंधी समस्याओं की जानकारी ली। रात्री चैपाल में प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर गम्भीरता से विचार किया मौके पर उपस्थित सबंधित विभाग के अधिकारियों को यथा संभव त्वरित कार्यवाही कर समाधान के निर्देष दिए।
जन सुनवाई के दौारान ग्राम पंचायत की केषूराम की ढाणी में पेयजल आपूर्ती तथा हरचन्द , साॅगाराम गोविन्दराम की ढाणी केषूराम की ढाणी,दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत में विद्धुतीकरण से जोडनें कण्डियाला कलस्टर आदेष 2015 के क्रियान्वयन करनें तथा गत दस वर्षों से कार्य में गबन की जाॅच बाबत पेष हुई । ग्राम पंचायत में डीडीटी छिडकाव डामरीकरण तथा विधालय क्रमोन्नत करनें तथा पषुओं की चिकित्सा हेतु षिविर लगाकर उपचार की माॅग के साथ साथ आबादी भूमि विस्तार करानें की माॅग की गई ताकि शोचालय निर्माण लाभ मिल सके रात्री चैपाल में कुल 19 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुवे जिसमें मोके पर निस्तारण योग्य 1 प्रार्थना पत्र बाबत पषु चिकित्सा षिविर नियत करनें बाबत सबंधिरत अधिकारियों को आगामी माह में ही तिथी नियत कर केम्प लगानें के निर्देष दिए गये।
प्रभारी एडोप्टर कैलाषचन्द्र षर्मा तहसीलदार जैसलमेर नें पूर्व के बकाया में सत्यापन कार्य पूर्ण हो जाना अवगत कराया तथा सुनवाई के दौरान सरपंच औकारराम ओड नें प्रषासन की और से ग्राम पंचायत क्षेत्र में पहली जन सुनवाई रखनें व समस्याओं को सुननें के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा क्षेत्र की पेयजल व अन्य समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करानें के लिए अनुरोध किया ।
---000---
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष
श्री खोलिया ने स्थानीय मीडियाकर्मियों की ली प्रेस काॅन्फ्रेंस
जैसलमेर ,23 अप्रेल। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री विकेष खोलिया ने अपनी एक दिवसीय जैसलमेर भ्रमण के दौरान जैसलमेर मीडियाकर्मियां के साथ शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुवाई कार्यक्रम के तत्पष्चात ’’ ’’ प्रेस काॅन्फ्रेस ’’ ली। जिले में अनुसूचित जाति गतिविधियों की जानकारी ली
प्रेस काॅन्फ्रेस के अवसर पर आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया ने जैसलमेर जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ हो रहे अत्याचारों के संबंध में मीडिया पूर्ण सहयोग कर अपनी अहम् भूमिका अदा करें। तथा समय-समय पर आयोग को रिपोर्ट करें। इस अवसर समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान तथा स्थानीय पिं्रट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रेसप्रतिनिधिगण मौजूद थे। प्रेस काॅन्फ्रेस के दौरान मीडिया बंधुओं ने आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया को विषेष रुप से वर्तमान शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर विस्तार से परिचर्चा की तो उपाध्यक्ष में नगरपरिष के अधिकारियों को इस संबंध में बेहतर ढंग से ध्यान देकर तत्काल आवष्यक कार्यवाही इस स्वर्ण नगरी के सौंदर्यकरण को अक्षुण बनाए रखने पर दिषा-निर्देष दिए।
-
मालकाने विक्रीसाठी हाऊस: पवित्र, रेनॉल्ड्स वृक्षारोपण मोठ्या, खाजगी भरपूर सर्व वीट एक-स्तरीय घरी. घालीत, स्क्रीनिंग द्वारमंडप व फरसंबंधी केलेले घराजवळील अंगण आश्चर्यकारक निर्जन परत आवारातील. या lilke नवीन घर कोणत्याही कुशल आवडेल उंच क्रॉल जागेत एक उत्तम कार्यशाळा / स्टोरेज एरिया समावेश सुधारणा बरेच खुले मजला योजना-विभाजित बेडरूममध्ये डिझाइन आहे. लेक क्लब जवळ स्थीत, त्यामुळे आपण सर्व महान सुविधा आनंद घेऊ शकता! गोल्फ सदस्यत्व या घरात खरेदी समावेश आहे.
जवाब देंहटाएंसंपर्क - brendarodriguezloanfirm@gamil.com