बाड़मेर। डा. जहरीला पर्यवेक्षक व सोढा सह पर्यवेक्षक नियुक्त
बाड़मेर। रावणा राजपूत समाज के युवा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दईया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला युवा सभा का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है और जिला युवा सभा के चुनाव करवाने के लिए पहले सभी 17 पंचायत समितियों (ब्लाॅको) के चुनाव करवाने के लिए डॅा. गोरधनसिंह सोढा जहरीला को चुनाव पर्यवेक्षक व भाखरसिंह सोढा को सहपर्यवेक्षक, दिलीपसिंह गोगादे, छोटूसिंह पंवार को सदस्य नियुक्त किया गया। जिनको पंचायत समिति स्तर पर बैठक लेकर समाज बंधुओं से चर्चा कर पंचायत समितिवार जिनकी उम्र 18 से 38 वर्ष के रावणा राजपूत के युवा चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर युवा अध्यक्ष का चयन किया जायेगा। दईया ने बताया कि सभी पंचायत समितियों के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष का चयन कर यह सभी सदस्य 28 मई को युवा जिलाध्यक्ष का चयन करेगें। सभी समाज युवा बंधुओं से अपील है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अपने-अपने पंचायत समिति वार अध्यक्षों के चुनावों में पूर्ण रूप से भाग ले जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया अनुसार जिला युवा सभा का गठन किया जा सके।
बाड़मेर। रावणा राजपूत समाज के युवा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दईया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला युवा सभा का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है और जिला युवा सभा के चुनाव करवाने के लिए पहले सभी 17 पंचायत समितियों (ब्लाॅको) के चुनाव करवाने के लिए डॅा. गोरधनसिंह सोढा जहरीला को चुनाव पर्यवेक्षक व भाखरसिंह सोढा को सहपर्यवेक्षक, दिलीपसिंह गोगादे, छोटूसिंह पंवार को सदस्य नियुक्त किया गया। जिनको पंचायत समिति स्तर पर बैठक लेकर समाज बंधुओं से चर्चा कर पंचायत समितिवार जिनकी उम्र 18 से 38 वर्ष के रावणा राजपूत के युवा चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर युवा अध्यक्ष का चयन किया जायेगा। दईया ने बताया कि सभी पंचायत समितियों के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष का चयन कर यह सभी सदस्य 28 मई को युवा जिलाध्यक्ष का चयन करेगें। सभी समाज युवा बंधुओं से अपील है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अपने-अपने पंचायत समिति वार अध्यक्षों के चुनावों में पूर्ण रूप से भाग ले जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया अनुसार जिला युवा सभा का गठन किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें