मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

बाड़मेर। डा. जहरीला पर्यवेक्षक व सोढा सह पर्यवेक्षक नियुक्त

बाड़मेर। डा. जहरीला पर्यवेक्षक व सोढा सह पर्यवेक्षक नियुक्त



बाड़मेर। रावणा राजपूत समाज के युवा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दईया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला युवा सभा का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है और जिला युवा सभा के चुनाव करवाने के लिए पहले सभी 17 पंचायत समितियों (ब्लाॅको) के चुनाव करवाने के लिए डॅा. गोरधनसिंह सोढा जहरीला को चुनाव पर्यवेक्षक व भाखरसिंह सोढा को सहपर्यवेक्षक, दिलीपसिंह गोगादे, छोटूसिंह पंवार को सदस्य नियुक्त किया गया। जिनको पंचायत समिति स्तर पर बैठक लेकर समाज बंधुओं से चर्चा कर पंचायत समितिवार जिनकी उम्र 18 से 38 वर्ष के रावणा राजपूत के युवा चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर युवा अध्यक्ष का चयन किया जायेगा। दईया ने बताया कि सभी पंचायत समितियों के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष का चयन कर यह सभी सदस्य 28 मई को युवा जिलाध्यक्ष का चयन करेगें। सभी समाज युवा बंधुओं से अपील है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अपने-अपने पंचायत समिति वार अध्यक्षों के चुनावों में पूर्ण रूप से भाग ले जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया अनुसार जिला युवा सभा का गठन किया जा सके।

bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। बसपा की दुपहिया वाहन रैली 14 को

बाड़मेर। बसपा की दुपहिया वाहन रैली 14 को 

बाड़मेर। बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बाईक रैली 14 अप्रैल को प्रातः 9 बजे अम्बेडकर सर्कल से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक जायेगी। कलेक्टेªट के आगे 10.30 बजे विषाल सभा का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि जोन प्रभारी शंकरलाल शर्मा होगें। यह जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष नारणाराम गार्ग द्वारा दी गई।

bnt के लिए चित्र परिणाम

सोमवार, 11 अप्रैल 2016

जोधपुर। अनिल अपहरण कांड:29 दिन से लापता 5 साल के अनिल का शव खेतों में मिला

जोधपुर। अनिल अपहरण कांड:29 दिन से लापता 5 साल के अनिल का शव खेतों में मिला



जोधपुर। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बोरानाडा थाना क्षेत्र से अपहत मासूम अनिल का रविवार को  करीब 29 दिन बाद जोधपुर के सालावास बोरानाडा इलाके में एक सुनसान खेत में शव के अवशेष मिले। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर पुलिस थाने में रखवाया है। अपहत बच्चे के शव को कुत्तों ने नोंच लिया था। सूचना के बाद परिजनों के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण भी पुलिस थाने पहुंच गए और थाने के बाहर जमकर हंगामा किया।

dead-body-of-5-year-old-kid-found-after-29-days-15365

जोधपुर के बोरानाडा निवासी पांच वर्षीय अनिल का गत 11 मार्च को अपहरण हो गया था। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की, लेकिन इसके बाद भी पुलिस को बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। इसकों लेकर परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने बोरानाडा थाने के समक्ष धरना शुरू कर दिया। इस बीच आज देर शाम को पुलिस को किसी बच्चे के शव के अवशेष खेत में होने की सूचना मिली। इस पर बोरानाडा पुलिस ने मौके पर पहुंच शव के अवशेष को कब्जे में लिया है।



मृतक की शिनाख्त पुलिस ने अनिल के रूप में की है। घटना की सूचना के बाद परिजनों के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण भी पुलिस थाने पहुंच गए और आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। मामले को बढता देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। इधर ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा देने, पूरे थाने को निलंबित करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी है।

श्रीगंगानगर। पुलिस और BSF ने संयुक्त कारवाही करते हुए एक बड़ी वारदात को दिया अंजाम, खाली प्लाट से बरामद हुई AK47

श्रीगंगानगर। पुलिस और BSF ने संयुक्त कारवाही करते हुए एक बड़ी वारदात को दिया अंजाम, खाली प्लाट से बरामद हुई AK47


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले की रावलामंडी में BSF दस्ते और पुलिस ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया| दोनों की संयुक्त कारवाही में एक खाली प्लाट से AK47 बरामद की गई है| प्लाट से एक मैगजीन भी बरामद की गई| जानकारी के अनुसार यह प्लाट नामी तस्कर बलवन्त सिंह का है| बलवंत सिंह पहले भी हथियार और हेरोइन तस्करी के मामलो में शामिल रहा है|

police-get-ak47-and-megzine-in-shriganganagar-35412

गौरतलब है कि, 2014 में भी बलवंत सिंह के घर से AK47 बरामद की जा चुकी है और उसी मामले में बलवंत सिंह न्यायिक हिरासत में चल रहा है| फिलहाल पुलिस ने AK47 और मैगजीन को अपने कब्जे में लिया है और आगे की कारवाही की जा रही है|

अलवर में महिलाओं पर ज्ञानदेव आहुजा की सीख का दिखा असर, महिलाओं ने थामी लाठियां

अलवर में महिलाओं पर ज्ञानदेव आहुजा की सीख का दिखा असर, महिलाओं ने थामी लाठियां


अलवर| अलवर में रामगढ़ से भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा के शराब आंदोलने पर दिये बयान का इस कदर असर पड़ा की| महिलाओं ने उत्तेजित होकर हाथों में लठ थाम लिए और शराब ठेको पर जबरदस्त तोड़फोड़ कर डाली| कोतवाली थाना अन्तर्गत एक देशी शराब के ठेके पर महिलाओं ने पहुंचकर नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ कर दी|

women-demolates-in-wine-shops-in-alwar-32541

महिलाओं ने ठेके से बहार रोड पर कुर्सियां फेक दी| महिलाओं ने तोड़फोड़ के दौरान शराब दुकान के सेल्स मेन को बहार निकालकर डंडो से मारा, लेकिन सेल्स मेन अपनी जान बचाकर भाग निकला| हंगामे को देखकर बाजार में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी| आसपास के दुकानदारों ने महिलाओं को समझाया और मामला शांत कराया|

जोधपुर| राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 7 और न्यायाधीश, आज ली शपथ

जोधपुर| राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 7 और न्यायाधीश, आज ली शपथ

जोधपुर| राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में आज नव नियुक्त न्यायाधीशों का शपथ ग्रहण समाहरो आयोजित किया गया, जिसमे पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट स्थानांतरित न्यायाधीश सबीना और जिला न्यायाधीश कैडर से अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर चयनित सात न्यायाधीश ने मुख्यपीठ जोधपुर में शपथ ली।

7-judges-sworn-in-jodhpur-rajasthan-high-court-65104

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से वारंट जारी होने के बाद गत 6 अप्रेल को ही केन्द्र सरकार ने इन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की थी। मुख्य न्यायाधीश सतीश कुमार मित्तल पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर आईं जस्टिस सबीना और राजस्थान उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारी गंगाराम मूलचंदानी, दीपक माहेश्वरी, विजय कुमार व्यास, कैलाश चन्द्र शर्मा, गोवर्धन बारधार, पंकज भण्डारी और दिनेश चन्द्र सोमानी को शपथ दिलाई।



सात अतिरिक्त न्यायाधीशों के शपथ लेने के साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 31 हो गई। उच्च न्यायालय में वर्तमान में न्यायाधीशों के स्वीकृत पद 50 हैं। इनकी नियुक्ति के बाद 19 पद रिक्त रहेंगे।

40 दिनों से चल रही सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल का असर अब जनता पर

40 दिनों से चल रही सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल का असर अब जनता पर


आभूषणों पर 1 प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाए जाने के खिलाफ सर्राफा व्यापारी और सरकार दोनों ही झुकने को तैयार नहीं है। सोमवार को व्यापारियों की हड़ताल का 40वां दिन है। आभूषण निर्माता, सर्राफा व्यापारी और कारीगर लगातार अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखे हैं। वहीं इस हड़ताल का असर अब जनता पर साफ झलकने लगा है। सबसे खास बात तो यह है कि इस हड़ताल को लेकर न सरकार झुकने को तैयार न सर्राफा व्यापारी। ऐसे में अब इस हड़ताल का असर अब जनता पर साफ दिखने लगा है। बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है।



सबसे खास बात तो यह है कि सहालग का समय होने से अब लोग आभूषण को खरीदने के लिए परेशान हो रहे हैं। इस हड़ताल का असर पूरे देश में ही एक जैसा देख्ने को मिल रहा है| कही इस हड़ताल के अंतर्गत तोड़फोड़ की जा रही है तो कही पुतले जलाने का काम किया जा रहा है| इस दौरान ही यह बात भी सामने आ रही है कि कई सर्राफा संगठनों के द्वारा 19 मार्च को हड़ताल वापस लेने का काम भी किया गया था लेकिन इसके बावजूद भी अधिकतर दुकानें बंद ही देखने को मिली| व्यापारियों की इस हड़ताल का असर ना केवल बाजार पर पड़ रहा है बल्कि साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है कि इस कारण सोने-चांदी के आभूषण की खरीद भी बिलकुल खत्म सी हो गई है|



गैर-चांदी के आभूषण पर उत्पाद शुल्क लगाने के रुख में नरमी लाने से इनकार करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ऐसे समय में जब कई आवश्यक वस्तुओं पर करों का भुगतान करना जरूरी है, 'लग्ज़री वस्तुएं' कर के दायरे से बाहर नहीं रह सकती हैं

जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स का म्हारो आछो जैसाणा अभियान, श्रमदान से गुलजार हुआ बदहाल अम्बेडकर पार्क

जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स का म्हारो आछो जैसाणा अभियान, श्रमदान से गुलजार हुआ बदहाल अम्बेडकर पार्क



जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर - बाड़मेर ने नगर परिषद जैसलमेर के सहयोग से श्रमदान की अनूठी पहल करते हुए शहर के ह्रदय स्थल बाड़मेर जोधपुर रोड पर स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर सार्वजनिक पार्क को गुलजार कर दिया ,ग्रुप कार्यकर्ताओं ने रविवार प्रातःसात बजे अम्बेडकरपार्क से श्रमदान आरम्भ किया , कंटीली झाड़ियो और शराब बीयर की बोतलों से अटे सर्किल को पांच घंटे के श्रमदान में महका दिया ,प्रतिमाओ की सफाई, रंग रोगन के साथ चौराहे को व्यवस्थित कर अनुकरणीय कार्य किया , वही आगे गन्दगी से भरे नालों को भी पूर्णतः साफ़ किया ,करीब आठ टन कचरा उठाया गया।



ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में बाड़मेर जोधपुर मार्ग पर स्थित पूर्व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क पर रविवार प्रातः सात बजे जोश और उत्साह से लबरेज सेकड़ो युवा कार्यकर्ताओ ने पार्क सफाई आरम्भ की ,कार्यकर्ताओ ने पार्क की सफाई के साथ साथ सर्किल का स्वरुप बदलते हुए सर्किल की पूर्णतः धुलाई कर उस पर लगे पोस्टर हटाये ,पार्क में पड़े बड़े बड़े पत्थरो को सामूहिक प्रयासों से हटाया गया , चौराहे पर कई वर्षो से प्रतिमा और स्थल पर जमी धूल को साफ़ किया , प्रतिमा की साफ़ पानी से कार्यकर्ताओ ने अपने हाथो से साफ किया , डॉ अम्बेडकर प्रतिमा पर नए सिरे से रंग कर प्रतिमा को निखार दिया ,वही अनावरण पट्टिका की लेखनी को भी दुरुस्त किया ,पार्क के पुरे फर्श और स्मारक को साफ़ पानी से धोकर नज़ारा ही बदल दिया,सर्किल के बाहर तथा अंदर उगी झाड़ियो को काट कर पूर्ण सफाई की ,



सभापति ने सराहा ग्रुप के कार्यो को

सभापति कविता कैलाश खत्री रविवार प्रातः अम्बेडकर पार्क पर कैलाश खत्री उप सभापति रमेश जीनगर प्रतिपक्ष नेता आनंद व्यास , पार्षद दलपत मेघवाल ,पर्वत सिंह भाटी ,आदि के साथ श्रमदान में योगदान के लिए पहुंचे ,उन्होंने झाड़ू लगा सफाई भी की ,सभापति ने ग्रुप के प्रयास की सराहना करते हुए कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स युवाओं के लिए आदर्श स्थापित कर रहा हैं ,इनके अनुकरणीय कार्य लोगो में घर करते जा रहे हैं।युवा सकारात्मक सोच के साथ जैसलमेर शहर के विकास के लिए जिस तरह आगे आये वो मिशाल हैं , उन्होंने कहा की अम्बेडकर पार्क को विकसित करने में पूरा योगदान और सहयोग करेंगे ग्रुप को , ग्रुप की मांग पर समस्त विकास कार्य कराये जायेंगे और आम जन के लिए इस पार्क में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ,


अम्बेडकर की नई प्रतिमा स्थापित होगी
ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में हिस्सा लेते हुए सभापति कविता खत्री ने बताया की पार्क में चार हाई मॉस्ट ही लगा दी जाएगी ,बताया की डॉ भीमराव अम्बेडकर की नई प्रतिमा को तरह अप्रैल को स्थापित किया जायेगा ,

जिसने देखा साथ हो लिए
सुबह से पार्क को चमकाने में जुटे ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ को श्रमदान करते देख वहां से गुजरने वाले आम जन ने भी हाथ बांटते हुए श्रमदान किया ,ग्रामीण क्षेत्र से आये लोंगे ने चौराहे और पार्क पर झाड़ू लगा कर जुट गया , सर्किल पे भी सेकड़ो लोग देखते देखते सफाई व्यवस्था में जुट गए ,कई सालो बाद पार्क का रूप निखर आया ,अम्बेडकर पार्क की सामूहिक सफाई होने से पार्क की रौनक लौट आई। कार्यकर्ताओ ने पार्क की बाहरी दीवारों को भी साफ़ किया किया जिससे अम्बेडकर पार्क की सूरत ही बदल गयी

पौधरोपण करेगा ग्रुप
शहर के प्रवेश द्वारा माने जाने वाले अम्बेडकर पार्क का हाल बदहाल दिखा ,शराबियो की ऐशगाह, में तब्दील हुए इस चौराहे की देख रेख ग्रुप ने करने का निर्णय लिया ,ग्रुप सदस्य अगले सप्ताह सर्किल में व्यापक पौधरोपण कर इसे विकसित करेंगे ,और नगर परिषद से यहाँ फॉउंटेन फव्वारे लगाने की मांग करेंगे ,

यह बने भागीदार
ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में ग्रुप फॉर पीपुल्स,नगर परिषद बाड़मेर के कार्यकर्त्ता भी श्रमदान के लिए पहुंचे ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,दलवीर सिंह भाटी ,हरीश धनदे ,अनिल शर्मा , डॉ अशोक तंवर ,मुकेश गज्जा ,भंवर सिंह साधना ,देवेन्द्र सिंह परिहार ,राजेंद्र सिंह चौहान ,शरद भाटिया ,सतयजीत खत्री ,जितेन्द्र खत्री , पुखराज सोनी ,अमित व्यास , सनोफर अली।, हितेश चौधरी ,जितेन्द्र सिंह भाटी ,पंकज तंवर , विवेक भाटिया ,शरद भाटिया ,संजय जैन , राहुल जैन ,शैतान सिंह देवड़ा ,घनश्याम सिंह राठोड, जोरावर सिंह तंवर , रवि टिलवानी ,उम्मेद सिंह जंगा ,हुकुम सिंह भाटी ,नवीन वाधवानी ,कैलाश दान ,हर्ष जैन ,शिव नारायण सिंह भाटी ,मास्टर मयंक ,मास्टर नितीश ,मास्टर जय खत्री सहित कई कार्यकर्ताओ ने अपना योगदान दिया ,

नगर परिषद की इनकी रही भागीदारी
ग्रुप के सहयोगी नगर परिषद के जोगेंद्र ,परमानन्द जावड़ा , महेंद्र कुमार , श्याम लाल , रतन लाल विनोद कुमार ,राहुल कुमार ने अपना सराहनीय योगदान दिया ,सफाई कार्मिको ने पार्क के आगे नाले को कर उदहारण पेश किया ,


तीन पीढ़ी ने पुनीत कार्य में साथ साथ योगदान दिया

आज के श्रमदान में ग्रुप सदस्य जितेन्द्र खत्री के पिता रामेश्वर खत्री और उनके आठ वर्षीय पुत्र जय खत्री , मुकेश गज्जा और उनके पुत्र नितीश गज्जा ,समाज सेवी कैलाश खत्री और उनके पुत्र सत्यजीत खत्री , शिवनारायण भाटी और उनके पुत्र हुकुम भाटी,शैतान सिंह और उनके पुत्र मयंक देवड़ा ने जमकर श्रमदान कर पसीना बहाया ,रामेश्वर खत्री ने बताया की उसे उनकेपुत्र के अच्छे कार्य मुझे प्रेरित करते हैं ,

रविवार, 10 अप्रैल 2016

उत्तरी भारत में भूकम्प के तेज़ झटके



उत्तरी भारत में भूकम्प के तेज़ झटके






उत्तर भारत में भूकम्प के तेज़ झटके महसूस किये गए हैं। भूकम्प के झटकों की खबर दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर सहित अन्य राज्यों से भी मिल रहे हैं।

इन सभी राज्यों से खबर मिल रही है कि भूकम्प के झटकों से सहमे लोग अपने घरों और दफ्तरों से निकल कर बाहर आ गए हैं।

समदड़ी। 4 दिन से लापता है मीरा का पति बाबूलाल ,परिजनों को अपहरण होने की आशंका, मीरा ने जिला पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

समदड़ी। 4 दिन से लापता है मीरा का पति बाबूलाल ,परिजनों को अपहरण होने की आशंका, मीरा ने जिला पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार



संवाददाता /  सुनील दवे / समदड़ी 




समदड़ी। क्षेत्र के अजित निवासी मीरो देवी धर्मपत्नी बाबूलाल नाई ने जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर उसके पति बाबूलाल नाई की तलाश की गुहार लगाई। उन्होंने बाड़मेर एसपी के समक्ष पेश होकर बताया की उसका पति बाबूलाल नाई पिछलेे 4 दिन पहले शान्ति भग के आरोप में समदड़ी पुलिस ने अजीत से रात्री के समय गिरफ्तार करके लाई थी। उसके दूसरे दिन समदड़ी पुलिस ने एसडीएम सिवाना के समक्ष पेश कर पाबन्ध कर जमानत पर रिहा कर दिया। उसी दिन शांति देवी गोपीकिशन निवासी अजित की और से मेरे पति बाबूलाल के खिलाफ एक जूठा मुकदमा पुलिस थाना समदड़ी दर्ज करवाया। जिसमे उन्होंने मेरे पति बाबूलाल पर मारपीट और गोपीकिशन की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया जो बिलकुल झूठ और बेबुनियादी है। इनको और से मेरे पति को परेशान करना ही एक मकसद है। उन्होंने बताया की उनकी और से परेशान करने व झूठे मुकदमे लगाने से बाबुलाल पुत्र रूपाराम नाई जो की मानसिक रूप से काफी आहत हो गए। 05.04.2016 को रात्रि से गायब है। हमारी तरफ से ढूढ़ने पर नहीं मिले हमारे परिवार को शक है की किसी ने मेरे पति का अपरहण कर लिया है। उन्होंने एसपी देशमुख परिस को जल्द बाबूलाल की तलाश की गुहार लगाई है।


शनिवार, 9 अप्रैल 2016

बाड़मेर 09 अप्रैल सुणया रास्ता पया सजन मुहिजो ठरे पयो मन रखत मुहीजो झूलण ते पाणे कम थिदों -विषाल भजन संध्या का आयोजन हुआ



बाड़मेर 09 अप्रैल सुणया रास्ता पया सजन मुहिजो ठरे पयो मन रखत मुहीजो झूलण ते पाणे कम थिदों -विषाल भजन संध्या का आयोजन हुआ
बाड़मेर 09 अप्रैल

स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ में पूज्य सिंधी पंचायत व पूज्य लाल साहब मंदिर द्वारा झूलेलाल का 1066 वां जयंति महोत्सव पर रात 9 बजे महाम्यूजिकल इंवेट एण्ड मनसूर द्वारा विषाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। यह आयोजन मंदिर बाबो गुलाबचंद खूबचंदानी मंदिर अध्यक्ष पवन राजवानी के सानिध्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा सुणया रास्ता पया सजन मुहिजो ठरे पयो मन रखत मुहीजो झूलण ते पाणे कम थिदों

ठार माता ठार पईंजे बछड़े के ठार माता आगे भी ठारे थेई हाणे भी ठार ऐसे कई भजनों सिंधी समाज के भक्तजन झूम उठे। इस अवसर पर सिंधी के गणमान्य लोग मंदिर के पदाधिकारी, मंदिर उपाध्यक्ष गोविन्दराम लालवानी, मंदिर मंत्री भगवानदास ठारवानी, नारायण कटारी, भगवानदास आसवानी, दिलीप बादलानी, गिरधारी मोतीयाणी, देवानंद गंगवानी, सुरेन्द्र कुमार गंगवानी,हरीष जीवनानी, कुणान केवलानी, सुनील सेवकानी, विजय लालवानी, मनोज खूबचंदानी, आदि उपस्थि थे। इस अवसर पर झूलेलाल महिला सेवा समिति, रामदेव ग्रुप व अगल-अलग काॅलोनीयों से बनाई गई झांकीयों के कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष पवन कुमार राजवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया। व झूलेलाल भगवान जयघोष के नारे लगाये। लाल झूलेलाल, आयोलाल, जैको चहुन्दो झूलेलाल तेंजा थिंदा बेड़ा पार ऐसे कई नारों से पुरा मंदिर का पाण्डाल गूंज उठा। भक्त जन झूम उठे। मंच संचालन भगवानदास आसवानी ने किया। महाप्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। दोपहर एक बजे मंदिर द्वारा आम लंगर का आयोजन हुआ। यह लंगर स्वर्गीय सेठ नारायणदास राजवानी परिवार द्वारा किया गया। इस आम लंगर में हजारों की तादाद में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। 10 अप्रैल को भारतीय सिंधु सभा एवं सिंधी वैलफेयर सोसायटी द्वारा सिंधी भाषा दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर शानदार आतीषबाजी की जायेगी व फल फ्रूट बांटे जायेगें।

गाजियाबाद।कमरे में ले जाकर बहन के साथ किया बलात्कार, फिर जिंदा जलाया



गाजियाबाद।कमरे में ले जाकर बहन के साथ किया बलात्कार, फिर जिंदा जलाया


यूपी के सिकंदराबाद में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने इंसानियत को तार-तार कर दिया। यहां एक भाई ने अपनी ही बहन को हवस का शिकार बनाया। यहीं नहीं दरिंदगी की हद पार करने के बाद उसने अपनी बहन की जान लेने की भी कोशिश की।

घटना यूपी के सिकंदराबाद क्षेत्र की है। यहां एक ममेरे भाई ने बहन के घर में घुसकर रेप किया। रेप करने के बाद उसने कमरे में बंद बहन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान खुद को बचाने की जद्दोजहद में आरोपी खुद भी बुरी तरह झुलस गया।


बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन की निवासी पीड़िता अमीषा (काल्पनिक नाम) कई दिनों से अपनी बड़ी बहन की ससुराल सिकंदराबाद आई हुई थी। शिकारपुर के जटपुरा गांव का निवासी संजीव शुक्रवार की देर शाम अमीषा से मिलने के लिए सिकंदराबाद पहुंचा था। संजीव ने दबंगई दिखाते हुए अमीषा को मिलने के लिए मजबूर किया।


आरोपी लड़की को जबरदस्ती कमरे में लेकर घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। बलात्कार के बाद संजीव ने पेट्रोल से भरी बोतल लड़की पर उड़ेलकर उसमें आग लगा दी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

श्रीगंगानगर पंजाब में दुष्कर्म के बाद पीडि़ता को करवाया गया भर्ती



श्रीगंगानगर पंजाब में दुष्कर्म के बाद पीडि़ता को करवाया गया भर्ती


श्रीगंगानगर. एक विवाहिता को दुष्कर्म के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडि़ता के भाई की ओर से पुलिस को सूचना दी गई कि उसकी बहन का ससुराल कबूलशाह गांव में है। पांच अप्रेल की रात उसकेघर में घुसकर जबरदस्ती की गई। सूचना मिलने पर पदमपुर से मायके पक्ष के लोग उसके ससुराल पहुंचे। पूरी घटना की जांच केलिए फाजिल्का सदर पुलिस और पदमपुर पुलिस को सूचना दी गई है।

श्रीगंगानगर बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म



श्रीगंगानगर बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म


श्रीगंगानगर बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर लगातार चार साल से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना राययिंहनगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता 25 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दी है। उसके पति की बीमारी के कारण आरोपित रायसिंहनगर के वार्ड 24 निवासी अभिषेक उर्फ कालीचरण वाल्मीकि ने घर आना जाना और नजदीकियां बनाना शुरू कर दिया। आरोपित पीडि़ता के बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। एक अप्रेल की रात आरोपित पीडि़ता की बेटी को जबरन उठाकर ले गया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

नई दिल्ली।अरविंद केजरीवाल पर भरी कॉन्फ्रेंस में फेंका गया जूता



नई दिल्ली।अरविंद केजरीवाल पर भरी कॉन्फ्रेंस में फेंका गया जूता


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार को जूता फेंका गया। प्रेस कांफ्रेंस कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने जूता फेंक दिया। बता दें कि ऑड ईवन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और परिवहन मंत्री गोपाल राय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।

शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने के बाद जैसे ही दिल्ली के सीएम केजरीवाल ऑड-ईवन प्रोग्राम में किन-किन को छूट मिलेगी इस पर बात कर रहे थे। इसी दौरान एक शख्स खड़ा हुआ और चिल्लाने लगा। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले युवक ने केजरीवाल की ओर जूता फेंक दिया।

जूता फेंकने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसके पास एक सीडी है जिसमें केजरीवाल से संबंधित कई खुलासे हैं। उसने कहा कि मैंने स्टिंग किया था लेकिन सीएम उसका जवाब नहीं दे रहे हैं। घटना के बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही उसे पकड़ लिया और वहां से खींच कर बाहर कर दिया। युवक को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार जूता फेंकने वाले युवक ने बताया है कि वह आम आदमी सेना से जुड़ा है ।

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक प्रोग्राम के दौरान स्याही फेंकी गई थी। स्याही फेंकने वाली भावना अरोड़ा ने खुद को आम आदमी सेना की मेंबर बताया था।