सोमवार, 11 अप्रैल 2016

जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स का म्हारो आछो जैसाणा अभियान, श्रमदान से गुलजार हुआ बदहाल अम्बेडकर पार्क

जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स का म्हारो आछो जैसाणा अभियान, श्रमदान से गुलजार हुआ बदहाल अम्बेडकर पार्क



जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर - बाड़मेर ने नगर परिषद जैसलमेर के सहयोग से श्रमदान की अनूठी पहल करते हुए शहर के ह्रदय स्थल बाड़मेर जोधपुर रोड पर स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर सार्वजनिक पार्क को गुलजार कर दिया ,ग्रुप कार्यकर्ताओं ने रविवार प्रातःसात बजे अम्बेडकरपार्क से श्रमदान आरम्भ किया , कंटीली झाड़ियो और शराब बीयर की बोतलों से अटे सर्किल को पांच घंटे के श्रमदान में महका दिया ,प्रतिमाओ की सफाई, रंग रोगन के साथ चौराहे को व्यवस्थित कर अनुकरणीय कार्य किया , वही आगे गन्दगी से भरे नालों को भी पूर्णतः साफ़ किया ,करीब आठ टन कचरा उठाया गया।



ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में बाड़मेर जोधपुर मार्ग पर स्थित पूर्व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क पर रविवार प्रातः सात बजे जोश और उत्साह से लबरेज सेकड़ो युवा कार्यकर्ताओ ने पार्क सफाई आरम्भ की ,कार्यकर्ताओ ने पार्क की सफाई के साथ साथ सर्किल का स्वरुप बदलते हुए सर्किल की पूर्णतः धुलाई कर उस पर लगे पोस्टर हटाये ,पार्क में पड़े बड़े बड़े पत्थरो को सामूहिक प्रयासों से हटाया गया , चौराहे पर कई वर्षो से प्रतिमा और स्थल पर जमी धूल को साफ़ किया , प्रतिमा की साफ़ पानी से कार्यकर्ताओ ने अपने हाथो से साफ किया , डॉ अम्बेडकर प्रतिमा पर नए सिरे से रंग कर प्रतिमा को निखार दिया ,वही अनावरण पट्टिका की लेखनी को भी दुरुस्त किया ,पार्क के पुरे फर्श और स्मारक को साफ़ पानी से धोकर नज़ारा ही बदल दिया,सर्किल के बाहर तथा अंदर उगी झाड़ियो को काट कर पूर्ण सफाई की ,



सभापति ने सराहा ग्रुप के कार्यो को

सभापति कविता कैलाश खत्री रविवार प्रातः अम्बेडकर पार्क पर कैलाश खत्री उप सभापति रमेश जीनगर प्रतिपक्ष नेता आनंद व्यास , पार्षद दलपत मेघवाल ,पर्वत सिंह भाटी ,आदि के साथ श्रमदान में योगदान के लिए पहुंचे ,उन्होंने झाड़ू लगा सफाई भी की ,सभापति ने ग्रुप के प्रयास की सराहना करते हुए कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स युवाओं के लिए आदर्श स्थापित कर रहा हैं ,इनके अनुकरणीय कार्य लोगो में घर करते जा रहे हैं।युवा सकारात्मक सोच के साथ जैसलमेर शहर के विकास के लिए जिस तरह आगे आये वो मिशाल हैं , उन्होंने कहा की अम्बेडकर पार्क को विकसित करने में पूरा योगदान और सहयोग करेंगे ग्रुप को , ग्रुप की मांग पर समस्त विकास कार्य कराये जायेंगे और आम जन के लिए इस पार्क में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ,


अम्बेडकर की नई प्रतिमा स्थापित होगी
ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में हिस्सा लेते हुए सभापति कविता खत्री ने बताया की पार्क में चार हाई मॉस्ट ही लगा दी जाएगी ,बताया की डॉ भीमराव अम्बेडकर की नई प्रतिमा को तरह अप्रैल को स्थापित किया जायेगा ,

जिसने देखा साथ हो लिए
सुबह से पार्क को चमकाने में जुटे ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ को श्रमदान करते देख वहां से गुजरने वाले आम जन ने भी हाथ बांटते हुए श्रमदान किया ,ग्रामीण क्षेत्र से आये लोंगे ने चौराहे और पार्क पर झाड़ू लगा कर जुट गया , सर्किल पे भी सेकड़ो लोग देखते देखते सफाई व्यवस्था में जुट गए ,कई सालो बाद पार्क का रूप निखर आया ,अम्बेडकर पार्क की सामूहिक सफाई होने से पार्क की रौनक लौट आई। कार्यकर्ताओ ने पार्क की बाहरी दीवारों को भी साफ़ किया किया जिससे अम्बेडकर पार्क की सूरत ही बदल गयी

पौधरोपण करेगा ग्रुप
शहर के प्रवेश द्वारा माने जाने वाले अम्बेडकर पार्क का हाल बदहाल दिखा ,शराबियो की ऐशगाह, में तब्दील हुए इस चौराहे की देख रेख ग्रुप ने करने का निर्णय लिया ,ग्रुप सदस्य अगले सप्ताह सर्किल में व्यापक पौधरोपण कर इसे विकसित करेंगे ,और नगर परिषद से यहाँ फॉउंटेन फव्वारे लगाने की मांग करेंगे ,

यह बने भागीदार
ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में ग्रुप फॉर पीपुल्स,नगर परिषद बाड़मेर के कार्यकर्त्ता भी श्रमदान के लिए पहुंचे ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,दलवीर सिंह भाटी ,हरीश धनदे ,अनिल शर्मा , डॉ अशोक तंवर ,मुकेश गज्जा ,भंवर सिंह साधना ,देवेन्द्र सिंह परिहार ,राजेंद्र सिंह चौहान ,शरद भाटिया ,सतयजीत खत्री ,जितेन्द्र खत्री , पुखराज सोनी ,अमित व्यास , सनोफर अली।, हितेश चौधरी ,जितेन्द्र सिंह भाटी ,पंकज तंवर , विवेक भाटिया ,शरद भाटिया ,संजय जैन , राहुल जैन ,शैतान सिंह देवड़ा ,घनश्याम सिंह राठोड, जोरावर सिंह तंवर , रवि टिलवानी ,उम्मेद सिंह जंगा ,हुकुम सिंह भाटी ,नवीन वाधवानी ,कैलाश दान ,हर्ष जैन ,शिव नारायण सिंह भाटी ,मास्टर मयंक ,मास्टर नितीश ,मास्टर जय खत्री सहित कई कार्यकर्ताओ ने अपना योगदान दिया ,

नगर परिषद की इनकी रही भागीदारी
ग्रुप के सहयोगी नगर परिषद के जोगेंद्र ,परमानन्द जावड़ा , महेंद्र कुमार , श्याम लाल , रतन लाल विनोद कुमार ,राहुल कुमार ने अपना सराहनीय योगदान दिया ,सफाई कार्मिको ने पार्क के आगे नाले को कर उदहारण पेश किया ,


तीन पीढ़ी ने पुनीत कार्य में साथ साथ योगदान दिया

आज के श्रमदान में ग्रुप सदस्य जितेन्द्र खत्री के पिता रामेश्वर खत्री और उनके आठ वर्षीय पुत्र जय खत्री , मुकेश गज्जा और उनके पुत्र नितीश गज्जा ,समाज सेवी कैलाश खत्री और उनके पुत्र सत्यजीत खत्री , शिवनारायण भाटी और उनके पुत्र हुकुम भाटी,शैतान सिंह और उनके पुत्र मयंक देवड़ा ने जमकर श्रमदान कर पसीना बहाया ,रामेश्वर खत्री ने बताया की उसे उनकेपुत्र के अच्छे कार्य मुझे प्रेरित करते हैं ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें